जैसलमेर ग्रामीण बालक-बालिकाओं ;16 वर्षद्ध की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारेाह
मंगलवार को पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ
जैसलमेर 29 दिसम्बर/ भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राजस्थान सरकार एवं राज्य क्रीडा परिषद जयुपर द्वारा आयोजित एवं राजीव गाॅधी खेल अभियान 2015 के अन्तगर्त ग्रामीण क्षेत्र में 16वर्ष आयुवर्गीय बालक-बालिकाओं के जैसलमेर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता - 2015 का समापन समारेाह का मंगलवार को आयोजन किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण , विशिष्ठ अतिथि प्रताप सिंह कंस्वा जिला शिक्षा अधिकार (प्रारम्भिक) जैसलमेर थे।
समापन समारोह में अतिथियों द्वारा समस्त खिलाडियों का परिचय किया गया।
मुख्य अतिथि शर्मा ने एथेलेटिक्स छात्र वर्ग की विजेता टीम साकड़ा, एथेलेटिक्स छात्रा वर्ग में विजेता टीम साकड़ा, बेस्ट छात्र एथेलेटिक्स गिरधर सिंह राजमथाई और बेस्ट छात्रा एथेलेटिक्स कु0 भगवती प्रभुपूरा भुर्जगढ को सम्मानित किया । उन्होने ने छात्र-छात्रा आॅल ओवर चैम्पीयनसिन सांकड़ा को प्रदान की और 100 मीटर दौड़ के विजेता गिरधर सिंह और गुडडी कुमारी तथा 300 मीटर के विजेता काणोद के भवानी सिंह को सम्मानित किया । शर्मा ने ग्रामीण प्रतिभाओं को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करनेकी कामना की । उन्होने विश्वास जताया कि ग्रामीण प्रतिभाएॅं खेलों में उत्कर्ष प्रदर्शन के दम पद अपनी अन्तराष्ट्रीय पहचान बना रही हैं उसी तरह आप भी जैसलमेर का नाम रोशन करे।
समापन समारोह के दौरान विशिष्ठ अतिथि एवं खेल प्रतियोगिता के संयोजक कस्वा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेतन प्रस्तुत करते हुए बाॅलीबाॅल की उपविजेता मोहनगढ़ टीम को ट्राफी प्रदान की । 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रहे मनीष देवपाल व नेनू कुमारी ओर 3000 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रहें नग सिंह को पुरस्कृत किया ।
समारोह के अध्यक्ष एवं प्रतियागिता प्रभारी श्री चारण ने बाॅलीबाॅल की विजेता टीम काणोद और एथेलेटिक्स उपविजेता छात्र-छात्रा मोहनगढ टीम केा ट्राॅफी प्रदान की। 3000 मीटर के उपविजेता गोविन्द सिंह और 100 मीटर के उप विंजेता सुखदेव एंव कु0 भावना पुरस्कृत किया । चारण ने ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल भावना से आगे बढने का आहवान किया उन्होने आगामी राज्य स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिताओ में उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए बधाई दी । कार्यक्रम का सफल सचालन विजय बल्लाणी ने किया तथा अंत में खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने सभी का आभार प्रदर्षित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें