शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

जैसलमेर ग्रामपंचायत रामगढ़ और सांकड़ा में 161 नामान्तरकरण खोले गए व 4 खातांे का किया गया विभाजन



जैसलमेर ग्रामपंचायत रामगढ़ और सांकड़ा में 161 नामान्तरकरण

खोले गए व 4 खातांे का किया गया विभाजन


जैसलमेर: 8 जुलाई। उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर के ग्रामपंचायत रामगढ़ तथा सांकडा में शुक्रवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायी रहा। इन दोनों राजस्व ष्वििरों में 161 नामान्तरकरण खोले गए एवं 4 खातों का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्रामपंचायत रामगढ़ आयोजित षिविर के दौरान धारा 136 खााता दुरुस्ती का 3 प्रकरण ,56 नाामान्तरकरण खोले जाकर खाता दुरुस्ती के 6 मामले ,खाता विभाजन का 1, अन्य प्रकार के 79 मामलों क निस्तारण किया गया वहीं 54 राजस्व नकले प्रदान की गयी। इसी प्रकार पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के सांकड़ा ग्रामपंचायत में आयोजित षिविर में भी धारा 136 खााता दुरुस्ती का 1 प्रकरण , 105 नाामान्तरकरण खोले जाकर खाता दुरुस्ती का 1 मामला ,खाता विभाजन का 3, गैर खातेदारी से खातेदरी का 1 मामला निस्तारण किया गया वहीं 34 राजस्व नकले प्रदान की गयी।

--000--

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 15 जुलाई शुक्रवार को
जैसलमेर: 8 जुलाई। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक इसी माह में आगामी शुक्रवार ,15 जुलाई को अपरान्ह 4 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर ने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी संबंधित पदाधिकारीगण से विषेष आग्रह किया हैं कि वे गत बैठक तिथि 16 दिसम्बर ,2015 को लिये गए निर्णयों की क्रियान्विति रिपोर्ट अपने साथ बैठक के दौरान नियत समय पर आवष्यक रुप से लाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने बताया कि बैठक में जिले में परिवहन व्यवस्था को ओर अधिक सुविधाजनक,पारदर्षी ,बेहततरीन ढंग से उत्तरदायी बनाए जाने के संबंध में विविध पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्ष किया जाएगा।

--000--

मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए विषेष अभियान का आयोजन रविवार को

समस्त बीएलओ को संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहने के लिए दिए गए निर्देष



जैसलमेर: 8 जुलाई। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार मतदाता सचियों के शुद्विकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान, 2016 के अनुसार वर्तमान में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा 10 जुलाई रविवार को संबंधित मतदान केन्द्रों पर विषेष अभियान का आयोजन रखा गया है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) संजय वासु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निवार्चन क्षेत्र जैसलमेर 132 के समस्त बीएलओ को निर्देषित किया गया हैं कि सभी बूथ लेवल अधिकारीगण आवष्यक रुप से 10 जुलाई ,रविवार को विषेष अभियान के दिवस सूबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक अपने-अपने संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रह कर मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न प्रकार के आवेदन-पत्र 6,7,8 8क और परिषिष्ट ’ए’ प्राप्त करना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण अभियान के दौरान नियत तिथि को संबंधित मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाए गए बीएलओ के खिलाफ नियमानुसार कठौर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

--000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें