गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित रहने पर की जायेगी कार्यवाही :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित रहने पर की जायेगी कार्यवाही :- डॉ बिस्ट 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट ने गुरुवार को प्रात: समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरातरा, उप स्वास्थ्य केंद्र रडवा एवं उडखा स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरिक्षण किया गया किया | जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगांव में डॉ वीरेंद्र कुमार, दिलीप जोशी, छगन लाल, ईश्वर दास, हरीश, महावीर, जालम सिंह, अनुपस्थित रहे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरातरा बंद पाया गया, करीब 15 मिनिट बाद में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित हुई, डॉ सवाई सिंह मांगीलाल, ओमप्रकाश, रोहिताश टीकमाराम आदि अनुपस्थित पाए गये | उप स्वास्थ्य केंद्र रडवा एवं उडखा भी बंद पाए गए एवं एएनएम भी अनुपस्थित पी गई | डॉ बिस्ट ने बताया की स्वास्थ्य केन्द्रों को समय पर खोला जाये ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओ का फायदा मिल सके | जो कर्मचारी लम्बे समय एवं समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित नही होते है उनके खिलाफ विभागीय आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें