बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा

पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया ,कम्पनी वाहनोंके कांच तोड़ वाहन  पलटे





बाड़मेर गुड़ामालानी के आरजीटी थाना इलाका में चल केयर्न कंपनी की अधिकृत कंपनी के प्लांट निर्माण में दौरान सोमवार देर रात पानी पाइप की टेस्टिंग के दौरान एक वॉल की निप्पल प्रेशर से निकल राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनाेदपुरा बिहार के पेट में जा घुसी  उसकी मौत हो गयी थी ,मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,कम्पनी द्वारा वार्ता कर पंद्रह लाख का मुआवजा दिया गया ,कम मुआवजा राशि  लेकर आर जी टी  श्रमिक प्रदर्शन पर उत्तर आये ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मौके पे पहुँच गए हैं ,इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की मृतक श्रमिक का कल परिजनों और कम्पनी कार्मिको की सहमति से कम्पनी द्वारा पंद्रह लाख के मुआवजे की घोषणा के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,परिजन शव लेकर रवाना भी हो गए ,बुधवार सुबह कम्पनी श्रमिकों ने आर जी टी गेट के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू की ,हंगामा होता देख रागेश्वरी पुलिस थाना को सूचित कर कम्पनी ने मुख्य द्वार बंद कर लिया ,इससे श्रमिक उग्र हो गए ,श्रमिकों ने गार्ड रूम में तोड़फोड़ की ,पुलिस के पहुँचने पर श्रमिकों ने पुलिस वाहन के कांच तोड़ दिए , पलट दिया ,श्रमिक मृतक के  पचास लाख रूपये  मुआवजे की मांग कर रहे  थे। पुलिस बल पर श्रमिकों ने पत्थरबाज़ी की जिस पर पुलिस बल ने श्रमिकों को खदेड़ दिया ,इस  श्रमिक वाहन की चपेट में आया जिसके पाँव में चोट लगी उसे अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया ,श्रमिकों ने कम्पनी के वाहनों के शीशे तोड़ वाहनों को पलट दिया ,पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेज स्थति को नियंत्रित किया गया ,वर्तमान में मौके पे शांति बहाल हैं ,नुकशान पहुंचने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाकर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही हैं

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण
पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


बाड़मेर   एक युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट और अमानवीय कृत्य किए जाने का मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल हुआ। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि वीडियो तीन दिन पुराना है। इस सम्बन्ध में चौहटन पुलिस ने स्व संज्ञान लेकर मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं तथा पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा हैं ,इसी बीच आरोपी फरार हो गए ,पुलिस उन्हें तलाश कर रही हैं ,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  खींव सिंह भाटी  ने बताया की एक युवक को अवैध संबंध के शक में लोगों ने बंधक बनाकर खेजड़ी के पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की गई।
उसके बाल काटे, मूत्र पिलाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति हो गई और किसी तरह का मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस स्वयं आगे आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौहटन थानाधिकारी पेमाराम ने बताया कि 28 जुलाई को गश्त के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता हुआ देखा गया। कुछ लोग एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर बाल काट रहे हैं। वीडियो में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पेड़ से बंधे युवक की पहचान मोगावां बाखासर निवासी युवक के रूप में की गई है।

यह युवक रतनपुरा कोनरा गांव में एक घर में रात को रुका था। इस पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। आसपास के लोगों को सूचना मिली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस पर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई। अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे बोतल से पेशाब पिलाया गया। कुछ लोग उसके बाल काट कर मुंडन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं आगे आकर मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर एक युवक को पेड़ से बांध कर मारपीट, पेशाब पिलाने और बाल काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में पीड़ित ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। वीडियो की पड़ताल करने पर सामने आया है कि युवक किसी के घर में रुका था, महिला के साथ संबंध के शक में उसे पकड़ा और उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाया  ,आरोपियों की तलाश की जा रही हैं ,शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा -खिन सिंह भाटी , ए एस पी, बाड़मेर

बाड़मेर सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर  सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के  बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर बाड़मेर के वरिष्ठ अधिवक्ता राऊराम चौधरी की मंगलवार को  हादसे  के  असोसिएशन ने राऊराम  एक दिन का रेफरेंस , जिसके चलते बुधवार को जिले के सारे न्यायालय बंद रहे ,उल्लेखनीय हे कल मारूड़ी के पास जानवर को बचने के चक्कर  में  बस भीड़ गया था ,इस हादसे में अधिवक्क्ता राऊराम चौधरी की दर्दनाक मौत हो गयी ,बार असोसिएशन ने उनकी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया  तथा असोसिएशन की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ,

बाडमेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाडमेर जिले में  कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाड़मेर। सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण की धमचक जारी हैं ,बुधवार प्रातः आई मेडिकल रिपोर्ट में जिले में तैंतीस  नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये ,बाड़मेर में पच्चीस और बालोतरा उप खंड में आठ पॉजिटिव मामले आये ,पी एम ओ डॉ बी एल मसूरिया ने बताया की राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में 56 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट में से 31 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं पोजिटिव की संख्या 25 है। जो कि 02 चौहटन, 02 पनघट रोड़, 07 गायत्री चोक, 05 मेगा उत्तरलाई, 01 थुंबली, 01 गडरा रोड़, 02 ढाणी बाजार, 01 राय कोलॉनी, 01 राम नगर, 01 गूंगा, 02 काऊ खेड़ा कवास के है। बारमेर में मंगलवार को ५६ कोरोना पॉजिटिव आये थे ,डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज   कोविड-19  राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बाड़मेर  पातः कालीन जांच रिर्पोट में 13 निगेटिव  , 8 पोजिटिव हैं । पोजिटिव केस बालोतरा  शहर से 7 है तथा पचपदरा से 1 केस है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने 29वें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार, बाड़ेबंदी से पीसीसी ऑफिस पहुंचे विधायक

गोविंद सिंह डोटासरा ने 29वें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार, बाड़ेबंदी से पीसीसी ऑफिस पहुंचे विधायक


राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कमेटी के नए चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को 29वें अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस विधायकों के साथ निर्दलीय विधायकों को विशेष रूप से बस के माध्यम से होटल फेयरमोंट से पीसीसी कार्यालय लाया गया।


विधायकों के साथ बस में पीसीसी पहुंचे गहलोत।

गौरतलब है सचिन पायलट को बर्खास्त किए जाने के बाद डोटासरा को नया अध्यक्ष बनाया गया था। इस दौरान ऐसा पहली बार होगा कि जब नए अध्यक्ष खुद ही पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले कांग्रेस में पूर्व अध्यक्ष की नए अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराकर जिम्मेदारियां सौंपता था।


 
डोटासरा को सत्ता और संगठन दोनों का अनुभव

सीकर की लक्ष्मणगढ़ सीट से विधायक चुने गए गोविंद सिंह डोटासरा का राजनीति में लंबा अनुभव है। उन्होंने सत्ता और संगठन दोनों में काम किया है। वे सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। एक अक्टूबर 1964 को जन्मे डोटासरा ने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है।


 संगठन का लंबा अनुभव

डोटासरा ने छात्र राजनीति के बाद युवा कांग्रेस में सक्रिय होकर कार्य किया है। वे युवक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे। 2005 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लक्ष्मणगढ़ (सीकर) पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में गोविंद सिंह विजय हुए और लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के प्रधान भी चुने गए। डोटासरा इसके बाद सियासत में आगे बढ़ते गए। डोटासरा लगातार सात साल तक सीकर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे हैं।



विधानसभा में भाजपा सरकार को घेरा

विधानसभा में भाजपा सरकार के कार्यकाल में डोटासरा ने हर मुद्दे पर सरकार को जोरदार तरीके से घेरा। वे कुशल वक्ता हैं और हाजिरजवाब भी हैं। बतौर प्रदेशाध्यक्ष ये खूबियां उनके काम आएंगी। हालांकि मौजूद राजनीतिक हालात में उनके सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं।

राज्यपाल ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की अर्जी तीसरी बार लौटाई; मुख्यमंत्री गहलोत चौथी बार गवर्नर से मिलने पहुंचे

राज्यपाल ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की अर्जी तीसरी बार लौटाई; मुख्यमंत्री गहलोत चौथी बार गवर्नर से मिलने पहुंचे

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने की अर्जी लगातार तीसरी बार लौटा दी। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौथी बार राज्यपाल से मिलने पहुंचे। दोनों की मुलाकात 15 मिनट चली। गवर्नर ने दूसरी बार अर्जी लौटाते वक्त शर्त रखी थी कि सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए। सरकार ने राज्यपाल की आपत्तियों के जवाब के साथ मंगलवार को तीसरी बार प्रस्ताव भेजा था।

राज्यपाल का प्रेम पत्र मिला: गहलोत
गवर्नर की आपत्तियों वाली चिट्ठी पर गहलोत ने राजभवन जाने से पहले कहा कि प्रेम पत्र तो पहले ही आ चुका है, अब मिलकर पूछूंगा कि क्या चाहते हैं? नोटिस की शर्त को लेकर गहलोत ने कहा कि 21 दिन हों या 31 दिन, जीत हमारी होगी। 70 साल में पहली बार किसी गवर्नर ने इस तरह के सवाल किए हैं। आप समझ सकते हैं कि देश किधर जा रहा है?

राजभवन जाने से पहले गहलोत ने ये भी कहा था कि सरकार गिराने की साजिश की जा रही है, लेकिन हम मजबूत हैं। जिन्होंने धोखा दिया, वे चाहें तो पार्टी में लौटकर आ जाएं और सोनिया गांधी से माफी मांग लें। गहलोत ने गोविंद सिंह डोटासरा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के कार्यक्रम में यह बयान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि मोदी जी आप प्रधानमंत्री इसलिए बन पाए, क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र की जड़ें मजबूत कीं।

बसपा विधायकों के मामले में भाजपा की 2 पिटीशन

अदालत में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा और बसपा के दांवपेंच चल रहे हैं। यह मामला 9 महीने पहले बसपा के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने से जुड़ा है। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
सोमवार को दिलावर की पिटीशन खारिज हो गई थी, लेकिन मंगलवार को उन्होंने नए सिरे से 2 अर्जी लगा दीं। एक अर्जी बसपा विधायकों के कांग्रेस में जाने के खिलाफ है। दूसरी दलबदल के खिलाफ स्पीकर से शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने और बिना वजह बताए शिकायत खारिज करने को लेकर है। दोनों पर आज सुनवाई की उम्मीद है।
दूसरी तरफ खुद बसपा ने भी बुधवार को हाईकोर्ट में पिटीशन फाइल कर दी। पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा था कि हमने राजस्थान में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया, लेकिन अशोक गहलोत ने बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे विधायकों को असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस में शामिल करवा दिया। अब उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है।

बसपा के ये 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे
लखन सिंह (करौली), राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (उदयपुरवाटी), दीपचंद खेड़िया (किशनगढ़ बास), जोगेन्दर सिंह अवाना (नदबई), संदीप कुमार (तिजारा) और वाजिब अली (नगर भरतपुर)।

अपडेट्स

सचिन पायलट ने ट्वीट कर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को जन्मदिन की बधाई दी है। जोशी ने ही पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस देकर पूछा था कि क्यों ना आपके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही की जाए। इस मामले में सरकार की तरफ से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जोशी ही पार्टी थे।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 15 अगस्त को राजभवन में होने वाला ऐट होम कार्यक्रम रद्द कर दिया। इसकी वजह कोरोनावायरस का संक्रमण बताई जा रही है। दूसरी तरफ राजनीति के जानकारों का कहना है कि विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच चल रही खींचतान भी इसकी वजह हो सकती है।
राजस्थान की महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि हम राज्यपाल से लोकतांत्रिक परंपराओं को शुद्ध रखने की अपील करना चाहते हैं। हमने कैबिनेट की मीटिंग के बाद तीसरी बार सत्र बुलाने का प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल के सवालों के आधार पर हम जवाब भेजते हैं, लेकिन हर बार कोई नया सवाल आ जाता है।
सियासी उठापटक के बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया। सचिन पायलट के बागी होने की वजह से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर डोटासरा को जिम्मेदारी दी गई थी।
पायलट गुट भी हाईकोर्ट पहुंचा, एसओजी जांच रद्द करने की मांग
सचिन पायलट खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा ने मंगलवार को हाईकोर्ट में अर्जी लगाई। उन्होंने अपील की है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच राजस्थान सरकार की एसओजी की जगह केंद्र की जांच एजेंसी एनआईए से करवाई जाए। एसओजी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप के आधार पर एफआईआर दर्ज की है, इसलिए जांच रद्द होनी चाहिए। भंवरलाल ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ जांच अधिकारी को भी पक्षकार बनाया है।

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

नागौर डी एम् डॉ सोनी की अनूठी पहल ,प्रषासन पहुंचा जिला पुस्तकालय में, किताबों के रिकाॅर्ड की जानकारी ली

नागौर डी एम् डॉ सोनी की अनूठी पहल ,प्रषासन पहुंचा जिला पुस्तकालय में, किताबों के रिकाॅर्ड की जानकारी ली
पुरानी सब्जी मंडी, सुगनसिंह सर्किल और मुख्य बाजार का भी किया दौरा


नागौर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देष पर मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण दल गांधी चैक स्थित जिला पुस्तकालय पहुंचा। उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी के साथ गए जांच दल ने जिला पुस्तकालय में रखी पुस्तकों की भौतिक स्थिति को देखा। उन्होंने यहां पुस्तकों के रिकाॅर्ड की जानकारी भी ली।
जिला पुस्तकालय के निरीक्षण के बाद उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी, पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा और नगर परिषद आयुक्त जोधाराम बिष्नोई ने त्रिपोलिया दरवाजा के अंदर स्थित मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पंसारी बाजार आदि का भी दौरा किया और व्यापारियों से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम व बचाव को लेकर निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने के निर्देष दिए। संयुक्त निरीक्षण ने यहां बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी चैधरी ने संयुक्त निरीक्षण दल के साथ शहीद सुगनसिंह सर्किल और सुभाष काॅलोनी में एफसीआई की ओर से जाने वाली सड़क का भी मौका मुआयना किया।

नागौर, जांच के दिन ही मिलेगा रोग का प्रमाण पत्र

 नागौर, जांच के दिन ही मिलेगा रोग का प्रमाण पत्र
जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस रोगियों के लिए की नई सुविधा
हर मंगलवार को नियमित रूप से लगेगा षिविर


नागौर, 28 जुलाई। जिले में सिलिकोसिस के मरीजों को अब जांच के बाद उसी दिन  ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने संवेदनषीलता बरतते हुए सिलिकोसिस मरीजों को यह सुविधा मुहैया करवाने के निर्देष दिए है।
सिलिकोसिस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर बैठक मंगलवार को दोपहर एक बजे जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिलिकोसिस से पीड़ित मरीजों के पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने इनके जल्द निस्तारण करने के निर्देष दिए।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देष दिया कि पूर्व की भांति हर मंगलवार को नियमित रूप से सिलिकोसिस जांच षिविर लगाया जाए। जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र में लगाए जाने वाले इस षिविर में चिकित्सकीय दल द्वारा जांच में कोई भी मरीज सिलिकोसिस रोग से पीड़ित पाया जाए तो उसी दिन उसका मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर दिया जाए। 
जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस रोगियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देष दिए हैं। जिले में वर्तमान में 1692 सिलिकोसिस मरीज हैं। डाॅ. सोनी ने इन सभी सिलिकोसिस रोगियों और उनके बच्चों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना व पेंषन योजना सहित श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देष दिए हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी की गई नई सिलिकोसिस की नई नीति के अनुसार सिलिकोसिस प्रमाणित रोगी को पुनर्वास के लिए 3 लाख रूपए की राषि एक मुष्त तथा मृत्युपरान्त उसके परिजनों को दो लाख रूपए की राषि आॅनलाइन खाते में मुहैया करवाई जाए। वहीं सिलिकोसिस रोगी की मृत्यु पर उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 10 हजार मुहैया करवाए जाएं। अब नई नीति में खान के दो किमी में रहने वालो व बाहरी राज्यो के श्रमिकों को भी शामिल किया गया हैं। जिला कलक्टर ने ऐसे सिलिकोसिस रोगी, जिन्हें इस प्रावधान का लाभ नहीं मिला है, उन्हें भी लाभान्वित करने के निर्देष दिए हैं। जिला रसद विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा की एक्ट की सूची में वंचित सिलिकोसिस रोगियों का नाम भी शामिल किया जाएगा। इसे लेकर भी जिला कलक्टर ने रसद विभाग को निर्देष दिए हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देष दिए कि सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों को समुचित आहार उपलब्ध करवाने के लिए एनजीओ व भामाषाहों को प्रोत्साहित कर उनसे सहयोग लिया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कष्यप, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक रामदयाल मांझु, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. श्रवण राव, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी अजय कुमार वाजपेयी, सहायक श्रम आयुक्त गजेन्द्रसिंह शेखावत तथा षिविर प्रभारी सुरेन्द्र चैधरी मौजूद थे।

पाली, कोरोना हुआ काबू में ,आज 15 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, कोरोना हुआ काबू में ,आज 15 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, 28 जुलाई। जिले में मंगलवार सायं 6 बजे तक 85 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 15 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 2427 कोरोना पाॅजिटिव में से 1957 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान जिले में 442 केस एक्टिव हैं। जिले में अब तक 28 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना महामारी से हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि मंगलवार को 15 पाॅजिटिव केस आएं है। जिनमें पाली शहर में 9, पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड क्षेत्र रोहट में एक, जैतारण में 2, बाली में एक तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी में एक सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। मंगलवार को रिकवरी के बाद 31 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। जिसमें पाली शहर से 16, पाली ग्रामीण से 2, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से 3, सोजत से 3, मारवाड़ जंक्शन से 6, सुमेरपुर से एक तथा उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर से एक व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 1957 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें पाली शहर के 616, पाली ग्रामीण के 118, उपखण्ड़ रोहट के 92, सोजत के 144, देसूरी के 159, रायपुर के 56, जैतारण के 112, मारवाड़ जंक्शन के 126, बाली के 170, सुमेरपुर के 269 तथा उपखण्ड़ रानी के 95 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
उन्होंने बताया कि जिले मे मंगलवार को 1120 सैम्पल लिए गए है। जिसमें पाली शहर के 179, पाली ग्रामीण के 45, रोहट उखण्ड क्षेत्र के 122, सोजत के 37, देसूरी के 172, रायपुर के 162, जैतारण के 76, बाली के 75, सुमेरपुर के 122 एवं उपखण्ड क्षेत्र रानी के 130 सैम्पल लिए गए है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 442 एक्टिव केस हैं। जिनमें से पाली शहर के 79, पाली ग्रामीण के 16, उपखण्ड़ रोहट के 14, सोजत के 73, देसूरी के 18, रायपुर के 41, जैतारण के 55, मारवाड़ जंक्शन के 22, बाली के 45, सुमेरपुर के 66 तथा उपखण्ड़ रानी के 13 कोरोना एक्टिव केस है। जिले में अब तक कुल 66 हजार 266 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 60 हजार 203 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 2312 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 37, सोजत अस्पताल में 5 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 167 मरीज वर्तमान में भर्ती है। मंगलवार को 85 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 29756 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 889 प्रवासी नागरिक पाॅजिटिव आए हैं।

पाली कलेक्टर ने खिलाडियों को लाॅन टेनिस रैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी हौसला अफजाई की

 पाली  कलेक्टर ने खिलाडियों को लाॅन टेनिस रैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी हौसला अफजाई की


पाली, 28 जुलाई। शिक्षा विभाग प्रारम्भिक शिक्षा मुख्यालय पाली के तत्वाधान में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में लाॅन टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम रहे आऊटरिच मिशन, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्रा खिलाडी अभिषेक गौड़ एवं अभिलाषा गौड़ एक-एक लाॅन टेनिस रैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोलंकी, जिला जिला अधिकारी माध्यमिक जगदीश चंद राठौड, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेन्द्र कुमार शर्मा, ए.डी.पी.सी. प्रकाश चन्द सिंगाडीया, जिला प्रभारी मिड-डे-मिल दिलदार अली, डिस्ट्रिक कल्ब सचिव सुरेन्द्र पारख, लाॅग टेनिस कोच राजेश पाटनेचा, श्रीमती लिपिका सरकार, विशेषज्ञ लाॅन टेनिस एवं शारारिक शिक्षिका इत्यादि उपस्थित रहे।

पाली शहर मे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार बकरा मंडी नही लगाई जाएगी

पाली शहर मे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार बकरा मंडी नही लगाई जाएगी

पाली 28 जुलाई। पाली शहर मे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार बकरा मंडी नही लगाई जाएगी।आई.ए.एस एवं उप जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि ईदुलजुहा के अवसर पर पाली शहर में बकरा मंडी लगाई जाती है। बकरा मंडी मंे अत्यधिक संख्या में लोगों के भीड़ आने की संभावना रहती है। इस वर्ष कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ईदुलजुहा के अवसर पर बकरा मंडी लगाया जाना उचित प्रतीत नहीं होता हैं। बकरा मंडी में अत्यधिक संख्या में लोगों की भीड़ लगने की संभावना रहती है तथा कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने की पूर्ण संभावना है। अत्यधिक भीड़ के कारण कोविड-19 के बढ¬़ते हुए संक्रमण से जन साधारण के स्वास्थ्य, आमजन के जीवन एवं लोक शांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। अतः इस वर्ष कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ईदुलजुहा के अवसर पर पाली शहर में बकरा मंडी नहीं लगाई जाएगी।

बीकानेर, विभिन्न मेडिकल दुकानों का अनुज्ञापत्र कुछ दिनांे के लिए निलंबित

बीकानेर,   विभिन्न मेडिकल दुकानों का अनुज्ञापत्र कुछ दिनांे के लिए निलंबित

बीकानेर, 28 जुलाई। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चन्द्र मुटनेजा ने एक आदेश जारी कर फर्म मै. चांडक मेडिकोज, जस्सुसर गेट के अन्दर बीकानेर को जारी अनुज्ञापत्रों  को  30 जुलाई से 5 अगस्त तक 7 दिनों के लिए निलंबित किया है।
इसी प्रकार फर्म मैसर्स माॅं करणी मेडिकल स्टोर, सिंथल रोड, नापासर के फार्मासिस्ट के जांच के समय अनुपस्थित पाये जाने एवं बुलाने पर भी उपस्थित नहीं होने पर लाइसेंसी को जारी अनुज्ञापत्रों को           4 अगस्त से 10 अगस्त तक 7 दिवस के लिए,  फर्म मैं आरोडा सर्जीकल्स, बच्चा हाॅस्पिटल के सामने, पीबीएम हाॅस्पिटल रोड के जांच के समय निरीक्षण पुस्तिका नही प्रस्तुत करने पर जारी अनुज्ञापत्रों को 6 व 7 अगस्त दो दिवस के लिए, फर्म बुलबुल मेडिकल एंड जनरल स्टोर, प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास, कोलायत  के निरीक्षण के दौरान निरीक्षण पुस्तिका उपलबध नहीं कराने व विक्रय बिलों पर डाॅक्टर के नाम की जगह सीएचसी कोलायत लिखा पाये जाने पर 6 अगस्त से 12 अगस्त तक 7 दिवस के लिए तथा फर्म मैं. धतरवाल मेडिकल, पूगल के निरीक्षण के समय रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाई गई और उनकी अनुपस्थिति में औषधियों का विक्रय व विक्रय बिल जारी होना पाए जाने पर जारी अनुज्ञापत्रों को  4 अगस्त से 7 अगस्त तक  4 दिवस के लिए निलबिंत किया गया।

बीकानेर,अपराधी को बैरक मंे पहुंचाने से पहले उसकी कोरोना की जांच हो-मेहता

बीकानेर,अपराधी को बैरक मंे पहुंचाने से पहले उसकी कोरोना की जांच हो-मेहता
कोरोना जांच को और बेहत्तर बनाने के लिए संसाधनों के प्रस्ताव बनाए
कोलायत मुख्यालय पर होगा कोरोना पाॅजिटिव रोगी का उपचार

बीकानेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आवश्यक रूप से मिल जानी चाहिए। विशेषकर अपराधियों को बैरक में पहुंचाने से पहले उनकी जांच करवाकर,उसकी जांच रिपोर्ट भी प्राथमिकता से प्राप्त की जाए। कोलायत उपखंड क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज गुरुवार से कोलायत मुख्यालय पर बने कोविड-19 केयर सेन्टर में ही किया जाए, इस क्षेत्र के रोगियों को बीकानेर नहीं लाया जाए।
मेहता मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 प्रबंधन समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग लेने के बाद तत्काल रिपोर्ट आ जाए ताकि पॉजिटिव रोगियों को जल्दी से घर से कोविड-19 केयर सेन्टर तथा जरूरत के मुताबिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर उपचार प्रारंभ हो सके। तत्काल शिफ्ट होने से पॉजिटिव रोगी अधिक लोगों के संपर्क में नही आएगा। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद सलीम से कहा कि पुलिस द्वारा अनुसंधान के लिए तथा अपराध करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने में अथवा जेल में रखती है, ऐसे में इन लोगों की जांच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर कर ली जाए। यह अपराधी रिपोर्ट आने तक थाने और जेल में अन्य लोगों के सम्पर्क मंे आता है, ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे मंे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए रिपोर्ट तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारी को बताई जाए ताकि अपराधी अगर पॉजिटिव हो तो उसे अलग रखा जा सके।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोलायत ब्लॉक सीएमओ के साथ बैठकर यह प्लान बना लें कि गुरुवार से कोलायत उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 केयर सेंटर पूरे सिस्टम के साथ कार्य प्रारंभ कर दें और जहां पर आसपास के गांव के कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि इसके पीछे प्रशासन की मंशा रोगियों को उनके घर के पास ही इलाज उपलब्ध कराना है।
तीनों अधिकारी बेहतर व्यवस्था बनाएं
जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल मीणा तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रभारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जांच रिपोर्ट शीघ्र मिले, इसके लिए बेहतर जांच की व्यवस्था की जाए। साथ ही तीनों अधिकारी प्रतिदिन बैठकर कार्यों की समीक्षा करेंगे और उस में क्या सुधार हो सकता है, यह भी बताएंगे ताकि व्यवस्था में और गुणात्मक सुधार हो सके। साथ ही यह भी बताएं कि जांच के लिए और क्या कुछ उपकरण राज्य सरकार स्तर से प्राप्त किए जाने है, ताकि जांच की व्यवस्था और बेहतर हो सके, जांच में देरी के चलते किसी तरह की परेशानी ना हो, यह हम सब का नैतिक दायित्व बनता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त चंद्र सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, अधीक्षक पीबीएम डॉक्टर मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा, सहायक कलक्टर अर्चना व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर 74 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 13100 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

 बाड़मेर  74 व्यक्तियों के विरूद्व   कार्यवाही करते हुए 13100 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               

बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 45 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 9000 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 26 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 3 दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही कर 1500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4237 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,56,500/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा  


 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 28.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत चैहटन व वृत चैहटन के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना चैहटन, बीजराड, रामसर, सेडवा, गडरारोड, बाखासर व गिराब की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व उप अधीक्षक एससी/एसटी सेंल बाड़मेर भी सरीक हुए। अपराध गोष्ठी में वृत क्षैत्र की कानून व्यवस्था की स्थिती व थानावार पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, जमीन सम्बन्धी विवादो में तुरन्त कार्यवाही करने, सीमा क्षैत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर विषेष निगरानी व सर्तकता बरतने,  कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों एवं हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। थाना पर आने वाले परिवादियों की रिपोर्ट पर तुरन्त कार्यवाही करने व किसी भी घटना/दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। पुलिस प्राथमिकताएं 2020 के अनुसार कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।