सोमवार, 29 अक्टूबर 2012

पत्नी और बच्चों की हत्या की कोशिश

पत्नी और बच्चों की हत्या की कोशिश
भरतपुर। भरतपुर के सेवर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने की कोशिश की। बाद में खुद ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार सेवर थाना इलाके के मलाह गांव के निवासी राकेश जाटव ने पत्नी श्रीदेवी और बेटे मोहित (6)बेटी मनीषा(3)पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर राकेश का छोटा भाई और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो तीनों वहां लहूलुहान पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

मोहित को गंभीर अवस्था में जयपुर के लिए रैफर किया गया है। आरोपी के छोटे भाई मुकेश ने बताया कि राकेश मानसिक रूप से बीमार है। उसका जयपुर में इलाज चल रहा है। वह पिछले कई दिनों से दवाईयां भी नहीं ले रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें