जैसलमेर पुलिस ने बीस लाख की अवेध शराब पकड़ एक को किया गिरफ्तार
शराब तस्करो के विरूद्ध एक सप्ताह में जैसलमेर पुलिस की दूसरी बडी कार्यवाही, पुलिस थाना पोकरण में
शराब तस्करो के विरूद्ध एक सप्ताह में जैसलमेर पुलिस की दूसरी बडी कार्यवाही, पुलिस थाना पोकरण में
दूसरी बार लगभग 20 लाख की अवैध शराब बरामद
ट्रक चालक गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार जिले मे अवेध शराब की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी रमेशकुमार के निर्देशन मे गंगाराम उ.नि. मय कानि0 भाईराम, सवाईसिह, सुभाषचन्द, किशोरीलाल, आरटी परसुराम मय सरकारी वाहन व चालक भागीरथ मंगलवार को जरिये मुखबिर की सुचना पर ट्रक ट्रर्बो न0 जीजे 09 जी 5582 मे परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध अग्रेजी शराब के कुल 139 कार्टन व अवैध बीयर के कुल 138 कार्टुन जब्त कर मुलजिम राजुराम पुत्र वागाराम विश्नोई नि0 हेमागुडा थाना झाब जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त शराब पंजाब व हरियाणा निर्मित है जो हरियाणा से भरकर गुजरात की तरफ ले जा रहा था जिसकी अनुमानित किमत करीब 20 लाख रुपये है। इससे पूर्व इसी सप्ताह पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में करिबन 1820 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकडने में पुलिस ने काम्याबी हासिल की थी।
तस्करी के लिये ट्रक मे बनाया एक विशेष केबिन
अवैध शराब तस्करी के तस्करो द्वारा नये नये तरीके ईजाद कर पुर्व मे पकडे गये ट्रक की भांति केबिन के पीछे एक ओर केबिननुमा पार्टेशन (हिस्सा) बनाकर उसमे शराब भरकर तस्करी की जा रही थी। ताकि पुलिस व आबकारी टीम को चैकिंग के दौराने कोई शक शुबा नही हो। ट्रक के आगे केबिन से सटे हिस्से मे पाटेशन कर उसमे उक्त शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी। ट्रक का पीछे का हिस्सा खाली था। उक्त अग्रेजी शराब व बीयर जब्त प्रकरण आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर रमेशकुमार थानाधिकारी पोकरण द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। तथा मुलजिम राजुराम से उक्त शराब कहा से लाया व किसे डिलेवरी देनी थी के बारे मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार जिले मे अवेध शराब की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी रमेशकुमार के निर्देशन मे गंगाराम उ.नि. मय कानि0 भाईराम, सवाईसिह, सुभाषचन्द, किशोरीलाल, आरटी परसुराम मय सरकारी वाहन व चालक भागीरथ मंगलवार को जरिये मुखबिर की सुचना पर ट्रक ट्रर्बो न0 जीजे 09 जी 5582 मे परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध अग्रेजी शराब के कुल 139 कार्टन व अवैध बीयर के कुल 138 कार्टुन जब्त कर मुलजिम राजुराम पुत्र वागाराम विश्नोई नि0 हेमागुडा थाना झाब जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त शराब पंजाब व हरियाणा निर्मित है जो हरियाणा से भरकर गुजरात की तरफ ले जा रहा था जिसकी अनुमानित किमत करीब 20 लाख रुपये है। इससे पूर्व इसी सप्ताह पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में करिबन 1820 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकडने में पुलिस ने काम्याबी हासिल की थी।
तस्करी के लिये ट्रक मे बनाया एक विशेष केबिन
अवैध शराब तस्करी के तस्करो द्वारा नये नये तरीके ईजाद कर पुर्व मे पकडे गये ट्रक की भांति केबिन के पीछे एक ओर केबिननुमा पार्टेशन (हिस्सा) बनाकर उसमे शराब भरकर तस्करी की जा रही थी। ताकि पुलिस व आबकारी टीम को चैकिंग के दौराने कोई शक शुबा नही हो। ट्रक के आगे केबिन से सटे हिस्से मे पाटेशन कर उसमे उक्त शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी। ट्रक का पीछे का हिस्सा खाली था। उक्त अग्रेजी शराब व बीयर जब्त प्रकरण आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर रमेशकुमार थानाधिकारी पोकरण द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। तथा मुलजिम राजुराम से उक्त शराब कहा से लाया व किसे डिलेवरी देनी थी के बारे मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें