सोमवार, 9 जून 2014

जैसलमेर मालिक के 20 लाख रूपये ले जाने वाली आरोपी ड्राईवर गिरफतार

जैसलमेर मालिक के 20 लाख रूपये ले जाने वाली आरोपी ड्राईवर गिरफतार
 

जैसलमेर पुलिस थाना संागड के हल्का में फतेहगढ तहसील में रजिस्ट्री करवाने आये सेठ के ड्राईवर द्वारा 20 लाख रूपये लेकर भाग जाने के बाद थानाधिकारी पुलिस थाना संागड के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी ड्राईवर बजरंग को कोलायत से गिरफतार किया तथा उसके कब्जा से 20 लाख रूपये बरामद किये।
ज्ञात रहे कि दिनंाक 04.06.2014 को तहसील फतेहगढ में ओमप्रकाश सेठिया निवासी बीकानेर कम्पनी की जमीन की रजिस्ट्री करवाने हेतु फतेहगढ तहसील आये हुये थे। उसके साथ उसकी गाडी का ड्राईवर बजरंग था। ओमप्रकाश सेठिया, तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवा रहे थे। उसी दौरान गाडी का ड्राईवर बजरंग ने रहस्य मय तरिके से गाडी को तहसील फतेहगढ से भगाकर जैसलमेर की तरफ 05 किलोमीटर रोड पर खडी कर गाडी के अंदर रखे 20 लाख रूपये लेकर फरार हो गया। जिस पर पुलिस थाना पर मालिका के कब्जा से रूपये चोरी कर ले जाने का प्रकरण दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना संागड सुमेरसिंह उप निरीक्षक को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना संागड के नेतृत्व में सउनि भगवानसिंह, हैड कानि0 निम्बरंिसह, कानि. प्रहलादसिंह, आसुराम एवं रतनसिंह के पुलिस टीम गठित की जाकर जिला जैसलमेर एवं बीकानेर में जोरशोर से तलाश की गई। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला मिली की आरोपी बीकानेर में हैं। जिस पर पुलिस टीम मुखबीर ईतला अनुसार बीकानेर पहुॅची तथा आरोपी की लगातार तलाश जारी रखी। दौराने तलाशी पुलिस की मेहनत रंग लाई ओर आरोपी ड्राईवर बजरंग पुत्र रामदेव जाति माली निवासी भिनासर पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर को कोलायत से गिरफतार कर उसके कब्जा से 20 लाख रूपये बरामद किये गये। आरोपी को पुलिस की भनक लगने के बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा मेहनत एवं लगन से काम करते हुए आरोपी का पीछाकर धरदबोचा तथा उसको गिरफतार कर पुलिस थाने ले आये। मुकदमा में अनुसंधान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें