रविवार, 28 अक्टूबर 2012

कैलिफोर्निया में सास के कत्ल के आरोप में प्रेग्नेंट सिख महिला गिरफ्तार


वाशिंगंटन।अमेरिका के नार्दन कैलिफोर्निया में सास का कत्ल करने के आरोप में एक प्रेगनेंट सिख महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कैलिफोर्निया की युबा सिटी में 24 अक्टूबर को 68 वर्षीय बलजीत कौर की लाश उसके घर में मिली । ऑटोप्सी में पाया गया की बलजीत कौर की मौत सिर में ब्लंट फोर्स ट्रॉमा की वजह से हुई है। पुलिस ने ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद बलजीत कौर की 37 वर्षीय बहू को अपनी सास का कत्ल करने के आरोप में शुक्रवार को गिर फ्तार कर लिया । सटर काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि इस मामले में कोई और संदिग्‍ध के रूप में सामने नहीं आया है। कत्ल के इस घटना से युबा सिटी में शो की लहर दौड़ गई है। युबा सिटी में भारी संख्‍या में सिख रहते है। शेरिफ ने कहा कि जांच में मह्त्वपूर्ण सबूत मिले है। इन्हीं के आधार पर इस महिला को गिरफ्तार किया गया है।बलजिंदर के पेट में छह माह का बच्‍चा है।
नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन ने इस घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार दिया है। एसोसिएशन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सिख समुदाय के शानदार इतिहास पर धब्बा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें