मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

सात क्विंटल गोंद जब्त, आरोपित फरार


Seize seven quintals glue, superimposed on the run



पाली/ सादड़ी. वन विभाग के दल ने मंगलवार को सादड़ी के समीप राणकपुर मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक जीप में परिवहन किया जा रहा सात क्विंटल गोंद जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान जीप में सवार आरोपित तो फरार हो गए, लेकिन वन विभाग के दल ने जीप व उसमें लदी गोंद के 14 कट्टे जब्त कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह वन विभाग के रेंजर प्रेमाराम चौधरी, सहायक वनपाल वरदाराम मेघवाल, राणकपुर वन चौकी की वनरक्षक अंतर कंवर राणकपुर मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रही एक जीप को रुकवाया तो, जीप में सवार लोग जीप छोड़ कर फरार हो गए। वनकर्मियों ने पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा।
वनकर्मियों ने जीप की तलाशी ली, तो उसमें 14 कट्टे लदे हुए थे, जिनमें सात क्विंटल गोंद भरा हुआ मिला। इस पर वन विभाग के दल ने जीप चालक के विरुद्ध वन सम्पदा एवं वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जीप व उसमें भरे गोंद से भरे कट्टे जब्त कर लिए हैं। जीप चालक की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें