सोमवार, 27 अप्रैल 2015

एटीएम लूटने वाले मास्टरमांइड दम्पति को जयपुर लेकर पहुंची सीबीआई

एटीएम लूटने वाले मास्टरमांइड दम्पति को जयपुर लेकर पहुंची सीबीआई


जयपुर। प्रतापनगर थाना इलाके में करीब सवा महीने पहले एटीएम लूट की वारदात के मास्टर माइंड दंपती को सीबीआई की जयपुर टीम लेकर आई है,सीबीआर्इ अधिकारियों ने आज इन दोनों आरोपियों से जयपुर लाकर पूछताछ की,सीबीआई अधिकारियों ने जयपुर से फरार हुए दंपती को पंजाब से गिरफ्तार किया है।

atm-plunder-mastermind-couple-in-cbi-custody-75698

इससे पहले पुलिस ने एक सीआरपीएफ के कांस्टेबल सहित अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था,सीबीआई गिरफ्त में आए दोनों आरोपी प्रताप नगर इलाके में एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखे 16 लाख 13 हजार 800 रुपए लेकर फरार हो गए थे साथ ही सीबीआर्इ् टीम 2011 में अजमेर में हुए आरएमएस डिपार्टमेंट में डेढ़ करोड़ रुपए का गबन के मामले में आरोपी निमित चौधरी की तलाश कर रही थी।



सीबीआर्इ् को जांच में दोनों के पंजाब के जीरकपुर में होने की सूचना मिली इस पर सीबीआई टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया,फिलहाल सीबीआई इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी,देश की कई थानों की पुलिस भी इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है,ऐसे में पुलिस भी प्रोडक्शन रिमांड पर लेने की तैयारियां कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें