बुधवार, 30 दिसंबर 2015

बाडमेर,बैंकर्स सामाजिक उत्तरदायित्व निभाएंः चौधरी



बाडमेर,बैंकर्स सामाजिक उत्तरदायित्व निभाएंः चौधरी
बाडमेर, 30 दिसंबर। बैंकर्स सामाजिक उत्तदायित्व को गंभीरता से निभाएं। कमजोर, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियांे को अधिकाधिक ऋण उपलब्ध करवाया जाए। बैंकर्स की अपने उत्तरदायित्वांे को निभाने के प्रति बैंकर्स की स्थिति संतोषजनक नहीं है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय साख समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय साख समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने आमजन को विकास योजनाआंे का फायदा पहुंचाने एवं युवाआंे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाआंे की शुरूआत की है। बैंकर्स इन योजनाआंे को क्रियान्विति करने मंे गंभीर रवैया अपनाएं। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन, अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने इस दौरान योजनाआंे की बैंकवार समीक्षा करते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ऋण संबंधित लंबित प्रकरणांे का समय पर निस्तारण किया जाए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि बैंकर्स के योजनाआंे के क्रियान्वयन के प्रति उदासीन रवैए को गंभीरता से लिया जाएगा। बैंकर्स उनको दिए गए लक्ष्यांे की पूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। इसमंे किसी तरह लापरवाही बरती गई तो बैंकर्स के उच्च प्रबंधन के रिजर्व बैंक आफ इंडिया को अवगत कराया जाएगा। उन्हांेने कई बैंकर्स की ओर से समय पर सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सूचनाएं निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से भिजवाई जाए। उन्हांेने बैंक की विभिन्न योजनाआंे की समीक्षा करने के लिए जनवरी माह के अंतिम दिनांे मंे विशेष बैंठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने योजनाआंे की समीक्षा के लिए सूचनाआंे का विस्तृत ब्यौरा समीक्षा बैठक के दौरान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक मंे रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक राजेन्द्रसिंह रावत ने कहा कि समस्त बैंकर्स रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइन लाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स के अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के साथ विभिन्न योजनाआंे मंे उनको आवंटित लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रयास करें। बैंकर्स की मंशा अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने की होनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स आमजन को बेहतर सुविधा दिलाने की समुचित व्यवस्था करें। ग्रामीण इलाकांे मंे बीसी को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके लिए उनकी मोनेटरिंग करते हुए ग्रामीण इलाकों मंे वित्तीय साक्षरता के लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियांे का आयोजन किया जाए। उन्हांेने समस्त बैंकर्स को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि समस्त बैंकर्स रोड़ा एक्ट मंे वसूली के लिए आवश्यक सूचना संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को उपलब्ध करवाएं। ताकि राशि वसूली की कार्रवाई की जा सके। इस संबंध मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंे आवश्यक निर्देश दिए जा चुके है। बैठक मंे जिला अग्रणी प्रबंधक विशनाराम बाकोलिया ने प्रमुख बैंकिंग आंकड़ांे के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान बैंकांे की कुल जमाआंे मंे 19.44 फीसदी की वृद्वि हुई है। बाकोलिया ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत माह नवंबर तक 26 आवेदकांे को ऋण स्वीकृत किया गया है। इस दौरान साख जमा अनुपात मंे कुछ बैंकांे की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर उनके नियंत्रकांे को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। इसी तरह ऋण वितरण करने मंे भी कुछ बैंकर्स के रूचि नहीं लेने के मामले को भी गंभीरता से लेते हुए आगामी 15 दिनांे मंे आवश्यक कार्रवाई करने तथा प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि एनयुएलएम के तहत बाड़मेर जिले मंे बेहतरीन कार्य हुआ है। नाबार्ड के जिला प्रबंधक माणकचंद रेगर ने बताया कि जिले मंे 379 किसान क्लब गठित किए गए है। अनुसूचित जाति जन जाति निगम के परियोजना प्रबंधक ताराचंद चैहान ने बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान 1660 आवेदकांे को ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्हांेने सब्सिडी जारी करने के बाद कुछ बैंकर्स द्वारा ऋण स्वीकृत नहीं करने का मामला उठाया। बाड़मेर नगर परिषद प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर है। इस दौरान राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक गौतम माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे कौशल विकास के लिए 7 प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किए जा रहे है। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने बताया कि बैंक ने किसानांे के लिए किसान समृद्वि योजना की शुरूआत की है। इसमंे आवास, सिंचाई सुविधा एवं सौर उर्जा के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। समीक्षा बैठक मंे नाबार्ड के जिला प्रबंधक माणकचंद रेगर, उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक घनश्याम गुप्ता समेत विभिन्न बैंकांे के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैंक अधिकारियांे को बैंठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देशः समीक्षा बैठक के दौरान रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक को अवगत कराया गया कि कई बैंक अधिकारी ब्लाक लेवल पर आयोजित होने वाली बैठकांे मंे उपस्थित नहीं होते है। इस पर समस्त बैंक अधिकारियांे को बैंठकांे मंे शामिल होने संबंधित विवरण भिजवाने के निर्देश दिए गए।

बैंक प्रतिनिधियांे की मोनेटरिंग के निर्देशः समीक्षा बैठक के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कुछ बीसी के संबंध मंे शिकायत प्राप्त होने का मामला उठाया। इस पर ग्रामीण इलाकांे मंे बैंकर्स की ओर से नियुक्त किए गए बैंक प्रतिनिधियांे की पर्याप्त मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

रूपे कार्ड का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करेंः शर्मा

बाडमेर, 30 दिसंबर। विभिन्न बैंकांे की ओर से जारी किए रूपे कार्ड का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के साथ उनके बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय पर बैंकर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि संबंधित बैंक शाखाआंे मंे रूपे कार्डाें का वितरण हो। इसके अलावा रूपे कार्ड को एक्टिव करने की प्रक्रिया के बारे मंे भी आमजन को जानकारी दी जाए। इसके लिए वित्तीय साक्षरता शिविरांे का भी आयोजन किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि कई बार लोग रूपे कार्ड प्राप्त करके अपने घर मंे रख लेते है। जानकारी के अभाव मंे वे लेन-देन नहीं करते, ऐसे मंे रूपे कार्ड एक्टिव नहीं हो पाता। उन्हांेने कहा कि आमजन को रूपे कार्ड को एक्टिव करने एवं माइक्रो एटीएम से भुगतान संबंधित प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान बैंकर्स को भामाशाह योजना के तहत बकाया खाते खोलने एवं भामाशाह फालोअप शिविर के दौरान बचे हुए लोगांे के खाते खोलने के निर्देश दिए। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने बताया कि जनवरी माह से भामाशाह कार्ड सीडिंग एवं नए कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरांे मंे जिला कलक्टर ने बैंकर्स को अपने प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाडमेर, नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन 1 जनवरी से



बाडमेर, नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन 1 जनवरी से
बाडमेर, 30 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे डोडा पोस्त के व्यसनियांे को नशा मुक्त करने के लिए आठ दिवसीय शिविरांे का आयोजन 1 जनवरी से होगा। बाड़मेर जिले मंे 35 शिविरांे का आयोजित होंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुनील कुमारसिंह बिष्ट ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी मंे 1 से 8 जनवरी, 20 से 27 जनवरी, 11 से 18 फरवरी, 6 मार्च से 13 मार्च तथा 14 से 21 मार्च के मध्य शिविरांे का आयोजन होगा। इसी तरह बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मंे 2 जनवरी से 9 जनवरी, 17 से 24 जनवरी, 12 फरवरी से 19 फरवरी, 20 फरवरी से 27 फरवरी, 8 मार्च से 15 मार्च तथा 16 से 23 मार्च के मध्य शिविर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि सीएचसी चैहटन, बायतू, पाटोदी, बाटाडू, धोरीमन्ना, शिव, गडरारोड़, सिवाना, समदड़ी, कल्याणपुर, राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा मंे भी शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

बाडमेर तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 6 को



बाडमेर तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 6 को
बाडमेर, 30 दिसंबर। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि इस बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे एवं संबंधित अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मेले की तिथि निर्धारण, कानून व्यवस्था, परिवहन सुविधा, राशन, चारा व्यवस्था, उप समितियांे के गठन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन, बैंक एवं पोस्टआफिस की व्यवस्था, पशु प्रदर्शनी आयोजित करने संबंधित विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बाडमेर, जिला परिषद की बैठक आज, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्श




बाडमेर, जिला परिषद की बैठक आज, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्शबाडमेर, 30 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को दोपहर 1 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभागार मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे 3 नवंबर को आयोजित हुई बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रभावी क्रियान्विति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2016-17 पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सड़क, पेयजल, विद्युत व्यवस्था पर चर्चा के साथ शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला तथा बाल विकास विभाग की योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। नेहरा ने बताया कि इसके अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की जिले की ताज़ा खबरें

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की जिले की ताज़ा खबरें 
जैसलमेर पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक गुरुवार को
जैसलमेर 30 दिसम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 31 दिसबंर, गुरुवार को दोपहर 12ः15 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के बैठक हाॅल मे पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर ने बताया कि इस बैठक मे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जन प्रतिनिधियों/अधिकारियों के मध्य विस्तार से चर्चा की जाएगी।

--सैनिकांे को वर्तमान परिस्थितियों मे सजग एवं सर्तक रहना चाहिए
जैसलमेर 30 दिसम्बर/सीमावर्ती जैसलमेर जिले के पूर्व सैनिको को आगाह/ सूचित किया जाता है कि जैसलमेर बार्डर जिला होने के कारण पडोसी देष की कुछ खुफिया एंजेसिया पूर्व सैनिको/आश्रितो को फोन करके अथवा रुपयो का लालच देकर एजेंटो के माध्यम से देष की परमावष्यक सुरक्षा संबंधी जानकारियां हासिल करने की कोषिष करते हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल से.नि. बीआरएस राठोड ने बताया कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितो को हिदायत दी गई है कि वे देष की सुरक्षा करना अपना मूल कर्तव्य हैं। पूर्व सैनिक किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी मामलों तथा जानकारी किसी एंजेटो को लालच मे आकर न देवे। उन्होने बताया कि एंजेट किसी पूर्व सैनिक को लालच देकर सुरक्षा मामलो की जानकारी हासिल करना चाहता है तो ऐसे व्यक्तियों की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस स्टेषन व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर को राष्ट्रीय हित में अवष्य देना सुनिष्चित करावें।

---000---

स्वर्ण नगरी विचार मंच जैसलमेर द्वारा नगर को पोलिथिन

मुक्त बनाने की दिषा मे अभियान चलाकर उठाए कारगर कदम


जैसलमेर 30 दिसम्बर/जैसलमेर नगर को पोलिथिन मुक्त बनाने के लिए स्वर्ण नगरी विचार मंच ने अनवरत रुप से अभियान चला रखा है। इसी कडी मे स्वर्णनगरी विचार मंच ने ष्षहर के वार्ड सख्यां 4 - ऐतिहासिक सोनार दुर्ग मे सभी परिवारों को एक राषन कार्ड पर कपडे के तीन ठेले वितरण करने का निष्चय किया गया है ताकि वे सभी लोग बजार से सामान लाने के लिए इनका प्रयोग कर सके जिससे पोलिथिन के बैग का उपयोग स्वतः समाप्त होने लगेगा।

विचार मंच के महेष व्यास ने बताया कि यह योजना नव वर्ष 2016 के दौरान 1 जनवरी से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि मंच के सहयोग के.आर.केवलिया और गोगा महाराज ने नगर के सभी नागरिकगणों तथा दुकानदारों से पालीबैग्स के उपयोग को एकजुट होकर पूर्णतया समाप्त करने का आहवान किया है।

---000---

फसल अवषेष रेजीडयू को खेत मे न जलाकर उर्वरा षक्ति के रुप में उपयोग लेवे
जैसलमेर 30 दिसम्बर/उपनिदेषक कृषि विस्तार जैसलमेर राधेष्याम नारवाल जैसलमेर जिले के समस्त सहायक कृषि अधिकारियों को पत्र पे्रषित कर हिदायत दी है कि वे राजकीय सेवा मे श्रम देने अन्तर्गत आता है कि प्रदेष के कुछ स्थानो पर फसल अवषेषो को कृषकों द्वारा जल दिया जाता है के क्रम मे आयुक्त कृषि एवं जिला कलक्टर द्वारा फील्ड मे ग्रामीण स्तर तक के ग्रामीणों, कृषकों इसके जलाने से वातावरण दुषित होकर जन मानस व मृदा में होने वाले इसके हानिकारक परिणामों के बारे मे व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाकर अवगत कराये जाने के निर्देष प्रदान किये गये है।

नारवाल ने बताया कि फसल अवषेषो को जलाने से पूर्णतया रोकथाम किये जाने के साथ ही फसल अवषेषों का सदुपयोग कम्पोस्ट तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने और उर्जा उत्पादन के साधनों में करने के लिए भी प्रेरित किये जाने के लिए फील्ड स्तर के कार्मिक व अधिकारियांे को निर्देषित किया गया है कि वे कृपया कृसान सेवा केन्द्रो/कृषक गोठी/रात्री चैपालों तथा आयोजित होने वाले प्रषिक्षणों इत्यादि के माध्यम से उचित प्रचार प्रसार कर जिले के समस्त ग्रामीण कृषकों को इसके लिए प्रेरित/ जागरुक करते हुए इन निर्देषो की पालना सुनिष्चित करावें।

---000---











बाड़मेर समदड़ी 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला



बाड़मेर समदड़ी 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला

सुनील दवे समदड़ी कस्बे में लूणी नदी में देवल्याली सरहद में स्थित रॉयल्टी नाके पर देर रात अज्ञात हमलावरों द्वारा कर्मचारियो पर जान से हमला करने और 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात की जानकारी मिलने पुलिस मोके पर पहुची और हमने में घायल रॉयल्टी नाके के चारो कर्मचारीयो को समदड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वारदात को लेकर रॉयल्टी नाके के कार्मिक पप्पा राम ने समदड़ी थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया कि नाके पर वो और उसके तीन कर्मचारी काम कर रहे थे । रात को चार पांच अज्ञात लोग नाके पर आये और लाठियो व् सरियों से चारो पर हमला कर दिया। चिल्लाने पर हमलावर नाके में रखी 37 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। समदड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

बाड़मेर उपभोगता को थमाया डेढ़ लाख का बिल।।

बाड़मेर उपभोगता को थमाया डेढ़ लाख का बिल।।                  


 समदड़ी।निकटवर्ती जेठन्त्री गाव में उपभोक्ता के उस वक्त होश उड़ गए जब बिजली विभाग ने डेढ़ लाख से अधिक राशि का बिल थमाया।उसी के साथ पुरे गाँव के बिलो में गड़बड़ी किसी के कम तो किसी के अधिक।सरपन्स सहित ग्रामीणों ने सिवाना के डिस्कॉम के धिकारियो  को पत्र के जरिये बिलो में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी।पत्र में जानकारी में बताया की गाँव में अगस्त से बिजली बिलो में गड़बड़ी से ग्रामीण परेसान हे।कई बार अधिकारियो को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कारवाई नही हो रही हे।साथ ही रीडिंग कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया की डियूटी के नाम पर इधर उधर गुमता फिरता हे।और चाय पानी पीकर समय पर चला जाता हे।और अपनी मर्जी से रीडिंग लिख देता हे।जिससे ये परेसानी हो रही हे।जानकारी के अनुसार हेमाराम नाई का 154701 रुपये का बिल आने से होश उड़ गए।साथ रेड मार्क क्या हुआ था और समय पर राशि का भुगतान नही करने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा

बाड़मेर आॅपरेशन स्माईल द्वितिय अभियान चलाने का निर्णय

 

बाड़मेर आॅपरेशन स्माईल द्वितिय अभियान चलाने का निर्णय 

बाड़मेर 01 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2016 तक गुमषुदा नाबालिंग बच्चो की तलाष हेतु राज्य सरकार द्वारा ’’आॅपरेषन स्माईल द्वितिय’’ विषेश अभियान चलाने का निर्णय लेने पर जिला बाडमेर मे उक्त अभियान की सफलता हेतु श्री जस्साराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।उक्त अभियान के तहत आज दिनाक 30.12.15 को जिले के सभी थानो के टीम प्रभारी अधिकारीयोंएंव स्टेक हाॅल्डर जिसमे समाज कल्याण विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, चिल्ड्रन होम, एन.जी.ओ.(ष्योर संस्थान बाडमेर, महिला परामर्ष केन्द्र इत्यादि) के समन्वय स्थापित करने हेतु नाॅडल अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में आॅपरेषन स्माईल द्वितिय के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया। श्री अम्बालाल सोनी ने जे.जे. एक्ट, किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री पुरूशोतम सोंलकी ने बाल अधिकारो एंव अधिनियमो, एंव श्रीमति षोभा गौड महिला परामर्ष केन्द्र बाडमेर द्वारा पोक्सो एक्ट, व ष्योैर संस्थान के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री विपुल भारद्वाज द्वारा बाल श्रम के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया।

आॅपरेषन स्माईल द्वितिय अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित टीमो को उनके दायित्व एंव कर्तव्यो के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया।

गुमषुदा की श्रेणी में आने वाले बच्चो के साथ बाल श्रमिक, बंधुआ मजदूरी, भिक्षावृति, बालको के साथ होने वाले अन्य अपराधो ईत्यादि के तहत इस अभियान में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बध में विस्तार से अवगत करवाया गया। तथा बैठक के दौरान किषोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत धारा 2(डी)(7) मे तस्करी षिकार होने वाले पिडित बच्चो , धारा 2(डी)(1ए) मे कामकाजी बच्चो(बाल श्रर्मिको), धारा 23 बच्चो पर कु्ररता, धारा 24(1) बच्चो से भिक्षावृति करवाना। धारा 25 बच्चो को नषीली वस्तुएंे देना, धारा 26 बाल श्रमिको को षोशण को दण्डनिय अपराध माना गया। तथा धारा 370 मानव की तस्करी जिसमें महिला एंव बच्चे समिलित है। धारा 370क जिसमें मानव तस्करी कर लाये गये मानव को नियोजित करना संश्रय देना, परिवहन करना,गृहित करना दण्डनीय अपराध है। इसके अलावा धारा 370(4) एंव 370(5) के तहत बाल तस्करी करने वालो को कठोर एंव अधिक सजा का प्रावधान के बारे मे भी जानकारी दी गई।

उक्त अभियान को सफल बनाने के सम्बध में मीडिया को आमजन मेे अधिक से अधिक प्रचार एंव प्रसार करने हेतु अनुरोध किया गया। एंव आमजन से अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग चाहा गया है।

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

नीमकाथाना.फ्लाइट से घर भेजा इंजीनियर का शव, रहस्यमयी ढंग से हुई थी मौत



नीमकाथाना.फ्लाइट से घर भेजा इंजीनियर का शव, रहस्यमयी ढंग से हुई थी मौत


शहर में नयाबास रोड पर किराए के मकान में एलएंडटी इंजीनियर की संदिग्धावस्था में मौत के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने इंजीनियर का शव का पोस्टमार्टम करवाकर कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया। इलेक्ट्रिक इंजीनियर केशंकर (40) तमिलनाडू का रहने वाला था। घर से दूरी ज्यादा होने के कारण परिजन शव लेने नहीं आ सके, ऐसे में पत्नी एस ओविया की सहमति के बाद पुलिस ने शव कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया।

इंजीनियर की मौत की सूचना पर जयपुर से कंपनी के अधिकारी कपिल अस्पताल पहुंचे। यहां से शव जयपुर ले जाया गया और वहां से हवाई जहाज के जरिए चेन्नई भिजवा दिया गया। एलएंडटी कंपनी के भगेगा डिपोट के प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र विसेन ने बताया कि केशंकर कंपनी में सात साल से कार्यरत था।

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव राहड़ ने बताया कि इंजीनियर की मौत शराब के ज्यादा सेवन से होना प्रतीत हो रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लगेगा।

श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा

श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा

श्रीगंगानगर. नगर परिषद आयुक्त के पुरानी धानमंडी के पिड़ों के आवंटन के एवज में नियमन शुल्क जमा करने से इंकार को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सोमवार को आयुक्त मान को अपने चैम्बर में तलब किया। कलक्टर पीसी किशन ने बताया कि मान को एपीओ करने की तैयारी कर ली थी लेकिन उन्होंने खुद ही छुट्टी मांग ली। मान को अगले चार-पांच दिन छुट्टी पर भेज दिया गया है। परिषद में आयुक्त का चार्ज यूआईटी सचिव करतार सिंह पूनियां को सौंपने के आदेश जारी किए गए है। परिषद में मंगलवार को दिनभर व्यापारियों और पार्षदों ने आयुक्त मान के समक्ष हंगामा किया। इन व्यापारियों का कहना था कि वे पिडों का नियमन शुल्क जमा कराने को तैयार हैं, कई व्यापारी चेक भी लाए।

जयपुर।मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे लैपटॉप



जयपुर।मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे लैपटॉप

 

विधायक दिया कुमारी मंगलवार को सवाईमाधोपुर दौरे किया। विधायक दिया कुमारी ने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की । यहां उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में मेघावी छात्र छात्रओं को अधिक अंक लाने पर लैपटाॅप वितरण समारोह में भाग लिया।


इस अवसर पर विधायक दिया कुमारी ने छात्राओं को लैपटाॅप वितरण किया। विधायक दिया कुमारी ने इस मौके पर कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा का स्तर काॅफी उच्च हो गया है और उसी अनुसार विद्यार्थी को विद्यार्जन करना चाहिये।



विद्यार्थी को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि पै्रक्टिकल नाॅलेज भी लेनी चाहिए। साथ ही छात्रों को स्कील डवलपमैंट पर विशेष ध्यान देने चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे।





कार्यकर्ताओं की ली बैठक

विधायक दिया कुमारी ने ग्राम माधोसिंह पुरा में भामाशाह कार्ड के संबंध में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। विधायक दिया कुमारी ने सरकार की इस योजना का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।



विधायक दिया कुमारी ने खिलचीपुर से जनकपुर ढाणी होते हुए लोदीपुरा तक मिसिंग लिंक रोड का शिलान्यास किया । इस असवर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के पदाधिकारी,पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।







रोजगार मेले का किया उद्धाटन

विधायक दिया कुमारी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार शिविर में भाग लिया। इस शिविर में बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियोंं ने भी हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर विधायक सहित जिला रोजगार अधिकारी हरीष कुमार नैनकवाल,काॅलेज प्रशासन व रोजगार पाने वाले अभ्यार्थी मौजूद थे।

जयपुर।मंत्री के आैचक निरीक्षण में प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल में उजागर हुर्इ खामियां

जयपुर।मंत्री के आैचक निरीक्षण में प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल में उजागर हुर्इ खामियां

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में किस कदर अव्यवस्थाओं का आलम है इसकी बानगी उन समय देखने को मिली जब चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्थाएं देख खुद चिकित्सा मंत्री भी आश्चर्यचकित रह गए।
उन्होंने करीब एक घंटे तक अस्पताल का दौरा किया। मरीजों से उनके हाल जाने। वहीं अस्पताल में सामने आ रही खामियों को देख अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।







अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम इस कदर था कि तीन वरिष्ठ डाॅक्टर अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। एक्स.रे मशीनों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी देख चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के अधीक्षक डाॅ मानप्रकाश शर्मा के सामने नाराजगी जाहिर की। चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल में एक्सरे रूम,स्पीच थैरेपी रूम और मेडिकल आउटडोर का भी जायजा लिया।







इस दौरान इलाज में आनी वाली कई समस्याओं से मरीजों ने चिकित्सा मंत्री को रूबरू कराया। उन्होंने अस्पताल के शौचालय में गंदगी देख अस्पताल के अधीक्षक और मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल को फटकार लगाई। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अस्पताल के अधिकारियों को अव्यवस्थाएं देख महीने में एक बार खुद के या प्रिंसिपल मेडिकल काॅलेज के स्तर पर अस्पताल में औचक निरीक्षण करने की भी बात कही।



एसएमएस अस्पताल के औचक दौरे पर पहुंचे चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अस्पताल में कई डाॅक्टरों, ट्राॅलीमैनों के निर्धारित ड्रेस और अप्रेन नहीं पहने होने पर खासे नाराज दिखे। यह नाराजगी उन्होंने अस्पताल के कई डाॅक्टरों और अधीक्षक डाॅ मानप्रकाश को भी जताई। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में व्यवस्थाओं की सुधार के लिए जल्द कड़े कदम उठाए जाएंगे।

जयपुर राजस्थान: 15 जनवरी के बाद भाजपा में होंगे बदलाव



जयपुर राजस्थान: 15 जनवरी के बाद भाजपा में होंगे बदलाव


भाजपा में नई टीम के गठन की कवायद जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। टीम को लेकर भाजपा नेताओं के बीच चर्चा का दौर शुरू हो जाएगा। मकर संक्रांति के बाद कभी भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी मलमास के बाद अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो पुराने पदाधिकारियों में से करीब 75 फीसदी पदाधिकारी बदले जाएंगे। चार जनवरी को राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी.सतीश प्रदेश दौरे पर हैं। दौरे के साथ ही प्रदेश टीम को लेकर प्रदेश नेताओं के बीच टीम गठन की चर्चा शुरू हो जाएगी।

सूत्रों की मानें तो पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा के साथ राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर परनामी की दोबारा नियुक्ति 15 दिसंबर को की गई थी। रूठों को मनाना चुनौती भाजपा की नई टीम गठन में पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

परनामी ने अपनी ताजपोशी के बाद स्पष्ट रूप से यह संकेत दिए थे कि पार्टी में सबको साथ लेकर चला जाएगा। यदि कोई नाराज है तो उसे मनाने की बात भी परनामी ने की थी। सूत्रों की मानें तो पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से भी परनामी को सभी को साथ लेकर चलने के निर्देश दिए गए हैं। इस हिसाब से परनामी की टीम में कई नाराज नेताओं को या उनके समर्थकों को जगह मिल सकती है।

नई दिल्ली।IB का अलर्टः लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर PM मोदी, संसद और ऑर्मी हेडक्वार्टर्स


नई दिल्ली।IB का अलर्टः लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर PM मोदी, संसद और ऑर्मी हेडक्वार्टर्स
नए साल के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर से हाई अलर्ट पर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने अलर्ट जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसद और ऑर्मी हेडक्वार्टर्स आतंकियों के निशाने पर है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का नाम लश्कर की टॉप लिस्ट में हैं।

खुफिया एजेंसी आईबी के मुताबिक पाकिस्तान से आतंकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं। पहले भी आईबी और दिल्ली पुलिस ने राजधानी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हमले की आशंका जताई थी। खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका के बीच इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है।

दिल्ली पुलिस की एफआईआर से भी हुआ था खुलासा

6 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की एक एफआईआर में भी खुलासा हुआ था कि लश्कर के निशाने पर मोदी के अलावा कई वीवीआईपी हैं। एजेंसियों के मुताबिक, पीओके में बैठे लश्कर कमांडर आतंकियों को ऑर्डर दे रहे हैं।

जैसलमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रविष्ठ का अन्तिम दिवस



जैसलमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रविष्ठ का अन्तिम दिवस


जैसलमेर जिले के सुप्रसिद्ध छायाकार दिवंगत स्व. श्री अमृतलाल व्यास की द्वितीय पुण्यतिथी के अवसर पर आयोजित होने वाली सोखिया फोटोग्राफर्स की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्ठ जमा करवाने का आज अन्तिम दिवस है। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्ठ सायं 5 बजे तक आसनी रोड स्थिीत श्रीनाथ स्टुडियो व गांधी काॅलनी स्थिीत राज स्टुडियो में जमा करवा सकते है।

जैसलमेर फोटोग्राफर्स सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि प्राप्त फोटोओं की प्रदर्षनी भी लागई जावेगी। 2 जनवरी को फोटोग्राफर्स सोसायटी द्वारा रक्तदान षिविर एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।

बाडमेर,बोर्डर गतिविधियों पर आधारित पुस्तक धोरा धरती का विमोचन



बोर्डर गतिविधियों पर आधारित पुस्तक धोरा धरती का विमोचन
बाडमेर, 29 दिसंबर। पश्चिमी राजस्थान के बोर्डर के विविध पहलूआंे को दर्शाती वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल गोली की पुस्तक धोरा धरती का मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर के पत्रकारांे ने विमोचन किया। बाड़मेर-जैसलमेर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुए विभिन्न घटनाक्रम पर आधारित यह पहली पुस्तक है।

जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली, धर्मसिंह भाटी, मदन छाजेड़, मुकेश मथराणी, विजय कुमार ने धोरा धरती पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर पत्रकार गोली ने कहा कि उनका करीब 25 साल पहले देखा गया ख्वाब आज साकार हुआ। यह पुस्तक आमजन के साथ मीडियाकर्मियांे,सुरक्षा एजेंसियांे के लिए भी खासी मददगार साबित होगी। इस पुस्तक मंे बाड़मेर सीमा पर हुए भारत-पाक युद्व, बाड़मेर के शहीद, बाड़मेर बना तस्करी का केन्द्र, बांग्लादेशियांे की घुसपैठ, सीमा पर बढते खतरे, सिंध की स्थिति, सीमा जन कल्याण समिति, पीर जिलानी की यात्रा के साथ बोर्डर से जुड़े विविध पहलूओं के बारे मंे विस्तार से जिक्र किया गया है। इस पुस्तक बोर्डर के विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देने का प्रयास किया गया है। इस पर पत्रकार चंदनसिंह भाटी, सुरेश जाटोल, चन्द्रसिंह चंदन, ठाकराराम मेघवाल, जोगाराम सारण समेत कई प्रबुद्व नागरिक उपस्थित थे।

बालोतरा 94 वर्ष की उम्र में महिला का हुआ संपूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपन,



94 वर्ष की उम्र में महिला का हुआ संपूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपन,

राजस्थान की मेडिकल हिस्ट्री का पहला मामला होने का अस्पताल का दावा।

ओम प्रकाश सोनी /बालोतरा


निकटवर्ती सिणधरी कस्बे के निजी चिकित्सालय बी लाल अस्पताल में एक 94 वर्षीया महिला का सम्पूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपन कर उसे फिर से अपने पैरो पर खड़े होने की सौगात दी गयी है। अस्पताल का दावा है कि प्रदेश का यह पहला मामला है जिसमे 94 वर्ष की उम्र में किसी मरीज का कुल्हा प्रत्यारोपन जेसा जटिल ऑपरेशन किया गया है। अस्पताल के निदेशक बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि दाखा गांव की 94 वर्षीया महिला मथरा देवी के गिरने से उनका कुल्हा टूट गया था,परिजनों ने जब बी लाल अस्पताल के चिकित्सको से उनके ऑपरेशन की मांग की तो पहले तो 94 वर्ष की उम्र देखते हुए यह एक बड़ी रिस्क लगी पर परिजनो के हौसले को देखते हुए ऑपरेशन कर कुल्हा बदलने का निर्णय लिया गया। अस्पताल के हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज त्यागी ने जटिल ऑपरेशन कर मथरा देवी का पूरा कुल्हा बदल कर उसे फिर से चलने लायक बना दिया है। डॉक्टर त्यागी ने बताया कि इतनी अधिक उम्र की महिला का जटिल ऑपरेशन करने का उनका यह पहला अनुभव है।

मथरा देवी के गांव वाले थे ऑपरेशन के विरोध में-

94 वर्ष की उम्र में जब मथरा देवी के परिजनों ने दाखा के लोगो ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक जटिल ऑपरेशन करने जा रहे है तो ग्रामीणों ने अस्पताल आकर चिकित्सको से इसका विरोध जताते हुए मथरा देवी के लिए खतरा बताया था।

बाडमेर, जिला परिषद की बैठक कल, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्श



बाडमेर, जिला परिषद की बैठक कल, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्श
बाडमेर, 29 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 31 दिसंबर को दोपहर 1 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभागार मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे 3 नवंबर को आयोजित हुई बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रभावी क्रियान्विति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2016-17 पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सड़क, पेयजल, विद्युत व्यवस्था पर चर्चा के साथ शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला तथा बाल विकास विभाग की योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। नेहरा ने बताया कि इसके अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

जल स्वावलम्बन अभियान मे जन प्रतिनिधि अहम भूमिका अदा करे- जिला कलक्टर



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जन अभियान बनावे- विधायक भाटी व राठौड़

जल स्वावलम्बन अभियान मे जन प्रतिनिधि अहम भूमिका अदा करे- जिला कलक्टर


जैसलमेर 29 दिसम्बर/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के जिले मे सफल संचालन के संबंध मे उप जिला प्रमुख उम्मेद सिंह नरावत की अध्यक्षता मे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद मे जिला परिषद की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक मे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड़, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर के साथ ही जिला परिषद सदस्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने जल संचय के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियानप ष्षुरु किया है इससे आने वाले समय मे लोगो मे जल संचय की प्रवृति को जागृत करना हैं। उन्हांेने कहा कि इस अभियान को जिले मे सूचारु रुप से संचालन करने के लिए सभी की सहभागिता जरुरी है। उन्होंने इस अभियान को जन जन का अभियान बनाने के लिए प्रचार प्रसार गतिविधियां विषेष रुप से कराने पर जोर दिया। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के संबंध में जो गाईड लाईन राज्य सरकार द्वारा बनाई गई है उसकी अनुपालना अनुरुभी कार्य करवाए जाए। उन्होंने कहा िकइस अभियान मे जनप्रतिनिधि भी अपनी ओर से पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने अभियान के लिए ठेकेदारो, स्वयं सेवी संस्थाओं का भी पूरा सहयोग लेने की बात कही।

पोकरण विधायक ष्षैतानसिंह राठोड ने कहा कि मानव जीवन से सीधा जुडा हुआ जल अभियान को हमे जन जन का अभियान बनाना है तभी हम इसमें सफलता प्राप्त कर सकंेगे। उन्होंने कहा िकइस अभियान मे प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिष्चित करनी है ताकि वे जल संचय के लिए आगे आए। उन्होेंने प्राचीन काल की जल संरक्षण की पद्धतियों एवं उनमे लोगो का मन से जुडाव के वृतान्त सुनाते हुए कहा कि हमें उस प्रचीन पद्धति के भाव लोगो मे भरने है। उन्होंने कहा कि जल का जीवन मे बहुत बडा महत्व है एवं जिस गति से जल का दोहन हो रहा है उससे आने वाली पीढी जल के संकट मे आ सकती है। उन्होंने बरसाती जल संरक्षण एंव संचय के लिए इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक कार्य कराने पर जोर दिया। उन्होंने इस अभियान की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर चयनित ग्राम पंचायतों मे कराने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने कहा कि जिले मे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत 25 गांवों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांवो मंे जल संचय के लिए आम जन मंे जन जागृति पैदा करने, उनका जुडाव लेने के संबंध में अनेक प्रकार की आईईसी गतिविधियां संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में जन प्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका अदा करके लोगो की सहभागिता दर्ज करावें तभी हम इस अभियान म सफलता पा सकेेंगे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस अभियान के संबंध मे चयनित गांवो के सरपंचो को भी पत्र लिखें एवं उनका पूरा सहयोग हर गतिविधि मे लेवेे। उन्होंने अभियान के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

उप जिला प्रमुख उम्मेद सिंह नरावत ने जिला परिषद के सदस्यों से कहा कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के संचालन से जल संरक्षण के प्रति लोगो में अवष्य ही जागृति पैदा होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि इस अभियान के संबंध मे जिला, ब्लाॅक एंव ग्राम स्तर पर राज्य सरकार से प्राप्त समस्त आईईसी सामग्री पोस्टर, स्टीकर आदि का प्रदर्षन कर दिया गया है। उन्होंने अभियान के संबंध मे बनाये गये रैली कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं जनप्रतिनिधियों को इसमे षिरकत करने का आहवान किया। अधीक्षण अभियन्ता आईडब्ल्यूएमपी भागीरथ विष्नोई ने इस अभियान के क्रियाकलापों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं इसमें किए जाने वाले कार्यो के बारे मे भी अवगत कराया।

मुख्यमंत्री जल अभियान के संबंध मे दिलाई प्रतिज्ञा

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध मे आयोजित हुई कार्यषाला के दौरान संभागियों को वर्षा जल संचय के संबंध मे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने प्रतिज्ञा दिलाई।

---000---



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जैसलमेर 29 दिसम्बर/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध मे जन-जन में चेतना जगाने के लिए तैयार किए गए रथ को मंगलवार को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक ष्षैतान सिंह राठौड, जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने अटल सेवा केन्द्र से हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया। इस दौरान उप जिला प्रमुख उम्मेद सिंह नरावत, प्रधान जैसलमेर समिति अमरदीन, सांकडा अमतुल्ला मेहर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अधीक्षण अभियन्ता भागीरथ विष्नोई के साथ ही जिला परिषद सदस्य एवं अधिकारी गण उपस्थित थें। यह चेतना रथ गांवों मे जल संचय एवं सरंक्षण के संबंध मे लोक कलाकारांे के माध्यम से चेतना अलख जगाएगा।

---000---
आंबटन सलाहकार समिति की बैठक 4 जनवरी को
जैसलमेर 29 दिसम्बर/उपनिवेषन क्षेत्र में राजकीय भूमि का आंबटन एवं विक्रय नियम 1975 के प्रावधानों के अधीन उपनिवेषन तहसील नाचना न. 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आबंटन प्रकरणों के निस्तारण के लिए आबंटन सलाहाकर समिति की बैठक 4 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना मे रखी गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार षर्मा ने बताया कि इस बैठक मे पोकरण विधायक ष्षैतान सिंह राठौड, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, समिति सदस्य खेताराम लीलड, दलाराम भील, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नं. 1 व 2 के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमन्त्रित किया गया है।

---000---

जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 2016 के लिए चयनित परीक्षा केन्द्रो में परिवर्तन

नये परीक्षा केन्द्रो पर होगी परीक्षा

जैसलमेर 29 दिसम्बर/प्राचार्य जवाहर नवोदय विघालय मोहनगढ एम.एस. हुसैन ने बताया कि जवाहर नवोदय विघालय चयन परीक्षा 2016 जो कि 9 जनवरी 2016 को प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित होने जा रही है। उन्होंने बताया कि सम ब्लाॅक के एक परीक्षा केन्द्र, जैसलमर ब्लाॅक दो परीक्षा केन्द्र व सांकडा ब्लाॅक के तीन पूर्व में निर्धारित परीक्षा केन्द्रो मे परिवर्तन किया गया हैै।

प्राचार्य ने बताया कि पूर्व मे निर्धारित अमर षहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च मा. विधालय के स्थान पर माॅन्टेंसरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को रखा गया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सुथार पाडा के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र आदर्ष विघा मंदिर बालिका का नीचे वाला भाग गांधी काॅलोनी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र आदर्ष विधा मंदिर बालिका का उपरी भाग गांधी काॅलोनी रखा गया है। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण के स्थान पर बाबा रामदेव उच्च माध्यमिक विधालय रामदेवरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण पूर्वी भाग व उतरी भाग के स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रामदेवरा पूर्वी भाग व उतरी भाग नया परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है षेष परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मोहनगढ, नाचना, रामगढ, फतेहगढ यथावत रहंेगे।

---000---

मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसो में भवन निर्माण के लिए

आवेदन पत्र आमंत्रित की अन्तिम तिथि 30 दिसबंर

जैसलमेर 29 दिसम्बर/जिले के पंजीकृत मदरसो को राजस्थान मदरसा बोर्ड के आदेषानुसार मदरसो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को गुणवतायुक्त षिक्षा दी जा सके इसके लिए मुस्लिम समुदाय में षिक्षा जागृति लाकर अधिक से अधिक छात्र छात्राओ में अध्ययन के प्रति रूचि जागृत कर दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी दी जा सके। इस योजना के तहत मदरसो को आधुनिक षिक्षा देने के लिए कक्षा कक्ष निर्माण, छात्रावास निर्माण, भवन मरम्मत कार्य एवं आधारभूत भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसांे मे भवन निर्माण के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित की अंतिम तिथि 30 दिसबंर 2015 है।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष योग्य मदरसो का चयन कर संचालित मदरसों को निम्न श्रेणियों में बांटकर अनुदान दिया जाएगा - 1 माॅडल मदरसा 2. आवासीय मदरसा 3. सामान्य मदरसा। इस योजना के तहत चयन के मापदण्ड- 1. मदरसा का पंजीयन न्यूनतम 3 साल पूराना होना आवष्यक है। 2. मदरसे की स्वंय की भूमि होना अतिआवष्यक है 3. मदरसा भौतिक सत्यापन में चलता हुआ पाया जाना आवष्यक है। 4. मदरसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ की संख्या न्यूनतम 50 से 100 होना आवष्यक है। 5. मदरसा समुदाय द्वारा संचालित होना आवष्यक है।

यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत मदरसो को अनुदान की शर्ते इस प्रकार है। - 1. केन्द्र प्रवर्तित योजना एवं मौलाना आजाद फाउण्डेषन के तहत लाभान्वित मदरसो को इस योजना के अन्तर्गत भवन निर्माण अनुदान देय नही होगा। जिस मदरसे को एसपीक्यूईएम योजनान्तर्गत जो सामग्री दी जाएगी, वे मदरसे भी अनुदान देय नही होगा, किसी भी मदरसे को माॅडल मदरसा एवं आवासीय मदरसा श्रेणी में केवल एक बार ही अनुदान दिया गया है वे इस योजना से अनुदान देय नही है, सामान्य मदरसा श्रेणी में 5 वर्ष में एक बार अनुदान दिया जाएगा। 5 वर्ष पश्चात इस श्रेणी में दूसरी बार अनुदान दिया जायेगा। योजना प्रारम्भ दिनांक 16.12.2015 से 30.12.2015 तक है। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जाएगें।

जैसलमेर ग्रामीण बालक-बालिकाओं ;16 वर्षद्ध की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारेाह



जैसलमेर ग्रामीण बालक-बालिकाओं ;16 वर्षद्ध की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारेाह

मंगलवार को पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ


जैसलमेर 29 दिसम्बर/ भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राजस्थान सरकार एवं राज्य क्रीडा परिषद जयुपर द्वारा आयोजित एवं राजीव गाॅधी खेल अभियान 2015 के अन्तगर्त ग्रामीण क्षेत्र में 16वर्ष आयुवर्गीय बालक-बालिकाओं के जैसलमेर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता - 2015 का समापन समारेाह का मंगलवार को आयोजन किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण , विशिष्ठ अतिथि प्रताप सिंह कंस्वा जिला शिक्षा अधिकार (प्रारम्भिक) जैसलमेर थे।

समापन समारोह में अतिथियों द्वारा समस्त खिलाडियों का परिचय किया गया।
मुख्य अतिथि शर्मा ने एथेलेटिक्स छात्र वर्ग की विजेता टीम साकड़ा, एथेलेटिक्स छात्रा वर्ग में विजेता टीम साकड़ा, बेस्ट छात्र एथेलेटिक्स गिरधर सिंह राजमथाई और बेस्ट छात्रा एथेलेटिक्स कु0 भगवती प्रभुपूरा भुर्जगढ को सम्मानित किया । उन्होने ने छात्र-छात्रा आॅल ओवर चैम्पीयनसिन सांकड़ा को प्रदान की और 100 मीटर दौड़ के विजेता गिरधर सिंह और गुडडी कुमारी तथा 300 मीटर के विजेता काणोद के भवानी सिंह को सम्मानित किया । शर्मा ने ग्रामीण प्रतिभाओं को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करनेकी कामना की । उन्होने विश्वास जताया कि ग्रामीण प्रतिभाएॅं खेलों में उत्कर्ष प्रदर्शन के दम पद अपनी अन्तराष्ट्रीय पहचान बना रही हैं उसी तरह आप भी जैसलमेर का नाम रोशन करे।

समापन समारोह के दौरान विशिष्ठ अतिथि एवं खेल प्रतियोगिता के संयोजक कस्वा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेतन प्रस्तुत करते हुए बाॅलीबाॅल की उपविजेता मोहनगढ़ टीम को ट्राफी प्रदान की । 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रहे मनीष देवपाल व नेनू कुमारी ओर 3000 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रहें नग सिंह को पुरस्कृत किया ।

समारोह के अध्यक्ष एवं प्रतियागिता प्रभारी श्री चारण ने बाॅलीबाॅल की विजेता टीम काणोद और एथेलेटिक्स उपविजेता छात्र-छात्रा मोहनगढ टीम केा ट्राॅफी प्रदान की। 3000 मीटर के उपविजेता गोविन्द सिंह और 100 मीटर के उप विंजेता सुखदेव एंव कु0 भावना पुरस्कृत किया । चारण ने ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल भावना से आगे बढने का आहवान किया उन्होने आगामी राज्य स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिताओ में उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए बधाई दी । कार्यक्रम का सफल सचालन विजय बल्लाणी ने किया तथा अंत में खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने सभी का आभार प्रदर्षित किया ।

जैसलमेर आॅपरेशन स्माईल - द्वितीय के संबंध में मिटिंग का आयोजन,बाल श्रम के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश



जैसलमेर आॅपरेशन स्माईल - द्वितीय के संबंध में मिटिंग का आयोजन,बाल श्रम के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
जैसलमेर गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार व माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनंाक 01.01.2016 से 31.01.2016 तक गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश हेतु आॅपरेशन स्माई- द्वितीय चलाया जायेगा। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार आज दिनंाक 29.12.2015 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जैसलमेर की अध्यक्ष्यता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मिटिंग के दौरान मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी रतनलाल उप अधीक्षक पुलिस, जिला जैसलमेर के थानों में गठित टीम के अधिकारी आवडदान उनि, पुथा कोतवाली, भंवरसिंह सउनि पुथा सदर, पुरूषोतम सउनि, महिला थाना, नवलसिंह सउनि, पुथा झिझनियाली, मेघसिंह सउनि, पुथा सांगड, शैतानसिंह सउनि, पुथा मोहनगढ, देवीसिंह सउनि, पुथा लाठी, शेराराम सउनि, पुथा रामदेवरा, ओमप्रकाश हैड कानि. पुथा सम, गोविन्दाराम हैडकानि. पुथा फलसुण्ड , कंवरसिंह हैड कानि. पुथा नाचना व शैलेन्द्रसिंह मानव तस्करी यूनिट जैसलमेर, हिम्मतसिंह कविया, स.नि.सा. न्याय एवं अवि जैसलमेर, सीडब्लूसी सदस्य तुलछीदेवी, प्रतापाराम प्रजापत सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, रामेश्वरी पुरोहित किशोर न्याय बोर्ड, रामकिशन चाईल्ड लाईन 1098, करूणा माहेश्वरी जीवन धारा संस्था, राहुल टांक, श्रम विभाग जैसलमेर, विशाल दाधिच, जगजीवन निराश्रित बाल गृह पोकरण, तुलछाराम चैधरी, परिविक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधि.वि. जैसलमेर, अनिल उज्जवल बालगृह जीवन धारा संस्था, भगवानदान श्रम विभाग, अजय व्यास चाईल्ड लाईन 1098, रामचंद्र जन कल्याण सेवा समिति खिया उपस्थित रहे। मिटिंग के दौरान अभियान को सफल बनाने हेतु हरसम्भव प्रयास करने की बात रखी गई तथा नाबालिक बच्चों की तलाश कर उनके परिवार तक पहुचाना तथा हाल ही में विभिन्न जगहों जैसे होटलों, ढाबों, ईट के भट्टों, खाने की होटलों, दूकाने एवं अन्य कामकाजी स्थानों पर बाल श्रम करवाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की बाद रखते हुए थानों पर पदस्थापित समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

बाड़मेर।पटवार संघ का धरना जारी, आरोपी अब तक फरार, न्याय मिलने की उम्मीद नहीं।



बाड़मेर।पटवार संघ का धरना जारी, आरोपी अब तक फरार, न्याय मिलने की उम्मीद नहीं।
बाड़मेर। दिनांक 29-12-2015

लोहारवा पटवारी तिलोकचन्द के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पटवार संघ के बैनल तले जिले के समस्त पटवारी व गिरदावर दिनांक 24.12.2015 से जिला मुख्यालय पर आज पाँचवें दिन भी धरने पर बैठे रहे। धोरीमन्ना थाने में दर्ज मामले में जहां आठवेें दिन भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली से खफा होकर धरना स्थल पर जिले की विभिन्न तहसीलों से धरनार्थी पटवारियों व गिरदावरों की संख्या बढ़ रही है। आज धरना स्थल पर अध्यक्ष भंवराराम गोदारा, पूर्व अध्यक्ष शैतानसिंह, महामंत्री बेसराराम, प्रदेश महामंत्री बाबुसिंह राजपुरोहित, नन्दराम, संगठन मंत्री सुमेरसिंह ने सम्बोधित करते हुए विरोध प्रदर्शन को और तेज करने का आह्वान किया।

कल होगा सद्बुद्धि यज्ञ -

धरना दे रहे पटवारियों व गिरदावरों ने आज निर्णय लिया कि प्रशासन पिछले 10 दिनों से हमारे दुःख-दर्द को अनसुना कर रहा है। हमें न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। अतः भगवान इनको सद्बुद्धि दे इसके लिये कल दिनांक 30-12-2015 को धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जायेगा जिसमें जिले के समस्त पटवारी व गिरदावर उपस्थित रहेंगे तथा सहयोग दे रहे विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित करके विरोध प्रदर्शन तेज करने के लिये आगे की रणनीति तय की जायेगी।

अजमेरनामा अजमेर जिले की सरकारी खबरे

अजमेरनामा अजमेर जिले की सरकारी खबरे 
महात्मा गांधी नरेगा की 850 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित
अजमेर, 29 दिसम्बर। जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष साधारण सभा में महात्मा गांधी नरेगा की 853 करोड़ 39 लाख की वार्षिक कार्ययोजना एवं श्रम बजट का वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए अनुमोदन किया गया। कार्ययोजना में 91.09 लाख संभावित मानव दिवस के लिए 237 करोड़ 36 लाख का अनुमानित प्रावधान किया गया है।

जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने कहा कि ग्राम पंचायतों के द्वारा अनुमोदित कार्यों के प्रस्तावों को पंचायत समिति के स्तर पर अनुमोदन उपरान्त जिला स्तरीय साधारण सभा द्वारा अनुमोदन किया गया। इन्हें राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। इससे जिले में रोजगार तथा आर्थिक स्वावलम्बन की नई धारा का प्रवाह होगा। स्थानीय निकायों द्वारा किये जाने सभी कार्यक्रमों तथा क्रिया कलापों में समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के अनुसार जल संरक्षण के लिए 101 करोड़ 22 लाख, 698 हैक्टेयर में अकालरोधी कार्य के लिए 51 करोड़ 17 लाख तथा 14384 हैक्टेयर की अनुसूचित जाति, जनजाति की जमीनों पर कार्य 73 करोड़ 57 लाख से होंगे। इसी प्रकार परम्परागत जल स्त्रोतों के 1257 घन मीटर कार्यों के लिए 112 करोड़ 55 लाख, 54 हैक्टेयर में वृक्षारोपण के लिए 6 करोड़ 19 लाख, बाढ़ नियंत्राण के लिए 32 करोड़ 32 लाख, ग्रामीण सड़क सम्पर्क के लिए 415 करोड़ 84 लाख, कृषि संबंधी के लिए 4 करोड़ 57, मवेशियों से संबंधित कार्यो के लिए 5 करोड़ 39 लाख, ग्रामीण पेय जल कार्य के लिए एक करोड़ 89 लाख तथा अन्य कार्यों के लिए 28 करोड़ 32 लाख का प्रावधान किया गया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधीशाषी राजेश कुमार चैहान ने इस अवसर पर बताया कि जिले में अब तक 405104 जाॅब कार्ड जारी किए गए है। वार्षिक कार्ययोजना 2016-17 के अनुसार पंचायत राज विभाग द्वारा 824 करोड़ 44 लाख के, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 9 करोड़ 25 लाख के, जल संसाधन विभाग द्वारा 14 करोड़ 58 लाख के तथा वन विभाग द्वारा 5 करोड़ 10 लाख के कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिले की पंचायत समितिवार व्यय एवं बजट का अनुमान अनुमोदित किया गया। पंचायत समितिवार कार्ययोजना में सरवाड़ पर 72 करोड़ 27 लाख तथा अरांई के द्वारा 76 करोड़ 66 लाख, मसूदा के द्वारा 75 करोड़ 9 लाख, पीसांगन के द्वारा 256 करोड़ 6 लाख, श्रीनगर के द्वारा 45 करोड़ 4 लाख, सिलोरा के द्वारा 87 करोड़ 93 लाख, भिनाय के द्वारा 113 करोड़ 8 लाख केकड़ी के द्वारा 105 करोड़ 94 लाख तथा जवाजा के द्वारा 21 करोड़ 28 लाख के प्राप्त प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया।

उन्होंने बताया कि विशेष साधारण सभा में वर्ष 2015-16 की पूरक कार्य योजना के कार्यों का भी अनुमोदन किया गया। जिले में एक करोड़ 65 लाख की लागत से निर्मित 25 आंगनबाड़ी के निर्माण महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ कन्वर्जेन्स (अभिसरण) के माध्यम से करवाया गया। महात्मा गांधी नरेगा के मद से एक करोड़ 25 लाख तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 40 लाख तथा व्यय किए गए थे। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 136 कार्यों के लिए 16 करोड़ 95 लाख तथा वन विभाग के सात कार्यो के 39.63 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अभिसरण से समस्त ग्राम पंचायतों में 63 करोड़ 13 लाख की लागत से अनाज के लिए गोदाम कार्यों को भी अनुमोदित किया गया।

इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी सहित जिले के विकास अधिकारी, प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




बेरोजगारों को रोजगार मेले के जरिए मिलेगा रोजगार

अरबन हाट में विशाल रोजगार मेला कल

अजमेर, 29 दिसम्बर। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय, जिला प्रशासन और राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन बुधवार 30 दिसम्बर को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाएगा।

रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक जी.पी.वर्मा ने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यामिता शिविर में नियोजक संस्थाओं द्वारा विभिन्न पदों के लिए तकनीशियन, कुशल, अर्द्धकुशल एवं अकुशल बेरोजगारों को मौके पर ही चयनित किया जाएगा। शिविर में बीएएस, एसएससीआई, यूरेका फोर्बस, सक्सेेस डिटेक्टिव, शिव इण्टरप्राईजेज, संजीवनी क्रेडिट काॅपरेटिव, बिग बाजार, बीएसएनएल, विजन प्लस, एसएम चेरिटेबल ट्रस्ट तथा व्यक्तिगत रोजगार प्रदाता भाग लेंगे। इनके द्वारा सहायक, एक्ज्यूकेटिव, सोलर रिपेयर पर्सन, सिक्यूरिटी गार्ड, सेल्स पर्सन, श्रमिक, कम्प्यूटर आॅपरेटर तथा प्रबंधक जैसे पदों के लिए भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित आशार्थियों को अपनी योग्यता, अनुभव तथा पद के अनुसार, पांच हजार से लेकर 15 हजार तक प्रतिमाह का अनुमानित वेतन नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जाएगा। आशार्थियों के लाभार्थ संचालित केन्द्र तथा राज्य सरकार की योंजनाओं एवं आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी तथा आवेदन पत्रा उपलब्ध करवाएं जाएंगे। आशार्थियों को अपने साथ समस्त मूल दस्तावेजों, उनकी छायाप्रतियों का सेट तथा पासपोर्ट साईज फोटो लानी होगी।




केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सावंर लाल जाट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति
की बैठक कल

अजमेर, 29 दिसम्बर। केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक बुधवार 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।




मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक कल

अजमेर, 29 दिसम्बर। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की बैठक कल 30 दिसम्बर को दोपहर एक बजे कार्यवाहक संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




पाईपलाईन संधारण के लिए पेयजल शटडाउन कल
अजमेर, 29 दिसम्बर। नसीराबाद पम्पिंग स्टेशन पर पुरानी व नई पाईप लाईनो ं के बीच उमी प्लेट लगाने के कारण बुधवार 30 दिसम्बर को सुबह 11 बजे 24 घण्टे का शटडाउन लिया जा रहा है। इस कारण अजमेर, ब्याव, किशनगढ़, केकड़ी एवं सरवाड़ शहर की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

जालोर जिले के विकास में कोई कमी नही रखीं जायेगी- उद्योग मंत्राी



जालोर जिले के विकास में कोई कमी नही रखीं जायेगी- उद्योग मंत्राी

प्रभारी मंत्राी खींवसर ने जालोर में किया जीपीएफ भवन का लोकार्पण

जालोर 29 दिसम्बर - राज्य के उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि जालोर जिले में पानी, चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन एवं उद्योग सहित विभिन्न विकास कार्यो के माध्यम से जालोर जिले का चहुंमुखी विकास किया जायेगा तथा इसमें किसी भी प्रकार की कमी नही रखी जायेगीं।

प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर मंगलवार को सांयकाल जालोर जिला मुख्यालय पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के 75 लाख 34 हजार रूपयों की लागत से नव निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास तथा गरीबजनों के लिए अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएॅं प्रारभ्भ की है वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम-ग्राम में शौचालयों के निर्माण के द्वारा स्वच्छता के लिए सार्थक कार्य किए जा रहे है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारभ्भ की है जिसमें 30 हजार रूपयों से लेकर 3 लाख तक का ईलाज राज्य के किसी भी अस्पताल में करवाया जा सकेगा वही मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाकर आम लोगों को जल संग्रहण के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होनें समारोह में जिले की नर्मदा नहर परियोजना को जिक्र करते हुए कहा कि जालोर शहर को आगामी 10 जनवरी तक पीने का साफ पानी दिया जायेगा वही जिले में रेल सुविधाओं का भी विस्तार किए जाने के लिए किसी भी स्तर पर कमी नही आने दी जायेगी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी खींवसर सक्रियता से क्षेत्रा की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है तथा जालोर शहर को शीघ्र ही नर्मदा नहर से पीने का शुद्व पानी दिया जायेगा । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जिले की विभिन्न समस्याओं का सार्थक संवाद के माध्यम से निराकरण किया जायेगा। समारोह के अन्त में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक अर्चना चावला ने आभार ज्ञापित किया।

समारोह के प्रारभ्भ में प्रभारी मंत्राी एवं प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से नव निर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया तत्पश्चात भवन में शिला पटिृका का अनावरण किया। समारोह का संचालन ईश्वरलाल शर्मा ने किया।

समारोह में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल मेघवाल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह, जालोर जिला परिषद के सदस्य मंगलसिंह सिराणा, जालोर नगर परिषद के पार्षद मानसिंह, हंसमुख नागर, ओमप्रकाश, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, सामाजिक कार्यकत्र्ता प्रकाश नागर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार तथा जीपीएफ के संयुक्त निदेशक चन्दनसिंह देवडा सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

---000---

प्रभारी मंत्राी ने आहोर में जननी सुरक्षा व कुपोषण निवारण केन्द्र का किया लोकार्पण

जालोर 29 दिसम्बर - राज्य के उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रंिसंह खींवसर ने आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नवनिर्मित जननी सुरक्षा योजना वार्ड व कुपोषण निवारण केन्द्र का लोकार्पण किया।

खींवसर ने लोकार्पण करते हुए आहोर वासियों केा बधाई देते हुए कहा कि आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई व व्यवस्था से अत्यन्त प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार श्ीाघ्र ही प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर आउटडोर व इनडोर स्टेडियम बनाने वाली हैं। राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन जैसी योजना से शीघ्र ही वर्षा जल संरक्षण द्वारा पानी की कमी को दूर कर लिया जायेगा। यह इस क्षेत्रा के लिए ओर अधिक कारगर होगी क्योंकि यहां औसत वार्षिक वर्षा अधिक हैं। आहोर को शीघ्र ही नर्मदा का जल प्राप्त हो जायेगा। राज्य में नये 20 हजार किमी के मेगा हाईवे बन रहे हैं जिससे जिले को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चर्ला जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस योजना में राज्य के किसी भी चिकित्सालय में 30 हजार से 3 लाख तक की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने सभी नागरिकों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत, दुर्घटना बीमा आदि योजनाओं मंे अपना योगदान देने की अपील की ।

इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि प्रभारी मंत्राी जिले के विकास को लेकर गंभीर हैं जो इनके द्वारा किये जाने वाले त्वरित दौरों से प्रतीत होता हैं। आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की ओपीडी अच्छी हैं जहां पर विभिन्न मरीजों का प्राथमिकता से उपचार किया जाता हैं। उन्होंने मंत्राी से आहोर में रेफरल हाॅस्पीटल बनवाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने मंत्राी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हीें के प्रयास से आहोर को महाविद्यालय मिला हैं तथा अब वे खेल मंत्रालय से बजट आवंटित करवाकर स्टेडियम का प्रावधान भी करवाये।

इस अवसर पर आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, पंचातय समिति सदस्य श्रीमती शशि कंवर, जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल,आहोर तहसीलदार शंकराराम, आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल व आहोर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ. घनश्याम त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000----

जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 31 को
जालोर 29 दिसम्बर - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 31 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला परिषद की सामान्य बैठक 31 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक के पूर्व प्रातः 10.30 बजे जिला आयोजना समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी।

---000---

ई-मित्रा कियोस्कों को निर्धारित शुल्क का बोर्ड लगाना होगा

जालोर 29 दिसम्बर -जिले में ई-मित्रा धारकों को विभिन्न सेवाओं के निर्धारित शुल्क का बोर्ड लगवाना अनिवार्य हैं तथा इसकी अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ए.सी.पी (उप निदेशक) मनीष भाटी ने बताया कि जिले में निरीक्षण अधिकारियों द्वारा 4 कियोस्क धारकों के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत पाए जाने पर इन कियोस्कों की आई.डी. तत्काल डि-एक्टिव कर दी गई हैं जिनमें मधुबाला ई-मित्रा जालोर एवं भालनी के कियोस्क धारक कृष्ण कुमार, सेवडी के कल्लाराम व मोरसीम के हंसाराम की कियोस्क आई.डी. तत्काल बन्द कर दी गई हैं तथा भविष्य में भी ई-मित्रा कियोस्कधारकों के विरूद्ध कोई शिकायत या अनियमितता पाई जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि ई-मित्रा केन्द्रों पर विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क निर्धारित हैं जिनमें नये राशन कार्ड के लिए आवेदन के 30 रूपये, पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्रा के लिए 30 रूपये, मूल निवास प्रमाण पत्रा आवेदन के 15 रूपये, बायोमैट्रिक पेंशन सत्यापन के 10 रूपये, जाति प्रमाण पत्रा आवेदन के 15 रूपये, पालनहार योजना के 30 रूपये, भामाशाह नामांकन/कार्ड वितरण तथा आधार नामांकन निःशुल्क, विकलांगता प्रमाण पत्रा 30 रूपये, राजसम्पर्क पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण के लिए 10 रूपये, आधार अपडेशन के 15 रूपये, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्रा के 15 रूपये, पानी व बिजली बिल जमा करवाना निःशुल्क तथा पानी व बिजली कनेक्शन आवेदन के 50 रूपये निर्धारित हैं।

---000---

चारण/दवे/291215

नए साल में लगेगा झटका, बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

नए साल में लगेगा झटका, बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

एक ओर जहां कच्चे तेल की कीमतें बीते 11 सालों के रिकॉर्ड में पहली बार 37 डॉलर तक कम हुई हैं, वहीं सऊदी अरब की ओर से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे का फैसला किया गया है। सउदी अरब के इस निर्णय से तेल की कीमतों में उछाल आ सकता है, जिसका असर भारत पर पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि लगातार घाटे से जूझ रहे देश को उबारने के लिए ऎसा फैसला किया गया है। दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश सऊदी अरब का राजस्व घाटा करीब 66 बिलियन यूरो है। लगातार बढ़ रहे घाटे से निपटने के लिए कच्चे तेल की कीमतों में 40 फीसदी इजाफा करने का फैसला लिया गया है।

तेल पर निर्भर है सऊदी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब का 80 फीसदी राजस्व लाभ तेल पर निर्भर करता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत अब 40 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चली गई हैं। हालांकि देश में लगातार बढ़ रहे राजस्व घाटे को कम करने के लिए सरकार ने तेल से सब्सिडी हटाने का फैसला लिया है।

दुनियाभर में होगा असरः

माना जा रहा है कि सऊदी अरब के इस फैसले से दुनिया के तमाम देशों में तेल कीमतों पर जबरदस्त उछाल आ सकता है। यहां की सरकार आने वाले बजट सत्र में घाटे को कम करने की योजना पर काम कर रही है। वहीं, दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 37 डॉलर की कमी आई।

उत्तरी नाइजीरिया में बम विस्फोट, 48 की मौत

उत्तरी नाइजीरिया में बम विस्फोट, 48 की मौत

मैदुगुरी, (नाइजीरिया)। उत्तरी नाइजीरिया के दो शहरों हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों तथा चशमदीदों ने बताया कि यहां के दो शहरों में सोमवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि इस हमले की किसी संगठन ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है। पहला धमाका मैदुगुरी की एक मस्जिद में हुआ जहां रविवार को बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों के साथ सेना की हिंसक झड़प हुई थी। देश की आपात एजेंसी नेमा के एक अधिकारी मोहम्मद कनार ने कहा कि आत्मघाती बम धमाके में लगभग 20 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए।

इलाके के एक स्थानीय निवासी मूसा अब्दुकादिर ने बताया कि मस्जिद में हुए धमाके के बाद उसने मैदुगुरी के स्टेट स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में 50 से अधिक शव देखे हैं। उसे डॉक्टरों ने बताया कि वे शव दो अस्पतालों से वहां लाए गए हैं।

घटनास्थल पर गए एक अन्य स्थानीय निवासी इब्राहिम गोनी ने बताया कि जब रविवार को उनके घरों में आग लगा दी गई तब वे भाग गए। जब वे सोमवार को वापस घरों के अंदर जलकर मरे लोगों को गिन रहे थे तभी दूसरा धमाका हो गया।

सेना के कमांडर लामिदी अडेओसन ने दूसरे धमाके के बारे में जानकारी दी लेकिन तत्काल इस बारे कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।

एक अन्य सेना के कमांडर विक्टर इजेगवू ने कहा कि अदमावा राज्य के मदगली के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में दो आत्मघाती महिलाओं ने खुद को उड़ा लिया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 30 अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने इस धमाके में मरने वालों की संख्या के बारे में नहीं बताया लेकिन एक स्थानीय निवासी डौडा जॉन ने कहा कि उसने 28 शवों को दो ट्रकों में रखने में सुरक्षा बलों की मदद की।

बोको हराम के कब्जे वाले अधिकतर इलाकों पर इस साल की शुरूआत में सेना ने कब्जा जमा लिया था और तब से बोको हराम आसान लक्ष्यों को निशाना बना रहा है। अक्सर उसके निशाने पर बाजार, बस स्टॉप, मस्जिद आदि रहते हैं।

पाकिस्तानी सिम से 'नापाक' हरकत, यूं हुए खुलासे

पाकिस्तानी सिम से 'नापाक' हरकत, यूं हुए खुलासे

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) सीमा पार अपने नापाक मंसूबे पाक के सिमकार्ड से अंजाम दे रहा है। आईएसआई ने राज्य के जासूसी नेटवर्क, तस्कर और हवाला नेटवर्क को पाकिस्तानी सिमकार्ड भेजकर सम्पर्क में रहता है।

पिछले आठ माह में पुलिस और एटीएस के संयुक्त कार्रवाई में जासूस और तस्करों से पाकिस्तान के 10 सिमकार्ड मिले हैं, इससे खुफिया एजेंसियां हैरान हैं। खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आईएसआई जासूस नहीं आते हैं। वे धड़ल्ले से एक-दूसरे को सूचनाआें का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

एेसे करते हैं जासूसी

आईएसआई सीमा से सटे क्षेत्रों में भारतीय सीमा में मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों के नेटवर्क का फायदा उठाते हैं। पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र से भारतीय जासूसों से बात करने के लिए भारतीय मोबाइल कंपनियों के सिम से बात करते हैं।

पाकिस्तानी सिम

आईएसआई अपने नेटवर्क से जासूस को पाकिस्तान का सिमकार्ड और एक भारतीय सिमकार्ड का नम्बर बात करने को देता है।

इसलिए नहीं पकड़े जाते जासूस

जब एसआईएस के अधिकारी को जासूस से बात करनी होती है तो सीमा पर जहां भारत की मोबाइल सर्विस प्रोवाइड कम्पनी का नेटवर्क मिलता है, वहां भारत के सिमकार्ड पर सम्पर्क करता है। इसलिए खुफिया एजेंसियों के रडार पर नहीं आता।

हरकत में केंद्रीय खुफिया एजेंसियां

केन्द्र की खुफिया-सुरक्षा एजेंसियां भी आईएसआई के नए पैंतरे को लेकर हरकत में आ गई हैं। पाक के सिम से खुफिया एजेंसियों की नजर से जासूस और देश विरोधी गतिविधि में शामिल लोग बच रहे हैं। राजस्थान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

सीमा पर खेतों से करते हैं बात

एेसे ही राजस्थान में सक्रिय जासूस या तस्कर भी सीमा से सटे खेतों में जाकर आईएसआई से पाकिस्तान के सिमकार्ड से बात करते हैं।

यूं हुए खुलासे

17 अप्रेल को राजस्थान एटीएस ने बाड़मेर और जैसलमेर में 45 करोड़ की हेराइन की खेप के साथ तस्कर कुंडे खां उर्फ अमीर और अर्जुन सिंह से पाकिस्तान के कई सिमकार्ड बरामद किए।

9 दिसम्बर को जोधपुर के बाप से रोला निवासी दीन मोहम्मद उर्फ दीना और मूलत: खेतूसर निवासी इलमद्दीन को जासूसी में गिरफ्तार किया। दस्तावेजों के साथ पाकिस्तानी सिमकार्ड मिला।

27 दिसम्बर को पोकरण से जासूसी में गिरफ्तार रिटायर्ड हवलदार गोवर्धन सिंह से भी कई अहम नक्शों के साथ पाकिस्तान का सिमकार्ड मिला है।

नेटवर्क रोकना मुश्किल

पाक में बैठे लोगों के पास भारत के सिमकार्ड हैं। वे भी राज्य के सीमा क्षेत्र में मौजूद नेटवर्क से भारत की सिम से बात करते हैं। भारत की मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों का नेटवर्क सीमा पर बंद कराया जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से एेसा नहीं कराया जा सकता है। फिर भी सतर्कता और निगरानी सख्त की है।

यू.आर. साहू, एडीजी इंटेलिजेंस राजस्थान

सियोल।यौन दासियों पर जापान ने मांगी माफी, हर्जाना देगा



सियोल।यौन दासियों पर जापान ने मांगी माफी, हर्जाना देगा


यौन दासी के रूप में इस्तेमाल की गई कोरियाई महिलाओं को लेकर जापान ने माफी मांग ली है। इस विवादास्पद मुद्दे पर सोमवार को दक्षिण कोरिया और जापान के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इसके तहत जापान जीवित पीडि़तों के लिए एक अरब येन (55 करोड़ रु.) देगा।

दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ बातचीत के बाद जापानी विदेश मंत्री फुमिओ किशीदा ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सेना की यौन यंत्रणा की शिकार हुई कम्फर्ट वुमेन के लिए जापान यह राशि प्रदान करेगा। उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर जापान सरकार को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सभी पीडि़तों से दिल से माफी और पछतावे का संदेश दिया है।

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से ही इस मसले पर दोनों देशों के बीच विवाद रहा है। लेकिन, दक्षिण कोरिया की मांग के बावजूद जापान गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं था। विवाद सुलझाने के लिए अमरीका जापान पर दबाव बनाते रहे हैं।

यह है मामला

दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान और उसके पहले जापानी सैनिकों के मनोरंजन के लिए हजारों कोरियाई महिलाओं को जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया था। इन्हें कम्फर्ट वुमेन (यौन दासियां) कहा जाता है।

माना जाता है कि 1910 से 1945 के बीच दक्षिण कोरिया पर शासन करने वाले जापान ने करीब दो लाख महिलाओं को यौन बंधक बनाया था। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दक्षिण कोरिया में ऐसी 238 महिलाएं सामने आईं थी। इनमें से 46 ही अब जीवित हैं। इनकी उम्र 80-90 साल के बीच है।

कानूनी जिम्मेदारी का जिक्र नहीं

बयान में हालांकि, इसके लिए कानूनी जिम्मेदारी निर्धारित करने का जिक्र नहीं है, जिसकी मांग पीडि़ताओं ने आबे के मंत्रिमंडल से की थी। इस समझौते से दोनों देशों के बीच संबंधों में प्रगति आने की उम्मीद है। इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के संबंध दशकों से तनावपूर्ण रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब जापान की सरकार ने युद्ध अपराध के लिए आधिकारिक तौर पर जिम्मेदारी ली है।

कोनो स्टेटमेंट

1965 में जापान और दक्षिण कोरिया के बीच अरबों डॉलर की संपत्ति और दूसरे दावों को लेकर एक बड़ी संधि हुई थी। लेकिन, उस वक्त भी कम्फर्ट वुमेन का मसला नहीं सुलझ सका था। जापान ने 1993 में इस मसले पर एक खेदनामा जारी किया था, जिसे कोनो स्टेटमेंट के नाम से जाना जाता है।

अंतिम माना जाए

यदि जापान अपनी जिम्मेदारी पूरी करता है तो इस समझौते को अंतिम और अडिग माना जाएगा।

- युंन ब्युंग, विदेश मंत्री, दक्षिण कोरिया

घाव भरने की पहल

यह कोई मुआवजा नहीं है। कम्फर्ट वुमेन के सम्मान और मर्यादा को वापस लौटाने और उनके भावनात्मक घावों को भरने की एक पहल है।

- फुमिओ किशीदा, विदेश मंत्री, जापान

इंदिरा आवास योजना का नया नाम होगा प्रधानमंत्री आवास योजना!

इंदिरा आवास योजना का नया नाम होगा प्रधानमंत्री आवास योजना!

नई दिल्ली। केन्द्र की एनडीए सरकार ने नेहरू-इंदिरा परिवार से जुड़ी एक और योजना का नाम बदलने की पूरी तैयारी कर ली है। अब बारी है गरीबों के लिए बनाए जाने वाले आवास का नया नामकरण करने की।

अभी गरीबों के लिए जो आवास बनवाए जाते हैं उसका नाम इंदिरा आवास योजना है। अब इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना किया जाना है। इसके लिए नवाचार किया जा रहा है।

राजधानी के एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पुष्टि की है कि इंदिरा आवास योजना का नाम बदला जा रहा है। बनाए जाने वाले मकान में कई तरह के परिवर्तन किए जाएंगे।

अधिकारी के मुताबिक हम इस योजना में -ग्रामीण-शब्द शामिल किए जाने पर गम्भीरता से चर्चा कर रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पहले से ही संशोधन के लिए कैबिनेट जारी कर दिया है। योजना है कि मकान जो बनें वे वर्तमान की अपेक्षा बड़े हों और इसकी राशि भी वर्तमान के 1.25 लाख रुपए से बढ़ाकर दोगुनी किए जाने पर विचार किया जा रहा है। नई योजना में रसोईघर भी बड़ा होगा और मौजूदा क्षेत्र को 22 से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सरकार पहले ही राजीव गांधी के नाम पर चल रही दो योजनओं का नाम बदल चुकी है। एक योजना का नाम सरदार पटेल के नाम पर तथा दूसरी योजना का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया है।

चूरू/सुजानगढ़।आनंदपाल का साथी पवन गिरफ्तार



चूरू/सुजानगढ़।आनंदपाल का साथी पवन गिरफ्तार


करीब 16 माह पहले पंचायत समिति के आगे सुजानगढ़ निवासी सीताराम चौधरी पर फायरिंग के मामले में आरोपित पवन सिंह को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार यह आनंद पाल गिरोह का सदस्य है।

आरोपित पवन सिंह को सोमवार सुबह न्यायालय में पेश किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कौशिक ने पूछताछ के लिए आरोपित को 4 जनवरी तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए है।

सोमवार, 28 दिसंबर 2015

बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार के पोस्टर लोगो जारी किये

बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार के पोस्टर लोगो जारी किये 


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल्स द्वारा तीन जनवरी को आयोजित होने वाले परस्नलिटी डवलपमेंट और कॅरियर गाइडेंस सेमीनार के करिश्मा भाटी द्वारा डिजाईयन किये पोस्टर और लोगो का विमोचन सादे समारोह में होटल कलिंगा में किया ,गया लोकार्पण समारोह में संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,जोगेन्द्र सिंह चौहान ,डॉ विकास चौधरी ,रमेश कुमार कड़वासरा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,अबरार मोहम्मद ,दिग्विजय सिंह चली ,मगाराम माली ,स्वरुप सोनी ,जय माली ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,डॉ विकास चौधरी ने इस अवसर पर कहा की ग्रुप द्वारा युवाओ के भविष्य के लिए बेहतर शुरुआत हैं ,इस को आगे भी जारी रखे ,उन्होंने कहा की छात्रों के जीवन में सफल व्यक्तियों का मार्गदर्शन बहुत ममआयने रखा हैं ,चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर के युवाओ को इस सेमीनार में अधिक से अधिक भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए ,जोगेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की सेमीनार में  विशेषज्ञ छात्रों को जीवन में सफल होने के टिप्स देंगे ,उन्होंने आह्वान किया की युवाओ को इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ा कर लाभ उठाना चाहिए ,कार्यक्रम के अंत में सभी का जोगेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त किया 

उदयपुर. सलूम्बर में छह शराब की भट्टियां पकड़ीं

उदयपुर. सलूम्बर में छह शराब की भट्टियां पकड़ीं

उदयपुर. सलूंबर स्थित बस्सी गांव में सोमवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने छह शराब की भट्टी पकड़ी और भारी मात्रा में शराब भी बरामद की, लेकिन छापेमारी के दौरान भट्टी संचालक फरार हो गए। सोमवार सुबह आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि बस्सी में अवैध रूप से शराब की भट्टियां चल रही हैं। अबकारी निरीक्षक मीनाक्षी चौहान के नेतृत्व में विभागीय टीम दोपहर करीब 3 बजे बस्सी गांव पहुंची। अबकारी टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। संयुक्त रूप से टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई से गांव में हड़कम्प मच गया। मौके पर आबकारी टीम ने अवैध रूप से चल रही शराब की छह भट्टियों को नष्ट कर दिया। मौके से 40 लीटर कच्ची शराब और 1600 लीटर वर्स भी बरामद की गई, लेकिन इस अवैध कारोबार में लिप्त शराब भट्टी संचालक मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की उनकी धरपकड़ में लगी है।

जोधपुर इसने हथियार से खुद का ही गला रेत दिया



जोधपुर इसने हथियार से खुद का ही गला रेत दिया


जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र में राजसागर चामू के रहने वाले एक युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला रेंत कर आत्महत्या का प्रयास किया।

उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आत्महत्या का प्रयास करने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वह खान मजदूर बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि देचू के चामू रोड स्थित राजसागर निवासी 30 वर्षीय विश्राराम पुत्र लादूराम मेघवाल ने शौच पर जाते समय अपने गले पर धारदार हथियार चला दिया। इसकी सूचना पर परिजन मौके पर आए और उसे पहले देचू के एक सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। गले पर हथियार से घाव करने का पता नहीं लगा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

नई दिल्ली।अगर आप सलाना कमाते हैं 'इतने रुपए' तो नए साल से नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी



नई दिल्ली।अगर आप सलाना कमाते हैं 'इतने रुपए' तो नए साल से नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी


दस लाख रुपए से अधिक कर योग्य आय (Taxable Income) वाले उपभोक्ताओं को रसोई गैस पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। यह फैसला एक जनवरी 2016 से लागू होगा। सरकार की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक रसोई गैस के कई उपभोक्ता स्वेच्छा से सब्सिडी छोड रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार का मानना है कि उच्च आय वर्ग को बाजार कीमत पर रसोई गैस सिलेंडर लेना चाहिए। इसलिए फैसला किया गया है कि उन उपभोक्ताओं रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी जिनकी या जिनके पति पत्नी की कर योग्य आय 10 लाख रुपए से अधिक है। यह गणना पिछले वित्त वर्ष की आय के आधार पर की जाएगी।

फिलहाल यह व्यवस्था जनवरी 2016 से बुक कराए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडरों पर उपभोक्ताओं द्वारा स्वत: की गई घोषणा के आधार पर लागू होगी। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले दिनों इस बात की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि सरकार अमीर लोगों की गैस सब्सिडी बंद करने पर विचार कर रही है।

जोधपुर देवर ने तलवार से काट डाला भाभी को



जोधपुर देवर ने तलवार से काट डाला भाभी को


ओल्ड स्टेडियम स्थित शापिंग सेंटर के पीछे रहने वाले एक परिवार में तकरार इस कदर बढ़ गई कि एक देवर ने अपनी भाभी को तलवार से वार कर हत्या कर दी। देवर अपनी भाभी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। उदयमंदिर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार स्टेडियम के निकट शापिंग कॉम्पलैक्स के पीछे स्थित कॉलोनी में रहने वाली मुशरत पत्नी सद्दाम की सोमवार सुबह घरेलू विवाद के चलते अपने देवर के साथ तकरार हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर देवर ने अपनी भाभी के साथ मारपीट की। मामले इतने में ही शांत नहीं हुआ।

मारपीट के दौरान देवर में तलवार से भाभी पर हमला कर दिया। इससे कमरे व सीढि़यों पर खून ही खून फैल गया। तलवार के जोरदार प्रहार से मुशरत की मौके पर ही मौत हो गई। अपनी भाभी की हत्या करने के बाद देवर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया।

युवा अपना इतिहास पहचाने- शुक्ला रविवार को योग सहीत अनंेक कार्यक्रम हुए प्रशिक्षण शिविर में हुए आयोजित



युवा अपना इतिहास पहचाने- शुक्ला

रविवार को योग सहीत अनंेक कार्यक्रम हुए प्रशिक्षण शिविर में हुए आयोजित


बाड़मेर 28 दिसम्बर। राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सांय कालीन सत्र में नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक हरिशंकर शुक्ला ने स्वसं सेवको को प्रशिक्षण सामग्री के किट का वितरण किया इसी के साथ स्वय सेवको ने देश भक्ति व राजस्थानी गीतो की प्रस्तुति दी। सुजान ंिसह, सुरेशकुमार, तगाराम,कमलेश, काभल खा, जानी खा ने प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के अपने अनुभवो को साझा किया।

इससे पूर्व शैक्षणिक सत्र में स्वंय सेवको को से चर्चा करते हुए शुक्ला ने कहा कि परोपकारम ईदम शरीरम। यह शरीर हमारा परोपकार के लिए बना है न कि केवल मौज मस्ती, खाने पीने के लिए । हमे इस शरीर के माध्यम से अधिक से अधिक परोपकार के कार्य करने चाहिए।

शुक्ला ने कहा कि हम जब भी भगवान के दर्शन करने जाते है तो केवल स्वंय के लिये ही सब कुछ मांगते है हमें उस वक्त परमात्मा से अन्यो के लिये भी मांगना चाहिए। उन्होने युवाओ से आह्वान किया कि वे अपने इतिहास को जाने । युवाओ का इतिहास स्वामी विवेकानंद,सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह जैसे देश के कर्णधार रहे है इसलिये हर युवा को अपनी पहचान कर अपनी क्षमताओ का पूर्ण उपयोग करना चाहिए। युवा शक्ति अपार क्षमताओ का केन्द्र है लेकिन युवा सही लक्ष्य तय नहीं कर, गलत पथ पर चला जाता है जिससे वह सही परिणाम प्राप्त नहीं कर सकता है। उपनिदेशक ने युवाओ को कही दृष्टातं देते हुए स्वंय को पहचानने के गुर सीखाये।

शुक्ला ने दुरदराज से पधारे राष्ट्रीय युवा कौर स्वंय सेवको को 12 दिन से लगाताकर चल रहे प्रशिक्षण के माडयूल व स्वंय सेवको द्वारा सीखे गये व तेयार किये गये भिति पत्रो व कार्यो की जानकारी लेने के प्श्चात स्वंय संेवको के सीखने की ललक को अच्छा संकेत बताया ।

नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक व प्रशिक्षण प्रभारी ओम प्रकाश जोशी ने उपनिदेशक का स्वंय सेवको की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत करते हुए शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया िकइस शिविर के दौरान स्वंय सेवको को क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी के द्वारा भारत सरकार की विभिनन योजनाओ के बारे में, राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम के अधिकारियो द्वारा कौशल विकास के बारे में,इन्द्र प्रकाश पुरोहित द्वारा व्यक्त्तिव विकास के बारे में,धीरज द्वारा डिजिटल इंडिया के बारे में,कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको द्वारा कृषि की रबी व खरीफ की फसलो की जानकारी के साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण व पुरातत्व के महत्व के स्थल किराडू मंदिरो का अवलोकन करवाया गया।

कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने करते हुए सभी स्वंयसेवको का परिचय करवाया।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने रोजगार कार्यालय की विभिन्न योजनाओ की जानकारी स्वंयसेवको को प्रदान की । योग भगाये रोग विषय पर खेमाराम आर्य ने युवाओ को योग व प्रणायामो के बारे में विस्तार से जानकारी दी इसी के साथ उन्होने पंचगव्य सिद्वान्त के साथ ही रोग क्यो होते है? आहार विधि के बारे में विस्तार से बताया।