नीमकाथाना.फ्लाइट से घर भेजा इंजीनियर का शव, रहस्यमयी ढंग से हुई थी मौत
शहर में नयाबास रोड पर किराए के मकान में एलएंडटी इंजीनियर की संदिग्धावस्था में मौत के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने इंजीनियर का शव का पोस्टमार्टम करवाकर कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया। इलेक्ट्रिक इंजीनियर केशंकर (40) तमिलनाडू का रहने वाला था। घर से दूरी ज्यादा होने के कारण परिजन शव लेने नहीं आ सके, ऐसे में पत्नी एस ओविया की सहमति के बाद पुलिस ने शव कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया।
इंजीनियर की मौत की सूचना पर जयपुर से कंपनी के अधिकारी कपिल अस्पताल पहुंचे। यहां से शव जयपुर ले जाया गया और वहां से हवाई जहाज के जरिए चेन्नई भिजवा दिया गया। एलएंडटी कंपनी के भगेगा डिपोट के प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र विसेन ने बताया कि केशंकर कंपनी में सात साल से कार्यरत था।
मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव राहड़ ने बताया कि इंजीनियर की मौत शराब के ज्यादा सेवन से होना प्रतीत हो रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें