मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

अलवर।पत्नी के साथ ऐसी दरिंदगी कि रूह कांप जाए

Husband burned wife's private part

अलवर।पत्नी के साथ ऐसी दरिंदगी कि रूह कांप जाए


वो अपने जीवन के सुनहरे दो दशक बिता कर इस उम्मीद के साथ दूसरे घर आ गई कि उसे यहां भी उसी तरह का प्यार मिलेगा जैसा अपने मां-बाप के घर मिलता था लेकिन अलवर के गांव खुटेटा में ब्याह कर आई उस औरत की यह सोच शायद गलत थी। उसका पति ही उसका सबसे बड़ा दुश्मन साबित हुआ।

मामला, मंगलवार का है। अलवर के मत्स्य उद्योग क्षेत्र थाना के गांव खुटेटा गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी के गुप्तांगों में आग लगा दी। इससे पहले उसे पीटा भी।

महिला के भाई ने अलवर जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया है। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के जख्म काफी गंभीर हैं। वहीं, दर्ज रिपोर्ट में पीडि़त महिला के भाई ने बताया कि पति बलवीर आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करता था, सोमवार को भी उसने महिला को मारपीट कर जख्मी हालत में ही घर में पटके रखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1 टिप्पणी: