शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

जैसलमेर राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इंटरसिटी कनेक्टिविटी के तहत पर्यटको की सुविधा को देखते हुए 26 जुलाई से शुरू करने का जो लिया निर्णय



जैसलमेर राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इंटरसिटी कनेक्टिविटी के तहत पर्यटको की सुविधा को देखते हुए 26 जुलाई से शुरू करने का जो लिया निर्णय

केन्द्र सरकार की नई नागरिक उड्डयन नीति के बाद राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इंटरसिटी कनेक्टिविटी के तहत पर्यटको की सुविधा को देखते हुए 26 जुलाई से शुरू करने का जो निर्णय लिया है। बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने उसका तहेदिल से स्वागत करते हुए नागरिक उड्डयन केन्द्रीय मन्त्री अषोक गजापति राजू एवं पूर्व राज्यमन्त्री महेष शर्मा केा उनके दिल्ली निवास पर मिल कर आभार जताया और उनको धन्यवाद दिया।

सांसद के निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया की सांसद कर्नल सेानाराम चौधरी ने कहा जैसलमेर की जनता मांग और आवष्यकता केा देखते हुए दिल्ली-जयपुर-बीकानेर-जयपुर-जैसलमेर-जयपुर-दिल्ली के बीच जो एयरलाईस की जो हवाईबस चलाई जायेगी वो प्रदेष में पर्यटन के क्षैत्र में नया आयाम स्थापित करेगी। सांसद ने बताया कि मई 2014 में जनता द्वारा जबसे मुझे सांसद निर्वाचित किया था। उसी समय से मेरे द्वारा हवाई सेवाऐं प्रारम्भ करने के सतत् प्रयास जारी थे। सांसद ने खुषी जताते हुए बताया कि यह कदम केन्द्र सरकार ने जैसलमेर की जनता कि हित में लिया गया है। इससे पर्यटन केा बढावा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढेगें।

निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया की सांसद कर्नल सेानाराम चौधरी ने कहा 24दिसम्बर 2014, 01दिसम्बर 2014, 08 दिसम्बर 2014 केा अतारांकित प्रष्नों के माध्यम से 6.8.2015 केा नियम 377 के तहत ध्यानआकर्षण के माध्यम से लोकसभा मे मुद्दा उठाया तद्पष्चात 19 जनवरी2015,22 दिसम्बर2014 साथ ही 12अक्टुम्बर2015 को नागरिक उड्डयन मन्त्री को व्यक्तिगत सम्पर्क कर निवेदन किया गया था। केन्द्रीय राज्य मन्त्री महेष षर्मा के दोरे के दौरान की वास्तविकता से अवगत करवाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें