बाडमेर, जिला परिषद की बैठक आज, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्शबाडमेर, 30 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को दोपहर 1 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभागार मंे आयोजित होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे 3 नवंबर को आयोजित हुई बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रभावी क्रियान्विति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2016-17 पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सड़क, पेयजल, विद्युत व्यवस्था पर चर्चा के साथ शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला तथा बाल विकास विभाग की योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। नेहरा ने बताया कि इसके अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें