चूरू. केन्द्रीय विद्यालय के कर्मचारी को प्रवेश के नाम पर घूस लेते पकड़ा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूरू की टीम ने शुक्रवार को जिला मुख्यायल स्थित केन्द्रीय विद्यालय में रिश्वत लेते एक कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने एक छात्र को प्रवेश दिलाने के नाम पर रिश्वत ली थी।
एसीबी के अनुसार चूरू निवासी राजेश कुमार सोनी का बेटा केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 11 में प्रवेश लेना चाह रहा था। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की शुक्रवार को दूसरी सूची निकलनी थी। प्रवेश दिलवाने के लिए केन्द्रीय विद्यालय का कर्मचारी प्रेम प्रकाश ने राजेश सोनी से पांच हजार रुपए मांग की। सौदा चार हजार रुपए में तय हुआ।
दो हजार रुपए उसने दो दिन पहले ले लिए और शेष दो हजार रुपए लेकर परिवादी को उसने शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय बुलाया। इस बीच परिवादी ने एसीबी को सूचना कर दी। इशारा पाकर एसीबी ने कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया।
दो हजार रुपए उसने दो दिन पहले ले लिए और शेष दो हजार रुपए लेकर परिवादी को उसने शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय बुलाया। इस बीच परिवादी ने एसीबी को सूचना कर दी। इशारा पाकर एसीबी ने कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें