सोमवार, 29 अक्टूबर 2012

बाड़मेर के बाद बालोतरा जेल में शराब पार्टी का मामला,


बाड़मेर के बाद बालोतरा जेल में शराब पार्टी का मामला, 

जेल में सजा काटने की बजाय मौज मस्ती कर रहे है कैदी


 बाड़मेर  बाड़मेर जेल में कैदियों को मोबाइल सेवाएं मुहैया करवाने के बाद बालोतरा जेल के कैदियों की ओर से जेल में ही शराब की पार्टियां की जा रही है। यहां पर शराब व अफीम की सप्लाई कोई नई बात नहीं है। बीते लंबे समय से कैदी सजा काटने की बजाय जेल में मौज मस्ती कर रहे हैं। हाल ही में जेल से रिहा हुए एक कैदी ने जेल में चल रही शराब पार्टियों के लाइव फोटो भास्कर को उपलब्ध करवाए हैं। जिसमें कैदी शराब पार्टी मना रहे हैं।

जेलों में सजा काट रहे कैदियों को मोबाइल व अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने पर प्रतिबंध भले ही लगा रखा है, मगर जेल प्रशासन की शह पर कैदियों को तमाम प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिल रही है। बालोतरा जेल में सजा काट रहे कैदियों को शराब, अफीम व मोबाइल सरीखी कई सुविधाएं मिल रही है। जेल प्रशासन की ओर से कई बार निरीक्षण का हवाला दिया जा रहा है, जबकि हालात कुछ और बया कर रहे हैं। बालोतरा जेल में हाल ही में सजा काटकर आए एक कैदी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जेल में शराब की पार्टी तो आम है। कैदियों को खाने पीने के साथ मोबाइल सुविधा भी मिल रही है। जिसके माध्यम से वे रिश्तेदारों व अपराध जगत से जुड़े लोगों से बाते कर रहे हैं। इस मामले को जेल प्रशासन गंभीरता से लेने की बजाय चुप्पी साधे हुए है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें