गुरुवार, 7 जुलाई 2016

बाडमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई 14 जुलाई को



बाडमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई 14 जुलाई को
बाडमेर, 7 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे (द्वितीय गुरूवार ) जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जन सुनवाई के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ 14 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई से संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे

विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 07 जुलाई। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर समीक्षा बैठक के दौरान जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 8 जुलाई को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक मंे प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा। इधर, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा के उपरांत दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

राजस्व राज्य मंत्री चैधरी

आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे


बाड़मेर, 07 जुलाई। राजस्व, उपनिवेशन, पुर्नवास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री अमराराम चैधरी शुक्रवार को राजस्व शिविरांे का निरीक्षण कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

राज्य मंत्री के निजी सहायक शिवजीराम ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी 8 एवं 9 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र पचपदरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे भाग लेकर राजस्व शिविरांे का निरीक्षण कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्हांेने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री 10 जुलाई को रामजी का गोल मंे जैन मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत इसी दिन दोपहर 1 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें