जानकारी के अनुसार आज सुबह वन विभाग के रेंजर प्रेमाराम चौधरी, सहायक वनपाल वरदाराम मेघवाल, राणकपुर वन चौकी की वनरक्षक अंतर कंवर राणकपुर मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रही एक जीप को रुकवाया तो, जीप में सवार लोग जीप छोड़ कर फरार हो गए। वनकर्मियों ने पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा।
वनकर्मियों ने जीप की तलाशी ली, तो उसमें 14 कट्टे लदे हुए थे, जिनमें सात क्विंटल गोंद भरा हुआ मिला। इस पर वन विभाग के दल ने जीप चालक के विरुद्ध वन सम्पदा एवं वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जीप व उसमें भरे गोंद से भरे कट्टे जब्त कर लिए हैं। जीप चालक की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें