मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जन अभियान बनावे- विधायक भाटी व राठौड़
जल स्वावलम्बन अभियान मे जन प्रतिनिधि अहम भूमिका अदा करे- जिला कलक्टर
जैसलमेर 29 दिसम्बर/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के जिले मे सफल संचालन के संबंध मे उप जिला प्रमुख उम्मेद सिंह नरावत की अध्यक्षता मे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद मे जिला परिषद की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक मे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड़, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर के साथ ही जिला परिषद सदस्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने जल संचय के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियानप ष्षुरु किया है इससे आने वाले समय मे लोगो मे जल संचय की प्रवृति को जागृत करना हैं। उन्हांेने कहा कि इस अभियान को जिले मे सूचारु रुप से संचालन करने के लिए सभी की सहभागिता जरुरी है। उन्होंने इस अभियान को जन जन का अभियान बनाने के लिए प्रचार प्रसार गतिविधियां विषेष रुप से कराने पर जोर दिया। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के संबंध में जो गाईड लाईन राज्य सरकार द्वारा बनाई गई है उसकी अनुपालना अनुरुभी कार्य करवाए जाए। उन्होंने कहा िकइस अभियान मे जनप्रतिनिधि भी अपनी ओर से पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने अभियान के लिए ठेकेदारो, स्वयं सेवी संस्थाओं का भी पूरा सहयोग लेने की बात कही।
पोकरण विधायक ष्षैतानसिंह राठोड ने कहा कि मानव जीवन से सीधा जुडा हुआ जल अभियान को हमे जन जन का अभियान बनाना है तभी हम इसमें सफलता प्राप्त कर सकंेगे। उन्होंने कहा िकइस अभियान मे प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिष्चित करनी है ताकि वे जल संचय के लिए आगे आए। उन्होेंने प्राचीन काल की जल संरक्षण की पद्धतियों एवं उनमे लोगो का मन से जुडाव के वृतान्त सुनाते हुए कहा कि हमें उस प्रचीन पद्धति के भाव लोगो मे भरने है। उन्होंने कहा कि जल का जीवन मे बहुत बडा महत्व है एवं जिस गति से जल का दोहन हो रहा है उससे आने वाली पीढी जल के संकट मे आ सकती है। उन्होंने बरसाती जल संरक्षण एंव संचय के लिए इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक कार्य कराने पर जोर दिया। उन्होंने इस अभियान की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर चयनित ग्राम पंचायतों मे कराने पर विषेष जोर दिया।
जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने कहा कि जिले मे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत 25 गांवों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांवो मंे जल संचय के लिए आम जन मंे जन जागृति पैदा करने, उनका जुडाव लेने के संबंध में अनेक प्रकार की आईईसी गतिविधियां संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में जन प्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका अदा करके लोगो की सहभागिता दर्ज करावें तभी हम इस अभियान म सफलता पा सकेेंगे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस अभियान के संबंध मे चयनित गांवो के सरपंचो को भी पत्र लिखें एवं उनका पूरा सहयोग हर गतिविधि मे लेवेे। उन्होंने अभियान के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
उप जिला प्रमुख उम्मेद सिंह नरावत ने जिला परिषद के सदस्यों से कहा कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के संचालन से जल संरक्षण के प्रति लोगो में अवष्य ही जागृति पैदा होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि इस अभियान के संबंध मे जिला, ब्लाॅक एंव ग्राम स्तर पर राज्य सरकार से प्राप्त समस्त आईईसी सामग्री पोस्टर, स्टीकर आदि का प्रदर्षन कर दिया गया है। उन्होंने अभियान के संबंध मे बनाये गये रैली कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं जनप्रतिनिधियों को इसमे षिरकत करने का आहवान किया। अधीक्षण अभियन्ता आईडब्ल्यूएमपी भागीरथ विष्नोई ने इस अभियान के क्रियाकलापों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं इसमें किए जाने वाले कार्यो के बारे मे भी अवगत कराया।
मुख्यमंत्री जल अभियान के संबंध मे दिलाई प्रतिज्ञा
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध मे आयोजित हुई कार्यषाला के दौरान संभागियों को वर्षा जल संचय के संबंध मे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने प्रतिज्ञा दिलाई।
---000---
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जैसलमेर 29 दिसम्बर/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध मे जन-जन में चेतना जगाने के लिए तैयार किए गए रथ को मंगलवार को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक ष्षैतान सिंह राठौड, जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने अटल सेवा केन्द्र से हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया। इस दौरान उप जिला प्रमुख उम्मेद सिंह नरावत, प्रधान जैसलमेर समिति अमरदीन, सांकडा अमतुल्ला मेहर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अधीक्षण अभियन्ता भागीरथ विष्नोई के साथ ही जिला परिषद सदस्य एवं अधिकारी गण उपस्थित थें। यह चेतना रथ गांवों मे जल संचय एवं सरंक्षण के संबंध मे लोक कलाकारांे के माध्यम से चेतना अलख जगाएगा।
---000---
आंबटन सलाहकार समिति की बैठक 4 जनवरी को
जैसलमेर 29 दिसम्बर/उपनिवेषन क्षेत्र में राजकीय भूमि का आंबटन एवं विक्रय नियम 1975 के प्रावधानों के अधीन उपनिवेषन तहसील नाचना न. 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आबंटन प्रकरणों के निस्तारण के लिए आबंटन सलाहाकर समिति की बैठक 4 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना मे रखी गई है।
उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार षर्मा ने बताया कि इस बैठक मे पोकरण विधायक ष्षैतान सिंह राठौड, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, समिति सदस्य खेताराम लीलड, दलाराम भील, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नं. 1 व 2 के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमन्त्रित किया गया है।
---000---
जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 2016 के लिए चयनित परीक्षा केन्द्रो में परिवर्तन
नये परीक्षा केन्द्रो पर होगी परीक्षा
जैसलमेर 29 दिसम्बर/प्राचार्य जवाहर नवोदय विघालय मोहनगढ एम.एस. हुसैन ने बताया कि जवाहर नवोदय विघालय चयन परीक्षा 2016 जो कि 9 जनवरी 2016 को प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित होने जा रही है। उन्होंने बताया कि सम ब्लाॅक के एक परीक्षा केन्द्र, जैसलमर ब्लाॅक दो परीक्षा केन्द्र व सांकडा ब्लाॅक के तीन पूर्व में निर्धारित परीक्षा केन्द्रो मे परिवर्तन किया गया हैै।
प्राचार्य ने बताया कि पूर्व मे निर्धारित अमर षहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च मा. विधालय के स्थान पर माॅन्टेंसरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को रखा गया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सुथार पाडा के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र आदर्ष विघा मंदिर बालिका का नीचे वाला भाग गांधी काॅलोनी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र आदर्ष विधा मंदिर बालिका का उपरी भाग गांधी काॅलोनी रखा गया है। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण के स्थान पर बाबा रामदेव उच्च माध्यमिक विधालय रामदेवरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण पूर्वी भाग व उतरी भाग के स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रामदेवरा पूर्वी भाग व उतरी भाग नया परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है षेष परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मोहनगढ, नाचना, रामगढ, फतेहगढ यथावत रहंेगे।
---000---
मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसो में भवन निर्माण के लिए
आवेदन पत्र आमंत्रित की अन्तिम तिथि 30 दिसबंर
जैसलमेर 29 दिसम्बर/जिले के पंजीकृत मदरसो को राजस्थान मदरसा बोर्ड के आदेषानुसार मदरसो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को गुणवतायुक्त षिक्षा दी जा सके इसके लिए मुस्लिम समुदाय में षिक्षा जागृति लाकर अधिक से अधिक छात्र छात्राओ में अध्ययन के प्रति रूचि जागृत कर दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी दी जा सके। इस योजना के तहत मदरसो को आधुनिक षिक्षा देने के लिए कक्षा कक्ष निर्माण, छात्रावास निर्माण, भवन मरम्मत कार्य एवं आधारभूत भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसांे मे भवन निर्माण के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित की अंतिम तिथि 30 दिसबंर 2015 है।
जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष योग्य मदरसो का चयन कर संचालित मदरसों को निम्न श्रेणियों में बांटकर अनुदान दिया जाएगा - 1 माॅडल मदरसा 2. आवासीय मदरसा 3. सामान्य मदरसा। इस योजना के तहत चयन के मापदण्ड- 1. मदरसा का पंजीयन न्यूनतम 3 साल पूराना होना आवष्यक है। 2. मदरसे की स्वंय की भूमि होना अतिआवष्यक है 3. मदरसा भौतिक सत्यापन में चलता हुआ पाया जाना आवष्यक है। 4. मदरसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ की संख्या न्यूनतम 50 से 100 होना आवष्यक है। 5. मदरसा समुदाय द्वारा संचालित होना आवष्यक है।
यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत मदरसो को अनुदान की शर्ते इस प्रकार है। - 1. केन्द्र प्रवर्तित योजना एवं मौलाना आजाद फाउण्डेषन के तहत लाभान्वित मदरसो को इस योजना के अन्तर्गत भवन निर्माण अनुदान देय नही होगा। जिस मदरसे को एसपीक्यूईएम योजनान्तर्गत जो सामग्री दी जाएगी, वे मदरसे भी अनुदान देय नही होगा, किसी भी मदरसे को माॅडल मदरसा एवं आवासीय मदरसा श्रेणी में केवल एक बार ही अनुदान दिया गया है वे इस योजना से अनुदान देय नही है, सामान्य मदरसा श्रेणी में 5 वर्ष में एक बार अनुदान दिया जाएगा। 5 वर्ष पश्चात इस श्रेणी में दूसरी बार अनुदान दिया जायेगा। योजना प्रारम्भ दिनांक 16.12.2015 से 30.12.2015 तक है। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जाएगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें