शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

मदनगंज-किशनगढ़ आक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी


आक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी


मदनगंज-किशनगढ़ आक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी

मदनगंज-किशनगढ़. यह है मामला गत 23 जून की रात को शैतान सिंह धौलपुरिया साथी विक्रम सिंह धौलपुरिया,साथी विक्रम सिंह व अरूण कुमार पर लाठी सरियों से हाउसिंग बोर्ड टैम्पो स्टैंड के पास जानलेवा हमला हो गया

राजपूत समाज के लोगों ने शुक्रवार को किशनगढ़ बंद कर दिया। गत दिनों हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजपूत समाज ने सुबह से ही किशनगढ़ बाजार बंद रखा। आवश्यक सेवाओं को बंद सेआक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी

यह है मामला

गत 23 जून की रात को शैतान सिंह धौलपुरिया साथी विक्रम सिंह धौलपुरिया,साथी विक्रम सिंह व अरूण कुमार पर लाठी सरियों से हाउसिंग बोर्ड टैम्पो स्टैंड के पास जानलेवा हमला हो गया था। विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर मदनगंज थाना पुििलस ने विश्राम चौधरी, नवीन बैरवा,नंदा जाट व कालू को नामजद कर अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया।




प्रकरण में पुलिस ने कालू व नंदा जाट को गिरफ्तार कर लिया। जबकि विश्राम चौधरी व नवीन बैरवा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगढ़ बंद का आहवान किया गया है। लाठी सरियों से हाउसिंग बोर्ड टैम्पो स्टैंड के पास जानलेवा हमला हो गया था।




विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर मदनगंज थाना पुििलस ने विश्राम चौधरी, नवीन बैरवा,नंदा जाट व कालू को नामजद कर अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया। प्रकरण में पुलिस ने कालू व नंदा जाट को गिरफ्तार कर लिया। जबकि विश्राम चौधरी व नवीन बैरवा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके।




उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगढ़ बंद का आहवान किया गया है। अलग रखा गया है। राजपूत समाज किशनगढ़ के सचिव सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि व्यापारिक संगठनों एवं पार्षदों के समर्थन से बंद का आहवान गुरूवार को किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें