मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

अजमेरनामा अजमेर जिले की सरकारी खबरे

अजमेरनामा अजमेर जिले की सरकारी खबरे 
महात्मा गांधी नरेगा की 850 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित
अजमेर, 29 दिसम्बर। जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष साधारण सभा में महात्मा गांधी नरेगा की 853 करोड़ 39 लाख की वार्षिक कार्ययोजना एवं श्रम बजट का वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए अनुमोदन किया गया। कार्ययोजना में 91.09 लाख संभावित मानव दिवस के लिए 237 करोड़ 36 लाख का अनुमानित प्रावधान किया गया है।

जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने कहा कि ग्राम पंचायतों के द्वारा अनुमोदित कार्यों के प्रस्तावों को पंचायत समिति के स्तर पर अनुमोदन उपरान्त जिला स्तरीय साधारण सभा द्वारा अनुमोदन किया गया। इन्हें राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। इससे जिले में रोजगार तथा आर्थिक स्वावलम्बन की नई धारा का प्रवाह होगा। स्थानीय निकायों द्वारा किये जाने सभी कार्यक्रमों तथा क्रिया कलापों में समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के अनुसार जल संरक्षण के लिए 101 करोड़ 22 लाख, 698 हैक्टेयर में अकालरोधी कार्य के लिए 51 करोड़ 17 लाख तथा 14384 हैक्टेयर की अनुसूचित जाति, जनजाति की जमीनों पर कार्य 73 करोड़ 57 लाख से होंगे। इसी प्रकार परम्परागत जल स्त्रोतों के 1257 घन मीटर कार्यों के लिए 112 करोड़ 55 लाख, 54 हैक्टेयर में वृक्षारोपण के लिए 6 करोड़ 19 लाख, बाढ़ नियंत्राण के लिए 32 करोड़ 32 लाख, ग्रामीण सड़क सम्पर्क के लिए 415 करोड़ 84 लाख, कृषि संबंधी के लिए 4 करोड़ 57, मवेशियों से संबंधित कार्यो के लिए 5 करोड़ 39 लाख, ग्रामीण पेय जल कार्य के लिए एक करोड़ 89 लाख तथा अन्य कार्यों के लिए 28 करोड़ 32 लाख का प्रावधान किया गया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधीशाषी राजेश कुमार चैहान ने इस अवसर पर बताया कि जिले में अब तक 405104 जाॅब कार्ड जारी किए गए है। वार्षिक कार्ययोजना 2016-17 के अनुसार पंचायत राज विभाग द्वारा 824 करोड़ 44 लाख के, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 9 करोड़ 25 लाख के, जल संसाधन विभाग द्वारा 14 करोड़ 58 लाख के तथा वन विभाग द्वारा 5 करोड़ 10 लाख के कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिले की पंचायत समितिवार व्यय एवं बजट का अनुमान अनुमोदित किया गया। पंचायत समितिवार कार्ययोजना में सरवाड़ पर 72 करोड़ 27 लाख तथा अरांई के द्वारा 76 करोड़ 66 लाख, मसूदा के द्वारा 75 करोड़ 9 लाख, पीसांगन के द्वारा 256 करोड़ 6 लाख, श्रीनगर के द्वारा 45 करोड़ 4 लाख, सिलोरा के द्वारा 87 करोड़ 93 लाख, भिनाय के द्वारा 113 करोड़ 8 लाख केकड़ी के द्वारा 105 करोड़ 94 लाख तथा जवाजा के द्वारा 21 करोड़ 28 लाख के प्राप्त प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया।

उन्होंने बताया कि विशेष साधारण सभा में वर्ष 2015-16 की पूरक कार्य योजना के कार्यों का भी अनुमोदन किया गया। जिले में एक करोड़ 65 लाख की लागत से निर्मित 25 आंगनबाड़ी के निर्माण महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ कन्वर्जेन्स (अभिसरण) के माध्यम से करवाया गया। महात्मा गांधी नरेगा के मद से एक करोड़ 25 लाख तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 40 लाख तथा व्यय किए गए थे। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 136 कार्यों के लिए 16 करोड़ 95 लाख तथा वन विभाग के सात कार्यो के 39.63 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अभिसरण से समस्त ग्राम पंचायतों में 63 करोड़ 13 लाख की लागत से अनाज के लिए गोदाम कार्यों को भी अनुमोदित किया गया।

इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी सहित जिले के विकास अधिकारी, प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




बेरोजगारों को रोजगार मेले के जरिए मिलेगा रोजगार

अरबन हाट में विशाल रोजगार मेला कल

अजमेर, 29 दिसम्बर। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय, जिला प्रशासन और राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन बुधवार 30 दिसम्बर को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाएगा।

रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक जी.पी.वर्मा ने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यामिता शिविर में नियोजक संस्थाओं द्वारा विभिन्न पदों के लिए तकनीशियन, कुशल, अर्द्धकुशल एवं अकुशल बेरोजगारों को मौके पर ही चयनित किया जाएगा। शिविर में बीएएस, एसएससीआई, यूरेका फोर्बस, सक्सेेस डिटेक्टिव, शिव इण्टरप्राईजेज, संजीवनी क्रेडिट काॅपरेटिव, बिग बाजार, बीएसएनएल, विजन प्लस, एसएम चेरिटेबल ट्रस्ट तथा व्यक्तिगत रोजगार प्रदाता भाग लेंगे। इनके द्वारा सहायक, एक्ज्यूकेटिव, सोलर रिपेयर पर्सन, सिक्यूरिटी गार्ड, सेल्स पर्सन, श्रमिक, कम्प्यूटर आॅपरेटर तथा प्रबंधक जैसे पदों के लिए भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित आशार्थियों को अपनी योग्यता, अनुभव तथा पद के अनुसार, पांच हजार से लेकर 15 हजार तक प्रतिमाह का अनुमानित वेतन नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जाएगा। आशार्थियों के लाभार्थ संचालित केन्द्र तथा राज्य सरकार की योंजनाओं एवं आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी तथा आवेदन पत्रा उपलब्ध करवाएं जाएंगे। आशार्थियों को अपने साथ समस्त मूल दस्तावेजों, उनकी छायाप्रतियों का सेट तथा पासपोर्ट साईज फोटो लानी होगी।




केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सावंर लाल जाट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति
की बैठक कल

अजमेर, 29 दिसम्बर। केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक बुधवार 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।




मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक कल

अजमेर, 29 दिसम्बर। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की बैठक कल 30 दिसम्बर को दोपहर एक बजे कार्यवाहक संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




पाईपलाईन संधारण के लिए पेयजल शटडाउन कल
अजमेर, 29 दिसम्बर। नसीराबाद पम्पिंग स्टेशन पर पुरानी व नई पाईप लाईनो ं के बीच उमी प्लेट लगाने के कारण बुधवार 30 दिसम्बर को सुबह 11 बजे 24 घण्टे का शटडाउन लिया जा रहा है। इस कारण अजमेर, ब्याव, किशनगढ़, केकड़ी एवं सरवाड़ शहर की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें