शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

जैसलमेर फेयर माउंट होटल से जैसाण पहुंचे कांग्रेस के बाड़ाबंद 53विधायक ,तीन चार्टर से पहुंचे

 जैसलमेर फेयर माउंट होटल से जैसाण पहुंचे कांग्रेस के बाड़ाबंद 53विधायक ,तीन चार्टर से पहुंचे 

पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ और स्थानीय नेताओ ने की अगवानी ,एयरपोर्ट से सीधे सूर्यगढ़ पहुंचे 

जैसलमेर राजधानी के फेयर माउंट होटल में इतने दिन सियासी जंग लड़ने के बाद अगली जंग जैसलमेर विधायक जैसलमेर से लड़ेंगे ,फेयर माउंट की विधायकों की बाड़ा बंदी  पहुँच चुकी हैं ,जैसलमेर के एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद पाली बद्री राम जाखड़  खास तौर से विधायकों की अगवानी और व्यवस्थाओं के लिए जैसलमेर पहुंच चुके थे ,एयरपोर्ट पर बद्रीराम जाखड़  द्वारा विधायकों का स्वागत किया गया ,स्थानीय नेताओ को दूर रखा गया ,सुरक्षा व्यवस्था इतनी चक चौबंद थी की बाहर का कोई व्यक्ति सौ मीटर के दायरे में नहीं पहुँच पाया ,

तीन बजे तीन चार्टर प्लेन में विधायक पहुंचे जैसलमेर एयरपोर्ट पर ,एयरपोर्ट पर पहले 10 सीटर फाल्कन चार्टर से 10 विधायक और ERJ विमान में 36 विधायक मनीषा पंवार,हरीश चौधरी, अमीन खान,दानिश अबरार,गिरिराज सिंह,महेंद्र चौधरी,रामलाल जाट,महेन्द्रजीत मलवित,राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सहित 36 विधायक है इस प्लेन में, B200 में सात विधायक संयम लोढ़ा, रामकेश,लक्ष्मण मीणा, मीना कंवर, बाबूलाल नागर,उम्मेद सिंह,राजकुमार गौड़ इसमें से से  उतरे ,एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी , विधायकों ने प्लेन से उत्तर लॉबी में थोड़ा आराम किया ,उसके बाद बसों से होटल सूर्यागढ़ के लिए रवाना हो गए ,जैसलमेर से सम रोड पर करीब नो किलोमीटर दूर सूर्यगढ़ में व्यवस्था की गयी हैं ,सूर्यागढ़ के मुख्य द्वारा से बहुत पहले पुलिस व्यवस्था ने रास्ते रोक दिए,मिडिया को भी बड़ी मशक्क्त करनी पड़ी ,आज सुबह जिला कलेक्टर आशीष मोदी और  अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने होटल पहुंच व्यवस्थाओ का जायजा लिया ,सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद करते हुए पुलिस बल तैनात किया सूर्यगढ़ के बाहर ,











बाडमेर एसीबी की कार्यवाही की दो बड़ी कार्यवाही

बाडमेर एसीबी की कार्यवाही की दो बड़ी कार्यवाही 


बाड़मेर बाड़मेर जिले में भरष्टाचार निरोधक विभाग ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए बालोतरा उप खंड और दूसरा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ट्रेप की कार्यवाही की ,पहली कार्यवाही बाडमेर  पंचायत समिति  पाटोदी में लिपिक जबराराम को 4500 की रिश्वत लेते दबोचा, जोधपुर उप महानिदेशक डॉ विष्णुकांत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी की अगुवाई में कार्यवाही  अंजाम दिया गया ,जबराराम के खिलाफ परिवादी सांवलराम ने परिवाद पेश किया था की उसके टांका निर्माण कराया था जिसका भुगतान होना बाकि था ,इस राशि के भुगतान के लिए लिपिक ने साढ़े चार हजार रूपये की रिश्वत की मांग की ,ब्यूरो ने परिवाद सत्यापित कर शुक्रवार को   राशि परिवादी से लेते हुए गिरफ्तार किया,बाडमेर ए सी बी का दूसरा ट्रेप*
 जिला  मुख्यालय पर भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो  ने समाजकल्याण अधिकारी मुखराम चौधरी को  5000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ,चौधरी समाजकल्याण अधिकारी मुख राम को किया गिरफ्तार, गाड़ी लगवाने व लॉन पास करवाने की एवज मांगी थी रिश्वत,बाड़मेर ब्यूरो के  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।





बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 53 मामले आये शुक्रवार को

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 53  मामले आये शुक्रवार को 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण अपनी स्थायी रफ़्तार से चल रहा हैं,शुक्रवार को फिर 53 मामले सामने आये ,गौरतलब हे की गुरुवार को  भी  53 मामले आये थे ,डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज शुक्रवार  को कोविड-19  राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर जांच रिर्पोट में    37  पोजिटिव ,बकाया सैम्पल 59  हैं । पोजिटिव केस बाडमेर शहर मे अग्रवालो का मोहल्ला 13  है।  ग्राम रामसर 4, गूँगा से 9  केस,चौहटन 2 ,शिव से एक  है।इसी तरह बालोतरा में डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज कोविड-19  राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बालोतरा  पातः जांच रिर्पोट में 16  हैं । पोजिटिव केस बालोतरा शहर14 , ग्राम पचपदरा, मांजीवाला से 1-1 केस है।
   

जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट हो सकते हैं आज कांग्रस के विधायक

जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट हो सकते हैं आज कांग्रस के विधायक राजस्थान में सियासी संग्राम चरम स्तर पर है, इसी बीच खबर है कि होटल फेयरमोंट में ठहरे सभी विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो सभी आज अपनी आईडी तैयार रखें, सूत्रों के मुताबिक सभी कांग्रेस विधायकों को आज जैसलमेर के मैरियेट होटल या सूर्यगढ़ के रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि जैसलमेर में केवल मैरियट होटल ही एक ऐसा होटल है जहां 100 से अधिक कमरे हैं और इन विधायकों को चार्टर विमानों से ले जाने की तैयारी है।
जैसलमेर के होटल में शिफ्ट हो सकते हैं कांग्रस के विधायक
जबकि मंत्रियों को जयपुर में ही रूककर काम काज करने के निर्देश मिले हैं, सूत्रों का कहना है कि सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद बसों के जरिए विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, विधायकों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी स्पेशल अलर्ट पर है। इससे पहले खबर आई थी कि सीएम गहलोत ने सभी विधायकों से कहा है कि इस बार ईद और राखी का त्योहार आप सभी बाड़ाबंदी में ही मनाएं, लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपको 21 दिन यहां पर ही रहना होगा। राज्यपाल ने भले ही सत्र 21 दिन बाद बुलाया है मगर यह जीत आप लोगों की है। बैठक में संगठन महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि हमने कांग्रेस संगठन के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप लोगों से पूछकर ही संगठन के पदाधिकारी बनाए जाएंगे।

14 अगस्त से विधानसभा का सत्र मालूम हो कि राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अनुमति दी है। बुधवार को तीसरी बार कैबिनेट का प्रस्ताव लौटा देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात की। जिसके बाद राज्यपाल ने सत्र की अनुमति दी। माना जा रहा है कि सत्र शुरू होने पर गहलोत बहुमत साबित कर देंगे और फिर विधायकों को घर जाने की अनुमति होगी। मालूम हो कि गहलोत खेमे के विधायक अभी जयपुर के होटल फेयरमोंट में ठहरे हैं तो वहीं पायलट गुट हरियाणा में एक होटल में हैं। दोनों ही खेमे के विधायकों को होटल से बाहर आने की इजाजत नहीं है।

जैसलमेर ,कोरोना रिपोर्ट में संशय की स्थति ,एक ही व्यक्ति एक ही दिन एक जगह पॉजिटिव दूसरी जगह नेगिटिव*

जैसलमेर  ,कोरोना रिपोर्ट में संशय की स्थति ,एक ही व्यक्ति एक ही दिन एक जगह पॉजिटिव दूसरी जगह नेगिटिव*




जैसलमेर जैसलमेर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे से जंहा भयभीत है वही जैसलमेर स्वास्थ्य बिभाग द्वारा लिए जा  रहे सेम्पल और उनकी रिपोर्ट पर संशय बना हुआ है।कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर हमेशा प्रश्न चिन्ह लगता है।एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में सेम्पल की करवाई जा रही जांच रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर  सवालिया निशान लग गया।।बुधवार को जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में अमर सागर की बुजुर्ग महिला केन्कु देवी को पॉजिटिव बताया गया।।जबकि बुधवार को ही केन्कु देवी की जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल की रिपोर्ट में उन्हें नेगिटिव बताया गया।।एम्स की रिपोर्ट के बाद बाडमेर मेडिकल कॉलेज द्वारा की जा रही जांच को विश्वशनियता पर तो सवाल खड़े हो ही गए।साथ ही जिसे पॉजिटिव बताया गया वो किस मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरता है यह शायद विभागीय अधिकारी नहीं जानते।।अमर सागर निवासी केन्कु देवी भारी शरीर के कारण कही आने जाने में असमर्थ है।।उम्र के हिसाब से छोटी मोटी बीमारी से ग्रसित है।।ऐसे में सत्ताईस जुलाई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा केन्कु देवी के करोना सेम्पल लिए।इस सेम्पल को बाडमेर मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया।।दो दिन बाद यानी उनतीस जुलाई की शाम को आई रिपोर्ट में केन्कु देवी को पॉजिटिव बताया गया।इधर जांच के लिए सेम्पल देने के बाद केन्कु देवी को परिजन जोधपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए।इलाज से पहले नियमानुसार एम्स द्वारा केन्कु देवी के करोना जांच के लिए सेम्पल लिया।।बुधवार को एम्स ने केन्कु देवी को कोरोना नेगिटिव की लिखित रिपोर्ट दी तथा उनकी अन्य बीमारी का इलाज शुरू किया।।बुधवार देर शाम को उन्हें जैसलमेर से कोरोना पॉजिटिव होने की  सूचना दी गई।।इस सूचना से केन्कु देवी मानसिक वेदना में आ गई।एम्स के चिकित्सकों द्वारा उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें कोरोना नहीं है उनको रिपोर्ट नेगिटिव है।।

सवाल उठता है कि केन्कु देवी की किस रिपोर्ट को सही माने।।एम्स जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल की रिपोर्ट को या बाडमेर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट को।।इस तरह से लोगो के साथ कोरोना संक्रमण के नाम पर खेल खेला जा रहा है।।

डॉ आर के आसेरी प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज बाडमेर ने बताया कि  ऐसा होता नही है।।एक संभावना बनती है कि मरीज के सेम्पल नाक और गले के अलग अलग लिए हो।।एक जगह का नेगिटिव और एक जगह का पीजिटिव आया हो।।एम्स की रिपोर्ट को झुठला नही सकते।।मेडिकल कॉलेज बाडमेर की जांच भी पूरे मानकों के साथ कि जाती है।।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने बताया कि ये टेक्निकल इश्यू है।हमारा काम सेम्पल लेकर उसे जाँच के लिए भेजना।।इस वक़्त सेम्पल जांच के लिए बाडमेर मेडिकल कॉलेज जाते है।वही से रिपोर्ट जारी होती है।।

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

जैसलमेर कोविड-19 की समीक्षा बैठक में हुई व्यापक चर्चा, जिला कलक्टर ने दिए अहम् निर्देश

 जैसलमेर कोविड-19 की समीक्षा बैठक में हुई व्यापक चर्चा, जिला कलक्टर ने दिए अहम् निर्देश

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाएं - मोदी

जैसलमेर, 30 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी ने गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में कोविड-19 के संदर्भ में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली और जिले में संक्रमण की रोकथाम के उपायों तथा बचाव के बारे में व्यापक स्तर पर बहुआयामी रणनीति के साथ काम करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने की अपील

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले भर में अब यही अच्छी तरह सुनिश्चित किया जाए कि जो लोग जिले के बाहर के किन्हीं अन्य क्षेत्रों से जिले में आ रहे हैं वे जैसलमेर जिले में प्रवेश के बाद कम से कम 3 दिन होम क्वारंटीन रहें और तीन-चार दिन में यदि कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार के आईएलआई लक्षण दिखें तो तो तुरन्त हैल्पलाईन नम्बर पर सूचित करें और अनिवार्य रूप से अपनी जांच कराएं।

जांच रिपोर्ट आने तक घर में ही रहें

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के सेम्पल लिए जाएं, उन्हें चाहिए कि वे अपने सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने तक पूरी तरह होम क्वारंटीन रहें, किसी अन्य के सम्पर्क में न आएं ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण के प्रसार की संभावना न रहे।

तत्काल हैल्पलाईन पर सूचित करें

जिला कलक्टर ने जिले के जन प्रतिनिधियों, जागरुक लोगों और आम जन से यह भी अपील की है कि अपने पास-पड़ोस या क्षेत्र में बाहर से आए किसी व्यक्ति में आईएलआई लक्षणों की जानकारी सामने आए, तो इसके बारे में तत्काल हैल्पलाईन पर सूचित करें ताकि तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जा सके।

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जन-जन की आत्मीय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के उपायों के बारे में लोक जागरण के लिए संचालित गतिविधियों को तेजी दें, सावधानियों के बारे में हरेक व्यक्ति को जागृत करें और इन बातों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

---000---




बाड़मेर 151 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 26200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 151 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 26200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                 
बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 111 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 22200 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 40 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 4000 रूपये का जुर्माना किया गया
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4480 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,98,600/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

--------------------------------

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार


बाड़मेर  बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार 

पचपदरा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बडी खेप पकड़ने में सफलता,
टेंकर वाहन में परिवहन की जा रही 946 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 
एक मुलजिम गिरफ्तार,,जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीबन 55 लाख रूपये 

            बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 30.07.20 को मुखबीर की ईत्तला पर नाकाबंदी के दौरान वाहन टंेकर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 में परिवहन की जा रही हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 946 कार्टन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
           पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 30.07.2020 को वक्त प्रातः 09.15 एएम पर दौराने गस्त श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी को जरीये मुखबीर सूचना मिली की वाहन टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 मे अवैध शराब हरियाणा से भरा हुआ है जो आगे बाड़मेर की तरफ अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहा है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दुधवा चैकी के सामने नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 के आने पर रूकवाकर चैक किया गया तो टेंकर के अन्दर 946 कार्टन अवैध अग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के विभन्न ब्राण्ड केरेजी रोमियों, मेगडोल विस्की नम्बर 01, रोयल चैलेंज विस्की के भरे हुए पाये गये जिस पर शराब व वाहन को जब्त कर वाहन चालक सुरताराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी पाबडो तला धनाउ पुलिस थाना चैहटन जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया। वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान उक्त शराब से भरा टेंकर अम्बाला से आगे बदी गांव के पास सुपूर्द करने पर लेकर आना तथा आगे बाडमेर सप्लाई देना बताया है, जिससे गहन पूछताछ जारी है। जब्त शराब की अनुमानित किमत करीबन 55 लाख रूपयें आंकी गई है ।


2.

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर   आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम के सम्बंध में दो प्रकरण पंजिबद्व, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार, कैम्प में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर पुर्णतया शांति व्यवस्था कायम

             

बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27.07.2020 की आरडीजी कैम्प सरहद रावलीनाडी में मजदुर राजुकमाुर पुत्र हरेराम जाति मेहतो निवासी विनोदपुर जिला बेगुसराय राज्य बिहार की हाईड्रो टेस्ट्रिंग के समय अचानक पाईप फटने से घायल होकर जैर ईलाज बाडमेर मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनो से बाडमेर में दिनांक 28.07.2020 को कम्पनी प्रतिनिधियो के साथ वार्ता उपरांत मुआवजा की मांग मानकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द करने पर परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गये।

             आज दिनांक 29.07.2020 को सुबह 9.30 से 10.00 बजे कम्पनी में कार्यरत अन्य श्रमिको ने मुआवजा राषि के कम होने की षिकायत के साथ आरडीजी कैम्प में कम्पनी के मजदुरो ने गेट के पास एकत्र होकर तोड फोड एव पथराव करने लगे। इस सुचना पर थाना प्रभारी हरीराम सउनि मय जाब्ता जरिये प्राईवेट वाहन आरजे 04 पीए 5848 के कैम्प के गैट पर पहुचकर श्रमिको को समझाईस की गई। कैम्प के बाहर 150-200 श्रमिको के होने से तथा पुलिस जाब्ता कम होने पुलिस के प्राईवेट वाहन पर पथराव कर दिया एव प्राईवेट वाहन को क्षतिग्रस्त कर उलट दिया। कैम्प के गेट पर बने गार्ड रूम पर पथराव कर शीषे तोड दिये। पुलिस जाब्ते वाहन से निकल कर अपनी जान बचाई। पथराव से कम्पनी के कार्यालय का शीषा भी टुट गया। सुचना पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा , पुलिस अधीक्षक गुडामालानी कैम्प पर पहुच कर रिथति को नियत्रित किया गया। उक्त घटना में पुलिस ने कैम्प परिसर के आस पास क्षेत्र से उपद्रव कर रहे 55 लोगो को श्ंाातिंभग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी के समक्ष पेष किया गया।

          उक्त घटनाक्रम के सम्बध में कार्यवाहक थानाप्रभारी हरीराम की रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 83/2020 धारा 147,148,149,307,427,323,336,332,353 भादस में मुलजिमान हरजितसिंह पुत्र गुरमेजसिह जाति मजबी सिक्ख उम्र 28 साल निवासी सेखुकरपुला बाटाला पंजाब पुलिस थाना सदर 02. मांगाराम पुत्र देवाराम जाति भील( माजिराणा) उम्र 50 साल निवासी नयानगर 03. जगदीष विष्नोई पंवार पुत्र शंकरलाल निवासी मालियो की ढाणी नगर 04. ओमप्रकाष जाति जाट (बलियारा) निवासी रावलीनाडी 05. सुखदेव पुत्र मोहनलाल जाति विष्नोई(खीचड) निवासी आदर्ष नगर 06. दिनेष विष्नोई (सारण) निवासी जानीयाणा 07. मोहनलाल जाति जाट(बलीयारा) निवासी रावलीनाडी 08. गोकलराम जाति जाट (लेगा) निवासी रावलीनाडी नगर 09. रणछाराम पुत्र प्रभुराम जाति माली निवासी मालियो की ढाणी नगर ,10. कन्हैया कुमार के विरूद्व पजीबद्व कर अनुसंधान थानाधिकारी रागैष्वरी श्री भाखरराम उ.नि. को सुपुर्द किया गया ।

            कैम्प परिसर के गार्ड रूम एव कम्पनी कार्यालय में तोडफोड के सम्बध में रिपोर्ट श्री बिनी जाय उडयन कईल हाल प्रषासन अधिकारी न्यु स्ेटटो कन्टेक्षन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा पेष करने पर प्रकरण सख्या 84/2020 धारा 147,148,149,323,341,427,384,327 भादस में पजिबंद्व कर अनुसधान थानाधिकरी रागैष्वरी को सुपुर्द किया गया। मोके पर व रागेष्वरी स्थित गैस प्लांट पर पुर्णतया शांितं है। उक्त तोडफोड की घटना निर्माणाधीन आरडीजी कैम्प पर हुई जिसमें कम्पनी गैट पर गार्ड रूम के शीषे टुटने की घटना हुई है। वारदात मे सरिक आरोपीगणो की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो का गठन कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

जैसलमेर, भारत माला परियोजना की सड़को के निर्माण में गड़बड़ झाला ,करड़ा प्रोजेक्ट से पूल गायब

 जैसलमेर, भारत माला परियोजना की सड़को के निर्माण में गड़बड़ झाला ,करड़ा प्रोजेक्ट से  पूल गायब

जैसलमेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे  अंतिम दूरस्थ गाँवो में लोग आज भी अभाव में जी रहे हैः कभी कोई योजना आ भी गयी तो उसका कृण्वयाँ सही तरीके से नहीं होने के कारन ग्रामीणों के लिए नासूर बन जाती हैं ,जिंदगी भर का दर्द दे जाती हैं ,इसी क्रम में देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना में सरहद पर बन रही सड़कें भी दुःख देने लगी हैं ,सरहदी क्षेत्रों को राष्ट्रिय सड़क मार्गो से जोड़ने के लिए सबसे बेहतर योजना को ठेकेदार मनमानी से गाइड लाइन के बाहर जाकर निर्माण कर रहे हैं जो लोगो के   लिए आफत बन गयी ,ऐसे ही मुनाबाव से जैसलमेर के सरहदी क्षेत्रो तक सड़के बनाने का कार्य चल रहा हैं ,भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक गांव में एक पूल का निर्माण आवश्यक होगा ,मगर ठेकेदारों ने मनमर्जी करते हुए कहीं पूलों का निर्माण नहीं कराया ,जैसलमेर ही नहीं बल्कि भारत का सबसे दुर्गम गांव करड़ा में भारत माला परियोजना के तहत सड़क का निर्माण हो रहा हैं ,सड़क गांव से करीब 9  फ़ीट ऊंचाई पर बन रही हैं ,गांव का विद्यालय और तालाब दूसरे छोर पर हैं , अब पूल न होने से विद्यार्थियों और पशुओ को दूसरे छोर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ,ठकेदारो ने यहाँ एक भी पूल नहीं दिया।

छात्रों और विद्यालय के बीच में भारत माला बनी दीवार गांव का बरसाती पानी का निकास भी असंभव

भारतमाला सड़क गांव व सरकारी स्कूल के बीच में से होकर 9 फीट ऊंचाई से निकल रही है गांव में अध्ययन का इकलौता उच्च प्राथमिक राजकीय विद्यालय है जिसमे छात्रों के जाने का रास्ता भी नहीं छोड़ा है, 9 फीट ऊंचाई में बनी सड़क के साइड में पक्की दीवार भी बनाई जा रही है जिससे छात्रों के लिए विद्यालय जाने के लिए 9 फीट की पक्की दीवार पार करना असंभव है। गांव के बरसात के पानी की निकासी भी रुक गईं है। इससे भविष्य में ज्यादा बरसात आने पर गांव डूब जाएगा तथा घरों को नुकसान होना तय है,

किसी घर का बुझ सकता है चिराग, इसलिए विद्यालय का करेंगे बहिष्कार |

ग्रामीणों का मानना है कि सड़क की ऊंचाई को पार करना छात्रों के लिए असंभव है,कभी भी किसी छात्र के साथ कोई हादसा घटित हो सकता हैं इस इर ग्रामीण अभिभावक  किया की इस वर्ष अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश भी नहीं दिलाएंगे।


हर गांव ढाणियों में पुल का निर्माण फिर करड़ा में क्यों नहीं ?

भारतमाला परियोजना मुनाबाव से तनोट तक कि सड़क बन रही है, उक्त परियोजना में सड़क पर जहां भी छोटा-मोटा गांव या ढाणी है वहां पर पुल (ओवर ब्रिज) बनाना अनिवार्य था उसी अनुसार सभी जगह पुल अनिवार्य बने भी है। करड़ा गांव में पुल की आवश्यकता और भी जरूरी इस कारण हो जाती है क्योंकि उस सड़क के दूसरी तरफ स्कूल, ट्यूबवेल, पानी का होद, पशुखेली, गौचर, ओरण तथा खेल मैदान है, इसलिए सड़क के मूल स्वरूप जिस आधार पर टेंडर भी हुआ था उसके तहत करड़ा गांव में बड़ा पुल प्रस्तावित था। ग्रामीण लगातार पुल की मांग लिखित रूप में भी एनएचएआई, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय व अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे, लेकिन केवल मात्र करड़ा गांव का ही पुल को काम करने वाली कंपनी व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने जानबूझकर पुल को निरस्त करवाकर भारत माला के मूल स्वरूप को परिवर्तित करवाया गया है, जिससे कि अब यह सड़क
ग्रामीणों के लिए आफत बन गई है।

 गांव करड़ा में 9 फीट ऊंची सड़क है। ऐसे में संबंधित ठेकेदार कंपनी ने यह भी नहीं सोचा कि गांव की पानी निकासी कैसे होगी और बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे। यह समस्या स्थाई होने वाली है, ऐसे में ग्रामीणों में पुल नहीं बनाने को लेकर भारी रोष है। लालूसिंह सोढ़ा, करड़ा निवासी




---------------------------------------------



बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा

पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया ,कम्पनी वाहनोंके कांच तोड़ वाहन  पलटे





बाड़मेर गुड़ामालानी के आरजीटी थाना इलाका में चल केयर्न कंपनी की अधिकृत कंपनी के प्लांट निर्माण में दौरान सोमवार देर रात पानी पाइप की टेस्टिंग के दौरान एक वॉल की निप्पल प्रेशर से निकल राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनाेदपुरा बिहार के पेट में जा घुसी  उसकी मौत हो गयी थी ,मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,कम्पनी द्वारा वार्ता कर पंद्रह लाख का मुआवजा दिया गया ,कम मुआवजा राशि  लेकर आर जी टी  श्रमिक प्रदर्शन पर उत्तर आये ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मौके पे पहुँच गए हैं ,इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की मृतक श्रमिक का कल परिजनों और कम्पनी कार्मिको की सहमति से कम्पनी द्वारा पंद्रह लाख के मुआवजे की घोषणा के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,परिजन शव लेकर रवाना भी हो गए ,बुधवार सुबह कम्पनी श्रमिकों ने आर जी टी गेट के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू की ,हंगामा होता देख रागेश्वरी पुलिस थाना को सूचित कर कम्पनी ने मुख्य द्वार बंद कर लिया ,इससे श्रमिक उग्र हो गए ,श्रमिकों ने गार्ड रूम में तोड़फोड़ की ,पुलिस के पहुँचने पर श्रमिकों ने पुलिस वाहन के कांच तोड़ दिए , पलट दिया ,श्रमिक मृतक के  पचास लाख रूपये  मुआवजे की मांग कर रहे  थे। पुलिस बल पर श्रमिकों ने पत्थरबाज़ी की जिस पर पुलिस बल ने श्रमिकों को खदेड़ दिया ,इस  श्रमिक वाहन की चपेट में आया जिसके पाँव में चोट लगी उसे अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया ,श्रमिकों ने कम्पनी के वाहनों के शीशे तोड़ वाहनों को पलट दिया ,पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेज स्थति को नियंत्रित किया गया ,वर्तमान में मौके पे शांति बहाल हैं ,नुकशान पहुंचने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाकर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही हैं

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण
पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


बाड़मेर   एक युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट और अमानवीय कृत्य किए जाने का मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल हुआ। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि वीडियो तीन दिन पुराना है। इस सम्बन्ध में चौहटन पुलिस ने स्व संज्ञान लेकर मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं तथा पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा हैं ,इसी बीच आरोपी फरार हो गए ,पुलिस उन्हें तलाश कर रही हैं ,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  खींव सिंह भाटी  ने बताया की एक युवक को अवैध संबंध के शक में लोगों ने बंधक बनाकर खेजड़ी के पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की गई।
उसके बाल काटे, मूत्र पिलाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति हो गई और किसी तरह का मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस स्वयं आगे आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौहटन थानाधिकारी पेमाराम ने बताया कि 28 जुलाई को गश्त के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता हुआ देखा गया। कुछ लोग एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर बाल काट रहे हैं। वीडियो में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पेड़ से बंधे युवक की पहचान मोगावां बाखासर निवासी युवक के रूप में की गई है।

यह युवक रतनपुरा कोनरा गांव में एक घर में रात को रुका था। इस पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। आसपास के लोगों को सूचना मिली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस पर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई। अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे बोतल से पेशाब पिलाया गया। कुछ लोग उसके बाल काट कर मुंडन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं आगे आकर मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर एक युवक को पेड़ से बांध कर मारपीट, पेशाब पिलाने और बाल काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में पीड़ित ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। वीडियो की पड़ताल करने पर सामने आया है कि युवक किसी के घर में रुका था, महिला के साथ संबंध के शक में उसे पकड़ा और उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाया  ,आरोपियों की तलाश की जा रही हैं ,शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा -खिन सिंह भाटी , ए एस पी, बाड़मेर

बाड़मेर सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर  सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के  बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर बाड़मेर के वरिष्ठ अधिवक्ता राऊराम चौधरी की मंगलवार को  हादसे  के  असोसिएशन ने राऊराम  एक दिन का रेफरेंस , जिसके चलते बुधवार को जिले के सारे न्यायालय बंद रहे ,उल्लेखनीय हे कल मारूड़ी के पास जानवर को बचने के चक्कर  में  बस भीड़ गया था ,इस हादसे में अधिवक्क्ता राऊराम चौधरी की दर्दनाक मौत हो गयी ,बार असोसिएशन ने उनकी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया  तथा असोसिएशन की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ,

बाडमेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाडमेर जिले में  कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाड़मेर। सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण की धमचक जारी हैं ,बुधवार प्रातः आई मेडिकल रिपोर्ट में जिले में तैंतीस  नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये ,बाड़मेर में पच्चीस और बालोतरा उप खंड में आठ पॉजिटिव मामले आये ,पी एम ओ डॉ बी एल मसूरिया ने बताया की राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में 56 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट में से 31 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं पोजिटिव की संख्या 25 है। जो कि 02 चौहटन, 02 पनघट रोड़, 07 गायत्री चोक, 05 मेगा उत्तरलाई, 01 थुंबली, 01 गडरा रोड़, 02 ढाणी बाजार, 01 राय कोलॉनी, 01 राम नगर, 01 गूंगा, 02 काऊ खेड़ा कवास के है। बारमेर में मंगलवार को ५६ कोरोना पॉजिटिव आये थे ,डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज   कोविड-19  राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बाड़मेर  पातः कालीन जांच रिर्पोट में 13 निगेटिव  , 8 पोजिटिव हैं । पोजिटिव केस बालोतरा  शहर से 7 है तथा पचपदरा से 1 केस है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने 29वें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार, बाड़ेबंदी से पीसीसी ऑफिस पहुंचे विधायक

गोविंद सिंह डोटासरा ने 29वें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार, बाड़ेबंदी से पीसीसी ऑफिस पहुंचे विधायक


राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कमेटी के नए चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को 29वें अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस विधायकों के साथ निर्दलीय विधायकों को विशेष रूप से बस के माध्यम से होटल फेयरमोंट से पीसीसी कार्यालय लाया गया।


विधायकों के साथ बस में पीसीसी पहुंचे गहलोत।

गौरतलब है सचिन पायलट को बर्खास्त किए जाने के बाद डोटासरा को नया अध्यक्ष बनाया गया था। इस दौरान ऐसा पहली बार होगा कि जब नए अध्यक्ष खुद ही पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले कांग्रेस में पूर्व अध्यक्ष की नए अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराकर जिम्मेदारियां सौंपता था।


 
डोटासरा को सत्ता और संगठन दोनों का अनुभव

सीकर की लक्ष्मणगढ़ सीट से विधायक चुने गए गोविंद सिंह डोटासरा का राजनीति में लंबा अनुभव है। उन्होंने सत्ता और संगठन दोनों में काम किया है। वे सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। एक अक्टूबर 1964 को जन्मे डोटासरा ने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है।


 संगठन का लंबा अनुभव

डोटासरा ने छात्र राजनीति के बाद युवा कांग्रेस में सक्रिय होकर कार्य किया है। वे युवक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे। 2005 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लक्ष्मणगढ़ (सीकर) पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में गोविंद सिंह विजय हुए और लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के प्रधान भी चुने गए। डोटासरा इसके बाद सियासत में आगे बढ़ते गए। डोटासरा लगातार सात साल तक सीकर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे हैं।



विधानसभा में भाजपा सरकार को घेरा

विधानसभा में भाजपा सरकार के कार्यकाल में डोटासरा ने हर मुद्दे पर सरकार को जोरदार तरीके से घेरा। वे कुशल वक्ता हैं और हाजिरजवाब भी हैं। बतौर प्रदेशाध्यक्ष ये खूबियां उनके काम आएंगी। हालांकि मौजूद राजनीतिक हालात में उनके सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं।