रविवार, 2 अगस्त 2020

जैसलमेर 14 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद, 03 चोर गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस की दुपहिया वाहन चोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

थाना कोतवाली द्वारा दुपहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
14 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद, 03 चोर गिरफ्तार
चोरो के खिलाफ जैसलमेर, जोधपुर,बाड़मेर एवं बीकानेर में चोरी के प्रकरण दर्ज



   जैसलमेर शहर में पिछले लंबे समय से लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओ के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा एवं वृताधिकारी जैसलमेर श्यामसुन्दरसिह व थानाधिकारी कोतवाली जैसलमेर बलवंतराम के निर्देशन में उनि भंवरलाल के नेृतत्व में हैड कानि अनोप पूनिया, कानि. कौशलाराम, भीमराव, पपाराम एवं साईबर सेल से हैड कानि मुकेश बीरा की टीम गठन की गई।


        निर्देशों की पालना में पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए जिले में दुपहिया वाहन चोरो के बारे जानकारी प्राप्त कर झिनझिनयाली क्षैत्र में वाहन चोरो व चोरी हुए वाहनों के संबंध में पता किया गया तो एक दुपहिया वाहन चोर गेंग द्वारा जैसलमेर व बाडमेर से मोटरसाईकिले चोरी करना ज्ञात हुआ। भंवरलाल उनि॰ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गेंग के सदस्य जितेन्द्र उर्फ जितू पुत्र बाबूराम, प्रेम उर्फ सुमेरराम पुत्र लीलाराम,गोरधन पुत्र सवाईराम रावणा राजपूत निवासी झिनझिनयाली को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो जितेन्द्र, सुमेरराम व गोरधनराम ने जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर व आसपास के क्षेत्रा में मोटरसाईकिल चोरी व रोड लाईट चोरी की करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया ।

वाहन चोरो के खिलाफ विभिन्‍न जिलों में चोरी के प्रकरण दर्ज

           वाहन चोर जितेन्द्र,  सुमेरराम व गोरधनराम से जैसलमेर, बाडमेर,जोधपुर व आसपास के क्षेत्र से चुराई गई 14 मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता मिली। गैंग के उक्त सदस्यों के खिलाफ कोतवाली बाडमेर, पूंगल बिकानेर में दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज है।


------------------------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें