मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012

आपसी रंजिश के चलते मारपीट के कई मामले दर्ज

आपसी रंजिश के चलते मारपीट के कई मामले दर्ज


बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में आपसी रंजिश के चलते मारपीट के कई मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार नरसाराम पुत्र ताराजी मेगवाल नि. मोतीसरा ने मुलजिम भावाराम पुत्र नाथाराम देवासी नि. मोतीसरा वगैरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के भाई व भतीज को रोककर मारपीट करना व खेत में गाये चराकर फसल को नुकशान पहुचाना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
शेरूखां पुत्र आरबखां मुसलमान नि. कोनरा ने मुलजिम लूणेखां पुत्र नसीरखां मुस. वगैरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस व बच्चे के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
चिमनाराम पुत्र मालाराम बागरी नि. भेडाणा ने मुलजिम मांगीलाल पुत्र भगवानाराम बागरी वगैरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्त. के घर मे प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति मांगीदेवी पत्नि बंजरंगराम जाट नि. चौखाणियो की ाणी ने मुलजिम केसाराम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. को जान से मारने की नियत से लाठी से मारपीट कर चोटे पहुचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें