बाड़मेर आॅपरेशन स्माईल द्वितिय अभियान चलाने का निर्णय
बाड़मेर 01 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2016 तक गुमषुदा नाबालिंग बच्चो की तलाष हेतु राज्य सरकार द्वारा ’’आॅपरेषन स्माईल द्वितिय’’ विषेश अभियान चलाने का निर्णय लेने पर जिला बाडमेर मे उक्त अभियान की सफलता हेतु श्री जस्साराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।उक्त अभियान के तहत आज दिनाक 30.12.15 को जिले के सभी थानो के टीम प्रभारी अधिकारीयोंएंव स्टेक हाॅल्डर जिसमे समाज कल्याण विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, चिल्ड्रन होम, एन.जी.ओ.(ष्योर संस्थान बाडमेर, महिला परामर्ष केन्द्र इत्यादि) के समन्वय स्थापित करने हेतु नाॅडल अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में आॅपरेषन स्माईल द्वितिय के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया। श्री अम्बालाल सोनी ने जे.जे. एक्ट, किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री पुरूशोतम सोंलकी ने बाल अधिकारो एंव अधिनियमो, एंव श्रीमति षोभा गौड महिला परामर्ष केन्द्र बाडमेर द्वारा पोक्सो एक्ट, व ष्योैर संस्थान के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री विपुल भारद्वाज द्वारा बाल श्रम के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया।
आॅपरेषन स्माईल द्वितिय अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित टीमो को उनके दायित्व एंव कर्तव्यो के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया।
गुमषुदा की श्रेणी में आने वाले बच्चो के साथ बाल श्रमिक, बंधुआ मजदूरी, भिक्षावृति, बालको के साथ होने वाले अन्य अपराधो ईत्यादि के तहत इस अभियान में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बध में विस्तार से अवगत करवाया गया। तथा बैठक के दौरान किषोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत धारा 2(डी)(7) मे तस्करी षिकार होने वाले पिडित बच्चो , धारा 2(डी)(1ए) मे कामकाजी बच्चो(बाल श्रर्मिको), धारा 23 बच्चो पर कु्ररता, धारा 24(1) बच्चो से भिक्षावृति करवाना। धारा 25 बच्चो को नषीली वस्तुएंे देना, धारा 26 बाल श्रमिको को षोशण को दण्डनिय अपराध माना गया। तथा धारा 370 मानव की तस्करी जिसमें महिला एंव बच्चे समिलित है। धारा 370क जिसमें मानव तस्करी कर लाये गये मानव को नियोजित करना संश्रय देना, परिवहन करना,गृहित करना दण्डनीय अपराध है। इसके अलावा धारा 370(4) एंव 370(5) के तहत बाल तस्करी करने वालो को कठोर एंव अधिक सजा का प्रावधान के बारे मे भी जानकारी दी गई।
उक्त अभियान को सफल बनाने के सम्बध में मीडिया को आमजन मेे अधिक से अधिक प्रचार एंव प्रसार करने हेतु अनुरोध किया गया। एंव आमजन से अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग चाहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें