मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

बैंकॉक में अगवा दीवांश घर लौटा

बैंकॉक में अगवा दीवांश घर लौटा

जयपुर। बैंकॉक में अगवा जयपुर के जौहरी का 9 साल का बेटा दीवांश तीन दिन बाद घर लौट आया। दीवांश के अगवा होने के बाद से मूंदड़ा परिवार सदमे था कि अपहरणकर्ता उनके दीवांश को कोई क्षति न पहुंचा दें,लेकिन भारतीय दूतावास और बैंकॉक पुलिस की सक्रियता से आखिर दीवांश घर लौट आया।

उल्लेखनीय है कि बैंकॉक में गुरूवार शाम स्कूल से घर लौट रहे दीवांश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद से जौहरी परिवार अगवा दीवांश को मुक्त कराने के लिए प्रयासरत था। हालांकि रविवार शाम से दीवांश के पिता ने बेटे की खैरियत के लिए मीडिया से बातचीत बंद कर दी थी। इधर,राजस्थान सरकार की ओर से भी विदेश मंत्रायल के मार्फत दीवांश को जल्द मुक्त कराने का प्रयास किया गया।

दुर्घटना संभावित स्थल बनेंगे यातायात के लिए सुगम


सड़क सुरक्षा के उपायों पर चर्चा 

दुर्घटना संभावित स्थल बनेंगे यातायात के लिए सुगम 


बाडमेर, 30 अक्टूबर। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा आवश्यक उपायो की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सड़क दुघटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में चिन्हीत दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को दुरस्त कर सुरक्षा के उपाय के निर्देश दिए। उन्होने दुर्घटना संभावित चौराहों तथा राश्ट्रीय राजमार्गो की सम्पर्क सडकों पर गति अवरोधक तथा जेबरा क्रासिंग लगाने के निर्दो दिए।

जिला कलेक्टर ने टेक्टर चालकों के विरूद्ध धडपकड अभियान चलाकर नाबालिग तथा बिना लाइसेन्स ट्रेक्टर चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने ऑवर लोडिंग तथा क्षमता से अधिक यात्री भरने वाले वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की हिदायत दी। उन्होंने जिले में मेगा हाईवें तथा नेशनल हाईवे समेत उच्च राज मार्गो पर परिवहन,पुलिस तथा रोड़वेज का सयुक्त अभियान चलाकर अवैध वाहनों की धरपकड़ के निर्देश दिए। साथ ही बिना परमिट के चल रहे वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की भी हिदायत दी। उन्होने बताया कि पुलिस ने समयसमय पर अवैध वाहनों तथा अन्य यातायात के नियमों का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध घरपकड़ कार्यवाही की है । उन्होंने शहर में प्रमुख गन्तव्य स्थानों के टेक्सी किरायों की सूची के बोर्ड सार्वजनिक स्थानों पर लगाने तथा इनका व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बाडमेर शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एक संयुक्त दल बनाकर विस्तृत भ्रमण तथा अध्ययन कर यातायात में सुधार के सुझाव देने को कहा। इस दल में परिवहन, पुलिस, नगर परिषद तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।

जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 112 के कवास के पास में क्षतिग्रस्त हो जाने तथा वहां संभावित दुर्घटना की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दो दिन के भीतर योजना बनाकर दुरस्त करने को कहा।

विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने मेगा हाईवे पर तकनीकी रूप से गलत बने चौराहों को दुरस्त कर यातायात सुगम बनाने के निर्दो दिए। उन्होने राश्ट्रीय राजमार्गो पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ओवरलोडेड तथा ओवरक्राउडेड वाहनों के विरूद्ध घरपकड़ अभियान की आवश्यकता जताई एवं शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्ध कार्यवाही के लिए ब्रेथएनलाईजर की जरूरत जताई।

इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने गत बैठक की कार्यवाही तथा एजेन्डा प्रस्तुत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सेवा में लापरवाही बरतने पर बैंक शाखा प्रबन्धक को आरोप पत्र

सतर्कता समिति की बैठक

सेवा में लापरवाही बरतने पर बैंक शाखा प्रबन्धक को आरोप पत्र
बाडमेर, 30 अक्टूबर। बैंक द्वारा अपने ग्राहक को समय पर सेवा उपलब्घ नहीं करवाने तथा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने दी बाडमेर सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक शाखा सेडवा के शाखा प्रबन्धक को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। वह मंगलवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति में अभाव अभियोगों के प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर श्री बाबुलाल जाट निवासी बाधा चौहटन द्वारा बाडमेर सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक की सेडवा शाखा में अपना चैक जमा करवाने के बाद निर्धारित समय में चैक का भुगतान प्राप्त नहीं होने तथा उसकी मान्य तिथि समाप्त होने की शिकायत की समीक्षा के बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित शाखा प्रबन्धक द्वारा लापरवाही बरतने पर बैंक के प्रबन्ध निदेशक को उसे आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सतर्कता समिति के प्रकरणों को गम्भीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण समिति है इसलिए इसके समक्ष उचित प्रकरणों को ही रखा जाए। उन्होने सूचना के अधिकार अधिनियम, न्यायालय में विचाराधीन तथा पुलिस के समक्ष अनुसंधान के मामलों को समिति में दर्ज नहीं करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने बिना हस्ताक्षर वाली शिकायतों को भी समिति में दर्ज नहीं करने को कहा। इसी दौरान सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया तथा जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिनियम स्वयं ही कानून है तथा सूचना नहीं मिलने पर निर्धारित प्रकि्रया के तहत अपीलीय अधिकारी तथा सूचना आयोग के समक्ष अपील की जा सकती है।

नगर पालिका कर्मचारियों के गैर कानूनी आवंटन प्रकरण में जिला कलेक्टर ने आयुक्त से तत्यात्मक रिपोर्ट मांगने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम चीबी में आंगनवाडी में नियुक्ति के संबंध मे ग्राम सभा की बैठक में निर्देशानुसार प्रकि्रया अमल में लाने को कहा। वहीं बायतु तहसील के सेवा निवृत पटवारी को पेंशन भुगतान नहीं होने पर तहसीलदार बायतु को जांच कर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। धोरीमना के रावतमल के पट्टा नहीं जारी करने की शिकायत के मामले में ग्राम सेवक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सार्वजनिक ऑपन वेल पर कार्य कर चुके रामचन्द्र को भुगतान नहीं होने पर भी संबंधित ग्राम सेवक को नोटिस जारी करने को कहा। नगर पालिका बालोतरा में पट्टों के नियमन के प्रकरणों की उपखण्ड अधिकारी बालोतरा को जांच करने की हिदायत दी गई। भाचभर के हरीसिंह की इन्दिरा आवास की फर्जी तरीके से आवंटन की शिकायत पर तहसीलदार को दुबारा जांच करने तथा बीपीएल पात्रता परखने को कहा गया। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने समिति के समक्ष प्रकरण वार जानकारी दी। बैठक में विधायक मेवाराम जैन, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल समेत समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

जैसलमेर पुलिस ने बीस लाख की अवेध शराब पकड़ एक को किया गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने बीस लाख की अवेध शराब पकड़ एक को किया गिरफ्तार


शराब तस्करो के विरूद्ध एक सप्ताह में जैसलमेर पुलिस की दूसरी बडी कार्यवाही, पुलिस थाना पोकरण में 

दूसरी बार लगभग 20 लाख की अवैध शराब बरामद
ट्रक चालक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार जिले मे अवेध शराब की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी रमेशकुमार के निर्देशन मे गंगाराम उ.नि. मय कानि0 भाईराम, सवाईसिह, सुभाषचन्द, किशोरीलाल, आरटी परसुराम मय सरकारी वाहन व चालक भागीरथ मंगलवार को जरिये मुखबिर की सुचना पर ट्रक ट्रर्बो न0 जीजे 09 जी 5582 मे परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध अग्रेजी शराब के कुल 139 कार्टन व अवैध बीयर के कुल 138 कार्टुन जब्त कर मुलजिम राजुराम पुत्र वागाराम विश्नोई नि0 हेमागुडा थाना झाब जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त शराब पंजाब व हरियाणा निर्मित है जो हरियाणा से भरकर गुजरात की तरफ ले जा रहा था जिसकी अनुमानित किमत करीब 20 लाख रुपये है। इससे पूर्व इसी सप्ताह पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में करिबन 1820 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकडने में पुलिस ने काम्याबी हासिल की थी।
तस्करी के लिये ट्रक मे बनाया एक विशेष केबिन
अवैध शराब तस्करी के तस्करो द्वारा नये नये तरीके ईजाद कर पुर्व मे पकडे गये ट्रक की भांति केबिन के पीछे एक ओर केबिननुमा पार्टेशन (हिस्सा) बनाकर उसमे शराब भरकर तस्करी की जा रही थी। ताकि पुलिस व आबकारी टीम को चैकिंग के दौराने कोई शक शुबा नही हो। ट्रक के आगे केबिन से सटे हिस्से मे पाटेशन कर उसमे उक्त शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी। ट्रक का पीछे का हिस्सा खाली था। उक्त अग्रेजी शराब व बीयर जब्त प्रकरण आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर रमेशकुमार थानाधिकारी पोकरण द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। तथा मुलजिम राजुराम से उक्त शराब कहा से लाया व किसे डिलेवरी देनी थी के बारे मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

आपसी रंजिश के चलते मारपीट के कई मामले दर्ज

आपसी रंजिश के चलते मारपीट के कई मामले दर्ज


बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में आपसी रंजिश के चलते मारपीट के कई मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार नरसाराम पुत्र ताराजी मेगवाल नि. मोतीसरा ने मुलजिम भावाराम पुत्र नाथाराम देवासी नि. मोतीसरा वगैरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के भाई व भतीज को रोककर मारपीट करना व खेत में गाये चराकर फसल को नुकशान पहुचाना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
शेरूखां पुत्र आरबखां मुसलमान नि. कोनरा ने मुलजिम लूणेखां पुत्र नसीरखां मुस. वगैरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस व बच्चे के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
चिमनाराम पुत्र मालाराम बागरी नि. भेडाणा ने मुलजिम मांगीलाल पुत्र भगवानाराम बागरी वगैरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्त. के घर मे प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति मांगीदेवी पत्नि बंजरंगराम जाट नि. चौखाणियो की ाणी ने मुलजिम केसाराम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. को जान से मारने की नियत से लाठी से मारपीट कर चोटे पहुचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

प्रशासन जागा जानवरों की पुकार पर

प्रशासन जागा जानवरों की पुकार पर


शिवकर लिग्नाइट परियोजना मामला


बाड़मेर बाड़मेर शहर में कलेक्ट्री के सामने शिवकर लिग्नाइट परियोजना और भूमि अवाप्ति कानून के विरोध में लीगल मित्र के बैनर तले चल रहे धरने की ध्येय वाक्य लाइन देखो मत, बोलो मत, सुनो मत का नारा पिछले आठ दिन से पूरे बाड़मेर जिले के बच्चे बच्चे की जुबान पर है लेकिन प्रशासन धरने के आठवे दिन आयोजित पशु रैली के बाद हरकत में आया दिख रहा है. कल पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य मेहरा राम राईका , पशुपालक शम्भू सिंह शिवकर, भाकर सिंह, धौकल सिंह अगोर , किशन सिंह ने धरना स्थल पर पहुँच कर भूमि अवाप्ति से प्रभावित पशु पालकों और उनके पशुओं के अधिकारों के लिए धरने को समर्थन देते हुए पशु रैली का आयोजन किया जिससे प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. राइका की अगुवाई शिवकर लिग्नाइट परियोजना से प्रभावित गाँव बाड़मेर आगोर से रैली शुरू हुई जिसमें तकरीबन 1500 भेड़, बकरी, गायें, ऊंट, घोड़े, गधे, आदि पशु शामिल थे. कल पशु रैली की सूचना प्रशासन को मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया था. मौके पर प्रशासन मय पुलिस जाप्ते के पहुंचा और रैली को रोकने का प्रयास किया जिसपर पशुपालक अपने पशुओं के साथ सड़क किनारे बैठ गए और कलेक्ट्री के सामने चल रहे धरने पर समर्थन में धरनास्थल तक यह रैली जाने देने की प्रशासन से इजाजत मांगी जिसके लिए इजाजत नहीं दी गई. बाद में लीगल मित्र के सचिव रितेश शर्मा, किसान छगन सिंह, पन्ने सिंह शिवकर, खंगार सिंह, द्वारकाराम, जोगराज सिंह एवं धरनार्थियों का शिष्ट मंडल ने मौके पर जा कर पशुपालकों से समर्थन प्राप्त किया और पशुपालको का धन्यवाद ज्ञापित किया इस पर पशुपालको ने धरनार्थियों को कहा कि पशुपालक जमीन और जानवरों को बचाने के लिए हमेशा साथ रहेंगे !
धरने के मीडिया प्रवक्ता स्वरुप सिंह आगोर ने बताया की प्रशासन की ओर से अधिकारी ने धरने स्थल पर आ कर धरनार्थियों की मांगो के लिए समझाइश की पहल की. बाद में पशुपालकों के साथ धरनार्थियों ने कलेक्टर को अवाप्ति से प्रभावित पशुओं के अधिकारों के लिए ज्ञापन सौपा. लीगल मित्र के बाड़मेर परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह तारातरा ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज धरना समाप्त होना था लेकिन कोई माकूल कार्यवाही नहीं होने के कारण धरने को अनिश्चित काल के लिए बड़ा दिया गया है


लीगल मित्र के कारण टकराव की स्थिति हटी

इस प्रदर्शन के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब धरना स्थल तक पहुंचने की जिद के चलते किसान सड़क किनारे पर अपने पशुओं के साथ बैठ गये और प्रशासन से मांग करने लगे कि उन्हें कलेक्ट्रेट तक जाने दिया जाए लेकिन लीगल मित्र संस्था के सचिव रितेश शर्मा और अन्य सदस्यों ने मौके पर जा कर पशुपालको से समर्थन प्राप्त किया जिसके कारण शहर में जाम की स्तिथि उत्पन होने से बच गयी.


इनका मिला समर्थन


धरने पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख श्री भगवान सिंह रोलसाबसर, जिला प्रमुख मदन कौर ने धरने पर पहुँच कर समर्थन दिया. रोलसाबसर से धरने पर मौजूद लोगो को कहा कि उनका यह संघर्ष ना केवल जनहितार्थ हैं बल्कि हजारो मवेशियों के लिए नवजीवन का कारन बनेगा उन्होंने कहा कि अनीति और अन्याय का विरोध करना मनुष्य का कर्तव्य हैं जिसका निर्वहन करना चाहिए इसमें आने वाली बाधाओं से डरने की बजाय उनसे लड़कर मूल लक्ष्य की और अग्रसर होना चाहिए वहीँ जिला प्रमुख मदन कौर ने भी सरकार से बात करने और भूमि अवाप्ति से किसी के साथ अन्याय ना होने देने का आश्वासन दिया

जयपुर में मिनी सचिवालय में रेप की कोशिश!

जयपुर में मिनी सचिवालय में रेप की कोशिश!

जयपुर। बलात्कार व छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट में पेशी पर गई एक महिला के साथ मिनी सचिवालय के अंदर ही बलात्कार करने की कोशिश की गई। पीडित महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे उस समय टॉयलेट में खींच लिया, जब वह डीसीपी कार्यालय जा रही थी। वैशाली नगर चित्रकू ट निवासी 25 वर्षीया युवती ने सोमवार को इस सिलसिले में बनीपार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार, युवती गुरूवार को कोर्ट में पुराने मामले में पेशी पर आई थी और आरोपी अर्जुनलाल यादव भी गया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अर्जुन लाल से पूछताछ की, तो उसने खुद को ही पीडित बताते हुए कहा कि बस से उतरते ही कुछ अज्ञात लोग उसके पीछे लग गए थे, जिससे डर कर वो मिनी सचिवालय में चला गया था।

जैसलमेर। 20 लाख की अवैध शराब जब्त

20 लाख की अवैध शराब जब्त
जैसलमेर।     जैसमेर पुलिस ने मंगलवार को पोखरण के पास फलसून रोड पर एक ट्रक से 20 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त की। पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की   यह शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दहेज में कुत्ता और गधा ना बाबा ना!


दहेज में कुत्ता और गधा ना बाबा ना!

बाड़मेर। दहेज में कुत्ता एवं गधा देने की बात कही जाए तो शायद हर कोई इसे मजाक समझेगा। लेकिन यह हकीकत है। इतना ही नहीं दो साल तक संभावित औरत को मांगकर खिलाने की शर्त पूरी करने के बाद गर्भावस्था में सियार का मांस ही उनकी खुशहाल जिन्दगी आधार बनता है। यह अलग बात है कि यह परंपरा महज जोगी जाति के कुछ परिवारों तक ही सिमट गई है। पश्चिमी राजस्थान में घुमक्कड़ एवं भीख मांगकर गुजारा चलाने वाली जोगी जाति के परिवारों के लिए ऐसी परंपराएं आम बात रही है। भले ही इन पर दूसरे लोग विश्वास करें या नहीं। प्रतापनाथ को आज भी अपनी शादी का वो दिन याद है जब उसे दहेज में कुत्त्ते के साथ गधा मिला था। कुत्ता उसे अस्थाई ठिकाने के रखवाली एवं शिकार में मदद के लिए। गधा इसलिए कि वो आसानी से अपना बोरियां-बिस्तर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा से। इसे लिए यह बात भी महज दस पुरानी है जब उसने शादी के लिए अपनी औरत रूपो को दो साल तक कमाकर खिलाया था। उसे बाद रूपो की रजामंदी से ही तो उसकी शादी हुई थी। हालांकि उसे अभी भी मलाल है कि वह अपनी औरत को गर्भावस्था के दौरान सियार का मांस नहीं खिला पाया। हालांकि उसने कोशिश तो की थी परंतु सियार उसकी पकड़ में नहीं आया था। प्रतापनाथ के शब्दों में वो रिवाज अब लगभग खत्म होने को है। शादी की बात हो या अन्य कोई काम इने अपने रिवाज है। आजादी के 55 साल बाद भी न तो इने पास जमीन है। नहीं रहने के आशियाने। खुले आसमान में जीवन यापन करने की मजबूरी के साथ ये कई ऐसे दर्द छुपाएं हुए है। जिन्हें वो बताकर अपना दर्द बढ़ाना भी नहीं चाहते। अब तक मांगकर गुजारा करने वाले इन लोगों को अब भीख भी नहीं मिलती। ऐसे में वे परंपरागत काम छोड़कर अन्य काम अपना रहे है। बावजूद इसे इसमें कई दिक्कतें पेश आ रही है। रही सरकारी मदद की बात वो मिले भी कैसे कईयों के नाम तो राशनकार्ड में भी दर्ज नहीं है। कानाता में डेरा डाले एक बुजुर्ग कानाराम बताते है कि राशनकार्ड ऐसे कुछ जोगियों के बनाए गए है जिन्होंने समय-समय पर पटवारियों एवं सरपंचों वगैरह की बेगार निकाली है। इन लोगों को रोजगार एवं जमीन वगैरह की जरूरत तो है। इससे भी अधिक चिन्ता उन्हें इस बात की है कि जिस परंपरा रूपी विरासत को संभाले हुए है,वो खत्म होती जा रही है। बाड़मेर शहर से दो किमी दूर डेरा डाले कुछ जोगियों ने पेट पालने के लिए पत्थर तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। केर के पिछवाड़े में रहने वाले इन लोगों ने यहां बूई एवं बबूल की झाड़ियों से बाड़े बनाए है। जिनकी हालत जानवरों के बाड़े से भी बदत्तर है। वहीं कुछ तो ही खुले आसमान के तले गुजारा कर रहे है। इन्हीं बाड़ों में उनकी दुनिया समाई है इसमें कुत्तो,मुर्गे एवं गधे भी शामिल है। अपनी बदलती परंपरा पर प्रकाश डालते हुए एक बुजुर्ग जोगी केसराराम ने बताया कि अन्य समाजों के दबाब के कारण कुछ स्थानों पर सगाई के दौरान 400 एवं शादी के अवसर पर 1000 रुपए लड़के द्वारा लड़की के पिता को देने की शुरूआत की गई है। लड़के के पहले दो साल साथ में रहने का रिवाज धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। उनके अनुसार अन्य समाजों में शादी के दौरान लड़की के पिता को दहेज देना पड़ता है। परंतु उने यहां लड़का पिता लड़की के पिताको दहेज देता है। तभी जाकर उसकी शादी कराई जाती है। बहरहाल जोगी समाज शुरूआत से चली आ रही अपने रिवाजों को जिन्दा रखने की कोशिश तो कर रहा है। फिर भी यह कोशिश कितनी सफल हो पाएगी यह आने वाला वक्त ही बता पाएगा।

अवैध संबंध के संदेह में पति ने तकिये से मुंह दबाकर मार दिया पत्नी को

जोधपुर.सरदारपुरा क्षेत्र में दो दिन पूर्व पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने अवैध संबंधों के संदेह में तकिये से मुंह दबाकर मेघा की हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन ने बताया कि मुकेश गोदावत को पत्नी मेघा जैन पर शक था, इसीलिए उसने घर में तकिये से मुंह दबाकर मार डाला।
 
पूछताछ के दौरान मुकेश ने यह बात कबूली है। हालांकि मुकेश ने लूट और हत्या की झूठी कहानी गढ़ी थी, लेकिन घर से कोई कीमती वस्तु गायब नहीं होने के कारण पुलिस को मुकेश पर शक हुआ। एसीपी ने बताया कि मुकेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने ही मेघा को अवैध संबंध के शक में मारा है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि मेघा से उसका अक्सर इसी बात को लेकर झगड़ा होता था।

कई बार उसने उसे समझाया भी, लेकिन मेघा कभी नहीं मानी। दो दिन पहले झगड़ा बढ़ गया तो तकिये से मुंह दबाकर मार डाला। उधर, पुलिस जांच में अब तक यह सामने नहीं आया कि मेघा के किससे संबंध थे। उधर, सोमवार को पुलिस ने हत्या व दहेज प्रताड़ना के मामले में मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर की रात मेघा जैन की घर में हत्या होने के बाद पिता कांतिलाल सिंघवी ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

निशानेबाजी में लहराया परचम, जिंदगी की लड़ाई में कर दिया समर्पण


नागपुर. निशानेबाजी में स्कूल का नाम रोशन करने वाली छात्रा ने सोमवार को फांसी लगा ली। जरीपटका क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि परीक्षा की डर से उसने आत्मघाती निर्णय लिया।
 

मृत अभिलाषा पाटील (14) बेझनबाग निवासी थी। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे के दौरान उसने बाथरूम में लगी बल्ली को चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली।


तीन बहनों में सबसे छोटी अभिलाषा क्षेत्र के ही महात्मा गांधी स्कूल में कक्षा नौवीं में अध्ययनरत थी। पिता विवेन ठेकेदार हैं, जबकि मां मीना गृहिणी है।

निशानेबाजी में जीता कप

अभिलाषा स्कूल में एनसीसी कमांडेंट थी। गत माह पुणो में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में अभिलाषा स्कूल में तीसरे स्थान पर रही। उसे प्रशस्ति-पत्र व कप से सम्मानित किया गया था।


सोमवार से ही शुरू हुई परीक्षा


सोमवार से ही अभिलाषा की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। खेल कूद के अलावा पढ़ाई में भी अभिलाषा अव्वल रही है। घटना के पूर्व वह परीक्षा देने जाने की तैयारी में लगी थी।


बहुत समय बाद भी जब बाथरूम से नहीं निकली तो उसके चाचा व बहनों को संदेह हुआ। बहन ने खिड़की से झांक कर बाथरूम में देखा। दृश्य देख बहन अपूर्वा की चीख निकल गई।


इसके बाद खिड़की तोड़कर बाथरूम में प्रवेश किया गया। अभिलाषा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


टीवी पर देखा था फांसी का दृश्य


पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, करीब चार दिन पहले अभिलाषा घर में टीवी पर कोई कार्यक्रम देख रही थी। उसमें एक युवक को फांसी लगाते हुए दिखाया गया था।



उस दृश्य को देखकर अभिलाषा ने दोनों बहनों से पूछा था कि ऐसा करने से व्यक्ति की सच में मौत होती है? इस पर दोनों बहनों ने उसे फटकार भी लगाई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

राठी स्‍टील घराने की बहू की रहस्‍यमयी मौत !

नई दिल्ली. इंदौर के औद्योगिक घराने राठी स्टील घराने की बहू आकांक्षा राठी (32) की 23 अक्टूबर को द्वारका स्थित मायके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
राठी स्‍टील घराने की बहू की रहस्‍यमयी मौत ! 
मायके वालों ने बताया कि उनकी बेटी ने कपड़े से खुद ही अपना गला घोंट लिया है। परिजनों के बयान को पुलिस संदेह से देख रही है। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस अतिरिक्त आयुक्त एके ओझा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है, अभी रिपोर्ट आना बाकी है।


पुलिस के मुताबिक 22 अक्टूबर मध्य रात्रि को आकांक्षा को अचेत अवस्था में उसके परिवार वाले वसंत कुंज के रॉकलैंड अस्पताल लेकर आए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के गले में कपड़ा लिपटा हुआ था। अस्पताल से पुलिस को मामले की जानकारी मिली। आकांक्षा राठी स्टील की डायरेक्टर भी थीं।

चार सितंबर को पति अनिरुद्ध राठी की मृत्यु हो जाने के बाद से ही आकांक्षा अपने मायका द्वारका सेक्टर-तीन संसद विहार अपार्टमेंट में अपने परिजनों के साथ रह रही थी। पुलिस के मुताबिक आकांक्षा के परिजनों का कहना है कि पति की मौत के बाद से वह काफी दुखी थी।

22 अक्टूबर की रात को जब वह काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं आई तो वह उसके कमरे में गए। देखा कि उसने कपड़े से खुद का गला घोंट लिया है। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया पति की मौत से करीब सप्ताह भर पहले मृतका ने इंदौर पुलिस को ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही मृतक द्वारा खुद अपना गला दबाने की बात भी पुलिस के गले नहीं उतर रही है।

एक बार फिर भागा मांजू, तीन थानों की पुलिस भी नहीं पकड़ पाई!

जोधपुर.भाटेलाई सरपंच व हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू सोमवार दोपहर करीब एक बजे एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में आते-आते रह गया। स्पेशल टीम इंचार्ज व तीन थानों के अधिकारी व जवान मिलकर भी मांजू को नहीं पकड़ पाए। मांजू पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भाग निकला। आखिर थक-हारकर शाम को पुलिस खाली हाथ लौट आई।मांजू के साथ उसका एक साथी भी था। इससे पूर्व भी दो बार मांजू पुलिस के हाथ आते-आते रह गया था।
 
पुलिस को सूचना मिली कि हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू अपने एक साथी के साथ स्कॉर्पियो में नारवा से बेरु की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के इंचार्ज राजवीर सिंह, प्रतापनगर सीआई देरावर सिंह, रातानाडा एसएचओ सुगन सिंह, चौहाबो एसएचओ अमित सिहाग व सब इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश ने जवानों के साथ प्राइवेट गाड़ियों में सवार होकर बेरु रोड स्थित जाखड़ों की ढाणी के पास कैलाश मांजू को घेर लिया, लेकिन कैलाश मांजू इन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भाग छूटा।

करीब दस-पंद्रह मिनट तक चले घटनाक्रम में पुलिस फिर खाली हाथ रह गई। जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि पुलिस ने मांजू का केरु रोड तक पीछा किया, लेकिन वह काफी दूर निकल गया।

दो बार शहर से भी भागा था

बालेसर का हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू कुछ समय पूर्व दो बार शहर में आने के बावजूद पुलिस के हाथ नहीं आया। दोनों बार वह अपने परिवार के साथ आया था। उस दौरान भी पुलिस ने उसे पकड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

क्यों दबाया राजीव की हत्या का सबूत?

क्यों दबाया राजीव की हत्या का सबूत?

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या से जुड़े अहम सबूत को दबा दिया गया था। यह दावा किया है मामले की जांच से जुड़े अधिकारी के रागोथामन ने। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि उस समय के आईबी चीफ एमके नारायणन ने राजीव गांधी की हत्या से जुड़े वीडियो को दबाए रखा। इस वीडियो में मानव बम धुन को दिखाया गया है,जो श्रीपेरम्बदुर में राजीव गांधी के पहुंचने से पहले मौजूद थी।

उन्होंने बताया कि वीडियो के गायब होने के मामले की प्राथमिक जांच हो चुकी है। विशेष जांच टीम के प्रमुख डीआर कार्तिकेयन ने पश्चिम बंगाल के मौजूदा गर्वनर नारायणन को छोड़ दिया। हाल ही में प्रकाशित पुस्तक "राजीव गांधी की हत्या की साजिश-सीबीआई की फाइलों के हवाले" में दावा किया गया है कि राजीव गांधी की हत्या के बाद आईबी के वीडियोग्राफर को जो टेप मिला था उसे एसआईटी के साथ कभी शेयर नहीं किया गया। गौरतलब है कि 21 मई 1991 को राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

रागोथामन ने लिखा है कि हत्यारों का दस्ता करीब ढाई घंटे तक सुरक्षित क्षेत्र में घूमता रहा। वे अपने टारगेट का इंतजार कर रहे थे। बाद में तमिलनाडु पुलिस ने दावा किया था कि धनु राजीव गांधी के आने के बाद सुरक्षित क्षेत्र में घुसी थी। अगर वीडियो दिया गया होता तो पुलिस का दावा गलत साबित होता।

रागोथामन के मुताबिक इस सबूत को दबाए जाने का मकसद कांग्रेस को किसी तरह की शर्मिदगी से बचाना था,क्योंकि उस वक्त लोकसभा चुनाव हो रहे थे। नारायणन पर सबूत छिपाना के आरोप में आईपीसी की धारा 201 के तहत मामला बनता है लेकिन शुरूआती जांच के बाद केस को दबा दिया गया।

बाड़मेर विधायक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

बाड़मेर विधायक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

बाड़मेर। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन का वाहन सोमवार दोपहर को कवास के निकट एक जीप की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई,लेकिन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कवास के निकट विधायक मेवाराम जैन किसी शोक सभा में शरीक होने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही जीप से टक्कर हो गई। टक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया,लेकिन किसी को भी चोट नहीं पहुंची।

सोमवार, 29 अक्तूबर 2012

मेरा पति जरुर लौटकर आएगा


मेरा पति जरुर लौटकर आएगा
बाड़मेर. पच्चीस वर्ष पूर्व लक्ष्मी का पति सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया तो उस पर दु:खों का पहाड़ टूट गया। एक तरफ पति का वियोग तो दूसरी तरफ संतान की परवरिश की जिम्मेदारी। इस अग्नि परीक्षा की घड़ी में लक्ष्मी ने हिम्मत नहीं हारी। विकट परिस्थितियों में जिंदगी से संघर्ष शुरु किया। अपनी संतान पर जान न्यौछावर करने वाली लक्ष्मी ने दिहाड़ी मजदूरी से पालन पोषण किया। उसकी पचीस वर्ष की तपस्या से बेटी व दो बेटों की पढ़ाई के साथ विवाह की महत्वूपर्ण जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए उन्हें पिता की कमी का अहसास तक नहीं होने दिया।

पाकिस्तान के छाछारों के पास स्थित पाणियों गांव से आई लक्ष्मी ने वर्ष 1974 में धनाऊ निवासी भगूसिंह से शादी रचाई। महज ग्यारह साल तक पति का साथ मिला। इस बीच सन् 1985 में भगुसिंह पड़ौसी गांव गोहड़ का तला में पशुओं को चराने के साथ खेती करने की बात कहकर गया था। वह पशु चराते वक्त भूल से सीमा पार कर गया। यह दुखद समाचार मिलते ही लक्ष्मी की पैरों तले जमीन खिसक गई। इस गांव में लक्ष्मी के अलावा परिवार का कोई सदस्य नहीं होने से घर की पूरी जिम्मेदारी लक्ष्मी पर आ गई। वह पति के बिछोह का दर्द सहते हुए एक बेटी व दो बेटों के सहारे जिंदगी का सफर शुरु किया।

उसने कशीदाकारी के कार्य के बदले मिलने वाले मेहनताने से संतान का पालन पोषण शुरु किया। इस दौरान कभी काम नहीं मिलने पर वह भूखे ही सो जाती। संघर्ष के सफर में कई चुनौतियां का सामना करते हुए बच्चों की पढ़ाई शुरु करवाई। इसके साथ ही लक्ष्मी कशीदाकारी के साथ दिहाड़ी मजदूरी पर जाने लगी। धीरे -धीरे वक्त बीतता गया लेकिन लक्ष्मी पर दुखों का साया बना रहा। पति के लौटने की आस में हिम्मत से कार्य करती रही।

इस बीच लक्ष्मी पति की खैर खबर जानने सबसे पहले पुलिस थाना चौहटन पहुंची। जहां पर अपनी फरियाद सुनाई तो केवल आश्वासन देकर रवाना कर दिया। लंबे अर्से बाद जब कोई समाचार नहीं मिला तो फिर वह अपनी फरियाद लेकर तहसील कार्यालय की चौखट पहुंची। उसने अपनी पूरी कहानी सुनाते हुए पति का पता लगाने के साथ सहायता की गुहार लगाई।

यहां भी उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। थकी हारी लक्ष्मी ने आखिरी दरखवास्त अपने गांव के मौजिज लोगों के सामने दर्ज करवाई। लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। किसी ने भगुसिंह की पैरवी नहीं की। उसने ईश्वर पर पूरा भरोसे रखते हुए अपने बूते बेटी की शादी की। इसके बाद दो बेटों का विवाह कर दिया। तीनों की शादियां से लक्ष्मी कर्जदार बन गई। फिर भी उसने मेहनत कर धीरे -धीरे कर्जा उतारा। आज भी मुफलिसी की जिंदगी जी रही लक्ष्मी नरेगा कार्य पर दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रही है।
कलेक्टर का फरमान बेअसर
तत्कालीन जिला कलेक्टर रवि जैन ने वर्ष 2008 में धनाऊ गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की। फरियाद लेकर पहुंची लक्ष्मी ने कलेक्टर को अपना दुखड़ा सुनाया। धनाऊ गांव निवासी अचलसिंह व संजय बोहरा बताते है कि पाक जेलों बंद पांच भारतीय रिहा होकर आ गए। लेकिन भगुसिंह के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

सुख की आस में बेगानी हो गई. पाकिस्तान के छाछरों के पास स्थित पाणियों गांव में लक्ष्मी का बचपन गुजरा। भारत-पाक युद्ध के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के चलते कई परिवार सुख की आस में हिन्दुस्तान आ गए। इसमें लक्ष्मी का परिवार भी शामिल था। यहां आकर शादी रचाने के ग्यारह साल बाद पति पाकिस्तान चले जाने से उसकी खुशियां गम में बदल गई।
चिट्ठी आई न कोई संदेशपचीस वर्ष पूर्व पाकिस्तान गए भगुसिंह की न तो कोई चिट्ठी आई है और नहीं कोई संदेश। मां के आंचल में पले अर्जुन व प्रताप को विश्वास है उनके पिता के आने का शुभ समाचार आएगा।

मेरा पति जहां कहीं है, वह जरुर लौटकर आएगा। इसकी आस से मैने आज भी सुहाग की प्रतीक चुडियां पहन रखी है। मैने पच्चीस वर्ष तक संघर्ष करते हुए ईश्वर पर भरोसा किया है। वह मेरे साथ न्याय करेगा।
लक्ष्मी कंवर, पत्नी, भगुसिंह धनाऊ

'भ्रष्टाचारी है मेरा बाप, टिकट दिया तो ठीक नहीं होगा'

'भ्रष्टाचारी है मेरा बाप, टिकट दिया तो ठीक नहीं होगा' 

अमरेली (गुजरात)। गुजरात के सावरकुंडला से भाजपा विधायक कालू विराणी के खिलाफ खुद उनकी बेटी ने मोर्चा खोल दिया है। रीता ऊर्फ अल्पा विराणी ने पिता पर भ्रष्टाचारी होने के आरोप लगाते हुए भाजपा व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से पुन: टिकट न देने की मांग की है। बकौल रीता, उन्हें पिता से जान का खतरा है। वे लगातार धमकी दे रहे हैं। रविवार सुबह भी पिता व उनके भाई ने धमकाया। टिकट न देने की मांग दोहराते हुए रीता ने कहा कि बावजूद इसके टिकट दिया गया तो वे खुद पिता के खिलाफ प्रचार करेंगी। रविवार को रीता ने संवाददाताओं से बातचीत में उक्त आरोप लगाए।
'भ्रष्टाचारी है मेरा बाप, टिकट दिया तो ठीक नहीं होगा' 


विधायक कालूभाई ने आरोपों को खारिज करते हुए बेटी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि 20 साल से बेटी का उपचार करवा रहा हूं। मार कैसे डालूंगा? चुनाव सिर पर हैं। निहित स्वार्थी लोग मेरी बेटी को ढाल बना कर मेरे खिलाफ तथ्यहीन आरोप लगाए हैं। 30 वर्षीय बेटी का विभिन्न शहरों के अस्पतालों में उपचार करवाया है किन्तु स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। 900 करोड़ की संपत्ति जुटाई : रीता ने आरोप लगाया कि उनके पिता का सिंगापुर, गोवा एवं दीव में पिता के होटल हैं। उन्होंने 900 करोड़ की संपत्ति जुटाई है। स्विस बैंक में पिता का खाता होने का भी रीता ने दावा किया है। पेशे से फैशन डिजाइनर रीता के अनुसार सूरत-अहमदाबाद एवं सावरकुंडला में भी पिता की बेशुमार संपत्ति है। फिर भी वे हर काम में भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं। रीता ने पिता कालूभाई को पहली पत्नी की मौत के लिए भी जिम्मेदार ठहराया। रीता ने फैशन डिजाइनिंग के अलावा सिंगापुर से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए उन्हें सरकार की ओर से मदद भी मिली थी।

दिल्ली-उदयपुर एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, जंगल में डेढ़ घंटे खड़ी रही ट्रेन



भीलवाड़ा। दिल्ली-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार अल सुबह तकनीकी खराबी आ जाने से आग लग गई। ट्रेन चालक और गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। मगर करीब डेढ़ घंटे तक जंगल में अटकी रही चेतक एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से उदयपुर के लिए रवाना हो पाई। वहीं भोपाल-जयपुर ट्रेन दो घंटे तक भीलवाड़ा स्टेशन पर अटकी रही।
 


चेतक एक्सप्रेस के इंजन में भीलवाड़ा स्टेशन से सात किलोमीटर पहले जौधड़ास अंडरब्रिज पर सुबह 4 बजे अचानक आग लग गई। चालक ने ट्रेन रोक दी। घटना के बाद इंजन के पास वाले चार डिब्बों में अफरा-तफरी मच गई। चारों डिब्बे देखते ही देखते खाली हो गए। चालक शिशुपाल ओझा, गार्ड दीपक शर्मा और सहायक ड्राइवर किशन रावत ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ा हादसा टाल दिया। चालक और सहायक ने लोगों की सहायता से जलते इंजन को ट्रेन से अलग कर दूर किया। धकेलने के दौरान ढलान होने से इंजन ट्रेन से दो किलोमीटर दूर चला गया।



कंट्रोल रूम व स्टेशन पर सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची। सुबह 4.10 पर लगी आग पर 5 बजे काबू पाया गया। भीलवाड़ा से दूसरा इंजन भेजकर लाइन खाली कराई गई। लांबिया स्टेशन से मालगाड़ी का इंजन मंगवा दिल्ली-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस को मांडल स्टेशन पहुंचाया गया। हादसे के बाद सुबह 4.06 बजे से भीलवाड़ा स्टेशन पर अटकी भोपाल-जयपुर ट्रेन को सुबह 6.30 बजे रवाना किया गया। ट्रैक पर हालात सामान्य होने पर चेतक एक्सप्रेस को उदयपुर के लिए सुबह 7.20 बजे मांडल स्टेशन से रवाना किया गया। घटना के बाद वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता पावर सत्यवीर सिंह यादव, लोको इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा व राजेंद्र बुढ़ाना ने जांच शुरू की। आग का कारण इंजन के रबर फ्यूल पाइप में लीकेज बताया गया है।

अब डे-नाइट हो सकेंगे क्रिकेट टेस्ट मैच

अब डे-नाइट हो सकेंगे क्रिकेट टेस्ट मैच

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दिनरात्रि के टेस्ट को सोमवार को अपनी मंजूरी दे दी लेकिन इन मैचों में किस तरह की और किस रंग की गेंद इस्तेमाल की जाएगी यह फैसला करने का अधिकार सदस्य बोर्डो पर छोड़ दिया। आईसीसी ने साथ ही श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार से शुरू हो रही सीरीज से पहले टेस्ट, वनडे और टवंटी-20 मैचों के लिए नए खेल नियमों की घोषणा कर दी।

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में पिछले कुछ समय से दिनरात्रि के टेस्ट को संभव बनाने के लिए प्रयोग चल रहे थे और अब आईसीसी की मंजूरी मिलने के बाद दूधिया रोशनी में टेस्ट आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है। विश्व संस्था ने एक बयान में कहा कि टीमें द्विपक्षीय आधार पर दिनरात्रि के टेस्ट आयोजित कर सकती हैं। दौरा करने वाली टीम और मेजबान बोर्ड तय फैसला करेंगे कि उन्हें किस समय छह घंटे खेलना है और किस ब्रांड की, किस तरह की और किस रंग की गेंद का इस्तेमाल करना है।

आईसीसी ने साथ ही वनडे में पावरप्ले, क्षेत्ररक्षण बाध्यता और शार्ट पिचों गेंदों से संबंधित नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। साथ ही टेस्ट और वनडे में अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली तथा तीनों फार्मेट में नो बाल, डेड बाल, ओवररेट से संबंधी नियम तथा टवंटी-20 में एक ओवर एलिमिनेटर संबंधी नियम में भी कुछ संशोधन किए हैं। विश्व संस्था ने कहा कि टेस्ट, वनडे और टवंटी-20 में नए नियम 30 अक्टूबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पल्लेकेल में शुरू हो रही सीरीज से प्रभावी हो जाएंगे। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने मई में लंदन में हुई बैठक में जो सिफारिशें की थी उसे आईसीसी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

मच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ास

मच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ास


जोधपुर.मारवाड़ समारोह में रविवार को जब नाचते-गाते लोक कलाकारों व सजे-धजे ऊंटों के साथ शोभायात्रा शहर के भीतरी क्षेत्रों से निकली तो लोग राजस्थानी लोक कलाकारों के हुनर को निहारते रह गए। शोभायात्रा जिस रास्ते से गुजरी समां बांध गई। शोभायात्रा में ऊंट गाड़ियों, बैल गाड़ियों व तांगों पर रंग बिरंगी पोशाक पहने लोक कलाकारों की बानगी देखते ही बनती थी। कई कलाकार ऊंटों व घोड़ों पर बैठे थे। इसके बाद हुई रोचक प्रतियोगियों ने भी लोगों का मनमोह लिया। राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मारवाड़ समारोह के दूसरे दिन रविवार सुबह नौ बजे उम्मेद स्टेडियम से प्रारंभ हुई शोभायात्रा को उप महापौर न्याज मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास भी समारोह में मौजूद रहीं।रस्सा-कस्सी में विदेशी टीम जीती :

मारवाड़ समारोह के अंतर्गत उम्मेद स्टेडियम में साफा बांधने की भारतीय प्रतियोगिता में अरशद अली प्रथम, गंगासिंह दूसरे तथा प्रमोद बिस्सा तीसरे स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में यूएसए के पुनीत पहले स्थान पर, जर्मनी के हेलमट दूसरे तथा इंग्लैंड के बेन तीसरे स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों की टीम ने देसी टीम को हराकर खिताब जीता। समारोह के दौरान बीएसएफ के प्रसिद्ध टैटू शो का चित्ताकर्षक प्रदर्शन किया।राजपुरोहित ‘मारवाड़श्री’ बने :

समारोह में रामसिंह राजपुरोहित को ‘मारवाड़ श्री’ से नवाजा गया। इसी प्रकार मटका रेस प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया की गैब्रिला प्रथम, जर्मनी की पावलीन दूसरे और भारत (जोधपुर) की सुश्री जाफरान तीसरे स्थान पर रहीं। बैंड वादन प्रतियोगिता में बीएसएफ ने रंग जमाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। मेहरानगढ़ बैंड को दूसरा व पुलिस बैंड को तीसरा स्थान मिला।धोरों पर धवल चांदनी में आज समापन:

थार रेगिस्तान के प्रवेश द्वार ओसियां की धरती धोरों पर सोमवार को मारवाड़ समारोह का समापन होगा। समारोह की आखिरी शाम चांदनी की शीतलता और समंदर की मानिंद चमकते धोरों पर लोक कलाकार अपनी लोककला का जलवा बिखेरेंगे।

यहां पर जयपुर से ज्योति डाबोड़िया एंड पार्टी का राजस्थानी नृत्य, भरतपुर के अशोक शर्मा एंड पार्टी की फूलों की होली, बाड़मेर की पुष्कर प्रदीप पार्टी का लोकनृत्य-लोक गायन, अलवर के अमर फारूख पार्टी का भपंग वादन, झुंझुनूं के गोपालराम एंड पार्टी का चंग-ढाप वादन, पारसनाथ पार्टी का कालबेलिया नृत्य, पाली-पादरला की दुर्गादेवी एंड पार्टी का तेरहताली तथा जैसलमेर के तगाराम भील एंड पार्टी का अलगोजा वादन होगा। समारोह के समापन पर आकर्षक आतिशबाजी होगी।

3 साल छोटे चचेरे भाई को 8 साल के लड़के ने गोली मारी

वेलिंग्टन।। न्यू जीलैंड के समोआ में शिकार पर गए दो बच्चे आपस में झगड़ पड़े और उनमें से आठ साल के बच्चे ने खुद से तीन साल छोटे चचेरे भाई पर गोली चला दी। गोली लगने से उस पांच साल बच्चे की मौत हो गई।

समोआ के पर्यवेक्षक ने कहा कि यह बच्चा एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए समोआ आया था। उसके चाचा उसे और उसके चचेरे भाई को एक सुनसान तटीय इलाके में कबूतरों के शिकार पर ले गए।

ऐसा कहा जा रहा है कि बच्चे के चाचा ने भरी हुई राइफल पेड़ के नीचे रख दी और छड़ी खोजने लगे। इतने में दोनों लड़के राइफल के लिए आपस में लड़ पड़े और इस लड़ाई में पांच साल के बच्चे के चेहरे पर गोली लग गई।

मारे गए बच्चे के पिता पाइटा लियुसा ने अखबार को बताया, 'मेरे भाई को मुड़े हुए कुछ क्षण ही हुए होंगे कि अगले ही पल उसने गोली चलने की आवाज सुनी। उस समय दोनों बच्चे आपस में राइफल के लिए लड़ रहे थे।' फेयरफैक्स न्यू जीलैंड ने मृतक बच्चे की पहचान जेम्स मे के रूप में की है।

टीवी न्यू जीलैंड ने कहा कि दूसरे बच्चे पर मृत्यु से जुड़ा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन पुलिस बच्चे के चाचा से पूछताछ कर रही थी।

'जाट लड़की ने जीन्स पहनी, तो प्रधान दे जुर्माना'

jat-girls 


लखनऊ।। लड़कियों के जीन्स पहनने पर रोक लगा पाने में असमर्थ उत्तर प्रदेश के भारतीय किसान मोर्चा ने अब एक नया फरमान जारी कर दिया है। भारतीय किसान मोर्चा (बीकेएम) ने ऐलान किया है कि जिस गांव में जाट लड़कियां जीन्स पहने दिख जाएंगी, उस गांव के प्रधान को 20 हजार रुपए जुर्माना देना होगा।

बीकेएम चाहता है कि गांव के प्रमुख इस बात की जिम्मेदारी लें कि उनके गांव में कोई लड़की जीन्स न पहने। इस तुगलकी फरमान पर बीकेएम के नैशनल प्रेजिडेंट मन्नू लाल चौधरी ने कहा है, 'यदि कोई भी जाट लड़की जीन्स पहने पाई गई तो गांव के सरपंच को जुर्माना भरना होगा। उन्हें 20 हजार रुपए का दंड भरना होगा।'

शनिवार को बागपत जिले के धिकौली गांव में बीकेएम ने जाटों की मीटिंग बुलाई और यह ऐलान किया। चौधरी ने कहा कि लड़कियां उनके किसी फरमान को नहीं मान रही हैं चाहे वह जीन्स न पहनने का हो या फिर मोबाइल के इस्तेमाल को बंद करने का।

चौधरी का कहना है, 'ये चीजें हमारे बच्चों पर बुरा असर डाल रही हैं और हमें उनके भविष्य पर बुरा असर डालने वाली हर चीज को रोकने का हक है।' चौधरी ने कहा कि हर जाट लड़की पर नजर रखना नामुमकिन है लेकिन गांव का प्रधान उन सबको पहचानता है। इसलिए, यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह हमारा फैसला लागू करे। चौधरी ने कहा, 'यदि कोई जाट लड़की जीन्स पहने दिख गई तो हम प्रधान से 20 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूलेंगे।'

वैसे यहां बता दें कि यह कोई पहला तुगलकी फरमान नहीं है जिससे वेस्टर्न यूपी को दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे ही फरमान कई गांवों में जारी किए गए हैं। हाल ही में खुद लड़कियों के एक समूह ने यह कसम खाई थी कि वे बड़ों के निर्देशों का पालन करेंगी। लेकिन, इन फरमानों को धता बता देने वाली लड़कियों की संख्या कहीं ज्यादा है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बागपत की एक अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट ने बताया, 'बीकेएम के नेता ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रह रहे हैं और वे खुद को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) से आगे बताना चाहते हैं।' बीकेयू महेंद्र सिंह टिकैत द्वारा बनाई गई किसान यूनियन है। स्टूडेंट ने कहा कि जाट किसान बीकेयू के साथ खड़े होते हैं न कि बीकेएम के और इसलिए मन्नू लाल चौधरी जाटों की अटैंशन पाने के लिए यह सब कर रहा है। जबकि, हम इन सब फरमानों को सीरियसली लेते ही नहीं हैं।

रेप नहीं करने दिया तो ईंट से कुचल कर ले ली लड़की की जान, कचरे में फेंक दी लाश

नई दिल्ली। अश्लील हरकतों का विरोध करने वाली एक दस वर्षीय बच्ची की बेलन और ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोपाल नामक हत्यारोपी को तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली से फरार होने की कोशिश में था।
रेप नहीं करने दिया तो ईंट से कुचल कर ले ली लड़की की जान, कचरे में फेंक दी लाश 
दक्षिण पूर्वी जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि 26 अक्टूबर की देर रात्रि पुल प्रहलादपुर इलाके में एक दस वर्षीय बच्ची का शव कूड़ेदान से बरामद किया गया। पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाला गोपाल घटना के बाद से फरार है। इसके बाद पुलिस ने गोपाल को तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी गोपाल और पीड़िता का परिवार कटिहार (बिहार) के रहने वाला है। एक ही शहर से संबंधित होने की वजह से गोपाल का पीड़िता के घर आना-जाना था। शनिवार रात्रि गोपाल नशे में पीड़िता के घर टीवी देखने के बहाने पहुंचा। पीड़िता को घर में अकेला पाकर उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। बच्ची ने जब परिजनों से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने ईंट और बेलन से उसका सिर कुचल दिया।

जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी गांव में एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में पकड़ा जा चुका है। एक बार उसे बकरी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने

नाबालिग लड़की की बेबसी का फायदा उठाकर करता रहा रेप

अंबाला के नाहन हाउस एरिया में छठी क्लास की नाबालिग लड़की से रेप के अरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया है कि वह लड़की के परिवार की हालत का फायदा उठा कर उससे लंबे समय से रेप कर रहा था। पीड़िता की मां पागल है और पिता का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। लड़की की दादी लोगों के घरों में काम करके किसी तरीके से परिवार को चला रही है। बस इसी बात का फायदा उठा कर दीपक उससे रेप कर रहा था। यह भी पता चला है कि दीपक यह घिनौना काम तब-तब भी करता था, जब उसकी दादी घर से काम के लिए चली जाती थी। वह लड़की को अकेला पाकर उससे जबर्दस्ती किया करता था।rape 
गौरतलब है कि रेप पीड़िता की दादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पोती के पेट में शनिवार रात दर्द हुआ था। वह उसे लेकर डॉक्टर के पास गईं जहां उन्हें लड़की के प्रेगनेंट होने का पता चला। उसके बाद इस बात की सूचना अन्य परिवार वालों को दी गई, तो वे पुलिस के पास अपनी बच्ची के साथ हुए अत्याचार की शिकायत लेकर पंहुचे।

पुलिस ने भी बिना समय गंवाए बच्ची का जब सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट करवाया, तो उसके प्रेगनेंट होने की पुष्टि हुई। बाद में पुलिस ने पीड़िता के पड़ोस में ही रहने वाले 27 साल के दीपक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

केआरके का एक्ट्रेस के लिए अश्लील ट्वीट, खुलेआम की सेक्स की डिमांड

 

बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी और फिल्म प्रोड्यूसर कमाल आर खान (केआरके) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' से मशहूर हुई एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के बारे में ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिससे सब हैरान रह गए हैं। कमाल ने खुलेआम ट्विटर पर हुमा से सेक्स की डिमांड कर डाली है।

केआरके ने लिखा है, ‘मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहता हूं, अगर आप बुरा न मानें तो। मैं आपके साथ सेक्स करना चाहता हूं।.. हा, हा, हा।’ केआरके ने आगे ट्वीट किया कि मैंने एफएचएम के कवर पेज पर आपका फोटो देखा। आप बहुत सेक्सी हो यार। कीप रॉकिंग।

कमाल ने यह भी ट्वीट किया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' को फिर से सिर्फ आपके लिए ही देख रहा हूं। अब देखना ये है कि कमाल के इस कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट पर हुमा कमाल को क्या जवाब देती हैं?

महिला हॉस्टल रेप और यौन शोषण!

महिला हॉस्टल रेप और यौन शोषण!

मुम्बई। सरकार द्वारा यहां संचालित एक महिला हॉस्टल में बलात्कार और यौन शोषण के आरोपों को गम्भीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को मामले की जांच के आदेश दे दिए। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपराध शाखा को इस मामले की विस्तृत जांच करने और प्राथमिकता के आधार पर रपट सौंपने के आदेश दिए हैं।

अधिकारी ने कहा कि सरकार उन रपटों को लेकर चिंतित है, जिनमें दावा किया गया है कि हथियारबंद गुंडों द्वारा आतंक पैदा किए जाने के बाद कई पीडित महिलाएं उत्तर मुम्बई के मानखुर्द स्थित नवजीवन महिला वसतिगृह से भाग गई। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को बहुत गम्भीरता से लिया है। नवजीवन महिला वसतिगृह, देह व्यापार से बचाई गई महिलाओं के लिए एक पुनर्वास केंद्र है।

सोमवार को मीडिया रपटों में कोलकाता की एक महिला के साक्षात्कार हाईलाइट किया गया है, जो चार वर्ष पहले यहां एक बार में वेटर का काम करने आई थी। बार पर छापे के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया और मई में उसे इस हॉस्टल में भेज दिया गया। साक्षात्कार में उसने हॉस्टल की भयानक स्थिति का बयान किया है और यह बताया है कि वहां रहने वाली लगभग तीन दर्जन महिलाओं ने वसतिगृह के प्रभारियों से झगड़े के बाद किस तरह भागने की कोशिश की।

13 महिलाओं को तो पकड़ लिया गया है, लेकिन बाकी 23 महिलाएं अभी भी फरार हैं और वे वापस लौटने को लेकर भयभीत हैं। मीडिया रपट में कहा गया है कि महिलाओं का नियमित यौन शोषण किया गया है और हथियारबंद गुंडों ने बेखौफ वसतिगृह में घुसकर महिलाओं के साथ बलात्कार किया। रपटों के अनुसार, हॉस्टल से जुड़े अधिकारियों ने इस मामले में कुछ करने में अक्षमता जाहिर की है, क्योंकि उनके पास कोई शक्ति नहीं है।

एमडी रोड पर तनाव,स्थिति नियंत्रण में

एमडी रोड पर तनाव,स्थिति नियंत्रण में

जयपुर। राजधानी के एमडी रोड पर ईद की दावत के बीच झगड़े से पैदा हुए तनाव और कर्फ्यू जैसे हालात शाम तक सामान्य नहीं हो पाए। मामूली कहासूनी से पत्थराव और तोड़-फोड़ से शुरू हुए उपद्रव में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए तथा 20 से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार झगड़े को समझाइश से शांत कर दिया गया है और इलाके में शांति बहाल हो गई है।

हालांकि,अब भी लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं और एमडी रोड पर वाहनों की आवाजाही न के बराबर है। इलाके की सड़के सूनी पड़ी है और रास्तों पर बिखरे पड़े पत्थर और कांच के टुकड़े पूरे दिन का हाल बयां कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से इलाके में पुलिस बल अब भी तैनात है।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार मामला बेहद साधारण था,जो बाद में तूल पकड़ कर संवेदनशील बन गया। एमडी रोड पर एक परिवार की ओर से ईद की दावत दी जा रही थी और उसके लिए सड़क किनारे टेंट लगाया हुआ था। इसी बीच नजदीकी शटरवाले मोहल्ले के युवक की मोटरसाइकिल टेंट से टकराने से आपस में कहासूनी हो गई। युवकों के साथ इस झगड़े ने जल्दी गंभीर रूप ले लिया और एमडी रोड पर पत्थराव होने लगा। मामला शांत करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और हालात कर्फ्यू जैसे बन गए।

5 घंटे रहा अफरातफरी का माहौल

दोपहर 12 बजे की इस घटना के बाद से एमडी रोड और उसके समीपवृति इलाके में यातायात पूरी तहर से बाधित रहा। पुलिस के अनुसार शाम 4 बजे तक मामले को समझाइश से शांत कर लिया गया। हालांकि दोपहर बाद करीब 5 घंटे तक पूरे इलाके में हालात कर्फ्यू जैसे बने रहे। लोग घरों में कैद रहे और राहगीरों को कई किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि रविवार को भी शहर के रामगंज इलाके में ऎसे ही तनाव के हालात बने हुए थे। गलियों में स्टंट करने से मना करने पर रामगंज इलाके के नीलगरान मोहल्ला में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने ही एक-दूसरे पर जम कर पथराव किया था।

पुलिस का भारी जाप्ता तैनात

गांधी नगर सर्किल के लालकोठी थाना के एसएचओ सम्पत सिंह ने बताया कि दोपहर में पत्थराव के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। झगड़ा बढ़ने और पत्थराव से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालात सामान्य करने के लिए अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया।


वॉलसिटी में ट्रैफिक जाम

एमडी रोड पर पत्थराव के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल और लोगों में अफरातफरी मच गई। त्योहारी खरीदारी करने बाजारों में पहुंचे लोग आनन-फानन में घरों की ओर भागने लगे। इस वजह से वॉलसिटी के बाजारों में ट्रेफिक जाम के हालात हो गए। पत्थराव के तुरंत बाद बड़ी चौपड़,एमआई रोड़, रामगंज बाजार और जेएलएन मार्ग से एमडी रोड की ओर ट्रेफिक रोक दिया गया। इन रास्तों से आने वाले ट्रैफिक को अन्य रास्तों से डायवर्ट किया गया।

बाजार बंद,व्यापारियों में डर

पत्थराव के बाद से ही इलाके के अधिकांश बाजारों में दुकानों के शटर गिरा दिए गए। व्यापारी किसी अनहोनी से बचने के लिए दुकाने खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए और देर शाम तक ऎसे ही हालात रहे। सांगानेरी गेट के सामने एमआईरोड पर स्थित बॉम्बे मिष्ठान के मालिक श्रीधर ने बताया कि करीब 12 बजे पत्थरबाजी के बाद उन्होंने दुकान बंद करनी पड़ी। एक अन्य दुकानदार गणेश शर्मा ने बताया कि पत्थरबाजी के बाद गाडियों के शीशे तोड़ने और दुकानों पर भी पत्थराव की अफवाहों से सभी डर गए थे। हमने भी दुकानें बंद ही रखना बेहतर समझा।

मोदी ने पीएम को कहा "मौन-मोहन"

मोदी ने पीएम को कहा "मौन-मोहन"

मंडी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह पर व्यंग्यपूर्ण प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री "मौन-मोहन" सिंह हैं। मोदी यहां सोमवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डा. "मौन-मोहन" सिंह और सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था और उन्होंने कुछ चीजों के बारे में बोला भी, लेकिन यदि वे महंगाई के बोझ से दबे गरीबों के प्रति थोड़ी चिंता दिखाते तो इससे बेहतर होता।

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को मूल्यवृद्धि कम करने के अपने वादे के बारे में बोलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस तो अहंकारी है, उसे देश के लोगों की परवाह नहीं है। रसोई गैस सिलेंडरों की रियायती दर पर उपलब्धता सीमित किए जाने के संदर्भ में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की संवेदनहीनता को उजागर करते हुए भाजपा नेता ने लोगों को पाइप के जरिए गैस मुहैया कराने की गुजरात सरकार की पहल में बाधा उत्पन्न करने के लिए केंद्र सरकार की निंदा की।

मोदी ने कहा कि हम इस लड़ाई को सर्वोच्च न्यायालय ले गए हैं और हमें विश्वास है कि वहां हमारी जीत होगी। अगर आप गलत करेंगे या लोगों को धोखा देंगे तो कांग्रेस में आपको प्रोन्नति मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के मामले को ही ले लीजिए, उनके बिजली मंत्री रहते 19 राज्यों में एक साथ यादगार बिजली संकट पैदा हो गयाऔर 70 करोड़ लोग अंधेरे से घिर गए। इस पर उन्हें पद से हटा दिया जाना चाहिए लेकिन अगले ही दिन उन्हें प्रोन्नति देकर देश का गृह मंत्री बना दिया गया।

पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि वह गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं लेकिन उन्हें प्रोन्नति देकर विदेश मंत्री बनाया गया है। हिमाचल कांग्रेस कमेटी के प्रमुख वीरभद्र सिंह पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ तो उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ने के लिए कहा गया और दूसरी तरफ उन्हें पार्टी में चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई।

मोदी ने कहा कि भारत का अपना एक संघीय ढांचा है लेकिन कांग्रेस ने भाजपा शासित राज्यों में विकास को ठप्प करने का प्रयास कर उसका सम्मान नहीं किया।

सोनिया गांधी के इस दावे पर कि संप्रग सरकार हिमाचल प्रदेश को 10,000 करोड़ रूपये की सहायता देगी, मोदी ने कहा कि यह धन उनका निजी नहीं, बल्कि लोगों का धन है। हिमाचल से अपने जुड़ाव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद मेरा दूसरा घर हिमाचल है। मैं इसी चुनावी मौसम में इस राज्य में कई बार आता, अगर गुजरात में इस समय चुनाव नहीं होता।

उन्होंने कहा कि यदि गुजरात से एक संदेश की बात की जाए तो मैं लोगों से यही कहूंगा कि वे बार-बार सरकार न बदलें। उल्लेखनीय है कि 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव चार नवम्बर को होगा और मतगणना गुजरात में विधानसभा चुनाव होने के बाद 20 दिसम्बर को होगी।

पत्नी और बच्चों की हत्या की कोशिश

पत्नी और बच्चों की हत्या की कोशिश
भरतपुर। भरतपुर के सेवर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने की कोशिश की। बाद में खुद ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार सेवर थाना इलाके के मलाह गांव के निवासी राकेश जाटव ने पत्नी श्रीदेवी और बेटे मोहित (6)बेटी मनीषा(3)पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर राकेश का छोटा भाई और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो तीनों वहां लहूलुहान पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

मोहित को गंभीर अवस्था में जयपुर के लिए रैफर किया गया है। आरोपी के छोटे भाई मुकेश ने बताया कि राकेश मानसिक रूप से बीमार है। उसका जयपुर में इलाज चल रहा है। वह पिछले कई दिनों से दवाईयां भी नहीं ले रहा था।

पुजारियों ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

पुजारियों ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

नायन/राड़ावास। शाहपुरा के शिवसिंहपुरा स्थित मंदिरों के दो पुजारियों ने हैवानियत की हद पार कर दी। गांव की ही एक विवाहिता को जबरन मन्दिर में खींच ले गए और बंधक बनाकर तीन दिन तक दुष्कर्म करते रहे। सहमी पीडिता ने 11 दिन बाद रविवार को हिम्मत जुटाकर पुलिस को जानकारी दी। अमरसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कई युवतियों के साथ ज्यादती की बात कबूली है।

गिरफ्तार आशादास (25) दुर्गा माता मंदिर का पुजारी है। वह जन्म से ही मन्दिर में रह रहा है। दूसरा श्रवण कुमार पास के ही ठाकुरजी मंदिर का पुजारी है। वह भी इसी गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक पीडिता मंदिर के पास के गांव की रहने वाली है। वह 14 अक्टूबर को सुबह घर के बाड़े में काम कर रही थी।

तभी आशादास और श्रवण उसका मुंह बांधकर उठा ले गए। मंदिर के कमरे में ले जाकर बंधक बनाने के बाद तीन दिन तक उससे जबरदस्ती करते रहे। किसी को संदेह नहीं हो इसके लिए अभियुक्त कमरे के आस-पास ही डटा रहा। 17 अक्टूबर को आरोपितों ने महिला को किसी को न बताने की धमकी देकर छोड़ दिया।

संदिग्ध थीं हरकतें
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अभियुक्तों की हरकतें पहले से संदिग्ध थीं। उनकी शिकार बनी महिलाओं की संख्या अधिक हो सकती है। पुलिस का कहना है कि आशादास मंदिर में ऎशो-आराम से रह रहा था। उसका कमरा वातानुकूलित है।

पूर्व आर्मी चीफ ने कहा, जल्‍द भंग हो संसद


मुंबई. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पूर्व आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) वी के सिंह के साथ मिलकर भ्रष्‍टाचार के खिलाफ नई जंग का ऐलान कर दिया है। यहां प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अन्‍ना हजारे के साथ साथ जनरल सिंह ने केंद्र की यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधते मौजूदा संसद को भंग कर नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग की।
 
जनरल सिंह ने सरकार को 'संविधान विरोधी' करार देते हुए कहा कि संसद को तत्‍काल भंग कर दिया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'सरकार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रही है। निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है जबकि आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा है। अंग्रेजों ने 200 सालों में जितना देश को नहीं लूटा उतना अपने देश के नेताओं ने 65 साल में लूट लिया। सांसदों ने आम आदमी से जुड़े मुद्दों को उठाना बंद कर दिया है। चाहे वो सत्‍तारूढ़ पार्टी के हों या विपक्ष के। ऐसे में जरूरी है कि इस संसद को तत्‍काल भंग किया जाए ताकि लोग तय कर सकें कि वह देश में कैसी सरकार चाहते हैं।'

पूर्व आर्मी चीफ ने काला धन और रिटेल में एफडीआई के मसले पर भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मनमोहन सरकार को अल्‍पमत करार दिया। उन्‍होंने कहा, 'सरकार काले धन पर चुप क्‍यों है? जब सरकार अल्‍पमत में है तो पीएम रिटेल में एफडीआई को मंजूरी कैसे दे सकते हैं? कांग्रेस इस वक्‍त अलग-थलग पड़ गई है। सहयोगी दलों ने भी सरकार का साथ छोड़ दिया है।

अन्‍ना ने पूर्व आर्मी चीफ के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि मौजूदा संसद संविधान के मुताबिक काम नहीं कर रही है। इसलिए इसे भंग कर देना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'हमें देशवासियों को जगाना होगा। मैं और वी के सिंह 30 जनवरी से देशभर का दौरा शुरू करेंगे।'

बाड़मेर के बाद बालोतरा जेल में शराब पार्टी का मामला,


बाड़मेर के बाद बालोतरा जेल में शराब पार्टी का मामला, 

जेल में सजा काटने की बजाय मौज मस्ती कर रहे है कैदी


 बाड़मेर  बाड़मेर जेल में कैदियों को मोबाइल सेवाएं मुहैया करवाने के बाद बालोतरा जेल के कैदियों की ओर से जेल में ही शराब की पार्टियां की जा रही है। यहां पर शराब व अफीम की सप्लाई कोई नई बात नहीं है। बीते लंबे समय से कैदी सजा काटने की बजाय जेल में मौज मस्ती कर रहे हैं। हाल ही में जेल से रिहा हुए एक कैदी ने जेल में चल रही शराब पार्टियों के लाइव फोटो भास्कर को उपलब्ध करवाए हैं। जिसमें कैदी शराब पार्टी मना रहे हैं।

जेलों में सजा काट रहे कैदियों को मोबाइल व अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने पर प्रतिबंध भले ही लगा रखा है, मगर जेल प्रशासन की शह पर कैदियों को तमाम प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिल रही है। बालोतरा जेल में सजा काट रहे कैदियों को शराब, अफीम व मोबाइल सरीखी कई सुविधाएं मिल रही है। जेल प्रशासन की ओर से कई बार निरीक्षण का हवाला दिया जा रहा है, जबकि हालात कुछ और बया कर रहे हैं। बालोतरा जेल में हाल ही में सजा काटकर आए एक कैदी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जेल में शराब की पार्टी तो आम है। कैदियों को खाने पीने के साथ मोबाइल सुविधा भी मिल रही है। जिसके माध्यम से वे रिश्तेदारों व अपराध जगत से जुड़े लोगों से बाते कर रहे हैं। इस मामले को जेल प्रशासन गंभीरता से लेने की बजाय चुप्पी साधे हुए है।



राजस्थान के 60 फीसदी हिस्से को थार मरुस्थल अपने में समेटे हुए दुर्लभ वन्य प्राणी

राजस्थान के 60 फीसदी हिस्से को थार मरुस्थल अपने में समेटे हुए दुर्लभ वन्य प्राणी 
बाड़मेर राजस्थान के 60 फीसदी हिस्से को थार मरुस्थल अपने में समेटे हुए है. दूर से देखने पर किसी को भी लग सकताहै कि मरुस्थल में होता ही क्या है, तो ऐसे लोगों को मैं बताना चाहूँगा कि यहाँ बहुत कुछ है. थार मरुस्थल में कुछऐसे जीव-जंतु पाए जाते हैं जो दुनिया में और कहीं नहीं पाए जाते. इन दुर्लभ प्रजातियों में से कुछ को तोआईयूसीएन (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कनजरवेशन आफ नेचर) ने अपनी रेड डेटा बुक में शामिल कररखा है. लेकिन कुछ प्रजातियों तो उसकी नजरों से भी चूक गईं. ये प्रजातियाँ रेड डेटा बुक में शामिल प्रजातियों से भी ज्यादा दुर्लभ हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि इन प्रजातियों के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते इसलिएउनपर किसी प्रकार का शोध भी नहीं हुआ. ऐसी प्रजातियों को डेटा डेफिशियेन्ट कहा जाता है.


भारतीय वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम 1972 के अंतर्गत रेगिस्तानी जीव-जंतुओं को बचाने के उद्देश्य से 1980 मेंपश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर जिलों में फैले 3,162 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मरु राष्ट्रीय उद्यान (डेजर्टनेशनल पार्क) के रूप में घोषित किया गया.

इसके अलावा जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, चुरू और जालौर में 23,160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कोशिकार निषिद्ध क्षेत्रों के तौर पर सुरक्षित किया गया. इनमें जैसलमेर में उजला और रामदेवरा, बीकानेर में बज्जू,देशनोक, दियात्रा, जोड़वीर और मुकाम, बाड़मेर में धोरीमन्ना, चुरू में संवतसर-कोटसर, जालौर में सांचोर एवंजोधपुर में गुढ़ाविश्नोई, डेचूं, जम्भेश्वर जी, लोहावाट, साथिन और फिटकासनी नामक शिकार निषिद्ध क्षेत्रशामिल हैं. लेकिन वन्यजीव विशेषज्ञ मानते हैं कि इतने बड़े क्षेत्र में शोध करवाने के लिए सरकार ने कोई कदमनहीं उठाए, रेगिस्तान में जिस प्रकार के जीव-जंतु व पेड़-पौधे मिलते हैं उनको देखने के लिए रेगिस्तान आने केअलावा और कोई चारा नहीं है.
ये प्रजातियाँ हैं विशेष....

स्तनधारी
-मरु बिल्ली (डेजर्ट कैट) -रेड डेटा बुक में शामिल
- मरु लोमड़ी (डेजर्ट फॉक्स) - रेड डेटा बुक में शामिल
- सफेद झाऊ चूहा (पेल हैज हॉग) - शामिल नहीं
पक्षी
- गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) - रेड डेटा बुक में शामिल
- क्रीम रंग की कोरसर (क्रीम कलर्ड कोरसर) - रेड डेटा बुक में शामिल
सरीसृप
सांप
- रेतिया सांप (सिन्ध आल हैडेड स्नेक) -शामिल नहीं
- लाल गुरावा (रेड स्पाटेड रॉयल स्नेक) - शामिल नहीं
छिपकली
-मरु मॉनिटर छिपकली (डेजर्ट मॉनिटर लिजार्ड) - रेड डेटा बुक में शामिल
- लौंगेवाला छिपकली (लौंगेवाला टोड हैडेड लिजार्ड) - शामिल नहीं

रविवार, 28 अक्तूबर 2012

कैलिफोर्निया में सास के कत्ल के आरोप में प्रेग्नेंट सिख महिला गिरफ्तार


वाशिंगंटन।अमेरिका के नार्दन कैलिफोर्निया में सास का कत्ल करने के आरोप में एक प्रेगनेंट सिख महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कैलिफोर्निया की युबा सिटी में 24 अक्टूबर को 68 वर्षीय बलजीत कौर की लाश उसके घर में मिली । ऑटोप्सी में पाया गया की बलजीत कौर की मौत सिर में ब्लंट फोर्स ट्रॉमा की वजह से हुई है। पुलिस ने ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद बलजीत कौर की 37 वर्षीय बहू को अपनी सास का कत्ल करने के आरोप में शुक्रवार को गिर फ्तार कर लिया । सटर काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि इस मामले में कोई और संदिग्‍ध के रूप में सामने नहीं आया है। कत्ल के इस घटना से युबा सिटी में शो की लहर दौड़ गई है। युबा सिटी में भारी संख्‍या में सिख रहते है। शेरिफ ने कहा कि जांच में मह्त्वपूर्ण सबूत मिले है। इन्हीं के आधार पर इस महिला को गिरफ्तार किया गया है।बलजिंदर के पेट में छह माह का बच्‍चा है।
नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन ने इस घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार दिया है। एसोसिएशन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सिख समुदाय के शानदार इतिहास पर धब्बा है।

नीतीश के लिए जेल में बंद पूर्व विधायक ने मांगी 7 करोड़ की रंगदारी

नीतीश के लिए जेल में बंद पूर्व विधायक ने मांगी 7 करोड़ की रंगदारी 

मुजफ्फरपु़र: पूर्व मंत्री बृजबिहारी हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला ने वैशाली के भगवानपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर से सात करोड़ की कथित रंगदारी मांगी है। इस बावत डायरेक्टर ने वैशाली एसपी को आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रंगदारी मांगे जाने के बाद मुन्ना शुक्ला के सेल में शनिवार की देर संध्या छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक मोबाईल व चार्जर बरामद किया गया। जेल अधीक्षक के बयान पर मुन्ना शुक्ला समेत तीन अन्य कैदियों पर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

पीड़ित क़ॉलेज निदेशक का कहना है कि रंगदारी ४ नवंबर को होने वाली नीतीश कुमार की अधिकार रैली के लिए मांगी गई थी। पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि नीतीश के लिए सिर्फ गुंडे ही नहीं बल्कि अधिकारी भी लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं।

हरियाणाः अब बच्चियों के 'पेट के दर्द' ने बलात्कारियों को पहुंचाया हवालात

अंबाला. लगातार बलात्कार की खबरों से शर्मसार हो रहे हरियाणा पर अब अंबाला जिले ने दाग लगाये हैं। यहां अलग-अलग मामलों में दो नाबालिगों से बलात्कार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही मामलों में लड़कियों के पेट में दर्द होने के बाद मेडिकल जांच में रेप का पता चला।

एक 13 साल की बच्ची के बलात्कार के आरोप में एक शादीशुदा व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बच्ची के प्रेग्नेंट होने पर बलात्कार की बात परिजनों को पता चली। पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है और मां बीमार रहती है

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने अपने परिजनों से पेट में दर्द होने की शिकायत की थी। दादी उसे अस्पताल ले गई जहां जांच में उसे गर्भवती पाया गया।

गर्भवती होने की बात पता चलने के बाद पीड़िता ने बताया कि पड़ोस का रहने वाला दीपक उसके साथ कई महीनों से सेक्स संबंध बना रहा है। लड़की ने यह भी बताया की दीपक ने किसी को इस बारे में बताने पर बुरे अंजाम की धमकी भी दी था।

लड़की के इस बयान के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़िता को पंचकूला के सिविल अस्पताल रैफर किया गया है। गौरतलब है कि 16 साल से कम उम्र की लड़की से मर्जी से सेक्स करने को भी बलात्कार माना जाता है।

वहीं अंबाला में ही एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने दो युवकों पर लगातार गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पेट में दर्द की शिकायत की तो परिजनों ने मेडिकल टेस्ट करवाया गया। इसके बाद ही उसने रेप की बात परिजनों को बताई। इस नाबालिग छात्रा से रेप के मामले में अमित और बलविंदर नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

रेप के मामलों से शर्मसार हरियाणा पर इन ताजा मामले ने एक और दाग लगा दिया है। गौरतलब है कि गैंगरेप की ताबड़तोड़ वारदातों के चलते हरियाणा की देशभर में तीखी आलोचना हो रही है।

बाड़मेर भूमि अवाप्ति विरोध पर दुनिया की नजर

बाड़मेर भूमि अवाप्ति विरोध पर दुनिया की नजर


बाड़मेर शिवकर लिग्नाइट परियोजना के विरोध में छह दिन से चल रहे धरने ने बाड़मेर को विश्व पटल पर ला दिया है, शहर से केवल आठ किलोमीटर की सीमा में बाड़मेर के सात गावों में उक्त परियोजना के लिए भूमि आवाप्ति के लिए कार्यवाही की जा रही है, जिसके विरोध में लीगल मित्र संस्था के बैनर तले पीड़ित किसान एक जुट हो कर पिछले छह दिन से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे है, गौरतलब है की उक्त परियोजना से न केवल गोवों की तकरीबन पांच हजार लोग प्रभावित होंगे बल्कि शहर के इतने समीप होने वाले खनन से पुरे बाड़मेर शहर का वातावरण ख़राब हो जायेगा.


उक्त भूमि को आर एस एम् एम् एल कंपनी के लिए अवाप्त किया जाना प्रस्तावित है लेकिन सरकार ने अभी तक उक्त परियोजना के लिए पर्यावरण महकमे की मंजूरी नहीं ली है. लीगल मित्र के सचिव रितेश शर्मा ने बताया की " बिना पर्यावरण विभाग की अनुमति लिए और बिना सामाजिक सर्वेक्षण करवाए इतने लोगों को बेदखल किये जाने की कार्यवाही मनमानी है, यदि भूमि अवाप्त होने के बाद उक्त परियोजना को पर्यावरण की अनुमति नहीं मिलती तो गरीब किसान बेवजह बेघर हो जायेंगे" यही कारण है की बाड़मेर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा , तेल की खोज और सैन्य अभ्यास सुदर्शन के बाद इस धरने ने बाड़मेर को विश्व पटल पर ला दिया है , धरने के मीडिया प्रवक्ता स्वरुप सिंह आगोर और विक्रम सिंह तारातरा ने बताया की "पीड़ित किसानों और लीगल मित्र का उक्त धरने की खबर सम्पूर्ण भारत के अलावा अमरीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में प्रकाशित हुई है, दुःख इस बात का है इस बार किसानों के रोष के लिए बाड़मेर ख़बरों में है" हालांकि किसानो को इस बात का भी दुःख हैं की सरकार ने भी सिवाय आश्वासन के अलावा अभी तक कोई लिखित कार्यवाही नहीं की हैं जो किसानो को निश्चिंत कर सके


जागरण का हुआ आयोजन भजनों के जरिये सरकार को जगाने का प्रयास


पिछले काफी दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने गर्मी और रात को हाड़ कंपाने वाली सर्दी में बैठे किसानो को अभी तक सरकार से सकारात्मक कार्यवाही की उम्मीद हैं जो कब पूरी होगी इसी का किसानो को इंतज़ार हैं। इसी क्रम में धरना स्थल पर रविवार शाम को गंगागिरी मठ के महंत खुशालगिरी एंड पार्टी के द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुतियां दी गई इस भजन संध्या के जरिये सरकार की सोई चेतना को जगाने के लिए प्रार्थना की गई और तमाम किसानो ने भगवान से प्रार्थना की कि सरकार जल्द सभी किसानो को भूमि अवाप्ति नहीं होने की खुशखबरी दे


स्थानीय विधायक मेवाराम जैन धरने ने छठे दिन बाड़मेर पहुंचते ही सीधे धरना स्थल पर पहुँच कर धरनार्थियों को "शिवकर लिग्नाइट परियोजना" के अवाप्ति के बारे में उनकी मुख्य मंत्री से हुई मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी ने भूमि अवाप्ति रुकवाने के लिए सकारात्मक कार्यवाही करने को कहा है उन्होंने किसानो को भरोसा दिलाया की उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नही होगा उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर गम्भीर हैं और उन्होंने किसानो की जमीन पर किसी प्रकार की अवैधानिक कार्यवाही नहीं किये जाने का भरोसा दिलाया हैं

वर्षो से फरार तीन स्थाई वारन्टी पुलिस की गिरफ्त में



वर्षो से फरार तीन स्थाई वारन्टी पुलिस की गिरफ्त में
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार जिले में स्थाई वारन्टी/भगौडों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कल्याणमल बंजारा वृताधिकारी के निर्देशन में थानाधिकारी पोकरण रमेश कुमार शर्मा द्वारा गठित टीम गंगाराम उ.नि., कानि. नारायणसिंह, भाईराम, सुभाषचन्द, व सवाईसिंह द्वारा रविवार  स्थाई वारन्टी ईलमदीन पुत्र आलमखां मुसलमान निवासी जेमला पुलिस थाना बाप जो दुर्धटना के मामले में वर्ष 2003 से, ईस्लामदीन पुत्र हासमखां मुसलमान निवासी बडली पुलिस थाना पोकरण जो मारपीट के मामले में वर्ष 2011 से व बाबुशाह पुत्र गनीशाह मुसलमान निवासी ताजियों का चौक पोकरण जो चोरी के मामले में वर्ष 2011 से फरार चल रहे थे को गिरफतार किया गया। तीना स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस की कडी मेहनत एवं लगातार दबिशो के कारण तीनो स्थाई वारन्टीयों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।