गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

10 साल का बच्चा बना एक दिन के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर



जयपुर 10 साल के बच्चा जो की पुलिस कमिश्नर बनने की तमन्ना रखता है उसकी ये ख्वाहिश जयपुर पुलिस ने पूरी कर दी है ।
10 years old child girish become jaipur police commissioner for a day
दरअसल हरियाणा के सिरसा का रहने वाला गिरीश शर्मा किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी से पीड़ित है। और उसकी तमन्ना है कि वो पुलिस कमिश्नर बने भले ही एक दिन के लिए।

उसकी इस ख्वाहिश को दोपहर 3.30 बजे पूरा किया गया जब उसे जयपुर कमिश्नर की कुर्सी पर बैठाकर सलामी दी गई ।



उसकी इस ख्वाहिश को संस्था मेक अ विश फाउंडेशन पूरा करवा रही है। एनजीओ जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की ख्वाहिश पूरी करवाती है। ये संस्था इन गंभीर रुप से बीमार बच्चों को उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी से भी मिलवाती है।

देश में इससे पहले एक बच्चे सादिक को हैदराबाद में पिछले अक्टूंबर में पुलिस कमिश्नर बनाया गया था । पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने उसे एक दिन का कमिश्नर बनाकर उसकी ख्वाहिश पूरी की थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें