रविवार, 2 अगस्त 2020

जैसलमेर , भाजपा ने कांग्रेस सरकार की सदबुद्धि के लिए ईश्वर से की प्रार्थना।

 जैसलमेर , भाजपा ने कांग्रेस सरकार की सदबुद्धि  के लिए ईश्वर से की प्रार्थना।
इधर उधर दौड़ रही सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन आज।


जैसलमेर 2 अगस्त । राज्य की कांग्रेस  सरकार इधर-उधर डोल रही है अधिकांश  मंत्री विधायक बाड़े बंदी
के अंतर्गत जैसलमेर की होटलों में मौज मस्ती कर रहे हैं  जनता की इन्हे परवाह नहीं है  कोरोना आपदा के समय  आमजन की चिंता  छोड़ दी है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेसी विधायको के ही बल पर हुई अपनी  अस्थिर सरकार को बचाने के लिए तड़प रहे है और इस तड़फडाहट मे अपने  आलाकमान व विद्रोही कांग्रेसी विधायको को राजी करने के लिए भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहै है ऐसी विवेकहीन मंदबुद्धि सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर द्वारा रविवार को हनुमान सकिॅल गांधी जी की मूर्ति के सामने ईश्वर से प्रार्थना की गई ।

जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने इस अवसर पर कहा कि यदि कांग्रेस सरकार के पास बहुमत होता तो इतने दिनों तक होटलों में तमाशा नहीं होता कांग्रेस के आपसी झगड़े ने जनता को फुटबॉल बना रखा है और कोरोनाकाल आपदा में सिर्फ तमाशा देख रही है ऐसी मंद बुद्धिहीन सरकार के लिए हमने ईश्वर से सद्बुद्धि की प्रार्थना की की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार के साथ प्रदेश की जनता जो आस लगाए बैठी है वह विकास कार्य करें न कि इधर उधर  डोले। कांग्रेस की इधर  उधर  डोल रही  सरकार के दिए  आज सोमवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

सद्बुद्धि प्रार्थना मे जिला उपाध्यक्ष हिम्मताराम चौधरी करूणा कंवर राठौड  महामंत्री सुशील व्यास सवाईसिंह गोगली मंत्री कंवराजसिंह चौहान महेन्द्र तुंवर  पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी सांगसिह भाटी वरिष्ठ नेता विक्रमसिंह नाचना पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल औझा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह दामोदरा महामंत्री नरेन्द्र व्यास समता व्यास संगीता गोस्वामी  किरणकंवर मधु शर्मा मण्डल अध्यक्ष पूनमसिह दूजासर सुकर्ण मेघवाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष  नरेंद्र सिंह बैरसियाला मनोहर सिंह कुण्डा  पार्षद पुरखाराम अशोकराम नरेन्द्र गोयल पारस गर्ग सहित नारायण सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

-----------------------------------

जैसलमेर, भोले की शरण में पहुंचे कुछ विधायक,दो होटलों में बंटे विधायक मंत्री

 







जैसलमेर,  भोले की शरण में पहुंचे कुछ विधायक,दो होटलों में बंटे विधायक मंत्री

जैसलमेर सियासी जंग के नए रणक्षेत्र में आये अशोक गहलोत समर्थित विधायकों ने दूसरे दिन भी अपनी  चर्या शुरू की ,चाय ,नास्ता ,व्यायाम आदि ,कुछ विधायक भोले शंकर की शरणो में मंदिर पहुँच पूजा अर्चना की इनमे खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया  रविवार दोपहर को जैसलमेर शहर स्थित देव चंद्रेश्वर मंदिर पहुँच कर करीब आधा घंटा अभिषेक किया ,महंत भगवान भारती ने प्रमोद जैन भाया  की पूजा सम्पूर्ण करवाई ,प्रमोद जैन के मंदिर आने की भनक किसी को नहीं लगी ,इधर सियासी ऑडियो सोसल मिडिया पर जारी कर चर्चा में आये मुख्यमंत्री  गहलोत के ओ एस डी लोकेश शर्मा केबिनेट मंत्री बी डी  कल्ला भी विख्यात  वैशाखी धाम स्थित   मठ के शिव मंदिर पहुंचे,शिव की आराधना की ,इधर होटल में विधायकों के स्वास्थ्य चेक आप के लिए चिकित्सक भी सुबह ही पहुँच गए ,सामान्य चेक अप उन सभी विधायकों का किया जो ब्लड प्रेसर और शुगर के , शनिवार को बाबूलाल नागर और गुरमीत सिंह कुन्नर की तबियत नासाज हो गयी थी ,तब भी चिकित्षक को बुलाना पड़ा ,इधर बाबूलाल नगर और गुरमीत सिंह ने अपने समर्थको को स्वास्थ्य एकदम ठीक होने और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी सोसल  मीडिया के जरिये दी। विधायक संयम लोढ़ा, कृष्णा पूनिया ,प्रशांत बैरवा सहित कुछ विधायक होटल की लोन में व्यायाम करते नजर आये ,

 गोरबंद तक पहुंचे कुछ युवक

एल डी सी  चयनित भर्ती के अभ्यर्थी गोरबंद  होटल के सामने पहुँच गए,ये लोग पद कटौती को लेकर परेशान, हैं  .गोरबंद  के बाहर धरने पर बैठने की  रहे ,हैं  ,सी आई पर्वत सिंह ने उन्हें समझाया,अभ्यर्थी सरकार के मंत्री बात  हैं ,मगर सुरक्षा व्यवस्थाओ के चलते सम्भव नहीं हो रहा ,बाद में पुलिस ने अभ्यर्थियों को गोरबंद होटल के आगे से हटाया ,

तेज़ गर्मी से गस खाकर गिरा सिपाही
होटल सूर्यगढ़ के बाहर एक सिपाही की तबीयत बिगड़ गयी चक्क्र आने से गस खाकर गिर पड़ा ,पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर जवाहर अस्पताल रेफर किया। सूर्यगढ़ के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी पे लगा था ,तेज़ गर्मी और उमस से उसकी तबियत ख़राब हो गई ,

अधिक भरोसा: यहां रहने वालों को लेकर कोई चिंता नहीं-

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने सर्वाधिक विश्वस्त लोगों को जयपुर में और जैसलमेर के गोरबंद होटल में ठहराया हुआ है। ये सबसे बड़े धड़े से अलग रह रहे हैं, लेकिन इन्हें लेकर मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं हैं। वरिष्ठ मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के साथ प्रमोद जैन भाया, भंवरसिंह भाटी व सुखराम विश्नोई और विधायक राजेंद्र यादव, भजनलाल जाटव, किशनाराम विश्नोई व जगदीश जांगिड़ मौजूद हैं।

सभी वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। हालांकि जयपुर में रुके प्रताप सिंह की पूर्व में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। लेकिन वर्तमान में पायलट और उनके गुट के खिलाफ बढ़-चढ़ के बयान देने से माना जा रहा है कि उन्होंने पायलट से किनारा कर लिया है।

कम भरोसा, बड़े गुट में नजरों के पहरे-
सबसे बड़ा गुट सूर्यागढ़ में है। यहां जरूर एक दर्जन ऐसे चेहरे हैं जो पायलट खेमे के माने जाते हैं। लेकिन यहां उन पर विशेष नजरों का पहरा रहता है। इनमें रोहित बोहरा, इंद्रा मीणा, दानिश अबरार, प्रशांत बैरवा, सुदर्शन सिंह रावत, रूपाराम मेघवाल, चेतन डूडी सहित अन्य कुछ विधायक शामिल हैं

---------------------------------------------------------------------

जैसलमेर 14 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद, 03 चोर गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस की दुपहिया वाहन चोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

थाना कोतवाली द्वारा दुपहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
14 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद, 03 चोर गिरफ्तार
चोरो के खिलाफ जैसलमेर, जोधपुर,बाड़मेर एवं बीकानेर में चोरी के प्रकरण दर्ज



   जैसलमेर शहर में पिछले लंबे समय से लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओ के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा एवं वृताधिकारी जैसलमेर श्यामसुन्दरसिह व थानाधिकारी कोतवाली जैसलमेर बलवंतराम के निर्देशन में उनि भंवरलाल के नेृतत्व में हैड कानि अनोप पूनिया, कानि. कौशलाराम, भीमराव, पपाराम एवं साईबर सेल से हैड कानि मुकेश बीरा की टीम गठन की गई।


        निर्देशों की पालना में पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए जिले में दुपहिया वाहन चोरो के बारे जानकारी प्राप्त कर झिनझिनयाली क्षैत्र में वाहन चोरो व चोरी हुए वाहनों के संबंध में पता किया गया तो एक दुपहिया वाहन चोर गेंग द्वारा जैसलमेर व बाडमेर से मोटरसाईकिले चोरी करना ज्ञात हुआ। भंवरलाल उनि॰ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गेंग के सदस्य जितेन्द्र उर्फ जितू पुत्र बाबूराम, प्रेम उर्फ सुमेरराम पुत्र लीलाराम,गोरधन पुत्र सवाईराम रावणा राजपूत निवासी झिनझिनयाली को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो जितेन्द्र, सुमेरराम व गोरधनराम ने जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर व आसपास के क्षेत्रा में मोटरसाईकिल चोरी व रोड लाईट चोरी की करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया ।

वाहन चोरो के खिलाफ विभिन्‍न जिलों में चोरी के प्रकरण दर्ज

           वाहन चोर जितेन्द्र,  सुमेरराम व गोरधनराम से जैसलमेर, बाडमेर,जोधपुर व आसपास के क्षेत्र से चुराई गई 14 मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता मिली। गैंग के उक्त सदस्यों के खिलाफ कोतवाली बाडमेर, पूंगल बिकानेर में दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज है।


------------------------------------------------


जैसलमेर, अबकि बार नहीं होगा रामदेवरा मेला


जैसलमेर, अबकि बार नहीं होगा रामदेवरा मेला

जैसलमेर, 2 अगस्त/अबकि बार अगस्त (भाद्रपद) में रामदेवरा में होने वाला मेला नहीं होगा। इस बारे में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार कोरोना महामारी संदर्भित अनलॉक-3 संबंधित गाइड लाइन्स के मद्देनज़र धार्मिक स्थल प्रबन्धन/विनियमित हेतु जिलास्तरीय समिति की जुून में हुई बैठक में सामने आए सुझावों को देखते हुए अगस्त (भाद्रपद) मास में आयोजित होने वाला बाबा रामदेवरा मेला स्थगित करने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जिले के बाबा रामदेव मन्दिर स्थल पर अगस्त (भाद्रपद) माह में विख्यात रामदेवरा मेला आयोजित होता है। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है। इसे देखते हुए मेला स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

---000---




शनिवार, 1 अगस्त 2020

जैसलमेर सचिन हाई कमान से माफी मांग ले,गले लगा लूंगा;गहलोत

जैसलमेर   सचिन हाई कमान से माफी मांग ले,गले लगा लूंगा;गहलोत

जैसलमेर  अशोक गहलोत ने कहा की भाजपा में वसुंधरा राजे जैसी दमदार नेता से आजकल के नए नेता लेना चाहते हे इन नए नेताओ में दम नहीं हैं,वसुंधरा राजे भाजपा की बड़ी नेता हैं ,नए नेता पार्टी मुख्यमंत्री बनने के सपने देखते हैं ,इनके प्लेन बीच में ही क्रेस हो जाते हैं ,उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की राजस्थान में जनता की चुनी हुई सरकार गिराने का गंदा खेल अब बंद कर देना चाहिए ,गृह मंत्रालय ,धर्मेंद्र प्रधान ,पियूष गोयल राजस्थान सरकार गिराने में लगे ,हैं गहलोत जैसलमेर से जयपुर जाते वक़्त एयरपोर्ट के बाहर मिडिया से रूबरू हो रहे थे

सियासी जंग के नए कुरुक्षेत्र जैसलमेर में विधायकों के साथ आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जाने से पहले मीडिया को दिए बयान में कहा कि सचिन पायलट गुट के लिए बोले आलाकमान अगर उनकी गलतियां माफ कर देगा तो मैं गले लगा लूंगा सबको।।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी किया तंज पता नहीं कहां गायब हो गई है वसुंधरा जी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर गहलोत बोले पीएम को आज फिर लिखूंगा पत्र कोरोना को लेकर एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की इच्छा जताई पीएम के साथ गहलोत ने....

सचिन गुट पर किया वार बोले हमारे यहां बाड़ा बंदी नहीं सिर्फ एक साथ रखा गया विधायकों को, पूरी तरह स्वतंत्र हैं सभी विधायक..... उनके यहां कुछ भी करने की आजादी नहीं ना ही फोन पर बात करने की आज़ादी है..…।।.

जैसलमेर मुख्यमंत्री ने देर रात्रि तक की विधायकों के साथ बैठक सूर्यागढ़ में ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की विधायको ने

जैसलमेर  मुख्यमंत्री ने देर रात्रि तक की  विधायकों के साथ बैठक

सूर्यागढ़ में ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की विधायको ने




जैसलमेर : सियासी जंग के बीच सरकार को हॉर्स ट्रेडिंग से बचने जेसलमेर पहुंचे कांग्रेस विधायको ने सुबह की चाय रेगिस्तान की सबसे खूबसूरत होटल सूर्यागढ़ में ली।कुछ विधायकों ने  सुबह के रूटीन योगा,जिम आदि भी होटल में किये।सूर्यागढ़ के एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है।सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी डी आई जी राहुल प्रकाश और डी सी पी नार्थ डॉ राजीव पचार ने संभाल रखी है।ये दोनों अधिकारी अपनी पुलिस टीम के साथ शुक्रवार शाम को ही जेसलमेर पहुंच गए थे।।शनिवार सुबह राहुल प्रकाश ने सूर्यागढ़ के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था परखी।अशोक गहलोत ने रात्रि को ही विधायकों के साथ अहम बैठक की ,आवश्यक बिंदुओं पे चर्चा के साथ विधायकों को मजबूत रहने की घुट्टी पिलाई ,उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,प्रभारी अविनाश पांडेय ,रणदीप सुरजेवाला भी थे मौजूद ,पुरे ठहराव की बद्रीराम जाखड़ को सौंप राखी हैं व्ही स्थानीय केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद को अंदर की जिम्मेदारी दी हैं,

ईद की नमाज होटल में ही अदा की

होटल सूर्यगढ़ में मुस्लिम विधायको को ईद की नमाज मौलवी यासीन ने अदा करवाई।।केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने सम्भाली व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी।।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईद की शुभकामनाएं दी।

साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री जयपुर रवाना

मुख्य मंत्री आशिक गहलोत सूर्यगढ़ से ठीक साढ़े दस बजे जयपुर जाने के लिए होटल से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए ,अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवाला उनके साथ जयपुर रवाना हुए ,

दो विधायक पहुंचे जैसलमेर

कल आने से वंचित रहे दो विधायक जगदीश जांगिड़ और अमित चाचण जैसलमेर करीब साढ़े ग्यारह बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे ,एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुए.

दो विधायकों की तबियत बिगड़ी ,नासाज ,चेक अप हुआ

कांग्रेस के सूर्यगढ़ कैंप में दो विधायकों की तबियत नासाज हो गई ,तुरंत चिकित्सक बुलाकर चेक आप कराया सूत्रों ने इसे सामान्य चेकअप बताया ,विधायकों की तबियत में सुधर बताया जा रहा हैं ,,




------------------------------------------

जैसलमेर ,पोस्ट ऑफिस का लापरवाह इंस्पेक्टर आया कोरोना पॉजिटिव ,कुल चार पोस्ट ऑफिस कार्मिक आये पॉजिटिव

जैसलमेर ,पोस्ट ऑफिस का लापरवाह इंस्पेक्टर आया कोरोना पॉजिटिव ,कुल चार पोस्ट ऑफिस कार्मिक आये पॉजिटिव


जैसलमेर होम आईसोलेट कार्मिको को फोन कर जबरन बुलाकर पोस्ट ऑफिस को खोलने वाला इंस्पेक्टर शुक्रवार को रत आई मेडिकल जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया ,इसके साथ कुल चार कार्मिक पोस्ट ऑफिस के कोरोना पॉजिटिव आये ,गौरतलब हे कुछ रोज पूर्व पोस्ट ऑफिस के दो कार्मिक पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पोस्ट ऑफिस कुछ दिन बंद रखने को कहा था ,तथा पोस्ट ऑफिस कार्मिको को होम आईसोलेट क्र दिया था ,मगर एक दिन पोस्ट ऑफिस बंद रखने के बाद गुरुवार को इंस्पेक्टर ने कार्मिको को फोन करके ऑफिस जबरन बुलाया ,कार्मिको के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया ,इंस्पेक्टर ने कार्मिको को कहा की कोरोना वोरोना कुछ नहीं हे आप लोग ऑफिस आवो नहीं तो कार्यवाही भेजूंगा ,कार्मिको ने ऑफिस आना मुनासिब समझा ,अब इंस्पेक्टर की लापरवाही के चलते खुद इंपेक्टर पॉजिटिव आया ही साथ तीन अन्य कार्मिक भी पॉजिटिव  आये।

------------------------------------------------------------



बाडमेर में कोरोना विस्फोट 48 कोरोना पीजिटिव*

बाडमेर में कोरोना विस्फोट 48  कोरोना पीजिटिव*

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेज़ी से बढ़ता जा रहा ,शनिवार सुबह की मेडिकल रिपोर्ट में जिले में 48 कोरोना पोजिटि आये जिसमे 31 बाड़मेर और 17 बालोतरा उप खंड में पॉजिटिव आये
डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज दिनाक 1.8.2020 को कोविड-19  राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर  पातःकालीन  जांच रिर्पोट में  56 निगेटिव  , 31 पोजिटिव ,बकाया सैम्पल 0 हैं । पोजिटिव केस बाडमेर शहर मे 26 सहित एम् पी टी नागाणा 3, नोखडा, कुरजां फाटा  से  1-1 केस है।बालोतरा उप खण्ड में 17 पॉजिटिव ,16 बालोतरा कस्बे से एक जसोल से*


---------------------------------------------------------


जैसलमेर घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी

 जैसलमेर  घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी



जैसलमेर कोरोना संक्रमण के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया।  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने इस बार ईद विधायकों के साथ होटल सूर्यगढ़ में ही मनाई ,होटल में ही ईद की नमाज अदा की ,धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ने अपने गांव भागू का गांव में ईद के पर्व में आने वाले शुभ चिंतको को भी दिल पर हाथ रख कर मुबारकबाद दी ,इस बार मंत्री के गांव में सोसल डिस्टेंसिंग का खास असर देखा गया , आगंतुक निश्चित दुरी  के साथ फ़क़ीर  परिवार को ईद मुबारक दे रहे थे तो फ़क़ीर उन्हें दुआएं नवाज रहे थे ,शहरी क्षेत्र में भी मस्जिदे वीरान रही ,मुस्लिम भाइयो ने घरो में ही ईद की नमाज अदा की

इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में  नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही। मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।  जैसलमेर से सभापति ,  उप सभापति खीम सिंह राठोड ,गोविन्द भार्गव कई लोगो ने भाग का गांव में पहुँच गाज़ी फ़क़ीर को ईद की शुभकामनाएं दी ,गौतलब हे गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी सरहद के सिंधी मुस्लिमो के धर्म गुरु हे ,ईद के दिन हज़ारो की तादाद में ग्रामीण अंचलो से लोग गाज़ी फ़क़ीर को ईद का नजराना पेश करने पहुँचते हैं मगर इस बार कोरोना संक्रमण  के चलते ग्रामीणों को घरो में ही रहने की अपील गाज़ी फ़क़ीर और शाले मोहम्मद ने की थी , फ़क़ीर परिवार में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर ,पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष पिराणा खान ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ने लॉक डाउन की पलना करते हुए सादगी से ईद मनाई ,

 फोटो id gazifakir ,id bhagukaganv .,id bhagukaganv1
-----------------------------------------------------------


शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बीकानेर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार किया जाए- मेहता म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन

 बीकानेर,  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार किया जाए- मेहता
म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन



बीकानेर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
  कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बच्चियों को शिक्षित करने और समाज में लिंगभेद पर अंकुश लगाने की दिशा में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई। मेहता ने कहा कि समाज में बेटा-बेटी को लेकर बनी धारणा को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में बालक-बालिका में भेद नहीं करना चाहिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में सामाजिक, धार्मिक और सरकारी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझे तो यह भेद मिटाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रभावी रूप से अमल में लाने के लिए ही टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया था। यह फोर्स नागरिकों को बालिका भू्रण हत्या रोकने और बच्चियों की शिक्षा के लिए समाज को जागरूक करने में योगदान दें।
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि कई लोगों की अब भी मानसिकता है कि लड़का ही वंश को बढ़ा सकता है, इसलिए देश में बड़ी संख्या में कन्या भू्रण हत्याएं होती है। लड़कों के अनुपात में लड़कियों की संख्या लगातार घट रही है। स्कूल नहीं जाने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक है। इन्हीं बुराइयों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के जरिए दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स में शामिल सामाजिक संस्था, डॉक्टर, शिक्षाविद और विभिन्न विभाग के अधिकारी समाज में जागरुकता के लिए कोविड-19 की एडवाइजरी के अनुसार नुक्कड नाटक कार्यक्रम रखें तथा वॉल पेंटिंग, सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए जाएं। स्कूल और वार्ड स्तर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा महिलाओं का मार्गदर्शन किया जाए।
जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल मंे संचालित सखी वन स्टाॅप सेन्टर और महिला सहायता केन्द्र में पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं को लीगल एड, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में फीड बैक लिया और कहा कि यहां पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रति संवेदशीलता बरते और उन्हें समय पर राहत पहुंचाए। उन्होंने चाइल्ड हैल्प लाइन, सखी वन स्टाॅप सेन्टर और महिला सहायता केन्द्र में सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सखी वन स्टाॅफ सेन्टर में स्टाॅफ की उपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि सेन्टर के निरीक्षण के दौरान अगर कोई कार्मिक अनुपस्थित मिला तो संबंधित को एक माह का वेतन नहीं मिलेगा।
’म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ -जिला कलक्टर ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में नवाचार करते हुए ’म्हारे नाम सुं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान समाज में प्रायः मकान पर पुरूष के नाम की नेमप्लेट लगाने का प्रचलन है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं के नाम भी नेम प्लेट पर लिखे जाएं तो महिलाओं का आत्म विश्वास बढे़गा। देखने में यह मामूली बात है, लेकिन इसका महिलाओं पर सकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव पडे़गा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक इस नेम प्लेट पहुंचाना सुनिश्चित करते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए छात्राओं में लीडरशिप की भावना विकसित हो इसके लिए बालिका विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक अनुराधा सक्सेना ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की वार्षिक कार्य योजना और नवाचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वर्ष 2019-2020 के लिए ब्राण्ड एम्बेसेडर के लिए प्राप्त आवेदनोें के बारे में बताया। उन्होंने सखी वन स्टाॅप सेन्टर के बारे में कहा कि इसका अलग से भवन बनाया जाना है। जिसके लिए 300 वर्गगज भूमि की जरूरत रहेगी। वर्तमान में यह सेन्टर पीबीएम अस्पताल में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने विभाग द्वारा लिंग भेद आधारित गतिविधियों को रोकने, बेटियों पर होने वाली हिंसा को रोकने तथा बेटियों को शिक्षा एवं समाज में बराबर की भागीदारी दिलाने में विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में पीड़ित महिलाओं राहत देने की जानकारी देते हुए कहा कि गत् वित्तीय वर्ष में 174 प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिनमें से 159 का निस्तारण कर दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 38 प्रकरणों में 23 का निस्तारण कर दिया है और शेष में कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में क्राई यूनिसेफ के जिला संयोजक अरूण बीठू ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं और बाल अपराध रोकथाम का संयुक्त्त एक्शन प्लान की पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने इस प्लान में किशोरी सशक्तीकरण की विभिन्न योजनाओं और जागरूकता संबंधी गतिविधियों के बारे मे चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि विशेषकर बाल-विवाह रोकथाम, भू्रण हत्या तथा कोविड-19 को शामिल कर एक्शन प्लान बनाया गया है।
इस अवसर पर युवा भारत संस्थान की महिला सदस्यों द्वारा कोविड-19 के दौरान बनाए गए कपड़े के मास्क का जिला कलक्टर को भेंट किए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमाशंकर किराडू, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमशंकर झा, सहायक निदेशक कविता स्वामी, वरिष्ठ प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, समाज सेविका डाॅ. प्रभा भार्गव, महिला सलाह केन्द्र की मंजू नागल, युवा भारत संस्थान के दिनेश पाण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
-----



नागौर, खुल गई खेतों की राह, खिल उठे चेहरे,निराली पहल, जिले में रास्ता खोलो अभियान का आगाज

नागौर, खुल गई खेतों की राह, खिल उठे चेहरे
नागौर की निराली पहल, जिले में रास्ता खोलो अभियान का आगाज
पहले दिन 38 प्रकरणों का निस्तारण, प्रषासन ने पुलिस जाप्ते के बीच ग्रामीणों के सहयोग से खुलवाए रास्ते


नागौर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की ओर से किसानों व ग्रामीणों के लिए गांव-ढाणी तथा खेतों की राह आसान करने के लिए रास्ता खोलो अभियान नाम के नवाचार का आगाज शुक्रवार को किया गया।
अभियान का पहला दिन जिले भर में दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों के लिए राहत और खुषियों भरा रहा। रास्ता खोलो अभियान का पहला दिन प्रषासन, पुलिस और ग्रामीणों के लिए अविस्मरणीय रहेगा, क्योंकि इसके तहत कई गांवों में दो-चार साल नहीं बल्कि तीस साल से चले रास्तों के विवादों का भी निबटारा हुआ। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्षन में उपखण्ड तथा तहसील स्तरीय प्रषासन व पुलिस के अधिकारियों तथा राजस्व विभाग कार्मिकों ने संयुक्त रूप से रास्ता खोलो अभियान के तहत कार्रवाई की और इसमें सफलता भी हासिल की। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्षन में चलाए गए इस रास्ता खोलो अभियान के पहले दिन जिले भर में 38 गांवों में रास्ते संबंधी विवादों का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के पहले दिन नागौर व मूंडवा तहसील में छह, खींवसर तहसील में दो, जायल में दो, लाडनूं में चार, कुचामन दो, डीडवान दो, नावां तीन, परबतसर छह, डेगाना तीन, मकराना तीन, रियां तीन तथा मेड़ता तहसील में रास्ते संबंधी तीन प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
अभियान के तहत जिले में जहां रास्ता संबंधी विवाद निस्तारण की कार्रवाई हुई, वहां ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।

छह घंटे तक चली मषक्कत, 33 साल पुराना प्रकरण सुलझाया,

जिले की परबतसर तहसील के गांव लिखियास में कुछ ग्रामीणों के बीच 1.5 किलोमीटर लंबे रास्ते का 33 साल से विवाद चल रहा था। लिखियास से गांव राबड़ियाद को जोड़ने वाले इस मार्ग को खुलवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आर.सी. भट्ट की परिवेदना पर रास्ता खोलो अभियान के पहले दिन ही कार्रवाई हुई। इस रास्ते को खुलवाने के लिए कई दोनो गांव के कई ग्रामीण भी प्रयासरत थे, जिन्होंने अभियान के पहले दिन रास्ता खोलने की कार्रवाई करने आए तहसीलदार राजेष मीणा और उनकी टीम का पूरा सहयोग किया। हालांकि यहां कई ग्रामीणों से रास्ता खेालने के लिए तहसीलदार राजेष मीणा को करीब पांच से छह घंटे समझाईष और मषक्कत भी करनी पड़ी, अंततोगत्वा ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से 33 साल से बंद पड़े इस रास्ते के अवरोध हटवाए गए। तहसीलदार मीणा ने बताया कि इस रास्ते के खुलने से पांच सौ से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। यहां बिटिया गौरव पट्टिका भी लगाई गई।

3.6 किलोमीटर रास्ते का विवाद निपटाया

कड़लू गांव से झुंझंडा गांव की सीमा को जोड़ने वाला 3.6 किलोमीटर लंबा कटानी रास्ता, दो समुदायों के बीच सीमाज्ञान के विवाद के चलते बंद पड़ा था। कड़लू निवासी महेन्द्र जाजड़ा इस रास्ते को खुलवाने के लिए छह माह से प्रयासरत थे। रास्ता खोलो अभियान जाजड़ा के लिए आषा की किरण लेकर आया और प्रषासन ने उनकी परिवेदना पर कार्रवाई की। अभियान के पहले दिन ही नायब तहसीलदार भंवरलाल सैन और उनकी टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ सरपंच लालाराम व ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार को अभियान के पहले दिन ही यह रास्ता खुलवाया। इस कटाणी रास्ते के खुलने से सौ से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें अब अपने खेत जाने में भी परेषानी का सामना करना पड़ता था। इस रास्ते को खुलवाने के साथ-साथ यहां पर बिटिया गौरव पट्टिका भी लगाई गई।

20 साल पुराने रास्ते का विवाद खत्म

ग्राम पीलवा की रोही में खेतों की जाने वाले रास्ते को लेकर 20 साल से विवाद चल रहा था। इस रास्ते के बंद होने से ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने के लिए परेषानी का सामना करना पड़ता था। परबतसर तहसीलदार राजेष कुमार मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की परिवेदना पर प्रषासनिक व पुलिस अमले ने अभियान के दिन कार्रवाई करते हुए इस रास्ते को खुलवाया और रिकाॅर्ड में कटाणी रास्ते का सीमाज्ञान करते हुए पुख्ता इंतजाम किया। 20 साल बाद 350 मीटर लंबे इस कटाणी रास्ते के खुलने से 350 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए है। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के प्रति रास्ता खोलो अभियान चलाने पर आभार जताया।

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
             
बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 187 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 37400 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 81 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 8100 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियो को सामना विक्रय करते पाये जाने पर 6 के विरूद्व चालान कर 3000 रूपये जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4754 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 9,47,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

जैसलमेर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही ,होम आईसोलेट कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाया

जैसलमेर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही ,होम आईसोलेट कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाया

प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पोस्टऑफिस बंद रखने के निर्देश दिए ,इंस्पेक्टर ने  अवहेलना कर कार्यालय खोल दिया 

जैसलमेर कोरोना संक्रमण जैसलमेर में धीरे धीरे अपने पांव पसर रहा हैं ,जिला प्रशासन कड़ाई से लोगो को कोविड19 की गाइड लाइन की पलना के लिए समझाईस कर रहे दूसरी तरफ पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने दो रोज पूर्ण ऑफिस में एक कार्मिक के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने मौके पर जाकर पोस्ट ऑफिस अगले आदेश तक बंद रखने तथा संक्रमित कार्मिक के संपर्क में आये पोस्ट ऑफिस के कार्मिको को होम आईसोलेट कर दिया।जबकि पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने दूसरे ही दिन जिला प्रशासन के आदेशों और कोरोना गाइड लाइन की जमकर अवहेलना कर होम आईसोलेट किये कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाकर ऑफिस खुलवा  दिया, कार्मिको ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईसोलेट करने का हवाला दिया तो इंपेक्टर भड़क गया तथा कार्मिको को बोलै तनख्वाह केंद्र सरकार देती कलेक्टर नहीं देता ,कोरोना वोरोना कुछ नहीं ऑफिस आवो काम करो ,इंस्पेक्टर के इस रवैये के बाद होम आईसोलेट कार्मिक ऑफिस आ गए ,दिन भर ऑफिस रहे ,गुरुवार शाम को जैसलमेर की मेडिकल रिपोर्ट में पोस्ट ऑफिस के दो कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आ गए ,दिन भर ऑफिस खुला रहने से पॉजिटिव आये कार्मिको से सेकड़ो लोग और ऑफिस के अन्य कार्मिक भी संपर्क में आये। चूँकि इन कार्मिको के  सेम्पल मंगलवार को ले लिये थे,अब गुरुवार को आये संक्रमितों के संपर्क में आने के कारन  कार्मिको के एक बार फिर  सेम्पल लिए जायेंगे,

इंस्पेक्टर की लापरवाही और तानाशाही ने  कार्मिको की जान जोखिम में दाल दी ,इधर कार्मिको ने बताया  मास्टर और सुप्रिडेंट से भी निवेदन किया ,उन्होंने भी पोस्ट ऑफिस बंद रखने का बोलै मगर इंस्पेक्टर  ने उनकी बात को भी तव्वजो नहीं दी ऑफिस खोल के रखा ,

प्रशासनिक लापरवाही भारी पड़ सकती हे

पोस्ट ऑफिस को दो दिन बंद रखने के निर्देश के बाद भी पोस्ट ऑफिस का खुलना जिला प्रशासन की लापरवाही का द्योतक हैं,जिला प्रशासन की और से पोस्ट ऑफिस को बंद करने के निर्देश के बावजूद पोस्ट ऑफिस के खोलने पर जिला प्रशासन हरकत में नहीं आया ,पोस्ट ऑफिस के गैर जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ न तो कॉपी कार्यवाही अमल में लाई न ही कोई नोटिस जारी किया ,इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन को आमजनता के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं हैं ,


इधर पोस्टमास्टर रवि कुमार ने बताया की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हमने एक दिन पोस्ट ऑफिस बंद रखा था। स्वास्थ्य विभाग ने कार्मिको को होम आईसोलेट किया था मगर गुरुवार को सुप्रिडेंट के आदेश थे की पोस्ट ऑफिस  वापस खोले ,उनके आदेश से पोस्ट ऑफिस खोला, शाम को दो कार्मिक फिर पॉजिटिव आने के बाद आज पोस्ट ऑफिस बंद रखा गया हैं ,


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने बताया की हमने पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण कर दो दिन बंद रखने का सुझाव दिया था जिसे लागु करवाना जिला प्रशासन का काम हैं ,प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए थी ,गुरुवार को जो सक्रमितो के संपर्क में आये हे उनके सेम्पल लेने मेडिकल टीम को भेज दिया हैं.

उप खंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने अनमने से जवाब देते हुए बताया की हमने बंद रखने का कहा था खोल दी ऑफिस तो हम क्या कर सकते हैं ,इतना बोल के फोन काट दिया उप खंड अधिकारी ने ,





----------------------------------------------------------

जैसलमेर पांच दिन से पदभार ग्रहण के लिए भटक रहा चिकित्सक

जैसलमेर पांच दिन से पदभार ग्रहण के लिए भटक रहा चिकित्सक ,

जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में चल रही आपसी गुटबाज़ी और मन मर्जी के चलते गत दिनों स्वास्थ्य  निदेशालय द्वारा जारी चिकित्सकों के स्थानांतरण सूचि में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सम के पद पर नियुक्त किये डॉ आर के प्रजापत सोमवार से पदभार ग्रहण करने के लिए भटक रहे हैं  ,मगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उन्हें पदभार ग्रहण कराने की बजाय निदेशालय  से मार्ग दर्शन मांग बैठे ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेडिकल अफसर देवीकोट जिनका स्थानांतरण सम ब्लॉक में मेडिकल अफसर के रूप में हुआ था ,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त होने के करम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बी सी एम् एच ओ का अतिरिक्त कार्यभार भी उन्हें दे दिया था ,अब चूँकि बी सी एम् ओ के पद पर डॉ प्रजापत का पदस्थापन राज्य सरकार ने कर लिया हे और डॉ प्रजापत पदभार ग्रहण करने सोमवार को जैसलमेर पहुंच सी एम् एच ओ कार्यालय पहुँच गए मगर कार्यालय की गन्दी राजनीती के चलते उन्हें पदभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा हैं ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनके पदभार ग्रहण को लटकाने के लिए राज्य सरकार से एम् ओ डॉ पालीवाल के कार्य करने की जानकारी देकर मार्ग दर्शन माँगा हैं जबकि राज्य सरकार ने डॉ प्रजापत को ब्लॉक सी एम् एच ओ सम के पद पर आदेश किया हैं ,





------------------------------------------------------




जैसलमेर का 865 वां स्थापना दिवस परम्परागत रूप से राजपरिवार ने सादगी पूर्ण मनाया

जैसलमेर का 865 वां स्थापना दिवस परम्परागत रूप से राजपरिवार ने सादगी पूर्ण मनाया





जैसलमेर। जैसलमेर का 865 वां स्थापना दिवस सादगी से जैसलमेर दुर्ग महल में शुक्रवार को मनाया गया। यहां धार्मिकता का माहौल था तो लोक संस्कृति और शाही परंपरा के रंग भी दिखाई दिए। मौका था जैसलमेर के 865  वें स्थापना दिवस का। जैसलमेर के सोनार दुर्ग का नजारा अलग ही नजर आया। स्थापना दिवस परंपरागत रूप से मनाया गया।


कार्यक्रमों का आगाज भाटी वंश की कुल देवी मां स्वांगिया का पूजन कर किया गया। सोनार दुर्ग स्थित महारावल महल के स्वांगियां चौक में जैसलमेर की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां दी गई। दुर्ग स्थित राजमहल की छत पर रियासतकालीन ध्वज का पूजन किया गया। गौरतलब है कि दुर्ग की स्थापना महारावल जैसलदेव की ओर से वि. सं. 1212 में श्रावण सुदी 12 को की गई थी।

 इस दौरान जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव का पूजन तथा जैसलमेर रियासतकालीन ध्वज का पूजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राजघराने महारावल बृजराज सिंह ,युवराज चैतन्य राज सिंह के सदस्य राजेश्वरी राज्य लक्ष्मी व जन्मेजयराज सिंह ने भाटी कुल की कुलदेवी मां स्वांगिया का पूजन किया। इस दौरान उनके सानिध्य में जैसलमेरकी खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ किया गया।इस अवसर पर राजपरिवार के सदस्यों सहित स्थानीय मोजिज लोगो ने शिरकत की।


-