बाड़मेर समदड़ी 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला
सुनील दवे समदड़ी कस्बे में लूणी नदी में देवल्याली सरहद में स्थित रॉयल्टी नाके पर देर रात अज्ञात हमलावरों द्वारा कर्मचारियो पर जान से हमला करने और 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात की जानकारी मिलने पुलिस मोके पर पहुची और हमने में घायल रॉयल्टी नाके के चारो कर्मचारीयो को समदड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वारदात को लेकर रॉयल्टी नाके के कार्मिक पप्पा राम ने समदड़ी थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया कि नाके पर वो और उसके तीन कर्मचारी काम कर रहे थे । रात को चार पांच अज्ञात लोग नाके पर आये और लाठियो व् सरियों से चारो पर हमला कर दिया। चिल्लाने पर हमलावर नाके में रखी 37 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। समदड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें