बुधवार, 29 अप्रैल 2015

कलेक्टर ने देखी डोली के वाशिंदों की पीड़ा

कलेक्टर ने देखी डोली के वाशिंदों की पीड़ा

 
  बालोतरा
16 कल्याणपुर. मौका मुआयना कर ग्रामीणों से चर्चा करते जिला कलेक्टर। 
जिलाकलेकटर मधुसुदन शर्मा ने मंगलवार को डोली गांव का दौरा कर ग्रामीणों की पीड़ा से अवगत हुए। कलेक्टर ने कहा कि वे जोधपुर कमिश्नर से बात कर समस्या का स्थायी समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि   डोली के वाशिंदों की पीड़ा को समय-समय पर दर्जनों बार उठाकर सामाजिक सरोकार निभाया।  जिला कलेक्टर ने अपने मातहतों के साथ डोली का दौरा कर पूरी स्थिति से अवगत हुए। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुल्तानसिंह डोली सहित गांव के मौजीज लोगों ने जिला कलेक्टर शर्मा को बताया कि कैसे वे इतने वर्षों से जोधपुर की सीवरेज फैक्ट्रियों के रासायनिक पानी की पीड़ा वे झेल रहे हैं। जिला कलेक्टर ने बालोतरा एसडीएम उदयभानू चारण, पचपदरा तहसीलदार भागीरथ चौधरी सहित पटवारी से पूरी रिपोर्ट ली और मौका मुआयना भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाए तो ही राहत मिल सकती है। इसके लिए या तो जोधपुर प्रशासन गंभीरता अपनाएं या फिर राज्य सरकार इसमें दखल दे तो ही समस्या का पूरी तरह समाधान हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें