सोमवार, 9 जून 2014

रोक के बावजूद पत्नी के साथ शराब पी रहे थे मिजोरम के सीएम -



आईजॉल। राज्य में शराबबंदी होने के बावजूद राज्य के मुख्यमंत्री लाल थनहवला के शराब का सेवन करने पर मिजोरम पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस का कहना है कि लालटनपुइया पचाउ द्वारा हस्ताक्षर की हुई एफआईआर 4 जून को आइजॉल पुलिस स्टेशन को मिली थी और पुलिस अधिकारियों को प्राथमिकी जांच के आदेश दिए गए थे।

No criminal case against Mizoram CM for drinking alcohol under prohibitionआइजॉल जिले से एसपी एलआर डिंगलियाना साइलो ने बताया कि एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि सीएम और उनकी पत्नी कथित तौर पर शराब का सेवन कर रहे थे। एफआईआर के साथ दोनों की एक फोटोग्राफ भी दी गई है। इसके आधार पर यह साबित करना असंभव है कि वे वास्तव में शराब ही पी रहे थे। इसलिए उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज नहीं किया जा सकता। इस तरह की फोटो कम्पयूटर पर एडिट की जा सकती हैं और इन्हें सबूत के तौर पर इस्तेमाल करना असंभव होगा।

शिकायतकर्ता ने एफआईआर में पुलिस को सीएम और उनकी पत्नी द्वारा शराब का सेवन करने के मामले की जांच करने को कहा है। मिजोरम में फरवरी 1997 से शराब के सेवन पर रोक लगी हुई है। यहां बियर का सेवन भी ड्राई कानून के तहत गैरकानूनी है। 

यूपी फिर शर्मसार, महिला के गुप्तांगों में डाली लोहे की राड़ -



सीतापुर। अभी यूपी में बदायूं गैंगरेप और हत्या का मामला शांत हुआ नहीं था कि एक और चौंका देने वाली घटना सामने आई है। प्रदेश के सीतापुर जिले में पुरूषों के एक समूह ने एक महिला के गुप्तांगों में लोहे की राड़ डाल दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जलते हुए गोबर के उपले उसके शरीर पर रख गए। रविवार को मामला तब सामने आया जब महिला को बिस्वा टाउन में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पतला रैफर कर दिया गया।

Men inserted iron rod in the private parts of a woman in UPपीडित महिला के मुताबिक जब वह घर में अकेली थी तो उसके गांव के ही सात लोग घर में घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध जताया तो उस पर पेशाब करना शुरू कर दिया और मारपीट की गई। बिस्वा के डिप्टी एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि दो परिवारों में जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते ही एक परिवार की महिला पर हमला किया गया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
-

जैसलमेर मालिक के 20 लाख रूपये ले जाने वाली आरोपी ड्राईवर गिरफतार

जैसलमेर मालिक के 20 लाख रूपये ले जाने वाली आरोपी ड्राईवर गिरफतार
 

जैसलमेर पुलिस थाना संागड के हल्का में फतेहगढ तहसील में रजिस्ट्री करवाने आये सेठ के ड्राईवर द्वारा 20 लाख रूपये लेकर भाग जाने के बाद थानाधिकारी पुलिस थाना संागड के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी ड्राईवर बजरंग को कोलायत से गिरफतार किया तथा उसके कब्जा से 20 लाख रूपये बरामद किये।
ज्ञात रहे कि दिनंाक 04.06.2014 को तहसील फतेहगढ में ओमप्रकाश सेठिया निवासी बीकानेर कम्पनी की जमीन की रजिस्ट्री करवाने हेतु फतेहगढ तहसील आये हुये थे। उसके साथ उसकी गाडी का ड्राईवर बजरंग था। ओमप्रकाश सेठिया, तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवा रहे थे। उसी दौरान गाडी का ड्राईवर बजरंग ने रहस्य मय तरिके से गाडी को तहसील फतेहगढ से भगाकर जैसलमेर की तरफ 05 किलोमीटर रोड पर खडी कर गाडी के अंदर रखे 20 लाख रूपये लेकर फरार हो गया। जिस पर पुलिस थाना पर मालिका के कब्जा से रूपये चोरी कर ले जाने का प्रकरण दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना संागड सुमेरसिंह उप निरीक्षक को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना संागड के नेतृत्व में सउनि भगवानसिंह, हैड कानि0 निम्बरंिसह, कानि. प्रहलादसिंह, आसुराम एवं रतनसिंह के पुलिस टीम गठित की जाकर जिला जैसलमेर एवं बीकानेर में जोरशोर से तलाश की गई। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला मिली की आरोपी बीकानेर में हैं। जिस पर पुलिस टीम मुखबीर ईतला अनुसार बीकानेर पहुॅची तथा आरोपी की लगातार तलाश जारी रखी। दौराने तलाशी पुलिस की मेहनत रंग लाई ओर आरोपी ड्राईवर बजरंग पुत्र रामदेव जाति माली निवासी भिनासर पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर को कोलायत से गिरफतार कर उसके कब्जा से 20 लाख रूपये बरामद किये गये। आरोपी को पुलिस की भनक लगने के बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा मेहनत एवं लगन से काम करते हुए आरोपी का पीछाकर धरदबोचा तथा उसको गिरफतार कर पुलिस थाने ले आये। मुकदमा में अनुसंधान जारी है।

बाड़मेर स्थानीय बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए कम्पनियो के खिलाफ मुहीम चलेगी

बाड़मेर स्थानीय बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए कम्पनियो के खिलाफ मुहीम चलेगी




बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में तेल गैस और बिजली उत्पादन में जुटी कम्पनियो द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवको को रोजगार देने में बरती जा रही कोताही के विरोध में बाड़मेर के बेरोजगार युवा एकजुट होकर आंदोलन की रह पकड़ेंगे। इस आशय के महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय डाक बंगलो में सोमवार को आयोजित की गयी ,बैठक में कम्पनियो पर आरोप लगाया की कंपनिया प्रशासनिक अधिकारियो और नेताओ की सिफारिशों पर उनके चहेतो को रोजगार देकर स्थानीय योग्य बेरोजगार युवको के साथ अन्याय किया ,बैठक को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन सिंह भाटी ने कहा की कंपनिया अपना उल्लू सीधा करने के लिए महज नेताओ और अधिकारियो के रिश्तेदारो को ही जगह दे रही हैं जबकि योग्य युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा की अब अपने अधिकारों की लड़ाई बेरोजगार युवक खुद लड़ेंगे ,नरेश देव सारण ने कहा की बेरोजगार युवको का नया संघठन बनाया जाकर मांग पात्र कम्पनियो के अधिकारियो को सौंपा जायेगा ,जिसके आधार पर स्थानीय बेरोजगारो को बिना किसी भेदभाव और योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करने का निवेदन किया जाएगा। महेंद्र सिंह तारातरा ने कहा की इसके लिए तकनिकी शिक्षा प्राप्त युवाओ का पंिजय कर संघठन बेटरोजगारो की सूचि कम्पनियो को सौंपेगी। ताकि उन्हें अवसर प्रदान किये जा सके। उन्होंने कहा की जल्द ही ही तकनिकी महाविद्यालयों से संपर्क साधा जायेगा ,उन्होंने बताया की बेरोजगार युवक अपने अधिकारों के लिए आगे आये ,मिली भगत और सिफारिशों के खेल को ख़त्म करे। इस अवसर पर विशाल चौधरी ने कहा की कम्पनीय स्थानीय लोगो को बरगला कर उन्हें जान बुझ कर रोजगार से वनष्चित रखती हैं ,जबकि बाहरी प्रांतो से लोगो को रोजगार के लिए आयत करती हैं ,जिला प्रशासन के अधिकारी और नेता अपने स्वार्थो के कारन स्थानीय बेरोजगारो के साथ अन्याय कर रहे हैं। इस अवसर पर शहर के सेकड़ो बेरोजगार युवको ने अपनी सहमति कम्पनियो के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की सहमति दी।

बाड़मेर निर्जला एकादशी पर शहर मे हुआ दान -पुण्य

बाड़मेर निर्जला एकादशी पर शहर मे हुआ दान -पुण्य
 छगन सिंह चौहान द्वारा 
 

Photo - निर्जला एकादशी व्रत की महिमा
बाड़मेर . निर्जला एकादशी पर सोमवार को बाड़मेर शहर में अनेक आयोजन हुये। लोग दिनभर भगवान की आराधना और दान पुण्य के कार्यों में लगे रहें। बादमेर शहर के मुख्य मार्गो पर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा जल और ज्यूस आदि पिलाया गया । लोगो ने निर्जला एकादशी पर आम, शक्कर के ओले,मटकी, पंखी, ठंडा जल और अन्य पेय पदार्थो का दान किया । निर्जला एकादशी आज, दिन भर चला दान पुण्य और बाड़मेर के कई मंदिरो में दिनभर भजन कीर्तन चला ।



निर्जला एकादशी व्रत की महिमा
 

आज निर्जला एकादशी व्रत है। हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत को महत्वपूर्ण माना गया है। वैसे तो प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियां होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती हैं। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं। निर्जला एकादशी को सबसे पुण्यदायिनी माना गया है। इस दिन बिना अन्न-जल ग्रहण किए व्रत करने का विधान हैइस एकादशी पर बिना जल के रहकर उपवास करना होता है, इसी वजह से इस एकादशी का नाम निर्जला एकादशी पड़ा है। कहते हैं यह व्रत काफी कठिन और सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है।कहते हैं इस दिन सुबह उठकर दांतों को साफ करने के लिए ब्रश-पेस्ट की जगह दातून का इस्तेमाल करना चाहिए। नित्य कर्मों से निवृत्त होकर भगवान विष्णु की मन से पूजा-अर्चना करें। भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें। चूंकि, इस दिन तुलसी तोड़ना सही नहीं माना जाता, इसलिए आप एक दिन पहले ही सूर्य डूबने से पहले 108 दल तोड़कर रख लें और एकादशी के दिन यह भगवान पर चढ़ाएं।मन में किसी के लिए भी क्लेश न आने दें और अपने मन को पवित्र रखने की भरसक कोशिश करें। रात्रि में भगवान की पूजा-अर्चना के बाद ही सोएं। सुबह उठकर सर्वप्रथम नित्य क्रिया से निवृत्त होकर भगवान की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद शर्बत से भरे बर्तन, मिश्री और खरबूजा, आम, पंखा, मिष्ठान्न आदि चीजों का दान करना चाहिए।दान के बाद मुंह में सर्वप्रथम तुलसी का दल लेकर फिर पानी पीएं और इसके बाद भोजन करना चाहिए। कहते हैं विधि-विधान के अनुसार जो यह व्रत करता है उसे साल भर के एकादशी जितना पुण्य मिल जाता है। यह व्रत अक्षय पुण्य देने वाला और सभी इच्छाओं की पूर्ति करता है यह।मांसाहार वालों के लिए इस दिन से एक दिन पहले और एक दिन बाद ऐसे भोजन का सेवन साफ वर्जित है। यहां तक कि मान्यता के अनुसाल लोग एक दिन पहले चावल तक खाना छोड़ देते हैं, ताकि शरीर में इस आनाज के दाने को कोई अंश न रह जाए।नर्जला एकादशी के पीछे महाभारत से जुड़ी एक कहानी प्रचलित है। बात उन दिनों की है, जब ऋषि वेदव्यास अपने आश्रम में पांडवों को शिक्षा-दीक्षा दे रहे थे। एक दिन मुनिवर एकादशी व्रत का संकल्प करा रहे थे। पांडव उनकी बातों को ध्यान से सुन रहे थे, लेकिन...इन बातों में भीम का मन नहीं लग रहा था। आखिरकार, इन बातों पर अपनी उदासी जताते हुए उन्होंने ऋषि से कहा कि एक माह में दो एकादशी आती है औऱ मैं दो दिन तो क्या एक समय भी बिना भोजन ग्रहण किए रह ही नहीं सकता। तो बताएं मुनिवर कि क्या एकादशी के पुण्य से वंचित रह जाऊंगा।

गेहुं पिसवाने गई विवाहिता से साथ दुष्कर्म

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दरिदें ने दलित महिला को अपना हवस का शिकार बना डाला। पीडिता जैसे-तैसे उसके चगुंल से छुटकर घर पहुंची। पीडिता ने परिजनों को आपबीती बताई और थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
married woman raped by a man in chittorgarh  
घटना चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र की है जहां सोमवार को गेहुं पिसवाने गई एक दलित विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के मामला सामने आया है।

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ओछड़ी ग्राम निवासी दलित विवाहिता ने सुबह थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडिता ने बताया कि वह सुबह गांव के ही निवासी मुकेश कलाल की आटा चक्की पर गेंहू पिसवाने के लिए गई थी।

जहां मुकेश ने उसके साथ चक्की के भीतर ही जबदस्ती की एवं मुंह खोलने पर मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहित का मेडिकल करवाया तथा जांच अनुसूचित जाति मामलों की सेल के उप अधीक्षक को सौंप दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

पीएम मोदी बने "नायक", जब चाहें तब उन तक पहुंचाएं अपनी बात -

नई दिल्ली। फिल्म "नायक" के पात्र के महाराष्ट्र के सीएम बनने की कहानी और उसकी कार्यप्रणाली आपने फिल्म में देखी होगी। पीएम नरेंद्र मोदी अब देश के "नायक" बनकर उभरे हैं। उन्होंने जनता के लिए अपने कार्यालय के द्वार हर समय के लिए खोल दिए हंै।
everyone can give message to pm modi on pmo website 
अगर आपको किसी बात से परेशानी है या फिर किसी मसले पर उनको सुझाव देना चाहते हैं तो आप उनसे सीधे बात कर सकेंगे। आप अपना संदेश सीधे पीएम मोदी को भेज सकते हैं।

इसके लिए आपको पीएमओ की बेवसाइट पर जाने की आवश्यकता है। पीएम इंडिया डॉट निक डॉट इन पर आप विजिट करते हैं तो पीएमओ की वेबसाइट खुल जाती है।

वेबसाइट में सबसे दाहिनी तरफ ऊपर की ओर देखेंगे तो "प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें" का कॉलम दिया गया है। उसे आप क्लिक करेंगे तो नीचे एक फॉर्म खुलकर आ जाता है।

उसमें सबसे पहले विषय का कॉलम आता है, जिसमें अर्थव्यवस्था, कृषि समेत 16 मसले हैं जिसमें से किसी एक का चयन करें फिर अपना नाम, पता और ई-मेल लिख दें और फिर नीचे बॉक्स में अपनी समस्या या सुझाव लिख दें। फिर नीचे दिए गए सत्यापन कोड को भरकर फॉर्म को जमा कर दें।

आपकी यह बात सीधे प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच जाएगी। बाद में उनकी तरफ से आपके पास संदेश आएगा।

इस पहल के साथ मोदी यह संदेश देना चाहते हैं कि उनकी सरकार हर समय आम जनता की सेवा के लिए तत्पर है। आम जनता देश के "चौकीदार" से हर समय बात कर सकती है और आदेश दे सकती है। उनकी इस पहल का अर्थ ये है कि वे सीधे तौर पर जनता से जुडे रहना चाहते हैं और अपने निर्णयों के साथ-साथ जनता के सुझावों को भी जानना चाहते हैं।

अगर उनके निर्णयों या योजनाओं में कहीं कोई समस्या है तो वह जनता की भी सुनना चाहते हैं। -

हाफिज सईद ने फिर उगली आग, कहा-कराची हमले के पीछे मोदी का हाथ -



नई दिल्ली। जमात उद दावा के चीफ और 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान में कराची शहर के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हमले के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगलते हुए हाफिज सईद ने कहा कि इस हमले के पीछे हमारे दुश्मन भारत और उसके पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ है।

Modis new security team is behind Karachi airport attack- Hafiz Saeedआतंकी सईद ने अपने टि्वटर प्रोफाइल पर लिखा कि यह पाकिस्तान पर हमला है। भारत द्वारा छेड़े गए इस युद्ध के पीछे नरेंद्र मोदी की नई सिक्योरिटी टीम हैण् मुल्क जानता है कि असली दुश्मन कौन है। हाफिज सईद ने पाकिस्तानी सरकार को नसीहत भी दी। उसने आगे लिखा कि भारत के साथ दोस्ताना रिश्ते की कोशिश बंद होनी चाहिए, यह जवाब देने का वक्त है। -

"महंगाई को नियंत्रित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता"



नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सोमवार को कहा कि वह रोजगार सृजन तथा अर्थव्यवस्था के प्रति घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का विश्वास बहाल कर ऎसा नीतिगत वातावरण तैयार करेगी जिसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ ही कर व्यवस्था को युक्तिसंगत तथा सरल बनाया जाएगा। उन्होंने संसद मे नरेन्द्र मोदी सरकार का एजेंडा सामने रखा।

President Pranab Mukherjee addresses joint session of Parliamentमुखर्जी ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य पदाथों की कीमतों को बढ़ने से रोकना सरकार की सर्वोच्चय प्राथमिकता होगी। विभिन्न कृषि एवं कृषि आधारित उत्पादों के आपूर्ति को सुधारने पर जोर दिया जाएगा। जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगें।

उन्होंने कहा कि राज्यों के सहयोग से सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार करेगी। मानसून के सामान्य से कम रहने की आशंका के प्रति सरकार सतर्क है और इसके लिए उपयुक्त योजनाएं तैयार की जा रही हैं। सरकार कर व्यवस्था को युक्तिसंगत तथा सरल बनाएगी जो निवेश उद्यम और विकास के विरूद्ध नहीं होगी, बल्कि उसे बढ़ाने में सहायक होगी। सरकार राज्यों की चिंताओं को दूर कर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने के हर संभव प्रयास करेगी।
कारोबार करने को सरल बनाने के लिए सुुधार किए जाएंगे। निवेश को प्रोत्साहित करने की नीति अपनाई जाएगी जिसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) भी शामिल है। एफडीआई की अनुमति उन क्षेत्रों में होगी जिनमें रोजगार तथा परिसंपत्ति सृजन में सहायता मिलेगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि देश आर्थिक मोर्चे पर अत्यधिक कठिन दौर से गुजर रहा है। लगातार दो वर्षाें से हमारी विकास दर पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। कर संग्रह में कमी आई है। मुद्रास्फीति असहज स्तर पर बनी हुई है। इसके मद्देनजर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना सरकार के लिए बड़ा काम है और अर्थव्यवस्था को सतत उच्च विकास पथ पर ले जाने के लिए सरकार मिलजुलकर कार्य करेगी।

जनता से सीधे जुड़ने के लिए ई-शासन लाने और काम करने के नए तरीकों का मूलाधार "डिजीटल इंडिया" रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय र्ई-शासन योजना का विस्तार करके केंद्र से लेकर पंचायतों तक सभी कार्यालयों को इसके तहत लाया जाएगा। सहभागितापूर्ण शासन के साधन के तौर पर सोशल मीडिया जैसी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे नीति निर्माण और प्रशासन में लोगों को सीधे जोड़ा जा सके।

मोदी सरकार ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को तवज्जो देते हुए देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मजबूत करने का संकल्प लिया और साफ किया कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ अत्याचार को एकदम सहन नहीं किया जाएगा। इनके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभिभाषण में कहा गया है कि सरकार आंतकवाद, दंगों और अपराध को बिल्कुल भी सहन नहीं करने की नीति अपनाएगी। नार्को, आतंकवाद और साइबर खतरों सहित आतंकवाद के नए तरीकों से निपटने के लिए राज्यों की पुलिस को आधुनिकीकरण के लिए सुविधाएं दी जाएंगी।

महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण

संसद और विधानसभा में महिलाओं को तैतीस प्रतिशत आरक्षण देने के प्रति वचनबद्धता जताते हुए सरकार ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की प्रतिबद्धता के साथ बालिका को बचाने और उसकी शिक्षा के लिए व्यापक जनअभियान आरंभ करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के विरूद्ध हिंसा को बिल्कुल सहन नहीं करेगी। न्याय में विलंब को न्याय नहीं मिलने के बराबर मानते हुए सरकार ने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारों के लिए न्यायालयों की कार्यक्षता में सुधार प्रारंभ करने का भी एलान किया।

कृषि क्षेत्र में बढ़ेगा निवेश
सरकार कृषि के बुनियादी ढांचे में सरकारी और निजी निवेश बढ़ाएगी तथा हर खेत को पानी देने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा, कृषि हमारी अधिकांश जनता की आजीविका का सोत्र हैं। पिछले कुछ समय से किसान बहुत ही विषम परिस्थिति में हैं और हताश के कारण कुछ तो आत्महत्या के लिए मजबूर हो गए।

उन्होंने कहा कि सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण हालत को पूरी तरह से बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। वैज्ञानिक तरीके और कृषि प्रौद्योगिकी अपनाकर खेती को लाभकारी उद्यम में बदलने के उपाय किए जाएंगे।

तीर्थ आधारित पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि तीर्थस्थलों पर आधारभूत संरचना और सुख-सुविधाओं में सुधार और सौंदर्यीकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की कि यह कदम तीर्थ से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा देगा।

राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, भारत के पास पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाएं प्रचुर हैं, जिसका इस्तेमाल नहीं हुआ है और यह सामाजिक-आर्थिक प्रगति में विशेष भूमिका अदा कर सकती है। सरकार विशेष विषय वाले 50 पर्यटन सर्किट बनाने के लिए अभियान आधारित परियोजना शुरू करेगी।

उन्होंने कहा, तीर्थ आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने, सभी धर्मो के तीर्थस्थलों की आधारभूत संरचना और सुख-सुविधा में सुधार और सौंदर्यीकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू किया जाएगा।

क्षेत्रीय लेखन के विकास हेतु प्रौद्योगिकी जल्द
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार भाषायी सामग्री विकसित करने और क्षेत्रीय लेखन को बढ़ावा देने के लिए ई-भाषा का मंच तैयार करेगी।

राष्ट्रपति ने कहा, भारतीय भाषा हमारे समृद्ध इतिहास, कला व संस्कृति का भंडार है। इसके संरक्षण के लिए सरकार ई-भाषा मंच तैयार करेगी जो भाषायी सामग्री का विकास करेगा और क्षेत्रीय सामग्री को बढ़ावा देगा। - 

शिमलाः रोमांच का सुहाना सफर



इस वीकेंड अगर आपके पास समय कम है। ज्यादा दूर घूमने का प्लान नहीं कर रहे हैं तो शिमला का रुख कीजिए। यहां मन को सुकून देने और रोमांच से झकझोर देने वाली हर चीज मौजूद है।


एक ओर खूबसूरत वादियों के साथ ऐतिहासिक इमारतों का जबर्दस्त कॉम्बिनेशन है। दूसरी ओर सुरंगों और हरी-भरी पहाड़ियों से गुजरते हुए टॉय ट्रेन कालका से शिमला का सफर बेहद रोमांचक होता है। यूं तो शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। लेकिन इसकी खूबसूरती पर फिदा होकर अंग्रेजों ने इसे समर कैपिटल बनाया था।

यहां की आसान पहुंच, विकसित सुविधाएं, बेहतर जलवायु और अपनी ओर खींचती वादियां इसे सबसे अनोखा हिल स्टेशन बनाती हैं। यहां की माल रोड सबसे मशहूर है। जनवरी से मार्च तक बर्फ पर स्कीइंग करने का भी अपना मजा है।

यहां की द माल, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार और तिब्बतर बाजार शॉपिंग के स्वर्ग माने जाते हैं। लक्कड़ बाजार वुडन आर्टिकल्स और क्राफ्ट के लिए मशहूर है। माल स्थित एम्पोरियम और शोरुम से हिमाचली शॉल, हिमाचली टोपी, पुलोवर सूट और हैंडीक्राफ्ट खरीदे बिना किसी सैलानी को वापस नहीं लौटना चाहिए।

शिमला, दिल्ली से 370 किमी दूर है। नई दिल्ली से हिमाचल टूरिजम की डीलक्स और एसी बस, टैक्सी आदि भी चलती हैं। ट्रेन से जाने वाले कालका से शिमला तक का सफर रोमांचकारी टॉय ट्रेन से करते हैं। इसके 103 सुरंगों और हरी-भरी पहाड़ियों वाले सफर का अलग ही मजा है।

शिमला और आस-पास के टूरिस्ट स्पॉट्स पर फाइव स्टार, थ्री स्टार से लेकर सरकारी और प्राइवेट गेस्ट हाउस तक तमाम होटेल मौजूद हैं। अपने बजट के मुताबिक आप किसी भी होटेल में रुक सकते हैं। ट्रैवल कंपनियां यहां घुमाने के लिए कई तरह के पैकेज ऑफर समय-समय पर करती रही हैं।

यूं तो शिमला और इसके आस-पास हजारों की संख्या में ऐसे स्थल हैं जो किसी के भी मन को लुभा सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे स्‍थल हैं, जो यहां आने वाले सैलानियों मिस नहीं करना चाहिए-

माल और द रिज
वैसे तो, अंग्रेजों ने मसूरी और नैनीताल में भी माल रोड बनाए थे, लेकिन यहां के माल रोड की बात कुछ अलग है। सैलानियों की रौनक, आकर्षक बाजार और ठंडी मीठी हवा मिलकर यहां के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। रिज शहर के मध्य में एक बड़ा और खुला स्थान, जहां से पर्वत श्रंखलाओं का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है।

जाखू टेम्पल
सैलानियों की शिमला यात्रा इस मंदिर तक आए बगैर पूरी नहीं मानी जाती। शिमला की सबसे ऊंची पहाड़ी जाखू हिल पर स्थित है हनुमानजी का मंदिर। मान्यता है कि संजीवनी बूटी लेने जाते वक्त हनुमानजी इस पहाड़ पर रुके थे। यहां बनी हनुमान जी की 108 फुट ऊंची विशाल मूर्ति पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचती है।

गेटे थिएटर
माल रोड पर ही 1887 में यूरोपियन शैली में बना गेटे थिएटर कला प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र है। एक समय में यहां खुद ब्रिटिश वायसराय नाटक देखने आया करते थे। यह थिएटर आज भी सांस्कृतिक गतिविधियों का बहुत बड़ा केंद्र है। अनुपम खेर, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, बलराज साहनी, राजिन्दर किशन और प्रीति जिंटा जैसे कलाकारों का जुड़ाव इस थिएटर की सफलता की कहानी कहता है।

समर हिल
शिमला-कालका रेलमार्ग पर एक सुंदर स्थान है। शिमला से इसकी दूरी करीब सात किलोमीटर है। यहां के शांत वातावरण में पेड़ों से घिरे रास्ते हैं। अपनी शिमला यात्रा के दौरान महात्मा गांधी राजकुमारी अमृत कौर के शानदार जार्जियन हाउस में रुके थे। यहीं पर हिमाचल प्रदेश विश्वद्यालय है।

क्राइस्ट चर्च
यह उत्तर भारत में बना दूसरा सबसे पुराना चर्च है। रिज पर नव गॉथिक शैली में बने इस दर्शनीय चर्च काफी महत्वपूर्ण है। मॉल से 5 मिनट की वॉक पर आप ऐतिहासिक टाउन हॉल और जीपीओ होते हुए आप कालीबाड़ी मंदिर जा सकते हैं। इसमें स्थित श्यामला माता के नाम पर ही इस स्‍थान का नाम शिमला पड़ा।

वॉर मैमोरियल
शिमला के कई मशहूर ठिकानों में से एक वॉर मैमोरियल भी मशहूर है। यहां के गांधी चौक से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंच पुला के पास नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सहयोगी अजीत सिंह की याद में वॉर मैमोरियल बनाया गया है।

स्टेट म्यूजियम
इसमें प्राचीन ऐतिहासिक मूर्तिकला, चित्रकला, सिक्कों, तस्वीरों, जूलरी और हथियारों का बहुत अच्छा संग्रह है। यह शिमला से दूरी करीब तीन किलोमीटर है। यह सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुलता है तथा सोमवार बंद रहता है। इसी के पास ही स्थित हिमालयन बर्ड पार्क भी दर्शनीय है।

वायसराय रीगल लॉज या राष्ट्रपति निवास
यह शानदार पांच मंजिला इमारत अंग्रेजों के समय में वायसराय का निवास हुआ करती थी। इसे राष्ट्रपति निवास के नाम से जानते हैं। अब इसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ अडवांस्ड स्टडीज के नाम से जानते हैं। यह शिमला से करीब चार किलोमीटर दूर है।

प्रोस्पेक्ट हिल
लगभग पांच किलोमीटर दूर कामना देवी मंदिर को समर्पित यह हिल, शिमला-बिलासपुर मार्ग पर बालुगंज से 15 मिनट की पैदल दूरी पर है। इसे देखना वाकई एक शानदार अनुभव करना होता है।

चैडविक जलप्रपात
घने जंगलों से घिरा यह स्थान समर हिल चौक से लगभग 45 मिनट की पैदल दूरी पर है। शिमला से इसकी दूरी लगभग सात किलोमीटर है।

 
तारादेवी
शिमला-कालका सड़क मार्ग पर स्थित इस पवित्र स्थान पर पहुंचने के लिए रेल, बस और कार सेवा उपलब्ध है। इसकी शिमला से दूरी करीब 11 किलोमीटर है।

कुफरी
अगर शिमला के आस-पास घूमना चाहें, तो 16 किमी दूर स्थित कुफरी से घोड़े की सवारी करके आप महासू पीक तक जाते हैं। साथ ही, हिमालयन नेचर पर्यटक याक, बार्किंग डियर, सांबर, गोरल, तिब्बती भेड़िया, काला भालू, स्नो लियोपार्ड जैसे जंगली जानवरों के बीच हिमाचल की वाइल्ड लाइफ का व्यू ले सकते हैं।

नालदेहरा
शिमला से 23 किमी दूर नालदेहरा में अंग्रेजों के जमाने का गोल्फकोर्स है। कहा जाता है कि इसकी स्थापना किसी अंग्रेज अधिकारी ने अपनी बेटी के नाम पर की थी। यहां हॉर्स राइडिंग का मजा भी लिया जा सकता है। रास्ते में एपल गार्डन जाना न भूलें। पेड़ों पर लगे लाल-लाल सेब तोड़कर खाने का अपना ही मजा है।

 
तत्तापानी
नालदेहरा वाली रोड पर करीब 30 किलोमीटर आगे तत्तापानी में औषधीय गुणों से भरपूर गर्म पानी का सोता है। तत्तपानी के निकट ही सतलुज नदी बहती है, जिसमें आप रिवर रॉफ्टिंग और फिशिंग का मजा ले सकते हैं।

 
चायल
शिमला से करीब 45 किमी दूर स्थित पटियाला स्टेट की समर कैपिटल रहे चायल में महाराजा पटियाला का भव्य महल है , जिसे अब हिमाचल टूरिज्म द्वारा भव्य होटल का रुप दे दिया गया है। एशिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड और पहाड़ पर सफेद संगमरमर से बना खूबसूरत काली टेंपल चायल की खास पहचान हैं।

ब्रज का आकर्षण प्रेम मंदिर



भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली श्रीवृंदावनधाम स्थित प्रेम मंदिर अत्यंत भव्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक परिसर है। इसका उद्घाटन 15-17 फरवरी, 2012 को गोलोकवासी जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ था। लगभग 30,000 टन इटैलियन संगमरमरों और विशेष कूका रोबोटिक मशीनों द्वारा नक्काशीकृत इस भव्य मंदिर के अधिष्ठात्र भगवान श्रीकृष्ण एवं अधिष्ठात्री देवी राधारानी हैं। लगभग 50 एकड़ भूमि में बना यह अद्वितीय मंदिर मनोरम बगीचों एवं फव्वारों से घिरा है, जहां शाम के वक्त लाइटिंग देखने का अहसास अत्यंत अद्भुत है। 1008 ब्रजलीलाओं के साथ ही भारतवर्ष की प्राचीन समृद्ध इतिहास को अत्यंत खूबसूरती के साथ उकेरा गया है। मंदिर के सामने लगभग 73,000 वर्ग फीट, मीनार-रहित तथा गुंबदनुमा बने यहां के सत्संग हॉल में लगभग 25,000 लोग एक साथ जमा हो सकते हैं।

 
 श्रीवृंदावनधाम में आज से लगभग 5 हजार वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण और राधारानीजी ने अधिकारी जीवों को महारास का रस प्रदान किया था। उसी दिव्य रस को विश्व के पंचम मूल जगद्गुरुकृपालु जी महाराज ने प्रेम मंदिर के रूप में प्रकट कर दिया है। महाराज के अनुसार,श्रीमद्भागवत ग्रंथ ही वेदांत का भाष्य है। उसी श्रीमद्भागवत को प्रेम मंदिर के स्वरूप में संसार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रेम मंदिर में प्रवेश करते ही हृदय आनंद से आह्लादित हो उठता है। प्रेम मंदिर की बाहरी दीवारों पर श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध में वर्णित श्रीकृष्ण लीलाओं का जीवंत चित्रण मन को मोह लेता है। मंदिर के भूमितल की बाहरी दीवारों पर श्रीकृष्ण की मनमोहक ब्रजलीलाओं के दर्शन होते हैं। प्रथम तल की बाहरी दीवारों पर मथुरा एवं द्वारका की लीलाएं क्रमबद्ध रूप से चित्रित हैं। कुब्जा-उद्धार, कंस-वध, देवकी-वसुदेव की कारागृह से मुक्ति, सान्दीपनी मुनि के गुरुकुल में जाकर कृष्ण-बलराम का विद्याध्ययन, रुक्मिणी-हरण, सोलह हजार एक सौ आठ रानियों का वरण, नारद जी द्वारा श्रीकृष्ण की गृहस्थावस्था के दर्शन, श्रीकृष्ण का अपने अश्रुओं द्वारा सुदामा के चरण पखारना, सुदामा एवं उनके परिवार का एक रात्रि में काया-पलट, कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण का गोपियों से पुनर्मिलन, रुक्मिणी आदि द्वारिका की रानियों का श्रीराधा एवं गोपियों के साथ मिलन, श्रीकृष्ण द्वारा उद्धव को अंतिम उपदेश एवं दर्शन तत्पश्चात स्वधाम-गमन आदि लीलाएं भी चित्रित की गई हैं। विशेष कर श्रीकृष्ण का राधाजी के चरणों में अपना मुकुट रखना एवं उनकी चरण सेवा करना आदि दृश्य प्रेम तत्व की प्रधानता का निरुपण कर प्रेम मंदिर के नाम को चरितार्थ करता है। वास्तव में वास्तुकला का बेजोड़ नमूना प्रेम मंदिर भक्ति एवं आस्था का वह अनोखा संगम है, जिसमें भक्ति और ईश्वरीय प्रेम की अलौकिक धारा प्रवाहित होती है। वहीं सुंदर हरे-भरे बगीचों से युक्त सायं के समय लाल, नीली, पीली और दूधिया रोशनी में चमचमाता प्रेम मंदिर अपनी खूबसूरती की एक अलग ही छटा बिखेरता है। यही कारण है कि महज 2 वर्षो में ही प्रेम मंदिर न केवल वृंदावन, बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र में नव-पर्यटन आकर्षण के रूप में स्थापित हो चुका है।

-चंद्रेश विमला त्रिपाठी

पाकिस्तान में जिन्ना एयरपोर्ट पर आतंकी हमला



कराची। पाकिस्तान के कराची में जिन्ना एयरपोर्ट पर रविवार देर रात आंतकी हमला हुआ है। एयरपोर्ट परिसर में सीरियल ब्लास्ट किए गए। हज और वीवीआईपी यात्रियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। रनवे के पास भी फायरिंग की आवाज सुनी गई। आतंकियों की संख्या करीब 10 बताई जा रही है। हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुला लिया गया।

terrorist attack on karachi airport, 5 security personnel killed 
मीडिया रिपार्टों के अनुसार हमले में 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है तथा कई हो गए। एक आतंकी को भी मार गिराया गया है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने समूचे एयरपोर्ट परिसर को घेर लिया। भीतर बड़ी संख्या में हज यात्री फंसे बताए जा रहे हैं। हमले की शुरूआत टर्मिनल एक से हुई। बाद में हमलावरों के ओल्ड टर्मिलन छह पर विमानों के पास तक पहुंचने की खबर है। 7 विमानों को इस हमले के दौरान नुकसान पहुंचा है।

सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद करा दिया है। हमलावर पाक सुरक्षाबलों के फर्जी पहचानपत्र दिखाकर एयरपोर्ट में दाखिल होने में सफल हुए थे। फिलहाल सेना के जवानों ने एयरपोर्ट के भीतर मोर्चा संभाल किया है। अलसुबह तक कार्रवाई जारी थी।

पहले काम करो, ट्रांसफर की बाद में सोचना- राजे



जयपुर। प्रदेश में सरकार बनते ही अपने-अपने लोगों को "सेट" करने के लिए ट्रांसफर की लम्बी कतारों के बीच मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रियों को दो टूक नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले काम करें, इसके बाद तबादलों की सोचना। इस समय सरकार को काम की जरूरत है। राज्य मंत्रिपरिषद की चार दिन पहले हुई बैठक में राजे के समक्ष करीब-करीब सभी मंत्रियों ने ट्रांसफर का मुद्दा उठाया।

Do first think later transferred says Raje 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाब चंद कटारिया, शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ और चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने ट्रांसफरों के मुद्दे को उठाया। मंत्रियों का कहना था कि रोजाना स्थानान्तरण के ढेरों आवेदन आ रहे हैं। राजनीतिक दबाव भी है। कोई ना कोई नीति बनाई जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इन तीनों ही मंत्रियों के विभागों में सर्वाधिक ट्रांसफर के मामले आते हैं।

मंत्रियों की दलील पर राजे ने कहा कि ट्रांसफर करना कोई हल नहीं है। एक को हटाओगे तो दूसरा उसी का भाई आएगा। यह तो हमेशा ही चलता रहेगा। हर साल ट्रांसफर का काम होता है। इसलिए तबादलों से ज्यादा प्रदेश को काम की जरूरत है। बीकानेर संभाग का दौरा सिर पर है। इसलिए ट्रांसफरों को छोड़ो और पहले काम पर ध्यान दो।

पहले नीति बनाने को कहा
इस बीच ट्रांसफर को लेकर मंत्रियों का ज्यादा दबाव दिखा तो मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि दो-तीन मंत्री ट्रांसफर को लेकर कोई नीति बना लें। इसके बाद तय करेंगे कि क्या करना है? बताया जा रहा है कि स्थानान्तरण को लेकर अनौपचारिक रूप से गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़ और कालीचरण सराफ को नीति बनाने का जिम्मा दिया गया है। ये तीनों अन्य मंत्रियों से चर्चा कर स्थानान्तरण को लेकर कोई नीति बना सकते हैं।

राजनीतिक तबादले ज्यादा
मंत्रियों का कहना था कि विधायक, सांसद हो या फिर संगठन के पदाधिकारी, सभी ढेरों अर्जियां लेकर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि इन्होंने साथ दिया था। अब सरकार बदल गई है, इसलिए इनको मनचाही जगह पोस्टिंग दी जाए। कांग्रेस सरकार में इन लोगों को दूर पटका हुआ था।

कुल्लू की व्यास नदी में बहे हैदराबाद के 25 छात्र



शिमला। हिमाचल प्रदेश के मनाली में व्यास नदी में रविवार देर शाम अचानक पानी छोड़े जाने से हैदराबाद के कम से कम 25 छात्र बह गए। पुलिस ने बताया कि कुल्लू और मंडी जिलों की सीमा पर बने लारजी बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से घूमने-फिरने आए हैदराबाद के वीएनआर विज्ञन ज्योति इन्स्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालिजी कालेज के कम से कम 25 छात्र बह गए। पुलिस ने बताया कि छात्र नदी के पास फोटो खींच रहे थे तभी प्रशासन ने बिना किसी चेतावनी के लारजी बांध से पानी छोड़ दिया। पानी के तेज बहाव में कम से कम 25 छात्र बह गए।

24 engineering students from hyderabad feared washed away in beas river in mandi 
पुलिस ने बताया कि छात्रों को ढूंढ़ने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया गया है। राज्य सरकार ने छात्रों को खोजने के लिए मण्डी और कुल्लू से बचाव दलों को रवाना किया है। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन के इस कदम से नाराज थलोट और आसपास के लोग प्रदर्शन करते हुए यातायात बाधित कर दिया। इस बीच तेलंगाना के मुख्य सचिव राजीव शर्मा ने इस घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए शिमला के प्रधान सचिव से बात की।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी घटना पर गहरा दुख जताया और उनके निर्देश पर तेलंगाना के गृहमंत्री नयानी नरसिम्हा के नेतृत्व में स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की एक टीम मण्डी के लिए रवाना हुई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना पर गहरा शोक जताया है और हिमाचल सरकार से बचाव कार्यो में तेजी लाने का आग्रह किया है।

यह हादसा मंडी और कुल्लू के बीच शाम करीब 7 बजे हुआ। सभी छात्र ओट नाम जगह पर नदी के किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान नदी में पानी का तेज बहाव आया और जलस्तर बढ़ गया। छात्रों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। देर रात तक छात्रों की तलाश जारी थी। लापता छात्र दल में 18 लड़के और 6 लड़कियां बताए जा रहे हैं।

ये छात्र दल मनाली से मंडी पहुंचा था। रास्ते में बस सड़क किनारे खड़ी कर छात्र फोटोग्राफी करने नदी के किनारे के भीतर तक जा पहुंचे थे। इन छात्रों के साथ फैकल्टी मैंबर्स भी थे। बस में सवार कुल 65 में से 25 छात्रों के नदी में लापता हो जाने से हर तरफ हाहाकार मच गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बाद में मनाली हाईवे जाम कर दिया।

नदी हादसे पर राजे ने किया शोक व्यक्त

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हिमाचल प्रदेश में हुए ह्वदय विदारक व्यास नदी हादसे के पीडितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपने संवेदना संदेश में राजे ने कहा कि मंडी जिले में पर्यटकों के एक दल के व्यास नदी में बह जाने की दर्दनाक घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा आघात लगा है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे के शिकार पर्यटकों के शोक संतप्त परिजनों से संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखने की अपील की है तथा ईश्वर से उनको यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

रविवार, 8 जून 2014

इस मॉडल ने किया खुलासा, "मैं बलात्कार की पैदाइश हूं" -



हैरिसबर्ग। मिस यू.एस.ए. 2014 पीजेंट में पेन्सिलवेनिया का प्रतिनिधित्व करने वाली 24 साल की मॉडल वेलेरी गाटो ने अपनी जन्म के बारे में रौंगटे खड़े कर देने वाले राज का खुलासा किया है। गाटो ने खुलासा किया है कि वो बलात्कार की पैदाइश हैं। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट को बताया कि जब उनकी मां 19 साल की थी तो एक शाम वे अपने काम से पीस्टर्सबर्ग गली से लौट रही थी। तभी एक काले कपड़े पहने एक युवक ने उन पर हमला कर दिया और इमारतों के पीछे लेजाकर उसके साथ चाकू की नोक पर बलात्कार किया। तभी एक चलती कार रूकी और उस पर तेज लाइट डाली तो आरोपी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा।

`I was a product of rape`- Miss Pennsylvania Valerie Gattoगाटो की मां ने कभी भी अपने परिवार को गर्भवती होने की बात नहीं बताई। उनका इरादा था कि गाटो को जन्म देकर किसी को गोद दे देंगी क्योंकि वे सोचती थी कि अगर उसका किसी पारंपरिक परिवार में पालन पोषण होता है तो उसे अच्छी जिंदगी मिल सकतीहै। लेकिन उस रात सब कुछ बदल गया जब गाटो का जन्म हुआ और गाटो की मां की दादी, मां और चाची अस्पताल पहुंचे। गाटो की मां ने उसे गोद देने की अपनी योजना के बारे में अपने परिवार को बताया। लेकिन उनकी दादी ने उन्हें कहा कि "भगवान उतना ही देता है जितना तुम संभाल पाओ"। जिसके बाद गाटो की मां ने उसे भगवान और उसके परिवार की भरोसे पालने की फैसला किया।

गाटो जब छह साल की थी तभी से अपने पिता के बारे में अपनी मां से सवाल करने शुरू कर दिए थे, लेकिन उसकी मां केवल उसे यहीं बताती थी कि वह उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं है और ना ही होगा। तब गाटो दस साल की हुई तो उन्होंने अपने पिता के बारे में और ज्यादा सवाल करने शुरू कर दिए। तब उसकी मां ने उसे बताया कि उसका चाकू की नोक पर बलात्कार हुआ था और जिसकी वजह से तुम्हारा जन्म हुआ है। वेलेरी का कहना है कि रेप की पैदाइश होने के चलते उन्हें नहीं पता कि उनका पिता कौन है। वो ये भी नहीं जानती हैं कि अपने पिता से वो कभी मिल पाएंगी या नहीं। वो कहती हैं कि बहुत से लोग सोचते हैं कि ये बहुत खराब बात है, लेकिन वो अपनी इस जिंदगी से बहुत खुश हैं। वो अपनी मां के लिए एक रोशनी की तरह हैं।


वैलेरी गाटो अब यौन उत्पीड़ने के बार में महिलाओं को जानकारी देने का काम कर रही हैं। गाटो का कहना है कि मुझे इस बात का विश्वास है कि भगवान ने मुझे यहां किसी खास लक्ष्य के लिए भेजा है। वह 18 से 30 साल की उम्र की महिलाओं को अपनी मां का उदाहरण देकर समझाती हैं। वह महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचने के बारे में सलाह देती हैं। 

बाड़मेर जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा राजस्थानी भाषा महा उच्छब

बाड़मेर जुलाई  के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा राजस्थानी भाषा महा उच्छब


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह में राजस्थानीभाषा महा उच्छब आयोजन किया जायेगा ,इस महा उच्छब में राजस्थानी भाषा के लोक कलाकारों ,साहित्यकारों ,कवियों ,नाट्यकर्मियो ,लेखको और राजस्थानी भाषा आंदोलन से जुड़े विद्वानो का समागम होगा। महा उच्छब की तयारी की प्रथम बैठक रविवार शाम डाक बंगलो में आयोजित की गयी ,बैठक में समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी , जिला सह संयोजक नरेश देव सारण ,डॉ हरपल राव ,अनिल सुखानी ,महेंद्र सिंह तारातरा ,मोटियार परिषद के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इन्दा ,पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,दिलीप सिंह कपुरडी ,विशाल चौधरी ,दिग विजय सिंह चली ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,जगदीश पुरोहित सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे ,बैठक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में राजस्थानी भाषा का महा उच्छब विशाल स्तर पर करने का निर्णय लिया गया ,बैठकल में महा उच्छब को खास बनाने के लिए चर्चा की गयी ,सभी के सुझाव आमंत्रित किये गए ,बैठक में महा उच्छब को सफल बनाने के लिए विभिन कमेटियों के गठन पर चर्चा की गयी ,मंगलवार शाम को पुनः बैठक का आयोजन रखा गया हैं।

बाड़मेर ईंट भटटा मालिक पर नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला

बाड़मेर ईंट भटटा मालिक पर नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला 

 सरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा थाना में एक नाबालिग युवती ने ईंट भट्टा  मालिक के खिलाफ जरिये परिवाद   कराया हैं। पुलिस  मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हे। जानकारी के अनुसार सिणली जागीर गांव के पास चलने वाले ईंट भट्टा  पर काम करने वाली नाबालिग युवती ने न्यायलय जरिये परिवाद पेश कर भट्टा मालिक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगा मुक़दमा दर्ज कराया। पुलिस थाना बालोतरा में परिवाद मिलने पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे 

बाड़मेर परिवहन निरीक्षक रंगे हाथो पकड़ा गया

बाड़मेर परिवहन निरीक्षक रंगे   हाथो पकड़ा गया  


बाड़मेर  सरहदी जिले बाड़मेर  के बालोतरा उप खंड परिवहन कार्यालय के परिवहन निरीक्षक को जालोर सरहद स्थित गंधव पल के पास एक ट्रक वाले से नौ हज़ार रुपये की अवैध वसूली करते भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।सूत्रानुसार बाड़मेर जिले से गुजरात जाने वाले ट्रको से अवैध वसूली के लिए परिवहन निरीक्षक बगताराम गंधव पुल पर डेरा डेल था ,आने वाले हर ट्रक को रुकवाकर वसूली कर रहा था ,इसी दौरान पंजाब से आये एक ट्रक को रुकवा उससे दस हज़ार रुपये मांगे। ट्रक चालक ने नौ हज़ार में सौदा तय किया। किसी तरह उससे ब्यूरो को सूचना भेजी। जिस पर सांचोर पुलिस और भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दबिश देकर निरीक्षक के कब्जे से नौ हज़ार रुपये बरामद कर हिरासत में लिया ,ट्रेप की कार्यवाही जारी हैं 

वृंदावन का सुप्रसिद्ध श्रीरंगजी मंदिर



मथुरा-वृंदावन मंदिरों के नगर है। यहां पर प्रत्येक गली और घर-घर में मंदिर है। इनमें श्रीबांके बिहारी जी एवं श्रीरंगजी के मंदिर प्रमुख है।

 
 मथुरा-वृंदावन पर विदेशियों के आक्रमण बार-बार हुए। प्राचीन काल में हूण, शक आदि जातियां इसे नष्ट करती रहीं। तीन बार यवनों ने इस पुनीत तीर्थ को ध्वस्त किया। इसी का परिणाम है कि यहां प्राचीन मंदिर नहीं रह गए।

महिमा वृंदावन की

वृंदावन की महिमा न्यारी है। इसकी पवित्र भूमि एवं गोप बालाओं के लोकोलर प्रेम का वर्णन करते हुए कृष्ण सखा श्री उद्धव कहते है-

'इस पृथ्वी पर केवल इन गोपियों का ही शरीर धारण करना श्रेष्ठ एवं सफल है क्योंकि वृंदावन की ये गोप-बालाएं सर्वात्मा भगवानं श्रीकृष्ण के परम प्रेममय दिव्य महाभाव में स्थित हो गई है। प्रेम की यह ऊंची से ऊंची स्थिति संसार के भय से त्रस्त मोक्ष की अभिलाषियों के लिए ही नहीं, अपितु बड़े-बड़े मुनियों तथा भक्तजनों के लिए भी वांछनीय है। भगवान श्रीकृष्ण की कथा के श्रवण में जिन व्यक्तियों का मन रम जाता है, उनके लिए यज्ञ, तपस्या आदि की क्या आवश्यकता है? यदि किसी व्यक्ति को भगवान की कथा रस नहीं मिला तो उसे अनेक कल्पों तक ब्रह्मा होने से भी क्या लाभ?'

वृंदा देवी की तपोभूमि

ब्रह्म-वैवर्त-पुराण में कथा है कि सतयुग में महाराज केदार की पुत्री वृंदा ने श्रीकृष्ण को पति रूप में पाने के लिए इस भूमि पर दीर्घकाल तक तपस्या की थी। भगवान श्री श्याम सुंदर ने प्रसन्न होकर उसे दर्शन दिया। वृंदा की पावन तपोभूमि होने के कारण इसे वृंदावन कहा जाता है। श्रीराधा-कृष्ण की निकुंज-लीलाओं की प्रधान रंगस्थली वृंदावन ही है। इस भूमि की अधिष्ठात्री देवी वृंदा देवी है, इसलिए भी इसे वृंदावन कहते है।

अद्भुत शिल्प से निर्मित मंदिर

ऐसी पवित्र भूमि पर स्थित श्रीरंगजी का मंदिर, दक्षिण भारतीय शैली से विनिर्मित है। श्रीरामानुज संप्रदाय का यह विशाल एवं भव्य मंदिर देश-विदेश से आए हुए तीर्थ यात्रियों का प्रमुख आकर्षक केंद्र बना हुआ है। प्राप्त विवरण के अनुसार संत श्रीरंग देशिक ने वृंदावन धाम में श्रीरंग दिव्यदेश अर्थात श्रीरंग मंदिर की प्रतिष्ठा की थी। वृंदावन का श्रीरंगजी मंदिर अपने स्थापत्य एवं शिल्प के लिए अद्भुत है। इस मंदिर के उत्सवों में से पौष का ब्रह्मोत्सव तथा चैत्र का वैकुंठोत्सव मुख्य है। श्रीरंगजी के मंदिर के सम्मुख श्री गोविंददेव जी का प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर संत व्रज नाभ द्वारा स्थापित है। यवन उपद्रव के समय यह मूर्ति यहां के शासकों द्वारा जयपुर भेजी गई थी और आज भी वहां के राजमहल में विराजमान है।

प्रचलित कथा

श्रीरंगजी के मंदिर के पीछे ज्ञानगूदड़ी स्थान है। यह विरक्त महात्माओं की भजन स्थली है। अब यहां पर एक श्रीराम मंदिर है। कहते है कि उद्धव जी का गोपियों के साथ संवाद यहीं हुआ था। मूल श्रीरंग मंदिर के संबंध में कथा प्रचलित है कि दक्षिण भारत के इस मंदिर में प्रतिष्ठापित श्रीरंगनाथ की मूर्ति विष्णु भगवान ने पहले ब्रह्मा को दी थी। राजा इक्ष्वाकु ने कठोर तप करके ब्रह्मा जी से इसे प्राप्त किया था और अयोध्या में स्थापित किया था। राज्याभिषेक के समय जब श्रीराम सबको मुंहमांगी वस्तु प्रदान कर रहे थे, तो विभीषण ने उनसे श्रीरंग की मूर्ति मांगकर, लंका में उसकी स्थापना के उद्देश्य से उसे अपने साथ ले जाने लगे। मार्ग में विभीषण ने अपने विमान को कावेरी के द्वीप में उतारा। देवता नहीं चाहते थे कि यह मूर्ति लंका चली जाए। विभीषण ने यहां से मूर्ति को ले जाने का यत्न किया तो वह उसे उठा न सके। इस पर श्रीरंग ने कहा कि राजा इक्ष्वाकु ने मुझे पाने के लिए कठोर तप किया है। तुम यहीं आकर मेरा दर्शन किया करो। मैं लंका की ओर मुख करके यहीं रहूंगा।

कालांतर में श्रीरामानुज संप्रदाय की परंपरा में दीक्षित संत श्रीरंग देशिक ने वृंदावन में श्रीरंगमंदिर की प्रतिष्ठाना की। यह पवित्र देव स्थल भारत की अक्षुण्ण एवं सनातन धार्मिक-परंपरा के निर्बाध-प्रवाह की सतत याद दिलाता है।

महिला का मुंह काला कर बस्ती में घुमाया

भीलवाड़ा। शहर की हरिजन बस्ती में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने महिला का मुंह काला करने के बाद चप्पल-जूतों की माला पहना कर घुमाया और बंधक बना कर रात भर पिटाई की। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है।
Woman's mouth twisted in black townships 
ये है घटनाक्रम

आरसी व्यास कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय महिला सिरकी मोहल्ले में शुक्रवार शाम बीमार पति के इलाज के लिए गई थी। कुछ लोग उसे बालिका से दुष्कर्म के एक मामले में सौतेले बेटे का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए जबरन वाहन में बैठा कर ले गए। उसे हरिजन बस्ती ले जाकर एक मकान में बंद कर दिया। रातभर उसके साथ मारपीट की गई। सुबह बस्ती निवासी संतोष और सुशीला लोट समेत कुछ अन्य लोगों ने पीडिता का मुंह काला कर दिया और जूते-चप्पल की माला पहना कर इलाके में घुमाया। बाद में टेंपो में बैठा कर कोतवाली ले गए।

हड़बड़ा गई पुलिस

कोतवाली में एक महिला को इस हाल में देख हड़बड़ाई पुलिस ने तत्काल दंपती को हिरासत में ले लिया। पीडिता का मुंह धुलवा कर उसका महात्मा गांधी चिकित्सालय में मेडिकल कराया। बाद में उससे सिरकी मोहल्ले में मौका तस्दीक करवाई, जहां से उसका अपहरण किया गया था। पीडिता की रिपोर्ट पर अपहरण, मारपीट कर बंधक बनाने और अपमानित करने का मामला दर्ज कर संतोष और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शंकर नामक एक और व्यक्ति की तलाश है।

विवाद का कारण

एक जून को आकोला (चित्तौड़गढ़) निवासी अजय हरिजन के खिलाफ हरिजन बस्ती की 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर उससे दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि अजय ने उदयपुर ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया। अजय व कुछ अन्य के खिलाफ शुक्रवार को कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने अजय को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया।

मेरा कोई लेना-देना ही नहीं

पीडिता का कहना है कि उसने पहले पति को छोड़ कर अन्य के साथ नाता कर लिया था। अजय उसके पहले पति की संतान है। उसका अजय से कोई लेना-देना नहीं। इसके बावजूद उस पर आरोप लगा कर शर्मसार किया गया। -

चारमीनार: प्रसिद्ध स्मारक और हैदराबाद का प्रतीक



खूबसूरत इमारतों और लजीज खाने के कारण मशहूर हैदराबाद प्रमुख पर्यटन स्थल है। हैदराबाद अपने भीतर पर्यटन के कई आयाम समेटे हुए है। चारमीनार आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद का सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण स्मारक है। चारमीनार को मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने बनवाया था। हैदराबाद शहर प्राचीन और आधुनिक का अनोखा मिश्रण है जो देखने वालों को 400 वर्ष पुराने भवनों की भव्यता के साथ आपस में सटी आधुनिक इमारतों का दर्शन भी कराता है। चारमीनार अपनी भव्य सुंदरता के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है।

 

 निर्माण समय

चारमीनार 1591 में शहर के अंदर प्लेग की समाप्ति की खुशी में मुहम्मद कुली कुतुबशाह द्वारा बनवाई गई वास्तुकला का एक नमूना है। शहर की पहचान मानी जाने वाली चारमीनार चार मीनारों से मिलकर बनी एक चौकोर प्रभावशाली इमारत है। इसके मेहराब में हर शाम रोशनी की जाती है जो एक अविस्मरणीय दृश्य बन जाता है।

संरचना

यह स्मारक ग्रेनाइट के मनमोहक चौकोर खंभों से बना है जो उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिशाओं में स्थित चार विशाल आर्च पर निर्मित किया गया है। यह आर्च कमरों के दो तलों और आर्चवे की गेलरी को सहारा देते हैं। चौकोर संरचना के प्रत्येक कोने पर एक छोटी मीनार है जो 24 मी. ऊंचाई की है। ये चार मीनारें हैं जिनके कारण भवन को यह नाम दिया गया है। प्रत्येक मीनार कमल की पत्तियों के आधार की संरचना पर खड़ी है।

विहंगम दृश्य

पहले तल को कुतुब शाही अवधि के दौरान मदरसे के रूप में उपयोग किया जाता था। दूसरे तल पर पश्चिमी दिशा में एक मस्जिद है जिसका गुंबद सड़क से ही दिखाई देता है। यदि कुछ दूरी पर खड़े होकर देखा जाए। चार मीनार की छत पर जाकर शहर का एक विहंगम दृश्य दिखाई देता है, जबकि मीनारों के अंदर अत्यधिक भीड़ के कारण कुछ विशेष अतिथियों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, हैदराबाद वृत की अनुमति से यहां जाने दिया जाता है और वे मीनारों के सबसे ऊपरी सिरे पर जाकर हैदराबाद का दृश्य देख सकते हैं। वर्ष 1889 पर उपरोक्त चारों आर्चवे पर घड़ियां लगाई गई थीं। चारमीनार के क्षेत्र में टहलते हुए आप इतिहास के अवशेषों को वर्तमान से मिलता हुआ देखकर निरंतर आश्चर्य कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे

हैदराबाद हवाई जहाज, रेल, बस और टैक्सी से पहुंचा जा सकता है। चारमीनार हैदराबाद रेलवे स्टेशन से लगभग सात किलो मीटर की दूरी पर है। यह बस स्टेशन से पांच किलो मीटर की दूरी पर है। निजी परिवहन से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

शनिवार, 7 जून 2014

अभिनेता ने 13 साल की बच्ची से करा रेप



लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड के ख्यातनाम फिल्म स्टार एवं फिल्म जुरासिक पार्क के अभिनेता कैमरॉन थॉर को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस अभिनेता ने 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Cameron Thor arrested for kidnapping and raping 13year old girl 
थॉर पर आरोप है कि साल 2008 में 13 साल की एक नाबालिग का अपहरण किया फिर, उसके बाद उससे रेप किया। मीडिया रिर्पोटों के अनुसार 54 वर्षीय अभिनेता ने अप्रेल 2008 से मार्च 2009 (11 माह ) तक लगातार उस नाबालिग से रेप किया।

जांच एजेंसी के मुताबिक नाबालिग ने एक्टर कैमरॉन को एक्टिंग के लेसन सिखाने की गुजारिश की थी।

फिलहाल कैमरॉन को 2.6 मिलियन डॉलर के जमानत राशि भरने के बाद कस्टडी से मुक्ति मिली हुई है। उन्हें आगामी 19 जून 2014 को अदालत के समक्ष फिर से पेश होना है।

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता विजय पंडित को गोली मारी -



नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे दादरी में भाजपा के नेता विजय पंडित को बदमाशों ने शनिवार देर शाम गोली मार दी गई। पंडित को गंभीर घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया है।

bjp leader vijay pandit shot dead by unidentified bike riders in greater noida 
सूत्रों के अनुसार पडित को पांच गोली मारी गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर कई वाहनों को भी आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।

पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग भी की। एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। विजय पंडित की हत्या के विरोध में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। पंडित की पत्नी नगरपालिका चैयरमेन है। इस वारदात के बाद ग्रेटर नोएडा सेक्टर 27 में कुछ लोग धरने पर बैठ गए हैं।

राजस्थानी भाषा समिति की बैठक आज ,राजस्थानी सम्मलेन पर होगी चर्चा

राजस्थानी भाषा समिति की बैठक आज ,राजस्थानी सम्मलेन पर होगी चर्चा

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर की अहम बैठक रविवार को शाम चार बजे डाक बंगलो की जाएगी। बैठक में राजस्थानी सम्मलेन बाड़मेर में आयोजित करने को लेकर चर्चा की जाएगी ,समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया जुलाई माह में बाड़मेर राजस्थानी सम्मेलन के आयोजन पर के लिए अहम बैठक हैं जिसमे समिति के समस्त पदाधिकारी ,कार्यकर्ता ,और मार्ग दर्शक भाग लेंगे। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की पूर्व निर्धारित राजस्थानी भाषा सम्मलेन का आयोजन स्थगित किया था अब सम्मेलन जुलाई माह में आयोजित किया जाना हे जिसके के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जा रही हैं साथ ही की साहित्यकार स्वर्गीय लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत को श्र्रदांजली किया जायेगा ,मोटियार परिषद के रमेश सिंह इन्दा एयर जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया की घातक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लेंगे ,बैठक में रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,सांग सिंह लुणु ,महेश दादानी ,प्रकाश जोशी ,नरेश देव सारण ,अनिल सुखानी , जीतेन्द्र छंगाणी ,,छोटू सिंह पंवार , आईदान सिंह इन्दा ,युसूफ खान ,सहित कई प्रेमी भाग लेंगे

पाक नेता अल्ताफ हुसैन लंदन में जमानत पर रिहा



कराची। करीब ढाई दशक से ब्रिटेन में निर्वासित पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन को शनिवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसे अब जुलाई में पुलिस के समक्ष पेश होना है। उससे शुक्रवार को करीब सात घंटे तक पुलिस ने गहन पूछताछ की। उसके खिलाफ जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी।

pakistan mqm party chief altaf hussain released on bail in london 
वह पाकिस्तान में हत्या के मामले में वांछित था और 1990 से लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहा है। उसे लंदन में स्थिति उसके आवास से मंगलवार को वित्तीय धांधली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और चार दिन बाद उसे शनिवार को जमानत मिल गई।

एमक्यूएम नेता की रिहाई की खबर आते ही पाकिस्तान केकराची शहर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। पार्टी समर्थक बड़ी संख्या में सडकों पर उतर आए और अपने नेता की रिहाई पर खुशियां मनाने लगे। पूरे कराची शहर में पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी है। पूरे शहर पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को जब उसे गिरफ्तार किया था तो उसकी पहचान नहीं की जा सकी थी। हालांकि बाद में पुलिस यह कहती रही कि उसकी पहचान को गुप्त रखने की उसे हिदायत दी गई थी।

एमक्यूएम नेता की रिहाई के खबर मिलते ही उसके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और जगह जगह खुशी का इजहार कर रहे हैं। गौरतलब है कि अल्ताफ लंदन से ही अपनी पार्टी को चला रहा है और कराची में उसके इशारे पर उसकी पार्टी के लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं। यही वजह है कि मंगलवार को जब उसकी गिरफ्तारी की खबर मिली तो पाकिस्तान के कराची शहर में हिंसा फैलने की आशंका बढ़ गई थी जिसके बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करके पूरे शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए।

कराची में उसने ढाई दशक से कदम नहीं रखा लेकिन उसके नाम पर बंद के आह्वान पर पूरे शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। हुसैन का कराची में कितना प्रभाव है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जब वह लंदन से फोन पर भीड़ को संबोधित करता है तो पूरे शहर में सिर्फ उसी की आवाज गूंजती है और लोग उसका भाषण सुनते हैं। वह भड़काऊ भाषण देने के लिए कुख्यात है और उसके नाम पर शहर में जहां भी सभा होती है, लोगों का सैलाब वहां उसका लंदन से दिया गया भाषण सुनने के लिए उमड़ पड़ती है।

एमक्यूएम के समर्थक उर्दू बोलने वाले पाकिस्तानी है, जो 1947 में विभाजन के समय कराची और आसपास के इलाकों में बस गए थे। उसे उत्तर पश्चिम लंदन में हवाला के मार्फत धन के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हुसैन को पाकिस्तान का सर्वाधिक विवादास्पद नेता माना जाता है।

आईपीएस दिनेश को मिली पोस्टिंग, दो और आईएएस के तबादले -



जयपुर। राजस्थान सरकार ने शनिवार को दो और आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं एपीओ चल रहे एक आईपीएस अधिकारी को पोस्टिंग दे दी। इसके तहत सरकार ने सोहराबुद्दीन मामले में आरोपी और जमानत पर जेल से बाहर दिनेश एमएन को राजसीको जयपुर के पद पर नियुक्ति दी है।

IPS Dinesh MN gets posting, 2 IAS transferredवहीं रोजगार गारण्टी योजना के आयुक्त नवीन जैन का तबादला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के रूप में किया गया है। जबकि डॉ.समित शर्मा को रोजगार गारण्टी योजना का आयुक्त बनाया गया है। शर्मा आरएसएमएमएल लिमिटेड के पद पर कार्यरत थे। -

अमरीकी मीडिया में मिशेल, पुतिन से ज्यादा "मोदी स्टाइल" की चर्चा



नई दिल्ली। 16वीं लोकसभा चुनाव में अपने व्यक्तित्व और स्टाइल से भारतीय युवाओं के दिलोदिमाग पर राज करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में चर्चाएं सात समंदर पार भी हो रही हैं।

american media decoding pm modi fashion style 
मोदी के बोलने का अंदाज हो या फिर उनका पहनावा। इन सब पर इन दिनों अमरीकी मीडिया में काफी कुछ लिखा जा रहा है।

अमरीका के पीएम मोदी को वाशिंगटन का निमंत्रण देने के बाद से रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन या फिर अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा के फैशन स्टाइल पर अमरीकी मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है। इन दिनों वहां मोदी ही छाए हुए हैं।

अमरीका मोदी के स्वागत के लिए तैयार है लेकिन अभी तारीख तय नहीं है। इस बीच अमरीका के तीन बडे मीडिया समूह टाइम, द वॉशिंगटन पोस्ट और द न्यूयॉर्क टाइम्स "मोदी कुर्ता" पर लिख रहे हैं या फिर भारत के नए पीएम मोदी के बारे में।

टाइम लिखता है कि नरेंद्र मोदी भारत के ताजा तरीन फैशन आइकन हैं। मोदी अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण एक सेलेब्रेटी बन गए हैं, नहीं तो इससे पहले वह अपने विवादास्पद राजनीतिक छवि के लिए जाने जाते थे। वह आगे लिखता है कि "मोदी कुर्ता" और मोवाडो घड़ी पहने मोदी का व्यक्तित्व वैसे ही दिखता है जैसे उनका मिश्रित राजनीतिक जीवन है।

मोदी जब एक सीएम के तौर पर गुजरात का नेतृत्व करते थे और उस राज्य का प्रभावी आर्थिक विकास किया, उसे पूरे देश ने देखा है लेकिन इसके बावजूद गुजरात दंगों में उनकी संलिप्तता पर सवाल जस के तस हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनको इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स लिखता है कि मोदी का फैशन स्टाइल एक अध्ययन का विषय बन गया है।

टाइम का कहना है कि संभवत: इससे पहले कोई भी भारतीय नेता किसी विदेशी नेता की तुलना में कपड़ों को एक संचार माध्यम के तौर पर समझा हो। लेकिन मोदी का इसमें जवाब नहीं।

उनका कहना है कि मोदी की यह ऎतिहासिक सफलता उनकी अपनी स्टाइल और राजनीतिक प्लेटफार्म के बेहतर इस्तेमाल का मिलाजुला रूप है।

टाइम का कहना है कि मोदी कुर्ता कोई बहुत खास या आकर्षण का केंद्र नहीं है लेकिन वह एक संस्कार और मूल्योे को दर्शाता है और यही एक आकर्षण का कारण है।

मोदी का फैशन स्टाइल उनकी राजनीति के बार में क्या बतलाता है इस पर वॉशिंगटन पोस्ट लिखता है कि मिशेल ओबामा को दूसरी तरफ रखेे। दुनिया को एक नया फैशन आइकॉन मिला है। अपने फिटनेस के लिए लोकप्रिय पुतिन नहीं, बल्कि वह हैं भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

वह आगे लिखता है कि मोदी के स्टाइल और उनके व्यक्तित्व पर अनगिनत लेख लिखे जा चुके हैं। उनके हैट और मोदी कुर्ता पर काफी कुछ लिखा जा चुका है। लेख की मात्रा इतनी अधिक है कि सोशल मीडिया पर मोदी कुर्ता का अपना हैशटैग भी है।

लव मैरिज करने पर युवती को जलाया



गुजरात। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में प्रेम विवाह करने वाली एक युवती को उसके परिजनों ने जिन्दा जला दिया।

pakistani woman burnt alive by family for love marriage 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नादिया नामक इस युवती ने कुछ समय पहले अपना घर छोड़कर गुजरांवाला के निवासी दिलावर हुसैन से शादी कर ली थी। इस वजह से उसके परिजन उससे नाराज थे।

नादिया के परिजनों ने हाल ही में उससे संपर्क करके कहा कि उन्होंने उसे माफ कर दिया है। युवती के परिजनों ने उसे मिलने के लिए घर बुलाया जहां पहुंचने पर उसके पिता शैफी ने अपनी पत्नी और पुत्र की मदद से उसे आग के हवाले कर दिया।

उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवती की मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पिता फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार
पाकिस्तान में प्रेम विवाह करने पर परिजनों के एक जानलेवा हमले में बची एक युवती ने शुक्रवार को कहा कि उसके जीवन को खतरा है और वह अपने लिए सुरक्षा की अपील करती है। प्रेम विवाह से गुस्साए परिजनों ने 18 वर्षीय युवती सबा मकसूद को गोली मारी दी थी।

सबा मकसूद ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद कैसर से छह दिन पहले पे्रम विवाह कर लिया था। घटना से गुस्साए सबा के घरवालों ने झूठी शान के लिए सबा पर दो बार गोलियां चलाई और उसे मरा समझकर बोरे में बंद कर बोरा नहर में फेंक दिया लेकिन नहर के निकट से गुजर रहे दो व्यक्तियों की मदद से सबा निकट के पेट्रोल पंप पहुंच गई। वहां से बचाव दल उसे अस्पताल ले गया।

सबा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता, भाई, चाचा तथा चाची ने मिलकर उस पर हमला किया था। सबा मकसूद ने कहा कि हालांकि पुलिस ने मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई है लेकिन मुझे डर है कि मेरा परिवार मुझे और मेरे पति को मारने की कोशिश करेगा। मैं मुख्यमंत्री और अधिकारियों से अपील करती हूं कि वह इस हमले को गंभीरता से लेते हुए मुझे आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराएं।

बाड़मेर धोरीमना थाना क्षेत्र। . एक दिन में बलात्कार के दो मामले

 बाड़मेर धोरीमना थाना क्षेत्र। . एक दिन में बलात्कार के दो मामले 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में दो स्थानो पर युवतियों के साथ बलात्कार के सनसनीखेज मामले प्रकाश में आये हैं। एक मामले में एक नेता भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रानुसार धोरीमना के भलिखाल में एक नाबालिग के  बलात्कार का मामला थाना में दर्ज हुआ हैं वाही बछड़ाऊ गांव में एक अन्य नाबालिग के साथ दो जनो ने सामूहिक बलात्कार किया जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज जुइ ,इस मामले में एक युवा नेता भी शामिल बताया जा रहा हैं। एक ही दिन में बलात्कार के दो जघन्य मामलो से पुलिस और कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी।

पत्नी का न्यूड वीडियो अपलोड किया पोर्न साइट पर




लंबे समय से बिना काम के घर में बैठे युवक को पैसे की सख्त जरूरत थी। उसे अपनी जरूरतों को पूरा करने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था।

to earn money man upload nude video of wife on porn site 
पैसों की लालच में वो बहुत ही नीचे गिरकर सोचने लगा। उसकी सोच इतना भी भयावह हो सकती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

युवक को बेहद प्यार करने वाली उसकी पत्नी उसपर बहुत भरोसा करती थी।

एक दिन युवक ने पत्नी को भरोसे में लिया और उसे न्यूड कर दिय। युवक ने पत्नी की न्यूड वीडियो तैयार कर ली। यहां तक पत्नी उसपर भरोसा करती रही।

लेकिन जब युवती ने खुद की न्यूड वीडियो एक पोर्न साइट पर देखी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

युवती ने जब इसके बारे में पति से पूछा तो, वो टालमटोल करने लगा। घटना मुंबई से सटे ठाणे इलाके की है।

नवघर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय कुरंडकर ने बताया किपीडिता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी आशीष गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

उसपर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है।

जैसलमेर देह व्यापर के आरोप में दो महिलाऐं हिरासत में

जैसलमेर देह व्यापर के आरोप में दो महिलाऐं  हिरासत में 

जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित कच्ची बस्ती गफ्फूर भत्ता पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही  व्यापर के आरोप में  दो महिलाओ को हिरासत में।  सूत्रानुसार कोतवाली पुलिस ने गफूर भट्टा बस्ती के एक मकान  पर दबिश दे कर दो महिलाओं को देह व्यापर के आरोप में हिरासत में लिया,पुलिस दोनों  महिलाओं को कोतवाली थाना ले गयी जहां महिलाओ से पूछताछ की जा रही हैं। सूत्रानुसार पुलिस की इस कार्यवाही से बड़े सेक्स रेकेट का खुलासा होने की संभावना हे

शुक्रवार, 6 जून 2014

करणी माता जहां होती है चूहों की पूजा













 
 
भारत मंदिरों का देश है। यहां के जैसे मंदिर दुनिया के किसी भी कोने में नहीं हैं। साथ ही हमने आपको ये भी बताया था कि आज जब जब दुनिया में भारत की बात होती है तो यहां के बेहतरीन वास्तुकला से सुसज्जित मंदिरों का वर्णन अवश्य होता है। इसी क्रम में आज हम आपको अवगत कराएंगे भारत के एक ऐसे ही मंदिर से जहां मन्दिर के प्रमुख देवता से ज्यादा महत्त्व वहां रहने वाले चूहों को दिया जाता है। अब इसे आस्था कहें या अंध विश्वास लेकिन इस मंदिर में प्रशाद तभी शुद्ध माना जाता है जब वहां मौजूद चूहें उसे जूठा कर दें। तो चलिए हम आपको ले चलते हैं चूहे वाले मंदिर की सैर पर... मूषक मंदिर, या चूहों का ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर से लगभग 30 किलोमीटर दूर जोधपुर रोड पर गांव देशनोक की सीमा में स्थित है। इस मंदिर को करणी माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू धर्म में इस मंदिर का शुमार देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में है। देवी करणी माता इस मंदिर की प्रमुख देवी हैं और इन्हीं को ये खूबसूरत मंदिर समर्पित किया गया है। करणी माता को हिंदू धर्म में मां दुर्गा का अवतार भी माना गया है। क्षेत्र और यहां के बुजुर्गों द्वारा सुनाई जाने वाली किंवदंतियों के अनुसार, राव बीकाजी,जिन्हें बीकानेर का निर्माता कहा जाता को देवी करणी माता से आशीर्वाद प्राप्त था। तब उस समय देवी को बीकानेर राजवंश के संरक्षक देवता के रूप में पूजा जाता है। बताया जाता है की राजा गंगा सिंह द्वारा 20 वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण किया गया था। इस मंदिर का शुमार भारत के कुछ चुनिंदा खूबसूरत मंदिरों में किया गया है। संगमरमर से बने मंदिर की भव्यता देखने लायक है। इस मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार चांदी का है। इस मंदिर के सम्बंध में कहा जाता है कि जैसे ही आप मंदिर का दूसरा गेट पार करेंगे आपको ढ़ेर सारे छोटे बड़े चूहे देखने को मिलेंगे, जिनकी धमा चौकड़ी देखकर आप दंग रह जाएंगे। यहां आने वाले चूहों की बहुतायत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पैदल चलने के लिए अपना अगला कदम उठाकर नहीं, बल्कि जमीन पर घसीटते हुए आगे रखना होता है जिससे यहां के चूहों को कोई कष्ट न पहुंच सके। लोग इसी तरह कदमों को घसीटते हुए करणी मां की मूर्ति के सामने पहुंचते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर पाते हैं। यहां का मुख्य मंदिर चूहों से भरा पड़ा है यहां चूहे पूरे मंदिर प्रांगण में मौजूद रहते है। वे श्रद्धालुओं के शरीर पर कूद-फांद करते हैं, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। चील, गिद्ध और दूसरे जानवरों से इन चूहों की रक्षा के लिए मंदिर में खुले स्थानों पर बारीक जाली लगी हुई है। इन चूहों की उपस्थिति की वजह से ही श्री करणी देवी का यह मंदिर चूहों वाले मंदिर के नाम से भी विख्यात है। ऐसी मान्यता है कि यदि किसी भी श्रद्धालु को यहां सफेद चूहे के दर्शन हो जाएं तो बड़ा भाग्यशाली होता है, साथ ही यश धन और वैभव ऐसे व्यक्ति के कदम चूमते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों के बीच सुबह पांच बजे की मंगला आरती और शाम सात बजे आरती के समय चूहों का जुलूस मुख्य आकर्षण है। मां करणी मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको बीकानेर से कई बसें, जीप व टैक्सियां मिल जाएंगी जो आपको बहुत कम समय में यहां पहुंचा देंगी। ट्रेन के माध्यम से भी आप बड़ी आसानी से यहां पहुँच सकते हैं। देश के कई प्रमुख शहरों से यहां आने के लिए ट्रेन मिलती है। यहां वर्ष में दो बार नवरात्र और चैत्र आश्विन माह में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान यहां लोगों की काफी भीड़ रहती है। तब भारी संख्या में लोग यहां पहुंचकर मनौतियां मनाते हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर के पास धर्मशालाएं भी हैं जहां वो कम पैसे में पूरी सुविधा के साथ रह सकते हैं।

जोधपुर के आसमान में 40 हजार फीट ऊंचाई पर सुखोई व राफेल ने एक साथ भेदा लक्ष्य


गरुड़-५
भारत-फ्रांस एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास
जोधपुर के आसमान में 40 हजार फीट ऊंचाई पर सुखोई व राफेल ने एक साथ भेदा लक्ष्य  



चौथा दिन





  ऑपरेशन रूम में साझा ब्रीफिंग
वारगेम शुरू होने से पहले जोधपुर एयरबेस के ऑपरेशन रूम में सुबह पांच बजे दोनों ही देशों के सीनियर अफसरों ने ब्रीफिंग दी। साझा ब्रीफिंग के दौरान सुखोई व राफेल के पायलटों को संयुक्त फ्लाइट्स प्लान बताया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को एक सीक्रेट कोड दिया गया।
जोधपुर एयरबेस पर हो रहे भारत व फ्रांस की वायुसेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे भारतीय फ्रंटलाइन फाइटर प्लेन सुखोई 30 एमकेआई और फ्रांसिसी लड़ाकू विमान राफेल एक साथ उड़े। दोनों के पायलटों ने करीब 40 हजार फीट की ऊंचाई पर काल्पनिक दुश्मन की इस मिसाइल को हवा में ही नेस्तनाबूद किया।
जोधपुर एयरबेस के रनवे से गुरुवार सुबह उड़ान भरता राफेल। इसके पीछे उम्मेद भवन पैलेस दिखाई दे रहा है। 


उड़ाएंगे एक-दूसरे के विमान
दोनों देशों के एयर चीफ की जोधपुर यात्रा से पहले युद्धाभ्यास में भाग ले रहे भारतीय व फ्रांसिसी पायलट एक-दूसरे के विमान उड़ाएंगे। इसके लिए तैयार किए गए ऑपरेशन प्लान के तहत सुखोई के पायलट राफेल और राफेल के पायलट सुखोई उड़ाएंगे।

बाड़मेर कूटरचित दस्तावेज से परिषद की जमीन बेच डाली , जांच के आदेश


बाड़मेर कूटरचित दस्तावेज से परिषद की जमीन बेच डाली ,

जांच के आदेश

बाड़मेर. शहर के माणक हॉस्पिटल के पास नगरपरिषद की बेशकीमती जमीन कूटरचित दस्तावेजों के आधार बेचान करने के मामले को परिषद सभापति ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए है। इस संबंध में जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए। साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।
माणक हॉस्पिटल के पास नगरपरिषद ने कचरा संग्रहण के लिए जमीन खाली छोड़ रखी थी। परिषद के तत्कालीन अधिकारियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विवादित जमीन को बेच दिया। इसके बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान में उक्त जमीन का पट्टा भी जारी कर दिया गया। इस मामले को लेकर सभापति उषा जैन ने जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। कमेटी में उप सभापति चैनसिंह भाटी, पार्षद प्रकाश सर्राफ, पीतांबर सोनी, विधि सलाहकार दलपतसिंह को शामिल किया गया है।
जांच कमेटी गठित, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

गुरुवार, 5 जून 2014

अर्जुन मेघवाल ने संसद में गुंजाई राजस्थानी

अर्जुन मेघवाल ने संसद में गुंजाई राजस्थानी

बाड़मेर राजस्थान के बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुन मेघवालने संसद में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने का आग्रह कर संसद का ध्यान राजस्थानी भाषा की और खिंचा। आसान ने संवेधानिक मान्यता न होने के कारन अर्जुन मेघवाल को राजस्थानी में शपथ लेने की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद पुरे सदन में राजस्थानी भाषा का मुद्दा गुंजायमान हो गया ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ नेताओ  ध्यान राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने  मुद्दे की तरफ खिंचा। राजस्थानी भाषा समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सांसद अर्जुन मेघवाल ने राजस्थानी भाषा को मान्यता का मुद्दा बेहतर तरीके से संसद में शपथ के आग्रह के साथ रखा। उन्होंने अर्जुन मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया की संसद में राजस्थान से  सांसद ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने का आग्रह कर अपनी मायड़ भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त किया साथ ही चौदह करोड़ राजस्थानियों की भवन को संसद में रखा। 

नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी की मां के लिए भेजा तोहफा -



नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी की मां के लिए तोहफा भेजा है। मोदी ने गुरूवार को ट्वीट किया कि नवाज शरीफ ने मेरी मां के लिए शानदार साड़ी भेजी है। मैं उनका आभारी हूं। जल्द ही साड़ी मेरी मां के पास भेज दूंगा। जब नवाज शरीफ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली आए थे तब मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को उनकी मां के लिए शॉल गिफ्ट की थी।

Nawaz Sharif sends a white saree for PM Modi`s Motherशरीफ की बेटी मरियम ने टि्वटर पर मोदी का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने लिखा था मेरी दादी के लिए शॉल देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरे पिता ने खुद मुझे यह गिफ्ट सौंपा है।" टि्वट के साथ मरियम ने शॉल की फोटो भी पोस्ट की थी। मोदी ने सार्क देशों के प्रमुखों को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था।

"शॉल-साड़ी में खोया शहीद का सिर"
नवाज शरीफ द्वारा मोदी की मां के लिए भेजी गई साड़ी पर कड़ी प्रतिक्रिया की है। विश्वास ने ट्वीट किया है, "शॉल और साडियों के सरहद पार आने-जाने की खबरों के बीच शहीद हेमराज की पत्नी अपने पति के सरहद पार रह गए सिर की प्रतीक्षा कर रही है।" गौरतलब है कि पिछले साल पाक सेना ने भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी पर हमला बोल दिया था और दो सैनिकों का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। शपथ ग्रहण पर नवाज शरीफ जब दिल्ली आए तब हेमराज की विधवा ने नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि उनके पति का सिर भारत वापस लाया जाए। - 

राजस्थान 10वीं बोर्ड के नतीजे शुक्रवार को


Rajasthan 10th board result will be declared on June 6
अजमेर। राजस्थान बोर्ड का 10वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ जयपुर में बटन दबाकर रिजल्ट घोषित करेंगे।

परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक  पर भी देखे जा सकत हैं। इस साल लगभग साढ़े 11 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। गौरतलब है कि बोर्ड 12वीं और प्रवेशिका के परिणाम पहले ही जारी कर चुका है। -

जसवंत सिंह बनेंगे तमिलनाडु के राज्यपाल!



दिल्ली। एनडीए नीत केन्द्र सरकार जल्द ही कुछ राज्यों के राज्यपाल बदल सकती है। इसके तहत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। इसमें पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा से बगावत कर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले जसवंत सिंह का भी नाम है।

Rebel BJP leader Jaswant Singh might be appointed as governor of Tamil Naduसूत्रों के अनुसार अगले महीने कुछ राज्यों के राज्यपाल बदले जा सकते हैं। इसके चलते जसंवत सिंह को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया जा सकता है। वहीं ऎसा भी माना जा रहा है कि जसवंत सिंह को रक्षा मंत्रालय से जुड़े सलाहकार मंडल में भी शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी अभी वित्त मंत्री अरूण जेटली के पास है।

इसके अलावा भाजपा नेता कल्याण सिंह, लालजी टंडन, वीके मल्होत्रा, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिंहा को भी राज्यपाल बनाया जा सकता है। इनमें मुरली मनोहर जोशी को महाराष्ट्र और वीके मल्होत्रा को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा के कर्नल सोनाराम से शिकस्त मिलने के बाद जसवंत सिंह अपने पुराने साथियों लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गए थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जसंवत के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। कुछ दिनों पहले मोदी ने जसंवत को पत्र लिखकर उन्हें उचित सम्मान देने का आश्वासन दिया था।

वहीं जसवंत सिंह भी अपने बेटे और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह को फिर से भाजपा में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मानवेन्द्र को लोकसभा चुनावों के दौरान जसवंत सिंह के लिए प्रचार करने के आरोपों के चलते भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। - 

80 हजार में चार मासूमों का किया सौदा

बांसवाड़ा। जनजाति बाहुल्य बांसवाड़ा में चंद रूपयों की लालच में मासूमों का चरवाहों के हाथों 20-20 हजार रूपए में सौदा कर देने का गंभीर मामला सामने आया है।
4 children sold in 80 thousand in bansbara 
जिले के तीन गांवों के चार परिवारों ने रिश्ते, ममता और संवेदना को ताक में रखकर अपने ही बच्चों को एक साल के लिए चरवाहों को सौंप दिया।

इसका भांडा तब फूटा जब ये बच्चे शोषण से परेशान होकर भाग खड़े हुए और लावारिस हालत में मध्य प्रदेश के हरदा रेलवे स्टेशन पर बरामद किए गए। फिलहाल बच्चे मध्यप्रदेश में ही सरकारी संरक्षण में हैं। बच्चों के बयानों में प्रारंभिक तौर पर सौदे की पुष्टि हुई है।

बच्चों को घर पहुंचाया जाएगा
बाल कल्याण समिति बांसवाड़ा के अध्यक्ष गोपाल पंडया ने बताया कि बच्चों को यहां लाने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

चाइल्ड लाइन हरदा मध्यप्रदेश के हेमंत चंदेवा ने बताया कि जल्द बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। गरीबी के कारण वागड़ के बालकों का शोषण अर्से से चल रहा है।

इस काम में बकायदा दलाल सक्रिय हैं, जो स्टॉम्प पर इकरारनामे के माध्यम से बच्चे एक से दो वर्ष के लिए तय राशि में चरवाहों तक पहुंचाते रहे हैं। बच्चों के शोषण के इस काम में दलाल अपनी "चांदी" कूट लेते हैं। बिहार व अन्य राज्यों में भी ठेकेदारों के माध्यम से बच्चे श्रम के लिए ले जाए जाते रहे हैं।

बच्चों की उम्र 12 साल से कम
इन बच्चो की आयु बारह साल से कम है और बांसवाड़ा जिले के उबापाणा, धनपुरा व सरवनी गांव के हैं। बच्चों को चाइल्ड लाइन हरदा के माध्यम से बाल कल्याण समिति खण्डवा ने शेल्टर होम में रखवाया है।

चाइल्ड लाइन और समिति के लोगों को बच्चों ने बताया कि उन्हें भेड़ें चराने के लिए बीस-बीस हजार रूपए में चरवाहों को सौंपा गया है।

चरवाहों के पास एक वर्ष रहना था, लेकिन भेड़ों के साथ कई किलोमीटर पैदल सफर कराने के अलावा उन्हें पूरा खाना भी नहीं दिया जा रहा था। आए दिन मारपीट हो रही थी। इस पर उन्होंने भागने की योजना बनाई। -  

बहू ने सास-ससुर को करा अंधा, प्रेमी संग रंगरलियां



श्रीगंगानगर। राजस्थान में अवैध संबंधों की खातिर अपने सास-ससुर की आंखों की रोशनी छीन लेने के शर्मनाक खेल का भंडोफोड़ हुआ है। प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाने के लिए समेजाकोठी निवासी एक शादीशुदा महिला अपने सास-ससुर को चोरी- छिपे लगातार नशे का पाउडर खिलाती गई, जिससे दोनों की देखने की क्षमता ही खत्म हो गई।

woman, along with her paramour blinds her in laws 
पति ने शक के आधार पर जब अपनी पत्नी के फोन की रिकार्डिग की तो सच्चाई सामने आई। पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

समेजा कोठी थाना प्रभारी मदनलाल बिश्नोई के अनुसार बगीचा गांव निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाए कि 14 एसजेएम गांव निवासी तलारा सिंह जटसिख के उसकी पत्नी के साथ जुलाई 2012 से अवैध सबंध चल रहे हैं। वह काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है।

पीछे से अपने गलत इरादों को अंजाम देने के लिए आरोपी तलारा सिंह उसकी पत्नी को नशीली दवाओं का पाउडर उपलब्ध कराता था, जिसे उसकी पत्नी खाने-पीने की चीजों में मिलाकर बुजुर्ग सास-ससुर को दे देती थी।

लगातार नशे के सेवन से दोनों की आंखों की रोशनी चली गई। उसे संदेह तब हुआ जब माता-पिता के इलाज के दौरान चिकित्सक ने बताया कि उनकी आंखों की रोशनी नशीली गोलियों का लगातार सेवन से गई है।

फोन रिकार्डिग ने उगले राज

सच्चाई का पता लगाने के लिए फरियादी पति ने ऑटो कॉल रिकार्डिग वाला फोन पत्नी को लाकर दिया। ऑटो रिकार्डिग से बेखबर आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी हर तरह की बातें करते रहे। इसी रिकार्डिग को पति ने सबूत के तौर पर पुलिस को बताया है। उसने रिपोर्ट में लिखा कि वह बतौर सबूत यह रिकार्डिग पुलिस को जांच के दौरान सौंप देगा। आरोपी पत्नी और प्रेमी ने उसकी मां की सोने की बालियां भी उतारकर कब्जे में कर ली हैं।