जालोर यहां जलदाय मंत्राी माहेश्वरी ने सांचैर में नर्मदा नहर के विभिन्न प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया
जालोर 8 जुलाई - जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग की मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को जालोर जिले की महत्वाकांक्षी नर्मदा नहर परियोजना के विभिन्न प्रोजेक्टों का सघन निरीक्षण किया तथा कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिए।
राज्य के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी एवं भूजल विभाग की मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी शुक्रवार को पूर्वान्ह में सांचैर पहुची जहां पर नर्मदा नहर आधारित डीआर पेयजल परियोजना के पहाडपुरा हैडवक्र्स एवं अगार राॅ वाटर पम्प हाउस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डीआर परियोजना के निरीक्षण के तहत कार्यकारी एजेन्सी मैसर्स एनसीसी लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति एवं भविष्य की कार्य योजना के सम्बन्ध में बताया जिस पर श्रीमती माहेश्वरी ने कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए माह नवम्बर, 2016 तक सभी कार्य पूर्ण कर परियोजना से पेयजल उत्पादन कर वितरण प्रारभ्भ करने के आवश्यक निर्देश दिए।
जलदाय मंत्राी तत्पश्चात् ईआर पेयजल परियोजना के मुख्य हैडवक्र्स पालडी सोलंकियान पहुची तथा प्रगतिरत कार्यो का अवलोकन करते हुए कार्यकारी फर्म मै. एसपीएमएल के डीजीएम यू.एस. दूबे को हैडवक्र्स के सिविल कार्यो की गति बढाने के निर्देश दिए। डीजीएम ने मौके पर बताया कि बजट उपलब्धता के अनुसार दिसम्बर 2017 तक सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायेगे लेकिन वर्तमान में बजट की कमी के कारण 45 करोड रूपयों का भुगतान बकाया है जिस पर श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि शीघ्र ही बजट उपलब्ध करवाया जायेगा आप तो कार्य की गति बनाये रखें।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राीय सांसद देवजी पटेल, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, सांचैर के पूर्व विधायक जीवाराम चैधरी, सांचैर नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रा खोरवाल एवं उपाध्यक्ष दिलीप राठी सहित जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के मुख्य अभियन्ता (विशिष्ठ परियोजना) आर.क.े मीणा एवं जोधपुर के मुख्य अभियन्ता पी.एस.शर्मा, नर्मदा नहर परियोजना के अधिशाषी अभियन्ता डी.सी.डांगी सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
---000---
मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 3 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 8 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर, जसवन्तपुरा व रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के 6 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 3 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के मेडाउपरला निवासी पिन्टाराम उर्फ फाकाराम पुत्रा जोताराम सरगरा व जालोर के लालपोल निवासी कुपाराम पुत्रा केनाराम मीणा, जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के लूर निवासी जसाराम पुत्रा अजाराम मेघवाल तथा रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के सामरानी ग्राम के केसराराम पुत्रा उकाजी रेबारी, करवाडा ग्राम के चम्पालाल पुत्रा पीराराम नाई व भारताराम पुत्रा प्रतापाराम नाई की अलग-अलग तिथियों पर सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई थी जिन्हें सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें