मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

जोधपुर एसआई पर धोखाधड़ी व युवती भगाने का आरोप



जोधपुर एसआई पर धोखाधड़ी व युवती भगाने का आरोप

Accusation of fraud and woman exterminating on SI
रातानाडा क्षेत्र की एक युवती को पढ़ाई करवाने के बहाने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व मकान दिलाने के नाम पर उसी के पिता से 18 लाख रुपए एेंठने के संबंध में पुलिस के एक उप निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार रातानाडा एयरफोर्स निवासी पूर्व वायुसैनिक की शिकायत पर एसआई हासम खान के खिलाफ धोखाधड़ी व युवती को भगा ले जाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि शिकायतकर्ता की 27 वर्षीय पुत्री बीए करने के बाद बीएड कर रही थी। गत वर्ष नवम्बर में आरोपी उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया और मकान खरीदने के नाम पर पिता से 18 लाख रुपए भी एेंठ लिए। आरोपी उसे न तो मकान दिलाया और न ही रुपए लौटा रहा है।

गौरतलब है कि पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एसआई कुछ माह पहले जयपुर में एसीबी के हत्थे चढ़ा था। इसके बाद उसे निलम्बित कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें