रविवार, 28 अक्टूबर 2012

वर्षो से फरार तीन स्थाई वारन्टी पुलिस की गिरफ्त में



वर्षो से फरार तीन स्थाई वारन्टी पुलिस की गिरफ्त में
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार जिले में स्थाई वारन्टी/भगौडों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कल्याणमल बंजारा वृताधिकारी के निर्देशन में थानाधिकारी पोकरण रमेश कुमार शर्मा द्वारा गठित टीम गंगाराम उ.नि., कानि. नारायणसिंह, भाईराम, सुभाषचन्द, व सवाईसिंह द्वारा रविवार  स्थाई वारन्टी ईलमदीन पुत्र आलमखां मुसलमान निवासी जेमला पुलिस थाना बाप जो दुर्धटना के मामले में वर्ष 2003 से, ईस्लामदीन पुत्र हासमखां मुसलमान निवासी बडली पुलिस थाना पोकरण जो मारपीट के मामले में वर्ष 2011 से व बाबुशाह पुत्र गनीशाह मुसलमान निवासी ताजियों का चौक पोकरण जो चोरी के मामले में वर्ष 2011 से फरार चल रहे थे को गिरफतार किया गया। तीना स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस की कडी मेहनत एवं लगातार दबिशो के कारण तीनो स्थाई वारन्टीयों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें