अजमेर| ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव से मचा हड़कंप
अजमेर| अजमेर में संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल परिसर में शिशु वार्ड के पीछे ऑक्सीजन प्लांट में भारी रिसाव होना शुरू हो गया। रिसाव की आवाज से शिशु वार्ड में दहशत का माहौल हो गया। लोग वार्ड से अपने बच्चों को लेकर बाहर आ गए।
इस दौरान ही अस्पताल के एक वार्ड बॉय ने प्लांट से रिसाव को रोकने का प्रयास किया। मगर इस प्रयास में वह खुद ही झुलस गया। करीब 15 मिनट तक ऑक्सीजन का तीव्र रिसाव गति से होता रहा। घटना के 20 मिनट बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे । दमकल कर्मियों ने प्लांट के तकनिकी के जानकार व्यक्ति की मदद से प्लांट के वॉल को बंद कर दिया।
अस्पताल प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्लांट में रिसाव धमाके के साथ हुआ। यही वजह थी कि वार्ड में मौजूद लोग में दहशत से वार्ड के बाहर आ गए। समय पर रिसाव पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। इधर रिसाव से झुलसे वार्ड बॉय को उपचार के लिए अस्पताल के आपात कालीन वार्ड में लाया गया। जहां उसकी हालात सामान्य बताई जा रही है|
इस दौरान ही अस्पताल के एक वार्ड बॉय ने प्लांट से रिसाव को रोकने का प्रयास किया। मगर इस प्रयास में वह खुद ही झुलस गया। करीब 15 मिनट तक ऑक्सीजन का तीव्र रिसाव गति से होता रहा। घटना के 20 मिनट बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे । दमकल कर्मियों ने प्लांट के तकनिकी के जानकार व्यक्ति की मदद से प्लांट के वॉल को बंद कर दिया।
अस्पताल प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्लांट में रिसाव धमाके के साथ हुआ। यही वजह थी कि वार्ड में मौजूद लोग में दहशत से वार्ड के बाहर आ गए। समय पर रिसाव पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। इधर रिसाव से झुलसे वार्ड बॉय को उपचार के लिए अस्पताल के आपात कालीन वार्ड में लाया गया। जहां उसकी हालात सामान्य बताई जा रही है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें