शनिवार, 9 जुलाई 2016

बायतू एवं गिड़ा के उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार 11 जुलाई को

बायतू एवं गिड़ा के उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार 11 जुलाई को 



बाड़मेर जिले की तहसील बायतू एवं गिड़ा में रिक्त एवं अतिरिक्त नई उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार दिनांक 11.07.2016 को समय प्रातः 11.00 बजे से जिला रसद अधिकारी कार्यालय, बाड़मेर में  रखा गया है।

यद्यपि सभी आवेदकों व आवंटन सलाहकार समिति के सदस्यों को पूर्व में डाक द्वारा साक्षात्कार में उपस्थित होने संबंधी पत्र जारी किए जा चुके है। समस्त आवेदक निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होवे।

भीलवाड़ा/सिरोही। सड़कों पर बहा खून:दो अलग अलग सड़क हादसों में 23 की मौत 55 घायल

भीलवाड़ा/सिरोही। सड़कों पर बहा खून:दो अलग अलग सड़क हादसों में 23 की मौत 55 घायल


भीलवाड़ा/सिरोही। भीलवाड़ा से भीम मार्ग पर मावला चौराहे के नि‍कट एक ट्रेक्‍टर ट्रोली और ट्रेलर में हुई भिड़ंत में 13 लोगों को मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। जिनमें से 7 घायलों की स्थिती अभी भी गंभीर बनी हुई है। इनमें से 4 गंभीर घायलों को उपचार के लिए अजमेर रैफर कर दिया गया है। बाजुन्‍दा गांव के दौला गुर्जर गोपालपुरा ग्राम में भागीरथ गुर्जर के यहां भात पहनाकर ट्रेक्‍टर ट्रोली में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बदनौर से 4 किलोमीटर मावला चौराहे के निकट पाउडर के कट्टो से भरे ट्रेलर से टकरा गए। जिससे ट्रेलर चालक धन्‍ना सिंह सहित 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने उपचार के दौरान आसीन्‍द के राजकीय चिकित्‍सालय में और दो ने भीलवाड़ा के महात्‍मा गांधी चिकिलत्‍सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 26 घायलों को भीलवाड़ा के महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया है और 14 घायलों को आसीन्‍द के राजकीय अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। भीलवाड़ा में भर्ती करवाए गए 26 घायलों में से 4 को गंभीर स्थिती में उपचार के लिए अजमेर रैफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अजमेर रेंज मीटिंग से भाग लेकर लौट रहे एसपी प्रदीप मोहन शर्मा बीच रास्‍ते से ही घटना स्‍थल पहुंचे गए। वहीं घायलों के भीलवाड़ा पहुंचने से 1 घण्‍टे पूर्व ही विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी व अतिरिक्‍त जिला कलेक्‍टर शहर आनन्दी लाल वैष्‍णव डॉक्‍टरों की टीम के साथ अस्पताल में तैनात थे। देर रात को जिला कलेक्‍टर डॉ.टीना कुमार भी महात्‍मा गांधी अस्‍पताल पहुंची और घायलों के उपचार की जानकारी ले 4 घायलों को अजमेर रैफर करवाया।




सिरोही के पालडी एम में भीषण हादसा दस लोगो की मौत 15 से अधिक घायल:
सिरोही जिले के पालडी एम गांव के समीप हुए सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई तथा 15 लोग से अधिक लोग घायल हो गए यह दुर्घटना गुरूवार अलसुबह नेशनल हाइवे 65 पर हुई। जानकारी के अनुसार एम आर ट्रेवल्स की बस महाराष्ट्र के पुणे से रवाना होगा प्रदेश के नागौर की और जा रही एम आर ट्रेवल्स की बस सिरोही जिले के पालड़ी के पास ट्रक से टकरा गई। इससे ट्रक और बस चालक नीचे उतर कर बहस करने लगे। इस दौरान सवारियां भी नीचे उतर गई। तभी पीछे से एक ट्रोला आया और उसने सड़क पर खड़ी सवारियों को कुचलते हुए बस और ट्रक को अपनी चपेट में ले लियाए इससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसे के बाद हाहाकार मच गया। आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को खबर कर बचाव में जुट गए। सवारियों को तत्काल सिरोही के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया । इस हादसे में 10 लोगो को आपनी जान गवानी पड़ी वही पूरे हादसे में । 15 से अधिक जने घायल हुए है। जिसमे से 6 गंभीर रूप से घायल लोगो को उदयपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा और सिरोही एसपी घायलों की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुंचे। वही पूरे मामले को लेकर पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में लगी हुई जिससे शीघ्र ही परिवार वालों को सूचना दी जा सके।

अजमेर। अंग्रेजी में किया दाखिला, पढ़ा रहे हैं हिंदी माध्यम से

अजमेर। अंग्रेजी में किया दाखिला, पढ़ा रहे हैं हिंदी माध्यम से


अजमेर। शहर में शिक्षण संस्थाओं की लापरवाही को सुधारने वाला कोई नहीं है, जबकि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी खुद अजमेर से हैं। ऐसे में शिक्षण संस्थाओ को न प्रशासन का डर है और ना ही देवनानी का। अभिभावकों से मनमर्जी करना इनका पेशा बन चुका है। रामगंज स्थित दयानंद बाल निकेतन स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी और अंग्रेजी माध्यम में वर्षों से बच्चों को शिक्षा दी जाती रही है। मगर इस बार प्रबन्धन ने अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को हिंदी माध्यम में मर्ज कर दिया। यानी जो बच्चे अंग्रेजी माध्यम में अध्यनरत थे, उन्हें अब हिंदी माध्यम में अध्यन करना होगा।



जैसे ही ये खबर स्कूल के बाहर पहुंची, अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त हो गया और अभिभावकों के साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ता भी स्कूल में लामबंद हो गए। प्रबन्धन का घेराव कर अभिभावकों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद स्कूल के बाहर जाम लगा दिया। रामगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर समझाईश से जाम तो हटा लिया गया। मगर अभिभावकों को रोष कम नहीं हुआ।


अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अपनी मर्जी करके अंग्रेजी की जगह बच्चों को हिंदी माध्यम की पढ़ाई करवा रहा है। अभिभावक प्रबंधन के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात कर रहे हैं। इधर अभिभावकों के रोष और मीडिया की मौजूदगी देखते हुए प्रबंधन के तेवर ही बदल गए। अभिभावकों के आरोपों को प्रबंधन नकार रहा है। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी प्रबन्धन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बाड़मेर। कार में आए हमलावर, मारपीट कर गाड़ी मौके पर छोड़ भागे

बाड़मेर। कार में आए हमलावर, मारपीट कर गाड़ी मौके पर छोड़ भागे

बाड़मेर। शहर के शास्त्री नगर स्थित एक रहवासी मकान में बैठे पति-पत्नी पर शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। राजेन्द्र सिंह पुत्र पितुसिंह ने बताया कि वह अपने घर पर बैठा था, इस दौरान चार-पांच लोग शराब के नशे में एक कार में सवार होकर आए और उसे घर से बाहर बुलाया। वह जैसे ही बाहर आया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वे गाड़ी वहीं छोड़ भाग गए। घटना की जानकारी पर मोहल्लेवासी एकत्र हो गए।

कार में आए हमलावर, मारपीट कर गाड़ी मौके पर छोड़ भागे

इसके बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लेनिक करीब एक घण्टा बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर कार का कांच टूटा हुआ था तथा सीट पर एक शराब की बोतल भी थी। इस संबंध में कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ी को कोतवाली लाया गया है। इस संबंध में किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है, इस कारण देर रात तक मामला दर्ज नहीं हो पाया।

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

सेड़वा प्रकरण।।प्रशासन के साथ स्थानीय नेताओ की सूझबूझ को सलाम।।



बाड़मेर सेड़वा प्रकरण।।प्रशासन के साथ स्थानीय नेताओ की सूझबूझ को सलाम।।



एक नादानी के कारण आज पश्चिमी राजस्थान की सरहद उबाल पे थी।हिन्दू मुस्लिम आमने सामने।।कथित तौर पर एक सरपंच द्वारा समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाए आहत करने वाली पोस्ट सोसल मीडिया पे डाल दी।एक



तरफ हम पुरे भारत को पढ़ा रहे थे सरहद पर मुस्लिमो के साथ हिन्दू भी रखते हे रोजे।सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिशेल को एक व्यक्ति द्वारा खंडित करने का दुःसाहस किया गया।गलत परंपरा का आगाज़ हुआ।भावनाए आहात होनी थी।।मुस्लिमो को भले गालियां दे रहे हो मगर ये अच्छा नही था इस सरहद की आबोहवा के लिए।शांत फ़िज़ाओं में जहर घोलने का असफल प्रयास।पुलिस और प्रशासन ने स्थति को अग्रीम भांप कर कथित आरोपी को हिरासत में लेकर अच्छा संदेश दिया।।सरहद के मुस्लिम भाइयो का आक्रोश वाजिब था मगर फिर भी संयम बरता।यह मेरठ या अलीगढ में हुआ होता तो हालात बेकाबू होते।मगर दाद देनी होगी जिला कलेक्टर सुधीर कुमार पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला,उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल,उप खंड अधिकारी जितेंद्र सिंह नरुका,समाज सेवी तन सिंह चौहान,रूप सिंह राठौड़,गफूर अहमद,सअहित स्थानीय मुस्लिम और हिन्दू भाइयो ने साम्प्रदायिकता पर लगाम लगाते हुए सद्भावना का जो परिचय दिया।सरहद वासी अहसानमंद रहेंगे।।सरहद का भाईचारा बना रहे इसके सफल प्रयास सामूहिक रूप से हुए।।सलाम योग्य हैं।।लेकिन कानून अपना काम भी करे ताकि भविष्य में ऐसा सरफिरा फिर कोई पैदा न हो।सब धर्मो का सम्मान करो।।BNT@#$$

जैसलमेर राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इंटरसिटी कनेक्टिविटी के तहत पर्यटको की सुविधा को देखते हुए 26 जुलाई से शुरू करने का जो लिया निर्णय



जैसलमेर राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इंटरसिटी कनेक्टिविटी के तहत पर्यटको की सुविधा को देखते हुए 26 जुलाई से शुरू करने का जो लिया निर्णय

केन्द्र सरकार की नई नागरिक उड्डयन नीति के बाद राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इंटरसिटी कनेक्टिविटी के तहत पर्यटको की सुविधा को देखते हुए 26 जुलाई से शुरू करने का जो निर्णय लिया है। बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने उसका तहेदिल से स्वागत करते हुए नागरिक उड्डयन केन्द्रीय मन्त्री अषोक गजापति राजू एवं पूर्व राज्यमन्त्री महेष शर्मा केा उनके दिल्ली निवास पर मिल कर आभार जताया और उनको धन्यवाद दिया।

सांसद के निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया की सांसद कर्नल सेानाराम चौधरी ने कहा जैसलमेर की जनता मांग और आवष्यकता केा देखते हुए दिल्ली-जयपुर-बीकानेर-जयपुर-जैसलमेर-जयपुर-दिल्ली के बीच जो एयरलाईस की जो हवाईबस चलाई जायेगी वो प्रदेष में पर्यटन के क्षैत्र में नया आयाम स्थापित करेगी। सांसद ने बताया कि मई 2014 में जनता द्वारा जबसे मुझे सांसद निर्वाचित किया था। उसी समय से मेरे द्वारा हवाई सेवाऐं प्रारम्भ करने के सतत् प्रयास जारी थे। सांसद ने खुषी जताते हुए बताया कि यह कदम केन्द्र सरकार ने जैसलमेर की जनता कि हित में लिया गया है। इससे पर्यटन केा बढावा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढेगें।

निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया की सांसद कर्नल सेानाराम चौधरी ने कहा 24दिसम्बर 2014, 01दिसम्बर 2014, 08 दिसम्बर 2014 केा अतारांकित प्रष्नों के माध्यम से 6.8.2015 केा नियम 377 के तहत ध्यानआकर्षण के माध्यम से लोकसभा मे मुद्दा उठाया तद्पष्चात 19 जनवरी2015,22 दिसम्बर2014 साथ ही 12अक्टुम्बर2015 को नागरिक उड्डयन मन्त्री को व्यक्तिगत सम्पर्क कर निवेदन किया गया था। केन्द्रीय राज्य मन्त्री महेष षर्मा के दोरे के दौरान की वास्तविकता से अवगत करवाया गया था।

जैसलमेर ,जिले में काउंसलिंग कार्य बेहतरीन ढंग से प्रारंभ

जैसलमेर ,जिले में काउंसलिंग कार्य बेहतरीन ढंग से प्रारंभ

जैसलमेर ,8 जुलाई। जिले में शुक्रवार 8 जुलाई को काउन्सलिंग की शुरूआत कर दी गई है, जिसमें प्रबोधक, महिला पैरा टीचर, पैरा टीचर, शिक्षाकर्मी, वरिष्ठ शिक्षाकर्मी एवं समस्त संविदा कर्मियों की काउन्सलिंग हुई। दिनांक 08.07.2016 की काउन्सलिंग में 51 प्रबोधक, 34 महिला पैरा टीचर, 6 पैरा टीचर, 1 पैरा शारीरिक शिक्षक, 2 शिक्षाकर्मी एवं 1 वरिष्ठ शिक्षाकर्मी को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 51 प्रबोधक, 33 महिला पैरा टीचर, 5 पैरा टीचर, 1 शिक्षाकर्मी व 1 वरिष्ठ शिक्षाकर्मी उपस्थित हुए व काउन्सलिंग बहुत शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई तथा किसी भी प्रकार का वाद उत्पन्न नहीं हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक जैसलमेर प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि कल दिनांक 09.07.2016 को इसी तरह तृतीय श्रैणी लेवल प्रथम अध्यापकों के विभाग द्वारा जारी अधिशेष सूची की वरीयता क्रंमाक 1 से 50 तक की काउन्सलिंग जिला परियोजना समन्वयक जैसलमेर कार्यालय में आयोजित होगी। प्रातः 08ः30 से 10ः00 बजे तक रजिस्ट्रैशन किया जाकर अभ्यर्थियों को टोकण जारी किये जावेंगे, 10ः00 के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता क्रम में काउन्सलिंग की जावेगी। विलम्ब से आने वाले अभ्यर्थी की वरीयता लैप्स हो जावेगी, सभी उपस्थित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग के बाद उनकी काउन्सलिंग की जावेगी।

--000---

जैसलमेर ग्रामपंचायत रामगढ़ और सांकड़ा में 161 नामान्तरकरण खोले गए व 4 खातांे का किया गया विभाजन



जैसलमेर ग्रामपंचायत रामगढ़ और सांकड़ा में 161 नामान्तरकरण

खोले गए व 4 खातांे का किया गया विभाजन


जैसलमेर: 8 जुलाई। उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर के ग्रामपंचायत रामगढ़ तथा सांकडा में शुक्रवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायी रहा। इन दोनों राजस्व ष्वििरों में 161 नामान्तरकरण खोले गए एवं 4 खातों का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्रामपंचायत रामगढ़ आयोजित षिविर के दौरान धारा 136 खााता दुरुस्ती का 3 प्रकरण ,56 नाामान्तरकरण खोले जाकर खाता दुरुस्ती के 6 मामले ,खाता विभाजन का 1, अन्य प्रकार के 79 मामलों क निस्तारण किया गया वहीं 54 राजस्व नकले प्रदान की गयी। इसी प्रकार पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के सांकड़ा ग्रामपंचायत में आयोजित षिविर में भी धारा 136 खााता दुरुस्ती का 1 प्रकरण , 105 नाामान्तरकरण खोले जाकर खाता दुरुस्ती का 1 मामला ,खाता विभाजन का 3, गैर खातेदारी से खातेदरी का 1 मामला निस्तारण किया गया वहीं 34 राजस्व नकले प्रदान की गयी।

--000--

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 15 जुलाई शुक्रवार को
जैसलमेर: 8 जुलाई। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक इसी माह में आगामी शुक्रवार ,15 जुलाई को अपरान्ह 4 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर ने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी संबंधित पदाधिकारीगण से विषेष आग्रह किया हैं कि वे गत बैठक तिथि 16 दिसम्बर ,2015 को लिये गए निर्णयों की क्रियान्विति रिपोर्ट अपने साथ बैठक के दौरान नियत समय पर आवष्यक रुप से लाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने बताया कि बैठक में जिले में परिवहन व्यवस्था को ओर अधिक सुविधाजनक,पारदर्षी ,बेहततरीन ढंग से उत्तरदायी बनाए जाने के संबंध में विविध पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्ष किया जाएगा।

--000--

मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए विषेष अभियान का आयोजन रविवार को

समस्त बीएलओ को संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहने के लिए दिए गए निर्देष



जैसलमेर: 8 जुलाई। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार मतदाता सचियों के शुद्विकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान, 2016 के अनुसार वर्तमान में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा 10 जुलाई रविवार को संबंधित मतदान केन्द्रों पर विषेष अभियान का आयोजन रखा गया है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) संजय वासु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निवार्चन क्षेत्र जैसलमेर 132 के समस्त बीएलओ को निर्देषित किया गया हैं कि सभी बूथ लेवल अधिकारीगण आवष्यक रुप से 10 जुलाई ,रविवार को विषेष अभियान के दिवस सूबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक अपने-अपने संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रह कर मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न प्रकार के आवेदन-पत्र 6,7,8 8क और परिषिष्ट ’ए’ प्राप्त करना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण अभियान के दौरान नियत तिथि को संबंधित मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाए गए बीएलओ के खिलाफ नियमानुसार कठौर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

--000--

जैसलमेर ग्रामीण विकास योजनाओं की बैठक दिनांक 26.07.2016 को होगी



जैसलमेर ग्रामीण विकास योजनाओं की बैठक दिनांक 26.07.2016 को होगी

नारायण सिंह चारण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् जैसलमेर ने बताया है कि दिनांक 13.07.2016 को प्रातः 11ः00 बजे बीएडीपी, महानरेगा, स्थानीय सांसद योजना, स्थानीय विधायक योजना, आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना एवं मिड डे मील की मासिक बैठक रखी गई थी जो अपरिहार्य कारणों से अब दिनांक 26.07.2016 को प्रातः 11ः00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी। अतः सभी संबंधित अधिकारीगण उक्त योजनाओं की अपने अपने विभाग की प्रगति समय पर लेकर उपस्थित हो।

इसी प्रकार नारायण सिंह चारण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् जैसलमेर ने बताया है कि दिनांक 09.07.2016 को दोपहर 01ः00 बजे अटल सेवा केन्द्र केन्द्र, जिला परिषद् जैसलमेर में एक बैठक का आयोजन रखा गया है जिसमें समस्त विकास अधिकारीगण अपनी उपस्थिति के साथ अपने अधीन कार्यरत समस्त ग्राम सेवक, कनिष्ठ लिपिक एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक के का अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे जिसमें वे बीआरजीएफ/टीएफसी/एसएफसी चतुर्थ योजना की बकाया यूसी/सीसी जमा करायेंगे तथा वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 की बीआरजीएफ योजना की रोकड़ पुस्तिका, आय व्यय गोश्वारा एवं अवशेष राशि के चैक साथ में लाना सुनिश्चित करायेंगे।

जैसलमेंर में वरदान साबित हो रहे है राजस्व लोक अदालत अभियान



जैसलमेंर में वरदान साबित हो रहे है राजस्व लोक अदालत अभियान

प्रथम चरण में जिले में 83 राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविरेां का आयोजन

वर्षों पुराने राजस्व मामलों के निस्तारण से कई लोगों को मिली राहत,

2829 नामांकरण खोले गये, 475 खाता विभाजन के प्रकरण निस्तारित किये गये


जैसलमेर 8 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा दूसरी बार बकाया राजस्व प्रकरणों एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले में 9 मई से प्रारम्भ किये गये ’’राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार’’ कार्यक्रम 2016 के अन्तर्गत प्रथम चरण में 30 जून तक आयोजित हुए षिविर जिलेवासियों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्ध हुए। इन राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से जहां कई लोगों को वर्षों बाद खातेदारी भूमि का हक मिला वहीं शुद्धिकरण के माध्यम से कई काष्तकारों के नाम सही करके उन्हे हमेषा-हमेषा के लिए असली भूमि का मालिक बनाया गया। जिलें में 83 ग्राम पंचायतों में षिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व के मामलों का निस्तारण कर लोगों को राहत दी गई।

2829 नामांतकरण खोले गए

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि जिले की तहसील जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ एवं भणियाणा में 83 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर षिविर का आयोजन किया जाकर आस-पड़ोस की पंचायतों के भी इन षिविरों में राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करके काष्तकारों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई। लोक अदालत अभियान षिविरों के अन्तर्गत धारा-135 के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा कुल 2829 नामांतरकरण खोलकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई इन नामांतकरण खोलने से लोगों के राजस्व रिकार्ड में इनके नाम दर्ज हुए है। इसके अन्तर्गत तहसील जैसलमेर में 1051, पोकरण में 537, भणियाणा में 851 तथा तहसील फतेहगढ़ में 390 नामांतकरण खोलकर लोगों के नाम राजस्व रिकार्ड में अमल-दरामद किये गये।

खाता विभाजन के 475 मामलों तथा खाता दुरुस्ती के 208 मामलों का निस्तारण

उन्हांेने बताया कि इन षिविरों के माध्यम से जिन लोगों के राजस्व रिकार्ड में खाते सही रूप से दर्ज नहीं थे उन खातों की षिविरों में मौके पर ही राजस्व अधिकारियों द्वारा खाता दूरस्ती करके उनके खाते सही नाम से दर्ज कर उन्हें लाभान्वित किया गया। इसके अन्तर्गत जिले में 208 खाता दुरस्तीकरण प्रकरण मौके पर ही सही करके उनको दूरस्त किया गया। इसके अन्तर्गत तहसील जैसलमेर में 64, तहसील पोकरण में 24,भणियाणा में 71 तथा तहसील फतेहगढ में 49 खाता दुरस्ती के मामलों का निस्तारण किया जाकर सम्बन्धित व्यक्ति को राहत दी गई।

षिविरों के अन्तर्गत वर्षाें से लम्बित खाता विभाजन के मामलों का भी निस्तारण किया जाकर अनेकों किसानों को इसका लाभ दिया गया। सामलाती संयुक्त खाता होने से व्यक्तिगत रूप से किसान उनकी भूमि होते हुए भी उस भूमि पर केसीसी का पूरा लाभ नहीं उठा पाते थे वहीं वे उस जमीन को विकसित करने में उतनी रुची भी नहीं दिखाते थे। षिविरों में जिले में 475 खाता विभाजन के प्रकरण निस्तारित करके उनके अलग-अलग किये जाकर उनके हिस्से की असली भूमिका मालिकाना हक प्रदान किया गया एवं राजस्व रिकार्ड में भी उनके नाम से खातेदारी भूमि दर्ज की गई। इसमें तहसील जैसलमेर में 154, तहसील पोकरण मंे 65,भणियाणा में 149 एवं तहसील फतेहगढ में 107खाता विभाजन के प्रकरणों को निस्तारित करके खातेदारों को बहुत बडी राहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपलब्ध कराई गई। ऐसे मामलो के निस्तारण के लिए खातेदारों को तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालय पर खाता विभाजन करने के लिए हजारों रूपये खर्च करने पड़ते थे एवं उनका समय भी लगता था लेकिन इन षिविरों के परिणाम स्वरूप मौके पर ही खातेदारों की सहमति से बिना पैसे खर्च किये खातों का विभाजन हुआ है।

97 लोगों को मिले खातेदारी अधिकार

उन्होंने बताया कि लोक अदालत षिविरों में वर्षों से गैर खातेदार को खातेदारी अधिकारी प्रदान करके उनको भी बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई। खातेदारी अधिकार मिलने से अब उन्हे आसानी से कृषि के विकास के लिए ऋण भी मिलेगा वहीं केसीसी का लाभ भी मिलेगा। पूर्व में गैर खातेदारी होने से वे इन सुविधाओं से महरूम थे। जिले में आयोजित हुए इन षिविरों के दौरान कुल 97 गैर खातेदारों को खातेदारी का अधिकार प्रदान करके उनको असली भूमि का मालिक बनाया गया। इसमें तहसील जैसलमेर 93 तथा तहसील पोकरण में व में भणियाणा में 2-2 गैर खातेदार को खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया।

2801 राजस्व नकलें प्रदान की गई

शर्मा ने बताया कि षिविरों के अन्तर्गत कुल 2801 राजस्व नकलें लोगों को मौके पर ही प्रदान की गई इसका भी किसानों को लाभ मिला है। इसके अन्तर्गत तहसील जैसलमेर में 1134, तहसील पोकरण मंें 447,भणियाणा में 681 एवं तहसील फतेहगढ़ में 539 राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार धारा-251 के अन्तर्गत 6 मामले निस्तारित किये गये वहीं कुल 2192 अन्य प्रकरण निस्तारित किये गये जिसमें तहसील जैसलमेर में 1555,तहसील पोकरण में 18,भणियाणा में 313 एवं तहसील फतेहगढ़ में 306 अन्य प्रकरण निस्तारित किये गये।

इस प्रकार इन राजस्व लोक अदालत षिविरों में कुल 8638 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसमें तहसील जैसलमेर 4083, तहसील पोकरण में 1094,भणियाणा में 2065 एवं तहसील फतेहगढ़ में 1396प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

उपखंड अधिकारियों द्वारा 194 खातों की दुरस्ती

राजस्व लोक अदालत अभियान षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा भी धारा-136 में खाता दुरस्ती के प्रकरणों का निस्तारण करके सम्बन्धित खातेदार को बहुत बड़ी राहत दी गई। वहीं खाता विभाजन, खातेदारी अधिकार आदि के मामले भी निस्तारित किये गये। इसमें उपखण्ड अधिकारियों द्वारा जिले में धारा-136 के अन्तर्गत 194 खाता दूरस्ती के मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर द्वारा 48, उपखण्ड अधिकारी पोकरण द्वारा 35, फतेहगढ द्वरा 48 तथा भणियाणा द्वारा 63 खाता दुरस्ती के मामले निपटाये गये।

इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 53 के अन्तर्गत 14 खाता विभाजन के मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें उपखण्ड पोकरण/भणियाणा में 9 व फतेहगढ़ में 3 व जैसलमेर में 2 खाता विभाजन के मामले निपटाये गये। इसी प्रकार खातेदारी घोषणा में धारा-88 के तहत् 48 लोगों को खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया। जिसमें उपखण्ड फतेहगढ़ 43 व पोकरण/भणियाणा में 5 खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया। षिविरों में धारा-188 के तहत् 35 प्रकरण निस्तारित किये गये वहीं 6 नामान्तकरण अपील के मामलों को निपटाए गया। इनके द्वारा 145 पुराने एवं 205 नये प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जिले में अब तक आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों व किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी एवं लाभदायी सिद्ध हुए है।



----000----

झालावाड भवानीमण्डी पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 22.35 लाख घनमीटर जल संरक्षण क्षमता अर्जित



झालावाड  भवानीमण्डी पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 22.35 लाख घनमीटर जल संरक्षण क्षमता अर्जित

पत्रकार दल ने किया आज भवानीमण्डी खण्ड का दौरा


झालावाड 8 जुलाई। भवानीमण्डी पंचायत समिति में वर्ष 2016-17 में करवाये गये मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 22 लाख 35 हजार 322 घनमीटर वर्षा जल संरक्षण की क्षमता अर्जित की गई है।

उपखण्ड अधिकारी कमलसिंह यादव ने आज पंचायत समिति के दौरे पर आये जिला स्तरीय प्रेस एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों के दल का स्वागत करते हुए उन्हें यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 से जून 2016 के बीच पंचायत समिति में जन सहयोग से यह अभियान चलाया जिसके उत्साहवर्द्धक परिणाम रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा पंचायत समिति में 1 एनीकट बनवाया गया जिसमें एक बार में 80 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इसमें वर्ष भर में 1 लाख 60 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। साथ ही विभाग द्वारा 3 माइनर इरीगेशन टैंक एवं माइक्रो स्टोरेज टैंक बनवाये गये जिनमें एक बार में 6 लाख 55 हजार 711 घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इन टैंकों से वर्ष में 13 लाख 11 हजार 422 घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।

महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत पंचायत समिति क्षेत्र में 11 तलाई निर्माण करवाये गये है जिनमें एक बार में 1 लाख 77 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इन तलाईयों में वर्ष भर में 3 लाख 54 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत पंचायत समिति क्षेत्र में 2 एनिकट का निर्माण भी करवाया गया जिनमें एक बार में 42 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इनमें वर्ष में 84 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा फील्ड बंडिंग के 28 कार्य करवाये गये जिनकी कुल भराव क्षमता 22 हजार 700 घन मीटर है। इन संरचनाओं के माध्यम से वर्ष में 68 हजार 100 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विभाग द्वारा 21 एमपीटी बनवाये गये जिनमें 10500 घनमीटर वर्षा जल आयेगा तथा वर्ष में 31,500 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित होगा। विभाग द्वारा 6 हजार 977 स्टैगर्ड ट्रैंचेज का निर्माण करवाया गया जिनमें 31 हजार 400 घन मीटर वर्षा जल आयेगा तथा वर्ष में 1 लाख 25 हजार 600 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित होगा। 14 हजार डीप सीसीटी बनाये गये जिनकी भराव क्षमता 14 हजार घन मीटर है तथा वर्ष भर में 56 हजार घनमीटर वर्षा जल संरक्षित हो सकेगा।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि वन विभाग द्वारा भवानीमण्डी पंचायत समिति क्षेत्र में 15 एमपीटी बनाये गये जिनमें 4 हजार 50 घनमीटर पानी आ सकता है। इनके द्वारा वर्ष भर में 24 हजार 300 घन मीटर जल संरक्षित किया जायेगा। वन विभाग द्वारा 28 हजार स्टैगर्ड ट्रैंचेज बनवाई गईं जिनकी भराव 12 हजार 600 घन मीटर है। इनके द्वारा वर्ष में 50 हजार 400 घन मीटर जल संरक्षित किया जा सकेगा।

अभियान के दौरान कृषि विभाग द्वारा 5 फार्म पोण्ड बनवाये गये जिनकी भराव क्षमता 6 हजार घन मीटर है। इनके माध्यम से वर्ष भर में 12000 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी विभागों द्वारा बनवाई गई जल संरचनाओं की कुल भराव क्षमता 10 लाख 55 हजार 961 घनमीटर है तथा इनके माध्यम से वर्ष भर में 22 लाख 35 हजार 322 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।

उपखण्ड में ग्राम पंचायत सरोद, भैसानी, मिश्रोली एवं नाहरघट्टा में जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा कुल 79, मनरेगा द्वारा 13, कृषि विभाग द्वारा 76, जल संसाधन विभाग द्वारा 4, वन विभाग द्वारा 17, उद्यानिकी द्वारा 21 तथा पशुपालन विभाग द्वारा 4 कुल 214 विभिन्न प्रकार के 1894081 लाख रू0 के कार्य करवाये गये।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है जो जन सहयोग के माध्यम से की गई है। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती गई है तथा प्रत्येक कार्य पर सूचना पट्ट लगाकर उस कार्य की जानकारी दी गई है।

अच्छा अनुभव रहा एमजेएसए साइट्स का दौरा
ज्ञातव्य है कि मीडिया दल ने आज भवानीमण्डी पंचायत समिति के सरोद, रनायरा आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत करवाये गये कार्यों का अवलोकन किया। मीडिया प्रतिनिधियों के दल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों के दौरे को एक अच्छा अनुभव बताया तथा सरकार की पारदर्शी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।

आरटीएम द्वारा निर्मित एनीकट रहा मुख्य आकर्षण

आज हुए पत्रकार दल के दौरे में रनायरा में राजस्थान टैक्सटाइल मिल द्वारा 46 लाख रूपये की लागत से बनाये गये एनीकट का भी दौरा किया। यह एनीकट पत्रकार दल के लिये आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। पत्रकार दल ने इस एनीकट पर लगभग आधा घण्टा व्यतीत किया। इस एनीकट में लगभग डेढ़ किलोमीटर की लम्बाई में वर्षा का जल संग्रहीत होगा।

पत्रकार दल ने फोर वाटर वाटर कंसेप्ट के कार्य भी देखे

उपखण्ड अधिकारी द्वारा बताया कि ग्राम पंचायत सरोद में फोर वाटर कंसेप्ट के अंतर्गत कराये गये गये कार्यो का माह मई, जून में 21 जिलो के जिला कलक्टरो तथा जल संसाधन विभाग के अभियन्ताओं द्वारा अवलोकन किया गया था जिसकी चर्चा पूरे राजस्थान में हुई थी। विभिन्न जिलों से आये कलक्टरों ने इस प्रकार के जल संरक्षण के कार्यो को अपने जिलो में भी नवाचार के रूप में अपनाने की इच्छा जाहिर की।

जनप्रतिनिधियों एवं उपखण्ड अधिकारी ने किया पत्रकारों को स्वागत

पत्रकार दल के भवानीमण्डी पहुंचने पर उपखण्ड अधिकारी श्री कमलसिंह यादव, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान श्री रमेशचन्द मेघवाल, चेयरमेन नगरपालिका श्रीमती पिंकी गुर्जर तथा पूर्व चेयरमेेन श्री रामलाल गुर्जर ने पत्रकारों का स्वागत किया।

ये रहे पत्रकार दौरे में साथ

आज के पत्रकार दल के दौरे में झालावाड़ तथा भवानीमण्डी के पत्रकार सम्मिलित हुए। इस दौरे में श्री सुरेश बागोरिया विकास अधिकारी भवानीमण्डी, श्री बृजपालसिंह, सहायक अभियंता जलग्रहण विकास विभाग, श्री शशी चतुर्वेदी संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता एवं वन विभाग के कर्मचारी भी साथ रहे।

--00--

पंचायत समिति भवानीमण्डी में चरण पादुका कार्यक्रम आयोजित
झालावाड़ 8 जुलाई। पंचायत समिति भवानीमण्डी के सराद गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज जिला स्तरीय मीडिया दल द्वारा चरण पादुका कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया दल ने 50 निर्धन विद्यार्थियों को जूते पहनाये।

ज्ञातव्य है कि रेजीडेण्ट्स एसोसियेशन ऑफ नॉर्थ अमरीका के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जिला प्रशासन झालावाड़ को निर्धन विद्यार्थियों के लिये 500 जोड़ी जूते उपलब्ध कराये गये हैं जिन्हें सभी आठों पंचायत समितियों के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले निर्धन बच्चों को चरण पादुका कार्यक्रम के तहत वितरित किया जा रहा है। संस्था प्रधान ने चरण पादुका जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यक्रम के लिये जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री कमलसिंह यादव, विकास अधिकार श्री सुरेश बागोरिया, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान श्री रमेशचन्द मेघवाल, चेयरमेन नगरपालिका भवानीमण्डी श्रीमति पिंकी गुर्जर तथा पूर्व चेयरमेेन श्री रामलाल गुर्जर भी उपस्थित थे।

--00--

गुजरात से माँगा 0.07 एम.ए.एफ. अतिरिक्त नर्मदा का पानी सिरोही जिले में पेयजल लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाया जायें



गुजरात से माँगा 0.07 एम.ए.एफ. अतिरिक्त नर्मदा का पानी

सिरोही जिले में पेयजल लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाया जायें

गुरुवार को गांधीनगर में क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल ने श्रीमती किरण महेश्वरी पीएचईडी मंत्री राजस्थान के साथ गुजरात मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल से भेंट कर राजस्थान को नर्मदा नहर से समुचित जल उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा मांग करते हुए वर्तमान में सरदार सरोवर बांध के बेसिन में कुल 28 एम.ए.एफ में से राजस्थान को 0.50 एम.ए.एफ नर्मदा का जल आरक्षित है जो की गुजरात द्वारा निर्मित नहर के माध्यम से राजस्थान के सीलु ग्राम पर प्राप्त किया जा रहा है जिसका उपयोग सिंचाई और पेयजल के लिए किया जा रहा है।

सांसद देवजी पटेल एवं श्रीमती किरण महेश्वरी पीएचईडी मंत्री राजस्थान ने गुजरात मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल को बताया कि राजस्थान राज्य के रेगिस्तानी मरू क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है, इसके निवारण हेतु कुछ परियोजनाए निर्मित है तथा कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाए निर्माणधीन है। जिसमे नर्मदा नहर का जल वरदान सिद्ध हुआ तथा गुजरात प्रान्त से सटे राजस्थान राज्य के सिरोही जिले में पेयजल की भारी समस्या है तथा निरंतर गिरते भू-जल स्तर को ध्यान में रखते हुए सिरोही जिले में भी पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध करवाने से दूरगामी हल प्राप्त किया जा सकता है परन्तु इसके लिए राजस्थान को वर्तमान में 0.50 एम.ए.एफ के स्थान पर 0.57 एम.ए.एफ जल की आवशयकता है। इस स्थिति को देखते हुए 0.07 एम.ए.एफ अतिरिक्त नर्मदा नहर का जल दिया जाए। जिससे सिरोही जिले में पानी की समस्या का समाधान हो सके। गुजरात मुख्यमंत्री ने इस पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

जालोर यहां जलदाय मंत्राी माहेश्वरी ने सांचैर में नर्मदा नहर के विभिन्न प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया



जालोर यहां जलदाय मंत्राी माहेश्वरी ने सांचैर में नर्मदा नहर के विभिन्न प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया

जालोर 8 जुलाई - जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग की मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को जालोर जिले की महत्वाकांक्षी नर्मदा नहर परियोजना के विभिन्न प्रोजेक्टों का सघन निरीक्षण किया तथा कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिए।

राज्य के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी एवं भूजल विभाग की मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी शुक्रवार को पूर्वान्ह में सांचैर पहुची जहां पर नर्मदा नहर आधारित डीआर पेयजल परियोजना के पहाडपुरा हैडवक्र्स एवं अगार राॅ वाटर पम्प हाउस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डीआर परियोजना के निरीक्षण के तहत कार्यकारी एजेन्सी मैसर्स एनसीसी लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति एवं भविष्य की कार्य योजना के सम्बन्ध में बताया जिस पर श्रीमती माहेश्वरी ने कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए माह नवम्बर, 2016 तक सभी कार्य पूर्ण कर परियोजना से पेयजल उत्पादन कर वितरण प्रारभ्भ करने के आवश्यक निर्देश दिए।

जलदाय मंत्राी तत्पश्चात् ईआर पेयजल परियोजना के मुख्य हैडवक्र्स पालडी सोलंकियान पहुची तथा प्रगतिरत कार्यो का अवलोकन करते हुए कार्यकारी फर्म मै. एसपीएमएल के डीजीएम यू.एस. दूबे को हैडवक्र्स के सिविल कार्यो की गति बढाने के निर्देश दिए। डीजीएम ने मौके पर बताया कि बजट उपलब्धता के अनुसार दिसम्बर 2017 तक सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायेगे लेकिन वर्तमान में बजट की कमी के कारण 45 करोड रूपयों का भुगतान बकाया है जिस पर श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि शीघ्र ही बजट उपलब्ध करवाया जायेगा आप तो कार्य की गति बनाये रखें।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राीय सांसद देवजी पटेल, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, सांचैर के पूर्व विधायक जीवाराम चैधरी, सांचैर नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रा खोरवाल एवं उपाध्यक्ष दिलीप राठी सहित जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के मुख्य अभियन्ता (विशिष्ठ परियोजना) आर.क.े मीणा एवं जोधपुर के मुख्य अभियन्ता पी.एस.शर्मा, नर्मदा नहर परियोजना के अधिशाषी अभियन्ता डी.सी.डांगी सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 3 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

जालोर 8 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर, जसवन्तपुरा व रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के 6 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 3 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के मेडाउपरला निवासी पिन्टाराम उर्फ फाकाराम पुत्रा जोताराम सरगरा व जालोर के लालपोल निवासी कुपाराम पुत्रा केनाराम मीणा, जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के लूर निवासी जसाराम पुत्रा अजाराम मेघवाल तथा रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के सामरानी ग्राम के केसराराम पुत्रा उकाजी रेबारी, करवाडा ग्राम के चम्पालाल पुत्रा पीराराम नाई व भारताराम पुत्रा प्रतापाराम नाई की अलग-अलग तिथियों पर सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई थी जिन्हें सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

बाड़मेर, ग्रामीण विकास मंे पारदर्शिता एवं सबकी सहभागिता जरूरीःगोयल



बाड़मेर, ग्रामीण विकास मंे पारदर्शिता एवं सबकी सहभागिता जरूरीःगोयल

- ग्रामीण विकास योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश


बाड़मेर, 8 जुलाई। ग्रामीण विकास योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करें। व्यक्तिगत कार्याें को प्राथमिकता से स्वीकृत किया जाए। प्रगतिरत विभिन्न परियोजनाआंे को समय पर पूर्ण करने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय तथा पारदर्शिता से विकास कार्याें का क्रियान्वयन करवाएं। फ्लैगशीप योजनाआंे मंे व्यक्तिगत रूचि लेने के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले को मार्च 2018 तक ओडीएफ घोषित करवाना है। उन्हांेने कहा कि विकास के लिए राज्य सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पानी की एक-एक बूंद को बचाने के लिए वृहद स्तर पर भागीदारी निभाने का आहवान किया। उन्हांेने अधिकारियांे को जन प्रतिनिधियांे की ओर से दिए गए सुझावांे पर अमल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान प्रगतिरत पेयजल प्रोजेक्टांे को समय पर पूरा कराने के लिए कमेटी गठित कर जिला कलक्टर को प्रत्येक 15 दिन मंे समीक्षा बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे एक वर्ष मंे 1 करोड़ 91 लाख के करवाए जा सकते है। इसके लिए 10 लाख रूपए का अन्य मद मंे कन्र्वेजेन्स करवाना होगा। समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने विभागीय योजनाआंे की समीक्षा करते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले मंे हुए उल्लेखनीय कार्याें के लिए जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी। प्रभारी मंत्री गोयल ने विकास अधिकारियांे को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्हांेने बारिश के मौसम के मददेनजर चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश मंे आमजन को राहत दिलाने एवं लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करने के लिए न्याय आपके द्वार अभियान चलाया गया। इसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए है। उन्हांेने न्याय आपके द्वार अभियान के तहत वाद रहित घोषित की गई प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10-10 लाख रूपए विधायक कोष से देने की घोषणा की। उन्हांेने कहा कि अन्य विधायकगण भी इस तरह की पहल करें, ताकि दूसरी ग्राम पंचायतें भी वाद रहित होने के लिए प्रोत्साहित हो सके। इस दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई एवं चैहटन विधायक तरूण राय कागा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे जन प्रतिनिधियांे के सुझावांे पर अमल करने एवं जनोपयोगी कार्याें को शामिल करने करने की जरूरत जताई। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने पीपी मोड पर चल रहे गुड़ामालानी के चिकित्सालय मंे अस्वस्थाएं होने एवं डूंगरपूर तथा बांसवाड़ा मंे कार्यरत बाड़मेर जिले के चिकित्साकर्मियांे के तबादला करने का भी मामला उठाया। समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिगला, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि मुख्य मंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को 20 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता जलग्रहण हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे जलग्रहण अभियान के तहत 75 परियोजनाआंे के लिए 675 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी। इसमंे अब तक प्राप्त 233 करोड़ मंे से 218 करोड़ रूपए व्यय किए जा चुके है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ठ ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति मंे एक-एक आदर्श पीएचसी का चयन किया गया है। जहां पर समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शहर एवं आसपास के इलाकांे मंे नहरी पानी की आपूर्ति नहीं होने से पेयजल संकट उत्पन्न होने एवं पाइप लाइन बिछाने के लिए ग्राम पंचायतांे को अनापति प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि वास्तविक लोगांे को सरकारी योजनाआंे का फायदा मिले। इसके लिए प्रयास किए जाए। उन्हांेने बीपीएल सूची की समीक्षा करवाने की जरूरत जताई। सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने पास मशीन से रसद सामग्री देने की प्रक्रिया के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने की बात रखी। जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने पास मशीन से रसद सामग्री वितरण एवं अन्नपूर्णा भंडार की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। समीक्षा बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके परिवारांे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट लाइफ के तहत किए जा रहे प्रयासांे पर आधारित डाक्यूमेट्री नई रोशनी दिखाई गई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल ने बाड़मेर जिले मंे किए गए जा रहे इस तरह के प्रयासांे की सराहना की।

राज्य सरकार के स्तर से होगा जनता जल योजना का भुगतान

बाड़मेर, 8 जुलाई। प्रदेश मंे ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संचालित की जा रही जनता जल योजनाआंे के विद्युत बिल संबंधित भुगतान राज्य सरकार के स्तर से होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बाड़मेर प्रवास के दौरान यह बात कही।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल ने बताया कि जनता जल योजनाआंे के तहत संचालित हो रही पेयजल परियोजनाआंे के रख रखाव के लिए प्रति नियुक्ति से कार्मिक लिए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत ओडीएफ घोषित होने वाली ग्राम पंचायतांे मंे प्रत्येक 150 परिवारांे पर दो सफाईकर्मी उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इसी तरह नाली निर्माण एवं अन्य कार्यांे के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 150 परिवारांे के लिए 7, 300 परिवारांे के लिए 12, 500 के लिए 15 एवं 700 परिवारांे के लिए 20 लाख रूपए का अतिरिक्त बजट भी उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। उन्हांेने ग्राम पंचायतांे मंे अधिकाधिक कार्याें को करवाने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कन्वर्जेन्स करवाने की जरूरत जताई। उन्हांेने बताया कि नव सृजित ग्राम पंचायतों मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतांे के भवन निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जिन ग्राम पंचायतांे मंे विद्यालयांे के भवन खाली है,उनको भी प्राथमिकता से ग्राम पंचायत भवन के लिए आवंटित करने को कहा गया है।

बाड़मेर डायरी सराहनीय पहल
बाड़मेर, 8 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बाड़मेर जिले मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे,महत्वपूर्ण दूरभाष एवं सूचना संकलन के लिए बनाई गई बाड़मेर डायरी के प्रकाशन की सराहना की।

सर्किट हाउस मंे आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल को बाड़मेर डायरी भेंट की। प्रभारी मंत्री गोयल ने बाड़मेर डायरी का विस्तार से अवलोकन करने के उपरांत कहा कि यह जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे एवं आमजन के लिए खासी मददगार साबित होगी। उन्हांेने ऐसे प्रकाशन की सराहना करते हुए राज्य स्तर से ऐसा प्रयास करवाने का भरोसा दिलाया।

झालावाड़ प्रत्येक शनिवार को होगा पौधारोपण कार्यक्रम - जिला कलक्टर



झालावाड़ प्रत्येक शनिवार को होगा पौधारोपण कार्यक्रम - जिला कलक्टर

झालावाड़ 8 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले की पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली पेयजल आपूर्ति के स्रोत स्थानीय आवश्यकता को देखते हुए सुनिश्चित करें। उन्होंने चंवली नदी में मिले कीटनाशक द्रव्य के बारे में भी जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि प्रत्येक शनिवार को श्रमदान के स्थान पर अब पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ट्री गार्ड लगाकर पौधारोपण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि जिले के समस्त क्षतिग्रस्त भवनों के संबंध में संबंधित विभागों से समय से पूर्व सूचना प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके। उन्होंने हरीशचन्द्र सागर की नहर से खेतों में पानी लेने के लिये कुछ लोगों द्वारा तोड़ी गई सड़क के मामले को देखने के निर्देश दिये।

उन्होंने रिडकोर के अधिकारी से टोल नाकों पर सीसी टीवी कैमरे, शौचालय निर्माण आदि की जानकारी लेते हुए सड़क के दोनों ओर प्लांटेशन करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने आरएसआरडीसी के अधिकारियों से प्रगतिरत बकानी-तीनधार सड़क की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु समय-समय पर जांच करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने साईंस पार्क को और अधिक उपयोगी बनाने के लिये आर्कषक पम्पलेट तैयार कराने के निर्देश दिये ताकि सरकारी एवं निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थीयों को साईंस पार्क के बारे में जानकारी से अवगत कराया जा सके।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत, सिंचाई, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---00---

ग्राम पंचायत मऊ बोरदा के सरपंच का निर्वाचन शून्य घोषित
झालावाड़ 8 जुलाई। न्यायालय अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश झालावाड़ द्वारा एक चुनाव याचिका में 3 जून 2016 को दिये गये निर्णय के द्वारा ग्राम पंचायत मऊ बोरदा के सरपंच मनोज राव का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया गया है।

निर्वाचन शून्य घोषित हो जाने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा मऊ बोरदा सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया गया है।

---00---

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राषि स्वीकृत
झालावाड़ 8 जुलाई। पचपहाड़ तहसील के निवासी शाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल रशीद जाति मुसलमान के पिता अब्दुल रशीद को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार यह राशि डीडी अथवा चैक द्वारा पात्र लाभार्थी को दी जायेगी। ज्ञातव्य है कि शाहिद हुसैन का विगत वर्ष 28 अगस्त को नदी में डूबने से निधन हो गया था।

---00---

बाड़मेर,न्याय मंत्री कटारिया ने वीडियों कांफ्रेन्स के जरिये लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा



बाड़मेर,न्याय मंत्री कटारिया ने वीडियों कांफ्रेन्स के जरिये

लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा


बाड़मेर, 08 जुलाई। न्याय मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने शुक्रवार को न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर दर्ज विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध में वीडियों कांफ्रेन्स के जरिये प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर न्याय मंत्री कटारिया ने अवमानना तथा रेड केटेगरी के प्रकरणों को गभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले वार लाईट्स वेबसाईट पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा कहा कि बकाया प्रकरणों की प्रभावी मॉनिटनिंग की जाकर प्रगति लाई जाए। उन्होने नोडल अघिकारियों से कहा कि प्रत्येक माह के अन्तिम सोमवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर न्याय विभाग की वेबसाईट लाई्टस पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर प्रगति लाई जाए। साथ ही उन्होने समीक्षा बैठक के कार्यवाही विवरण की प्रति ई मेल के माध्यम से न्याय विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर संयुक्त शासन सचिव अनिल कुमार चतुर्वेदी ने बकाया विभागीय न्यायिक प्रकरणों का रजिस्टर के मुताबिक सॉफ्टवेयर में इन्द्राज करने के निर्देश दिए ताकि एकरूपता रह सकें। उन्होने चाही गई सूचनाएं पूर्ण रूप से भिजवाने तथा प्रकरणों में समय समय पर होने वाली प्रगति का अपडेशन पूर्ण करने को कहा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी ओ.पी. विश्नोई ने न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर दर्ज विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध में जानकारी कराई। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह के अन्तिम सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की जाकर प्रकरणों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होने कहा कि विशेष प्रयास कर बकाया प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाई जाएगी।

वीडियों कांफ्रेन्स में पुलिस उप अधीक्षक बाडमेर रतनलाल, पुलिस उप अधीक्षक (कारागार) चैनसिंह महेचा, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि सूराराम चौधरी, एसीएफ सू.आर. सियोल, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थि थे।

अजमेर गरीब बच्चों की मुस्कान बना अजमेर “गिफ्ट ए टाॅय“अभियान, 20 दिन में 60 हजार खिलौने एकत्रित



गरीब बच्चों की मुस्कान बना अजमेर

“गिफ्ट ए टाॅय“अभियान, 20 दिन में 60 हजार खिलौने एकत्रित

एनजीओ, स्कूल, आमजन सहित सभी ने उपहार में दिए खिलौने

अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित किए खिलौने

अजमेर,8 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच के अनुसार प्रदेश में ‘‘हैप्पीनेस इंडेक्स‘‘ बढ़ाने की शुरूआत अजमेर से हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए ‘‘गिफ्ट ए टाॅय‘‘ अभियान में पूरा शहर गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में जुट गया। अभियान के पहले 20 दिनों में 60 हजार खिलौने इक्कठ्ा हो गए। इनमें से 32 हजार खिलौने आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित भी कर दिए गए हैं।

‘‘गिफ्ट ए टाॅय‘‘ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आज सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम से खिलौना वितरण की शुरूआत की। उनके साथ अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा और जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्रीमती भदेल ने कहा कि अजमेर की छोटी शुरूआत अब आंदोलन बन चुकी है। पूरा प्रदेश गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में जुट गया है। कई जगहों पर टाॅय बैंक की स्थापना हो चुकी है। यह प्रदेश का ‘‘हैप्पीनेस इंडेक्स‘‘ बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रयासों की दिशा में यह एक सकारात्मक पहल है। अजमेर में हाल ही में हुए कई नवाचार प्रदेश में हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाएंगे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाएं बच्चों का बर्थ-डे

श्रीमती भदेल ने खिलौने भेंट करने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, स्कूलों, बैंक, आमजन एवं सरकारी विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘गिफ्ट ए टाॅय‘‘ अभियान के कारण अब लोग आंगनबाड़ी केन्द्रों को जानने और समझने लगे हैं। समाज के वंचित और गरीब तबकों के बच्चे यहां आते हैं जिन्हें शिक्षा के साथ-साथ पोषण भी दिया जाता है। उन्होंने समाज के सम्पन्न वर्गों के लोगों से आग्रह किया कि अपने बच्चों का ‘‘बर्थ-डे‘‘ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाएं। अपनी खुशियां आप गरीब बच्चों के साथ बांटोगे तो आपकी खुशियां और बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि बच्चे के भविष्य की नीवं बचपन में ही पड़ जाती है। बच्चा स्वस्थ एवं शिक्षित होगा तो वह बेहतर नागरिक बनेगा। आप और हम ऐसे बच्चों को समर्थ बनाने में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि समाज में शादियों में खाने की बहुत बर्बादी होती है। हम तय करें कि यह खाना बर्बाद होने के बजाएं किसी भूखे के पेट तक पहुंचे तो यह एक सकारात्मक शुरूआत हो सकती है। हम भी शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएं।


अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि गिफ्ट ए टाॅय अभियान ने अजमेर को विशिष्ट पहचान दी है। आमजन ने इस अभियान में पूरे मन से सहयोग किया है। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अभियान में पूरा सहयोग दिया जाएगा।

कपड़ा और बुक बैंक भी होंगे शुरू

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि गिफ्ट ए टाॅय अभियान में अजमेर के विभिन्न वर्गोें ने शानदार सहभागिता निभाई है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के निर्देश पर इसी तर्ज पर कपड़ा व बुक बैंक भी स्थापित कर इसके वितरण के लिए केंद्रीयकृत व्यवस्था शुरू होगी। साथ ही अजमेर नगर निगम के सहयोग से मोबाइल लाइब्रेरी भी शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि खिलौना अभियान के तहत मिले खिलौने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में वितरित करवाए जा रहे हैं। शीघ्र ही सभी केंद्रों को खिलौने मिल जाएंगे। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र संचालकों को कहा कि इन खिलौनों का सदुपयोग करें एवं बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलटर प्रथम श्री किशोर कुमार, म.द.स. विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री सुरेश सिंधी, प्रोटोकाॅल अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन श्रीमती वर्तिका शर्मा ने किया।




स्वयंसेवी सगंठनों व स्कूलों ने भी की प्रशंसा

अभियान की विभिन्न संगठनों द्वारा भी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम को कीर्ति पाठक, क्षमा काकड़े, लाॅयन्स क्लब आस्था के पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्री अतुल सेठी सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने सम्बोधित कर अभियान की प्रशंसा की। मयूर स्कूल द्वारा सर्वाधिक 2 हजार से अधिक खिलौने अभियान के तहत एकत्रा कर भेंट किए गए। श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की पंचशील ईकाई ने संभागीय अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के नेतृत्व में 400 खिलौने भेंट किए। इसी तरह अन्य संस्थाओं द्वारा भी शानदार सहयोग किया ।


पत्राकार काॅलोनी में होंगे लाखोें रूपए के विकास कार्य

अजमेर,8 जुलाई। कोटडा स्थित पत्राकार काॅलोनी में लाखों रूपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। काॅलोनी के विकास के लिए सड़क के किनारे ब्लाॅक टाईल्स सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे है। पत्राकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव के सांसद विकास कोष से 15 लाख रूपए की राशि से काॅलोनी में सड़क के किनारे टाइल्स लगायी जाएंगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इसी तरह जल संसाधन मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा काॅलोनी में हैण्डपम्प व सिंगल फेस ट्यूब वैल पम्प सैट एवं लाॅयन्स क्लब अजमेर आस्था द्वारा वृक्षारोपण की स्वीकृति जारी की गई है। काॅलोनी में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सभी पोल पर विद्युतिकरण करवाया गया है। पार्षद श्री ज्ञान सारस्वत ने काॅलोनी में सभी पोल पर राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत माण्डने मंडवाए हैं।




स्वाधीनता दिवस की तैयारी संबंधी बैठक 12 को
अजमेर,8 जुलाई। आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस की तैयारी संबंधी बैठक 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट में प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन श्री पी.के.गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

10 जुलाई को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे बी.एल.ओ.
अजमेर,8 जुलाई। मतदाता सूचियों के शुद्धीकरण संबंधी राष्ट्रीय अभियान के संबंध में विभिन्न कार्य सम्पादित करने के लिए बूथ लेवल अधिकारी 10 जुलाई को प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशों के अनुसार आम नागरिकों को निर्वाचन संबंधी विभिन्न सुविधाएं, फार्म 6, 7, 8 एवं 8 “क“ के प्रस्तुतिकरण एवं अन्य कार्यों के लिए बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता 10 जुलाई को निर्वाचन से संबंधित अपने विभिन्न कार्य करवा सकते है।

अजमेर,तालाबों में पानी आने तक होगा टैंकरों से जल परिवहन - श्री हेम सिंह भडाना



अजमेर,तालाबों में पानी आने तक होगा टैंकरों से जल परिवहन - श्री हेम सिंह भडाना
अजमेर,8 जुलाई। प्रभारी मंत्राी एवं खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने सिलोरा पंचायत समिति में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई में अजमेर जिले मंे टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता वाले क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा पेयजल परिवहन को जारी रखा जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में बरसाती पानी इक्कठ्ा होने के पश्चात पेयजल के लिए अन्य स्त्रोतों पर निर्भरता कम होने तक टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन जारी रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिले में 60 स्थानों पर निर्मित ग्रामीण गौरव पथ का भौतिक सत्यापन संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा किया जाएगा। समस्त ग्रामीण गौरव पथों के साथ-साथ नाली निर्माण सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री बी.एल.बैरवा को निर्देशित किया गया। ग्रामीण गौरव पथों में नाली निर्माण मानसून से पूर्व पूर्ण करवाने के लिए भी कहा गया।

श्री भडाना ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों की समीक्षा की जानी चाहिए। इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे अपात्रा तथा सम्पन्न वर्ग के परिवारों को चिन्हित किया जाएगा तथा उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इससे अधिकतम जरूरतमंदों को योजना के द्वारा लाभान्वित किया जा सकेगा। राष्टीªय खाद्य सुरक्षा का लाभ 6 माह तक नहीं लेने वाले लाभर्थियों की जांच करवाकर उनका नाम सूची से हटा दिया जाए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी श्री विनय कुमार को निर्देशित किया कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाली सामग्री पूरी तरह से पीओएस मशीन द्वारा ही वितरित होनी चाहिए। निर्धारित मात्रा से कम सामग्री वितरित करने वाले डीलर्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में लगभग सवा दो सौ अन्नपूर्णा भण्डारों की स्थापना जुलाई माह में करके आम आदमी को सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त सामग्री मिलना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि वर्तमान में 98 अन्नपूर्णा भण्डार कार्यरत है। इनकों सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए अजमेर में ही डिपो आरम्भ किया गया है। जिससे समय पर आवश्यक वस्तुओं की जिले में आपूर्ति की जा सके।

उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में पेयजल की समस्या के निदान के लिए विभिन्न स्थानों पर हैण्डपम्प खोदे जाने चाहिए। भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप स्थान चिन्हित कर 45 दिन में प्रशासनिक स्वीकृति, तकनीकी स्वीकृति तथा वित्तीय स्वीकृति जारी किया जाना आवश्यक है। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कुन्दन नगर में पम्पिंग स्टेशन शीघ्र बनाने की आवश्यकता जताई।

राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री भडाना ने कहा कि समस्त पेंशनर्स को सीधे लाभ हस्तांतरण से जोड़ते हुए बैंक के माध्यम से भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा को निर्देर्शित किया कि जिन पेंशनर्स को मनीआॅर्डर के माध्यम से राशि उपलब्ध करवायी जा रही है उनकों भविष्य में बैंक खातों के माध्यम से ही पेंशन दी जानी चाहिए। इसके लिए संबंधी विकास अधिकारी पेंशनर्स से सम्पर्क करके उनका खाता खुलवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले को अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने के लिए समस्त विभागों को कदम से कदम मिलाकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने समीक्षा बैठक के पश्चात जनसुनवाई में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि उपखण्ड स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित होने से स्थानीय क्षेत्रा की समस्याएं हल हो जाती है। सरकार जमीनी स्तर पर नागरिकों को सुशासन प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, सिलोरा प्रधान श्री हुनमानाराम भादू, उद्यमिता विकास केन्द्र के निदेशक प्रो.बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप बल्लग्गन, जिला परिषद के मूुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार उपस्थित थे।

कोटा. शहर में शुक्रवार को भी दो जनों ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी।


शादी से घर आया और लटक गया फंदे पर, कर्ज नहीं चुका पाया तो चुना मौत का रास्ता
कोटा. शहर में शुक्रवार को भी दो जनों ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी।

दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में उडि़या बस्ती निवासी भुवनेश्वर निहाल (45) ने घर पर फंदा लगा लिया। एएसआई बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि मृतक के भांजे प्रभात ने रिपोर्ट दी है।

इसमें बताया कि उसके मामा भुवनेश्वर पड़ोस में ही परिवार के साथ शादी में गए थे। वहां से न जाने कब घर आए। आते ही उन्होंने कड़े पर फंदा लगा लिया।

वह जब उनके घर गया तो उन्हें लटका हुआ देखा। इसके बाद घर वाले उसे उतराकर निजी अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराकार शव परिजनों को सौंप दिया।

इधर, रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में विजय मार्केट निवासी दुकानदार पुरुषोत्तम शर्मा (45) ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक के बड़े भाई मनोज शर्मा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह रात करीब 11 बजे सोया था, लेकिन सुबह 8 बजे देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था।

रिपोर्ट के अनुसार उस पर कर्ज होने से वह काफी समय से डिप्रेशन में था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

संगरिया.इस थाने के पास ही हो गया अपराध



संगरिया.इस थाने के पास ही हो गया अपराध

इस थाने के पास ही हो गया अपराध

डबवाली में थाने के पास चौटाला रोड स्थित एक इलेक्ट्रिकल्स दुकान का शटर उखाड़ कर चार नकाबपोश युवक तांबे का तार चुरा ले गए। जानकारी अनुसार एक राहगीर ने चौटाला रोड पर एक स्विफ्ट कार जम्मू इलेक्ट्रिकल्स के बाहर खड़ी देखी। युवकों ने कपड़े से मुंह ढांप रखे थे। उन्होंने दुकान का शटर उखाड़ रखा था और दुकान के भीतर से तांबे का तार उठाकर कार में रख रहे थे। कार की नंबर प्लेट पर मिट्टी पुती हुई थी। राहगीर ने चोरी का संदेह होते ही शहर थाना में जाकर पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची कार बठिंडा रोड पर रफूचक्कर हो चुकी थी। पुलिस के रवैये से गुस्साए दुकानदारों ने नारेबाजी करके रोष जताया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

थाना प्रभारी सुखदेवसिंह ने बताया कि दुकानदार अमरीक सिंह की शिकायत पर अज्ञात चार जनों के खिलाफ केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि स्विफ्ट कार में सवार चार युवकों ने मंगलवार रात नोहर क्षेत्र में पिस्तौल की नोक पर एक ट्रक चालक से चालीस हजार रुपए लूट लिए थे। कार हरियाणा नंबरों की थी।

चूरू. केन्द्रीय विद्यालय के कर्मचारी को प्रवेश के नाम पर घूस लेते पकड़ा

Acb in action : केन्द्रीय विद्यालय के कर्मचारी को प्रवेश के नाम पर घूस लेते पकड़ा

चूरू. केन्द्रीय विद्यालय के कर्मचारी को प्रवेश के नाम पर घूस लेते पकड़ा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूरू की टीम ने शुक्रवार को जिला मुख्यायल स्थित केन्द्रीय विद्यालय में रिश्वत लेते एक कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने एक छात्र को प्रवेश दिलाने के नाम पर रिश्वत ली थी।

एसीबी के अनुसार चूरू निवासी राजेश कुमार सोनी का बेटा केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 11 में प्रवेश लेना चाह रहा था। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की शुक्रवार को दूसरी सूची निकलनी थी। प्रवेश दिलवाने के लिए केन्द्रीय विद्यालय का कर्मचारी प्रेम प्रकाश ने राजेश सोनी से पांच हजार रुपए मांग की। सौदा चार हजार रुपए में तय हुआ।


दो हजार रुपए उसने दो दिन पहले ले लिए और शेष दो हजार रुपए लेकर परिवादी को उसने शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय बुलाया। इस बीच परिवादी ने एसीबी को सूचना कर दी। इशारा पाकर एसीबी ने कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया।

बीकानेर अब कोर्ट पहुंचा जेल तक, हाईकोर्ट के आदेश से जेल में हर रोज लग रही अदालत



बीकानेर अब कोर्ट पहुंचा जेल तक, हाईकोर्ट के आदेश से जेल में हर रोज लग रही अदालत
अब कोर्ट पहुंचा जेल तक, हाईकोर्ट के आदेश से जेल में हर रोज लग रही अदालत

प्रदेश में हार्डकोर अपराधियों की पेशी के दौरान भागने की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए हाईकोर्ट ने कुछ बंदियों की सुनवाई जेल में ही करने के आदेश फरमाए हैं।

जेल में मामलों की सुनवाई के लिए अब हर दिन अदालत लगनी शुरू हो गई है, जिसमें चालानी गार्ड नहीं मिलने से कोर्ट में पेश नहीं होने वाले बंदियों की सुनवाई होती है।

बीकानेर केन्द्रीय कारागार में पिछले 10 दिन से हर रोज अदालत लगती है।

केन्द्रीय जेल में लगने वाली अदालत में औसतन प्रतिदिन पांच मामलों की सुनवाई होती है। पेशी के लिए बंदियों को जेल से कोर्ट ले जाया जाता था।

इस दरम्यिान कई अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। वहीं आनंदपाल फरारी मामले के बाद से पूरी सरकारी हिली हुई है। इसलिए सरकार अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।


वहीं बंदियों के अधिकारों का हनन नहीं होता। सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ रहती है।


यहां लगती है अदालत
बीकानेर केन्द्रीय कारागार में जेल उपाधीक्षक के कक्ष में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक कोर्ट समय में अदालत चलती है।

जेल में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार रोस्टर प्रणाली के हर दिन मजिस्ट्रेट सुनवाई करने आते हैं। औसतन पांच मामलों की सुनवाई होती है।

यहां उन्हीं बंदियों की सुनवाई हो पाती है जो चालानी गार्ड के अभाव में कोर्ट पेश नहीं हो पाते। इसके अलावा हार्डकोर हो चाहे किसी तरह का बंदी हो सबकी सुनवाई होती है।

जिन बंदियों की कोर्ट गवाही चल रही होती है, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाता है।

हर रोज पांच मामलों की सुनवाई

अब जेल में ही अदालत लगती है, जिसमें उन बंदियों के मामलों की सुनवाई होती है, जिन्हें चालानी गार्ड नहीं मिलने से कोर्ट में पेश नहीं किया जाता है। हर दिन औसतन पांच मामलों की सुनवाई हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से यह व्यवस्था सही है।

कैलाश त्रिवेदी, सुपरिटेंडेंट जेल

बीकानेर शादी से दो माह पहले अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल

शादी से दो माह पहले अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल

बीकानेर शादी से दो माह पहले अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल
छतरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी पड़ोसी पर डरा-धमका कर दुष्कर्म करने एवं अश्लील वीडियो क्लिप बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

एसएचओ हंसराज लूणा ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी से दो माह पहले पड़ोस में रहने वाले खारबारा गांव निवासी रूपाराम मेघवाल ने उसके साथ जबर्दस्ती खोटा काम किया।

उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बना ली और अब ब्लैकमेल कर रहा है। एसएचओ ने बताया कि इस घटना का पता चलने पर पीडि़ता और आरोपी युवक के परिजनों के बीच टकराव के हालात बन गए थे।







जिस पर पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था। अब पीडि़ता के परिवाद पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

मदनगंज-किशनगढ़ आक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी


आक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी


मदनगंज-किशनगढ़ आक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी

मदनगंज-किशनगढ़. यह है मामला गत 23 जून की रात को शैतान सिंह धौलपुरिया साथी विक्रम सिंह धौलपुरिया,साथी विक्रम सिंह व अरूण कुमार पर लाठी सरियों से हाउसिंग बोर्ड टैम्पो स्टैंड के पास जानलेवा हमला हो गया

राजपूत समाज के लोगों ने शुक्रवार को किशनगढ़ बंद कर दिया। गत दिनों हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजपूत समाज ने सुबह से ही किशनगढ़ बाजार बंद रखा। आवश्यक सेवाओं को बंद सेआक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी

यह है मामला

गत 23 जून की रात को शैतान सिंह धौलपुरिया साथी विक्रम सिंह धौलपुरिया,साथी विक्रम सिंह व अरूण कुमार पर लाठी सरियों से हाउसिंग बोर्ड टैम्पो स्टैंड के पास जानलेवा हमला हो गया था। विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर मदनगंज थाना पुििलस ने विश्राम चौधरी, नवीन बैरवा,नंदा जाट व कालू को नामजद कर अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया।




प्रकरण में पुलिस ने कालू व नंदा जाट को गिरफ्तार कर लिया। जबकि विश्राम चौधरी व नवीन बैरवा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगढ़ बंद का आहवान किया गया है। लाठी सरियों से हाउसिंग बोर्ड टैम्पो स्टैंड के पास जानलेवा हमला हो गया था।




विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर मदनगंज थाना पुििलस ने विश्राम चौधरी, नवीन बैरवा,नंदा जाट व कालू को नामजद कर अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया। प्रकरण में पुलिस ने कालू व नंदा जाट को गिरफ्तार कर लिया। जबकि विश्राम चौधरी व नवीन बैरवा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके।




उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगढ़ बंद का आहवान किया गया है। अलग रखा गया है। राजपूत समाज किशनगढ़ के सचिव सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि व्यापारिक संगठनों एवं पार्षदों के समर्थन से बंद का आहवान गुरूवार को किया था।

जोधपुर ब्यावर में सड़क हादसा: जिला आबकारी अधिकारी अजरा परवीन समेत दो की मौत



जोधपुर ब्यावर में सड़क हादसा: जिला आबकारी अधिकारी अजरा परवीन समेत दो की मौत


जिला आबकारी अधिकारी अजरा परवीन की ब्यावर के निकट शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई। परवीन के साथ उनके दो बच्चे और रिश्तेदार भी थे। परवीन के साथ उनके एक रिश्तेदार की भी इस हादसे में मौत हो गई। वहीं परवीन की दो बेटियां हादसे में घायल हैं।



जानकारी के अनुसार परवीन जयपुर से जोधपुर निजी कार में आ रही थीं। रास्ते में ब्यावर के पास उनके ड्राईवर ने कार हाईवे पर गलत दिशा में चला दी। कार की गति ज्यादा होने से गाड़ी सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। भीषण टक्कर में अजरा परवीन और उनकी ननद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अजरा की दोनों बेटियां रिदा और बीबा गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि हादसे में आबकारी अधिकारी का ड्राईवर बच गया। उसे मामूली चोटें आईं।




उधर, ट्रेलर का ड्राईवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। बेटियों को गंभीर हालत में अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। ड्राईवर को भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो वह फिलहाल सदमें में है और कुछ बोल नहीं पा रहा। हादसे में अजरा की गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। ट्रेलर भी टक्कर में क्षतिग्रस्त हुआ है।

बाड़मेर.बाड़मेर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भड़की हिंसा, छावनी बना सेड़वा कस्बा, शांति की अपील



बाड़मेर.बाड़मेर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भड़की हिंसा, छावनी बना सेड़वा कस्बा, शांति की अपील

ईद के मौके पर एक धर्म विषेश की आस्थाओं के विरूद्व फेसबुक एवं सोशियल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां वायरल करने को लेकर सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर एक वर्ग विषेश के लोगों की और से विरोध प्रदर्शन किया गया, जिससे कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सेड़वा कस्बे में एक वर्ग विशेष के लोगों की और से जबरन दुकानें बंद करवाने को लेकर दो समुदाय आमने सामने हो गए, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी शुरू करने पर माहौल अत्यधिक तनावपूर्ण हो गया तथा दोनों तरफ से पथराव शुुरू हो गया तथा दोनों पक्षों के लोगों की और कुछ गाडिय़ों के कांच तोड़ दिए गए तथा सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की और से समझाईश करने पर एक पक्ष के लोग वापस लौट गए तथा माहौल कुछ शांत हुआ। हालांकि एक वर्ग विशेष के लोगों की और से सेड़वा में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है तथा कस्बे का समूचा बाजार बंद करवा दिया गया है।


समुदाय विशेष के बीच तनाव को देखते हुए सेड़वा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा सेड़वा, चौहटन व बाखासर पुलिस थानों से भी जाब्ता तैनात किया गया है, जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप, चौहटन पुलिस उपअधीक्षक प्रभातीलाल, उपखंड अधिकारी जितेंद्रसिंह नरूका, सेड़वा तहसीलदार सूरजभान सहित विभिन्न पुलिस थानों के थानाधिकारी मौके पर पहुंचे है तथा आपसी समझाईश के प्रयास किए जा रहे हैं।
ईद के पर्व पर किसी एक व्यक्ति की और से सोशियल मीडिया पर धर्म विशेेष की आस्थाओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां वायरल की गई थी जिससे आपसी तनाव पैदा हो गया।

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

अजमेर,प्रतिमाह एक दिन होगा स्वच्छता दिवस- प्रो. देवनानी



अजमेर,प्रतिमाह एक दिन होगा स्वच्छता दिवस- प्रो. देवनानी

अजमेर,7 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को एचकेएच पब्लिक स्कूल के 14वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को आदत के रूप में विकसित करने के लिए राज्य के विद्यालयों में प्रतिमाह एक दिन स्वच्छता दिवस के रूप में आयेजित किया जाएगा। इस दिन विद्यालय से जुड़े समस्त कार्मिक, विद्यार्थी एवं अभिभावक स्वैच्छा से विद्यालय परिसर को साफ सुथरा करेंगे। इसी प्रकार सप्ताह में एक कालांश स्वच्छता के लिए रखा जाएगा। इसमें स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के द्वारा अध्ययन के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी करना चाहिए। रक्तदान जैसे विषय पर शिक्षकों तथा विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण करना अभिनव प्रयास है। व्यवहार द्वारा समाज को देने का भाव जागृत करना विद्यार्थियों को शिक्षा देने का सर्वोत्तम माध्यम है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैचारिक प्रदूषण चरम पर है। ऐसे में विद्यार्थियों को संस्कारित करने का कार्य त्वरित गति से किया जाना चाहिए। शिक्षण संस्थाओं इसे बखूबी कर सकती है। विद्यार्थी का शिक्षक के प्रति श्रृद्धा भाव समाज में शिक्षक के उच्च स्थान को इंगित करता है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि शिक्षण संस्थान किसी व्यावसायिक संस्थान की तरह लेन देन के व्यवहार पर आधारित नहीं है। यह एक परिवार है जिसके सदस्य विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं प्रबंधक होते है। सबके सम्मिलित प्रयासों से ही शिक्षा और संस्थान नई ऊंचाईयां प्राप्त करते है। उन्होंने विद्यार्थियों के आईक्यू (इंटेलिजेंसी) के साथ-साथ ईक्यू (संवेदनशीलता) तथा एसक्यू (आध्यात्मिकता) की योग्यताओं का विकास भी आवश्यक बताया।

शैक्षणिक निरीक्षक श्री आर.एस.शर्मा ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए प्रो. देवनानी को आश्वस्त किया कि एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा समाज हित में हमेशा कार्य किया जाएगा। स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों अदिती तिवारी, भावना साहू, प्राजक्ता वैद्य, मुकुल पालरिया, मनीष बंजारा, गौरव आंचलिया, मिताली चैधरी, तनीष्का वैष्णव, गौरांगी जैसवाल को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह को विद्यालय के अध्यक्ष श्री मोती लाल ठाकुर, सदस्य श्री अजय कुमार ठाकुर एवं श्रीमती किरण ठाकुर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में आॅर्केस्ट्रा, विद्यालय गीत एवं मराठी नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जवहार लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय स्थित संभाग स्तरीय ब्लड बैंक की तरफ से रक्त संग्रह श्री चेतन मेवाड़ा द्वारा किया गया।







गिफ्ट ए टाॅय अभियान का खिलौना वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को

अजमेर,7 जुलाई। गिफ्ट ए टाॅय अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से चलाए गए अभियान के तहत खिलौना वितरण समारोह शुक्रवार 8 जुलाई को प्रातः 8 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में 198 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 50 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को खिलौने वितरित किए जाएंगे।

बाडमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई 14 जुलाई को



बाडमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई 14 जुलाई को
बाडमेर, 7 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे (द्वितीय गुरूवार ) जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जन सुनवाई के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ 14 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई से संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे

विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 07 जुलाई। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर समीक्षा बैठक के दौरान जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 8 जुलाई को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक मंे प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा। इधर, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा के उपरांत दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

राजस्व राज्य मंत्री चैधरी

आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे


बाड़मेर, 07 जुलाई। राजस्व, उपनिवेशन, पुर्नवास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री अमराराम चैधरी शुक्रवार को राजस्व शिविरांे का निरीक्षण कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

राज्य मंत्री के निजी सहायक शिवजीराम ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी 8 एवं 9 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र पचपदरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे भाग लेकर राजस्व शिविरांे का निरीक्षण कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्हांेने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री 10 जुलाई को रामजी का गोल मंे जैन मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत इसी दिन दोपहर 1 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जालोर जन स्वास्थ्य विभाग मंत्राी शुक्रवार को जालोर में परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी



जालोर जन स्वास्थ्य विभाग मंत्राी शुक्रवार को जालोर में परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी



जालोर 7 जुलाई - राज्य की जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी 8 जुलाई शुक्रवार को जालोर में नर्मदा वेस्ट ट्रांसमिशन मेन एवं नर्मदा केनाल वेस्ट ट्रांसमिशन मेन जलप्रदाय परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य की जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी एवं भू-जल विभाग मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी 8 जुलाई शुक्रवार को मेहसाणा से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे जालोर पहुंचेगी जहां वे नर्मदा वेस्ट ट्रांसमिशन मेन एवं नर्मदा केनाल वेस्ट ट्रांसमिशन मेन जलप्रदाय परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी तत्पश्चात् दोपहर 1.30 बजे माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान करेंगी।