सोमवार, 27 अप्रैल 2015

लो फ्लोर व रोडवेज़ बस में टक्कर, 20 लोग घायल

लो फ्लोर व रोडवेज़ बस में टक्कर, 20 लोग घायल


जयपुर। आगरा रोड पर पालड़ी मीणा के पास सोमवार सुबह एक लो फ्लोर बस और रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि इसमें दोनों बसों के हिस्से खासे क्षतिग्रस्‍त हो गए। टक्कर में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

20-people-injured-after-low-floor-and-roadways-bus-collided-76320

सुबह लो फ्लोर बस जयपुर की ओर आ रही थी। रोडवेज और लो-फ्लोर बसें खचाखच भरी हुई थीं। दोनों के बीच टक्कर इतनी ज्यादा थी कि काफी देर तक बसों में फंसे लोगों को निकाला भी नहीं जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने उन्हें एक-एक कर बाहर निकाला।



दाेनों बसों में मौजूद लगभग सभी यात्रियों के गंभीर चोटें आई हैंं, लेकिन करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों की टीम इनके इलाज में जुटी है।​

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें