मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

बाडमेर,बोर्डर गतिविधियों पर आधारित पुस्तक धोरा धरती का विमोचन



बोर्डर गतिविधियों पर आधारित पुस्तक धोरा धरती का विमोचन
बाडमेर, 29 दिसंबर। पश्चिमी राजस्थान के बोर्डर के विविध पहलूआंे को दर्शाती वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल गोली की पुस्तक धोरा धरती का मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर के पत्रकारांे ने विमोचन किया। बाड़मेर-जैसलमेर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुए विभिन्न घटनाक्रम पर आधारित यह पहली पुस्तक है।

जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली, धर्मसिंह भाटी, मदन छाजेड़, मुकेश मथराणी, विजय कुमार ने धोरा धरती पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर पत्रकार गोली ने कहा कि उनका करीब 25 साल पहले देखा गया ख्वाब आज साकार हुआ। यह पुस्तक आमजन के साथ मीडियाकर्मियांे,सुरक्षा एजेंसियांे के लिए भी खासी मददगार साबित होगी। इस पुस्तक मंे बाड़मेर सीमा पर हुए भारत-पाक युद्व, बाड़मेर के शहीद, बाड़मेर बना तस्करी का केन्द्र, बांग्लादेशियांे की घुसपैठ, सीमा पर बढते खतरे, सिंध की स्थिति, सीमा जन कल्याण समिति, पीर जिलानी की यात्रा के साथ बोर्डर से जुड़े विविध पहलूओं के बारे मंे विस्तार से जिक्र किया गया है। इस पुस्तक बोर्डर के विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देने का प्रयास किया गया है। इस पर पत्रकार चंदनसिंह भाटी, सुरेश जाटोल, चन्द्रसिंह चंदन, ठाकराराम मेघवाल, जोगाराम सारण समेत कई प्रबुद्व नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें