मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

बाड़मेर।पटवार संघ का धरना जारी, आरोपी अब तक फरार, न्याय मिलने की उम्मीद नहीं।



बाड़मेर।पटवार संघ का धरना जारी, आरोपी अब तक फरार, न्याय मिलने की उम्मीद नहीं।
बाड़मेर। दिनांक 29-12-2015

लोहारवा पटवारी तिलोकचन्द के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पटवार संघ के बैनल तले जिले के समस्त पटवारी व गिरदावर दिनांक 24.12.2015 से जिला मुख्यालय पर आज पाँचवें दिन भी धरने पर बैठे रहे। धोरीमन्ना थाने में दर्ज मामले में जहां आठवेें दिन भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली से खफा होकर धरना स्थल पर जिले की विभिन्न तहसीलों से धरनार्थी पटवारियों व गिरदावरों की संख्या बढ़ रही है। आज धरना स्थल पर अध्यक्ष भंवराराम गोदारा, पूर्व अध्यक्ष शैतानसिंह, महामंत्री बेसराराम, प्रदेश महामंत्री बाबुसिंह राजपुरोहित, नन्दराम, संगठन मंत्री सुमेरसिंह ने सम्बोधित करते हुए विरोध प्रदर्शन को और तेज करने का आह्वान किया।

कल होगा सद्बुद्धि यज्ञ -

धरना दे रहे पटवारियों व गिरदावरों ने आज निर्णय लिया कि प्रशासन पिछले 10 दिनों से हमारे दुःख-दर्द को अनसुना कर रहा है। हमें न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। अतः भगवान इनको सद्बुद्धि दे इसके लिये कल दिनांक 30-12-2015 को धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जायेगा जिसमें जिले के समस्त पटवारी व गिरदावर उपस्थित रहेंगे तथा सहयोग दे रहे विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित करके विरोध प्रदर्शन तेज करने के लिये आगे की रणनीति तय की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें