बुधवार, 29 अप्रैल 2015

बाड़मेंर मौसमी बिमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क



बाड़मेंर मौसमी बिमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,बाड़मेंर डा.ॅ एस.के. सिंह बिष्ट ने बताया कि गर्मी लू ताप घात जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु जल शुद्विकरण के लिए विभाग द्वारा 500 बेग ब्लीचिंग पाउडर क्रया किया गया है, जिन्हें सभी आठ ब्लाॅक में आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है।जिसे सम्बन्धित चिकित्सा संस्थान की ए.एन.एम.द्वारा घरों में पीने में, टांकों में डालनें एवं जन जागृति करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें जल जनित बीमारियों को रोका जा सके। डाॅ. बिस्ट नें बताया कि लगभग 1000 लीटर पानी में 15 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर से हानिकारक जीवाणुओं को खत्म किया जा सकता है। साथ ही निर्देशित किया कि पानी के नियमित रूप से नमूने लिये जाये। लू ताप घात के रोगियों के लिए जरूरी और तुरन्त उपचार हेतु इन्तजाम करने हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों मय मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है।



डाॅ़़़ बिस्ट द्वारा ए.एन.एम. द्वारा लोगों को खाने में साफ सफाई रखने, बासी खाना नही खानें के बारें में शिक्षित करने के लिये निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें