जोधपुर इसने हथियार से खुद का ही गला रेत दिया
जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र में राजसागर चामू के रहने वाले एक युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला रेंत कर आत्महत्या का प्रयास किया।
उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आत्महत्या का प्रयास करने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वह खान मजदूर बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि देचू के चामू रोड स्थित राजसागर निवासी 30 वर्षीय विश्राराम पुत्र लादूराम मेघवाल ने शौच पर जाते समय अपने गले पर धारदार हथियार चला दिया। इसकी सूचना पर परिजन मौके पर आए और उसे पहले देचू के एक सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। गले पर हथियार से घाव करने का पता नहीं लगा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें