जोधपुर देवर ने तलवार से काट डाला भाभी को
ओल्ड स्टेडियम स्थित शापिंग सेंटर के पीछे रहने वाले एक परिवार में तकरार इस कदर बढ़ गई कि एक देवर ने अपनी भाभी को तलवार से वार कर हत्या कर दी। देवर अपनी भाभी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। उदयमंदिर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार स्टेडियम के निकट शापिंग कॉम्पलैक्स के पीछे स्थित कॉलोनी में रहने वाली मुशरत पत्नी सद्दाम की सोमवार सुबह घरेलू विवाद के चलते अपने देवर के साथ तकरार हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर देवर ने अपनी भाभी के साथ मारपीट की। मामले इतने में ही शांत नहीं हुआ।
मारपीट के दौरान देवर में तलवार से भाभी पर हमला कर दिया। इससे कमरे व सीढि़यों पर खून ही खून फैल गया। तलवार के जोरदार प्रहार से मुशरत की मौके पर ही मौत हो गई। अपनी भाभी की हत्या करने के बाद देवर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें