रविवार, 28 अक्टूबर 2012

नीतीश के लिए जेल में बंद पूर्व विधायक ने मांगी 7 करोड़ की रंगदारी

नीतीश के लिए जेल में बंद पूर्व विधायक ने मांगी 7 करोड़ की रंगदारी 

मुजफ्फरपु़र: पूर्व मंत्री बृजबिहारी हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला ने वैशाली के भगवानपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर से सात करोड़ की कथित रंगदारी मांगी है। इस बावत डायरेक्टर ने वैशाली एसपी को आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रंगदारी मांगे जाने के बाद मुन्ना शुक्ला के सेल में शनिवार की देर संध्या छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक मोबाईल व चार्जर बरामद किया गया। जेल अधीक्षक के बयान पर मुन्ना शुक्ला समेत तीन अन्य कैदियों पर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

पीड़ित क़ॉलेज निदेशक का कहना है कि रंगदारी ४ नवंबर को होने वाली नीतीश कुमार की अधिकार रैली के लिए मांगी गई थी। पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि नीतीश के लिए सिर्फ गुंडे ही नहीं बल्कि अधिकारी भी लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें