जैसलमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रविष्ठ का अन्तिम दिवस
जैसलमेर जिले के सुप्रसिद्ध छायाकार दिवंगत स्व. श्री अमृतलाल व्यास की द्वितीय पुण्यतिथी के अवसर पर आयोजित होने वाली सोखिया फोटोग्राफर्स की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्ठ जमा करवाने का आज अन्तिम दिवस है। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्ठ सायं 5 बजे तक आसनी रोड स्थिीत श्रीनाथ स्टुडियो व गांधी काॅलनी स्थिीत राज स्टुडियो में जमा करवा सकते है।
जैसलमेर फोटोग्राफर्स सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि प्राप्त फोटोओं की प्रदर्षनी भी लागई जावेगी। 2 जनवरी को फोटोग्राफर्स सोसायटी द्वारा रक्तदान षिविर एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें