वेलिंग्टन।। न्यू जीलैंड के समोआ में शिकार पर गए दो बच्चे आपस में झगड़ पड़े और उनमें से आठ साल के बच्चे ने खुद से तीन साल छोटे चचेरे भाई पर गोली चला दी। गोली लगने से उस पांच साल बच्चे की मौत हो गई।
समोआ के पर्यवेक्षक ने कहा कि यह बच्चा एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए समोआ आया था। उसके चाचा उसे और उसके चचेरे भाई को एक सुनसान तटीय इलाके में कबूतरों के शिकार पर ले गए।
ऐसा कहा जा रहा है कि बच्चे के चाचा ने भरी हुई राइफल पेड़ के नीचे रख दी और छड़ी खोजने लगे। इतने में दोनों लड़के राइफल के लिए आपस में लड़ पड़े और इस लड़ाई में पांच साल के बच्चे के चेहरे पर गोली लग गई।
मारे गए बच्चे के पिता पाइटा लियुसा ने अखबार को बताया, 'मेरे भाई को मुड़े हुए कुछ क्षण ही हुए होंगे कि अगले ही पल उसने गोली चलने की आवाज सुनी। उस समय दोनों बच्चे आपस में राइफल के लिए लड़ रहे थे।' फेयरफैक्स न्यू जीलैंड ने मृतक बच्चे की पहचान जेम्स मे के रूप में की है।
टीवी न्यू जीलैंड ने कहा कि दूसरे बच्चे पर मृत्यु से जुड़ा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन पुलिस बच्चे के चाचा से पूछताछ कर रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें