शनिवार, 9 जुलाई 2016

भीलवाड़ा/सिरोही। सड़कों पर बहा खून:दो अलग अलग सड़क हादसों में 23 की मौत 55 घायल

भीलवाड़ा/सिरोही। सड़कों पर बहा खून:दो अलग अलग सड़क हादसों में 23 की मौत 55 घायल


भीलवाड़ा/सिरोही। भीलवाड़ा से भीम मार्ग पर मावला चौराहे के नि‍कट एक ट्रेक्‍टर ट्रोली और ट्रेलर में हुई भिड़ंत में 13 लोगों को मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। जिनमें से 7 घायलों की स्थिती अभी भी गंभीर बनी हुई है। इनमें से 4 गंभीर घायलों को उपचार के लिए अजमेर रैफर कर दिया गया है। बाजुन्‍दा गांव के दौला गुर्जर गोपालपुरा ग्राम में भागीरथ गुर्जर के यहां भात पहनाकर ट्रेक्‍टर ट्रोली में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बदनौर से 4 किलोमीटर मावला चौराहे के निकट पाउडर के कट्टो से भरे ट्रेलर से टकरा गए। जिससे ट्रेलर चालक धन्‍ना सिंह सहित 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने उपचार के दौरान आसीन्‍द के राजकीय चिकित्‍सालय में और दो ने भीलवाड़ा के महात्‍मा गांधी चिकिलत्‍सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 26 घायलों को भीलवाड़ा के महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया है और 14 घायलों को आसीन्‍द के राजकीय अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। भीलवाड़ा में भर्ती करवाए गए 26 घायलों में से 4 को गंभीर स्थिती में उपचार के लिए अजमेर रैफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अजमेर रेंज मीटिंग से भाग लेकर लौट रहे एसपी प्रदीप मोहन शर्मा बीच रास्‍ते से ही घटना स्‍थल पहुंचे गए। वहीं घायलों के भीलवाड़ा पहुंचने से 1 घण्‍टे पूर्व ही विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी व अतिरिक्‍त जिला कलेक्‍टर शहर आनन्दी लाल वैष्‍णव डॉक्‍टरों की टीम के साथ अस्पताल में तैनात थे। देर रात को जिला कलेक्‍टर डॉ.टीना कुमार भी महात्‍मा गांधी अस्‍पताल पहुंची और घायलों के उपचार की जानकारी ले 4 घायलों को अजमेर रैफर करवाया।




सिरोही के पालडी एम में भीषण हादसा दस लोगो की मौत 15 से अधिक घायल:
सिरोही जिले के पालडी एम गांव के समीप हुए सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई तथा 15 लोग से अधिक लोग घायल हो गए यह दुर्घटना गुरूवार अलसुबह नेशनल हाइवे 65 पर हुई। जानकारी के अनुसार एम आर ट्रेवल्स की बस महाराष्ट्र के पुणे से रवाना होगा प्रदेश के नागौर की और जा रही एम आर ट्रेवल्स की बस सिरोही जिले के पालड़ी के पास ट्रक से टकरा गई। इससे ट्रक और बस चालक नीचे उतर कर बहस करने लगे। इस दौरान सवारियां भी नीचे उतर गई। तभी पीछे से एक ट्रोला आया और उसने सड़क पर खड़ी सवारियों को कुचलते हुए बस और ट्रक को अपनी चपेट में ले लियाए इससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसे के बाद हाहाकार मच गया। आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को खबर कर बचाव में जुट गए। सवारियों को तत्काल सिरोही के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया । इस हादसे में 10 लोगो को आपनी जान गवानी पड़ी वही पूरे हादसे में । 15 से अधिक जने घायल हुए है। जिसमे से 6 गंभीर रूप से घायल लोगो को उदयपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा और सिरोही एसपी घायलों की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुंचे। वही पूरे मामले को लेकर पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में लगी हुई जिससे शीघ्र ही परिवार वालों को सूचना दी जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें