थार की संस्कृति इतिहास परंपरा और समाचारों का साझा मंच
BNT
मंगलवार, 29 दिसंबर 2015
श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा
श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा
श्रीगंगानगर. नगर परिषद आयुक्त के पुरानी धानमंडी के पिड़ों के आवंटन के एवज में नियमन शुल्क जमा करने से इंकार को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सोमवार को आयुक्त मान को अपने चैम्बर में तलब किया। कलक्टर पीसी किशन ने बताया कि मान को एपीओ करने की तैयारी कर ली थी लेकिन उन्होंने खुद ही छुट्टी मांग ली। मान को अगले चार-पांच दिन छुट्टी पर भेज दिया गया है। परिषद में आयुक्त का चार्ज यूआईटी सचिव करतार सिंह पूनियां को सौंपने के आदेश जारी किए गए है। परिषद में मंगलवार को दिनभर व्यापारियों और पार्षदों ने आयुक्त मान के समक्ष हंगामा किया। इन व्यापारियों का कहना था कि वे पिडों का नियमन शुल्क जमा कराने को तैयार हैं, कई व्यापारी चेक भी लाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें