बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार के पोस्टर लोगो जारी किये
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल्स द्वारा तीन जनवरी को आयोजित होने वाले परस्नलिटी डवलपमेंट और कॅरियर गाइडेंस सेमीनार के करिश्मा भाटी द्वारा डिजाईयन किये पोस्टर और लोगो का विमोचन सादे समारोह में होटल कलिंगा में किया ,गया लोकार्पण समारोह में संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,जोगेन्द्र सिंह चौहान ,डॉ विकास चौधरी ,रमेश कुमार कड़वासरा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,अबरार मोहम्मद ,दिग्विजय सिंह चली ,मगाराम माली ,स्वरुप सोनी ,जय माली ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,डॉ विकास चौधरी ने इस अवसर पर कहा की ग्रुप द्वारा युवाओ के भविष्य के लिए बेहतर शुरुआत हैं ,इस को आगे भी जारी रखे ,उन्होंने कहा की छात्रों के जीवन में सफल व्यक्तियों का मार्गदर्शन बहुत ममआयने रखा हैं ,चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर के युवाओ को इस सेमीनार में अधिक से अधिक भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए ,जोगेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की सेमीनार में विशेषज्ञ छात्रों को जीवन में सफल होने के टिप्स देंगे ,उन्होंने आह्वान किया की युवाओ को इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ा कर लाभ उठाना चाहिए ,कार्यक्रम के अंत में सभी का जोगेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें