मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012

बैंकॉक में अगवा दीवांश घर लौटा

बैंकॉक में अगवा दीवांश घर लौटा

जयपुर। बैंकॉक में अगवा जयपुर के जौहरी का 9 साल का बेटा दीवांश तीन दिन बाद घर लौट आया। दीवांश के अगवा होने के बाद से मूंदड़ा परिवार सदमे था कि अपहरणकर्ता उनके दीवांश को कोई क्षति न पहुंचा दें,लेकिन भारतीय दूतावास और बैंकॉक पुलिस की सक्रियता से आखिर दीवांश घर लौट आया।

उल्लेखनीय है कि बैंकॉक में गुरूवार शाम स्कूल से घर लौट रहे दीवांश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद से जौहरी परिवार अगवा दीवांश को मुक्त कराने के लिए प्रयासरत था। हालांकि रविवार शाम से दीवांश के पिता ने बेटे की खैरियत के लिए मीडिया से बातचीत बंद कर दी थी। इधर,राजस्थान सरकार की ओर से भी विदेश मंत्रायल के मार्फत दीवांश को जल्द मुक्त कराने का प्रयास किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें