बाड़मेर उपभोगता को थमाया डेढ़ लाख का बिल।।
समदड़ी।निकटवर्ती जेठन्त्री गाव में उपभोक्ता के उस वक्त होश उड़ गए जब बिजली विभाग ने डेढ़ लाख से अधिक राशि का बिल थमाया।उसी के साथ पुरे गाँव के बिलो में गड़बड़ी किसी के कम तो किसी के अधिक।सरपन्स सहित ग्रामीणों ने सिवाना के डिस्कॉम के धिकारियो को पत्र के जरिये बिलो में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी।पत्र में जानकारी में बताया की गाँव में अगस्त से बिजली बिलो में गड़बड़ी से ग्रामीण परेसान हे।कई बार अधिकारियो को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कारवाई नही हो रही हे।साथ ही रीडिंग कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया की डियूटी के नाम पर इधर उधर गुमता फिरता हे।और चाय पानी पीकर समय पर चला जाता हे।और अपनी मर्जी से रीडिंग लिख देता हे।जिससे ये परेसानी हो रही हे।जानकारी के अनुसार हेमाराम नाई का 154701 रुपये का बिल आने से होश उड़ गए।साथ रेड मार्क क्या हुआ था और समय पर राशि का भुगतान नही करने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा
समदड़ी।निकटवर्ती जेठन्त्री गाव में उपभोक्ता के उस वक्त होश उड़ गए जब बिजली विभाग ने डेढ़ लाख से अधिक राशि का बिल थमाया।उसी के साथ पुरे गाँव के बिलो में गड़बड़ी किसी के कम तो किसी के अधिक।सरपन्स सहित ग्रामीणों ने सिवाना के डिस्कॉम के धिकारियो को पत्र के जरिये बिलो में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी।पत्र में जानकारी में बताया की गाँव में अगस्त से बिजली बिलो में गड़बड़ी से ग्रामीण परेसान हे।कई बार अधिकारियो को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कारवाई नही हो रही हे।साथ ही रीडिंग कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया की डियूटी के नाम पर इधर उधर गुमता फिरता हे।और चाय पानी पीकर समय पर चला जाता हे।और अपनी मर्जी से रीडिंग लिख देता हे।जिससे ये परेसानी हो रही हे।जानकारी के अनुसार हेमाराम नाई का 154701 रुपये का बिल आने से होश उड़ गए।साथ रेड मार्क क्या हुआ था और समय पर राशि का भुगतान नही करने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें